Driving Licence Online Kaise Banwaye – DL कैसे डाउनलोड करें

Driving Licence Online Kaise Banwaye : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Driving Licence Online Kaise Banwaye में जो की आज के समय में बहुत ही जरूरी है , अगर आप दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन या उससे भी बड़ी ट्रेन और हवाई जहाज को छोड़ कर बड़ा वाहन चलते है तो आपके लिए यह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत ही जरूरी है नहीं तो आपको इसका काफी बड़ा भुगतान करना पड़ सकता है और आपको हो सकता है जेल भी जाना पड़ सकता है , दोस्तों तो आप समझ सकते है कि यह ड्राइविंग लाइसेंस कितना महत्वपूर्ण है हम सभी के लिए , हमें इसको जल्द से जल्द बनवा लेना चाहिए , दोस्तों ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है आइये जानते है .

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेगा ?Importent Document For DL

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेग : दोस्तों सबसे पहले यह सुनिश्चित कर ले आप की आयु 18 साल की है या नहीं अगर अट्ठारह साल से ऊपर है तभी आप ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है , दोस्तों सबसे पहले आपका लर्निंग लाइसेंस बनता है फिर उसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा ,ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी –

Identity Prooof के लिए –

  • आधार कार्ड
  • रॉशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट

Address Proof के लिए –

  • बैंक पासबुक
  • बिजली बिल रसीद
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र

किन किन वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है ?How Many Type Allow For Drivng Licence

किस प्रकार की गाड़ी का DL बनता है : दोस्तों मै आप को बता दूं ये जानकारी भारत में हर नागरिक जो भी कोई भी वाहन रोड पर चला रहा है उसके लिए है नीचे मै कुछ गाड़ियों का नाम आपको बता रहा हूँ जी की हम सब जानते होंगे , इस वाहन को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है .

  • मोटरसाइकिल
  • फोर व्हीलर वाहन
  • ट्रेक्टर
  • थ्री व्हीलर वाहन
  • रोड रोलर
  • ई – रिक्शा
  • कैरिज वाहन
  • बोरिंग रिग
  • इनवैलिड कैरिज वाहन
  • JCB
  • टैम्पो
  • क्रेन

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

How to Apply Online Driving Licence : दोस्तों यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहतें हैं। तो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताये जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करें , उदहारण के लिए मै उत्तर प्रदेश राज्य में कैसे DL बनता है उसके विषय में बता रहा हूँ  –

  1. सबसे पहले पहले आपको भारत सरकार राज्य मार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते है।
  2. यहां आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जहाँ आपको driving licence related services पर क्लीक करना है।
  3. driving licence related services पर क्लीक करने के बाद आपको यहाँ State Select का Option मिलेगा। यहाँ आपको उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करना है।
  4. Now  यहां Welcome to Ministry of Road Transport & Highways का एक Form मिलेगा। जहाँ आपको driving licence के नीचे Apply पर क्लिक करके New Learner Licence पर क्लिक करना है।
  5. Next यहाँ आपको किस Document की जरूरत होगी उसकी Detail मिलेगी और यही नीचे आपको Continue बटन पर क्लीक कर देना है।
  6. यहाँ आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी का पेज मिलेगा। जहाँ आपको Continue बटन पर click करना है।
  7. अब यहाँ आपके सामने Driving licence Application का Form मिलेगा। जहाँ आपको अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है।
  8. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवेदन  फॉर्म को 4 भागों में बांटा गया है जो कि इस प्रकार हैं –

पहला – आवेदन फॉर्म में पूंछे गए सभी जानकारी को भरना है जैसे – 

  • Select State: यहाँ आपको उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करना है।
  • Select RTO: यहाँ आपको RTO लिस्ट मिलेगी जहाँ  अपने यहाँ के RTO को चुन लेना है।
  • Pincode: अपने एरिया का पिन कोड डालें।
  • Adhar Card: यहां आपको अपने आधार कार्ड के नंबर का डालना है।
  • Application name: अपना पूरा नाम भरे
  • Relation: यहां अपने पिता /पति  में से एक का नाम डाले।
  • Full Name As Per Recards: अपने पूरा नाम आधार कार्ड के अनुसार लिखें।
  • Gender: Male / Female को सेलेक्ट करे।
  • Date Of Birth: यहां अपनी जन्म तिथि डाले।
  • Age: आपकी कितना आयु है वो भरें .
  • Birth Place: अपने जन्मस्थान का पता लिखे
  • Country Of Birth: इसमें India लिखे।
  • Citizenship Status By:  भारत विकल्प Select करे।
  • Blood Group: अपना ब्लड ग्रुप यदि हो लिखे
  • Mobile Number:  अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • Email Address: अपना ईमेल आईडी भरे
  • State: यहाँ अपना राज्य को चुने
  • District: अपने जिला को सेलेक्ट करे
  • Flat Number: इसमें फ्लैट नम्बर लिखे
  • Flat/House name: अपना मकान नम्बर अगर है तो लिखे नहीं तो इसको खाली छोड़ दे
  • House number: अपना मकान संख्या लिखे
  • Street: अपने क्षेत्र का नाम लिखे।
  • Locality: आपके घर के पास की locality लिखे
  • Village/Town/City: आपके गाँव /शहर का नाम लिखे।
  • Taluka/Mandal: आपके यहाँ कौन सी तहसील/भूखण्ड लगती है वो लिखे।
  • Pincode: पिन कोड को लिखें।
  • Duration of Stay At This Address: आप इस पते पर कब से रह रहे है, वो लिखे और फिर continue पर क्लिक करे।
  • आगे यहाँ आपको अपने वाहन की  जानकारी देनी होगी, जिस वाहन को चलाने के लिए आप लाइसेंस बनवाना चाहतें हैं।

दूसरा – वेबसाइट पर आपको कौन सा डॉक्यूमेंट अपलोड करना है |

  • दोस्तों अब यहाँ आपको आपने Documents को upload कर देना है। जिसमे आपका एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र का प्रूफ होगा .
  • साथ में आपको अपना फोटो और अपना साइन को भी अपलोड करना है .

तीसरा – अगले स्टेप में आपको टेस्ट स्लॉट की बुकिंग करनी होगी |

Driving Licence Form Online भरने के नेक्स्ट स्टेप में आपको (LL Test)टेस्ट स्लॉट की बुकिंग करनी होगी,आप अपनी सुविधा अनुसार किसी खाली डेट में अपने लिए बुक कर सकतें हैं, आपको दी गई डेट में अपने एप्लीकेशन का प्रिंटआउट के साथ RTO ऑफिस में टेस्ट देने के लिए जाना होगा।

चौथा – इसमें आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान , जो की ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की फीस है |

दोस्तों जब तक इसका भुगतान नहीं करेगें तब तक आपका आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा , इसलिए लास्ट में फीस का पेमेंट करना होगा, फीस का पेमेंट आप एटीएम, इन्टरनेट बैंकिंग किसी भी माध्यम से कर सकतें हैं .

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तों अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन डाउनलोड करने और ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आपको नीचे बताया जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने केबाद आपको Print Licence Details के सेक्शन में से Print Learners Licence ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप Print Learners Licence ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज ओपन होगा और साथ ही Proceed ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर जो कि आपको आवेदन करते समय प्रदान किया गया होगा,और साथ ही अपना डेट ऑफ बर्थ भरना होगा, और इसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आपका सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे,आपको आपके लर्निंग लाइसेंस की डिटेल्स दिखाई जाएगी, डीटेल्स में एप्लीकेशन करने वाले व्यक्ति का नाम, उसके पिता का नाम, लर्निंग लाइसेंस की संख्या और एप्लीकेशन नंबर आदि दिखाई देगा।
  • यदि पेज पर दिखाई जा रही लाइसेंस डिटेल्स आपकी है। तो प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल आपकी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड  हो जाएगी .
  • ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड होने के पश्चात आप इसे ओपन करके देख सकते हैं,और इसका प्रिंट आउट भी निकल सकते हैं .
  • प्रिंट की गई लाइसेंस भी ओरिजिनल लाइसेंस की तरह मान्य है, इसका उपयोग आप कहीं पर भी किसी भी काम में कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सवाल और उनके जबाब ?

ड्राइविंग लाइसेंस कौन बनवा सकता है ?

ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी भारतीय नागरिकों बनवा सकता है।ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करने वाले नागरिक की मानसिक स्थिति सही होनी चाहिए और ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए कम से कम 18 साल की उम्र होनी चाहिए।

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है ?

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार और वाहन मंत्रालय के द्वारा जारी किया जाने वाले सरकारी डॉक्यूमेंट है, जो प्रमाणित करता है कि यह दस्तावेज जिस व्यक्ति के लिए जारी किया जा रहा है वह गाड़ी चला लेता है।

Driving Licence कितने दिनों में आता है?

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के बाद परिवहन विभाग के द्वारा 10 से 15 दिन के अंदर आवेदन करने वाले व्यक्ति के पते पर आ जाता है , या फिर आप जन सेवा केंद्र से इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा सकते है .

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी फीस देनी होगी

दोस्तों ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए वर्तमान समय में आपको 150 रुपया लर्निंग लाइसेंस के लिए और साथ में 50 रुपया टेस्ट फीस के रूप में भुगतान राशि देनी होगी, कुल मिलाकर 200 से 250 रुपया तक का खर्चा लगता है .

ड्राइवर लाइसेंस कौन जारी करता है ?

ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन कार्यालय के द्वारा जारी किया जाता है। जिसे Regional Transport Office (RTO) या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहते हैं।

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी Driving Licence Online Kaise Banwaye इस जानकारी का उपयोग करके आप आसानी से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई kaise kare और अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कैसे करें  भी कर सकतें हैं, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगें।| आपका अपना साथी www.pleaseindia.com।|

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!