PM Kisan eKyc Status Kaise Check Kare – कैसे करें PM Kisan की e-KYC

PM Kisan eKyc Status Kaise Check Kare :  हेल्लो मेरे किसान भाइयों आप के लिए आ गया हूँ एक बेहतर जानकारी लेकर जिसके फलस्वरूप आप अपने घर से ही अपने मोबाइल फ़ोन से PM KISAN E-KYC का स्टेटस देख सकते है , कि आपका सफलता पूर्वक पीएम किसान का ऑनलाइन e kyc हुआ है या नहीं . अगर अभी आपने अपना पीएम किसान का e kyc नहीं करवाया है तो आप जल्दी ही अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या आप खुद ही अपने मोबाइल से पीएम किसान सम्मान निधि के वेबसाइट से अपना पीएम इ-के.वाई.सी कर सकते है . और अगर आपने पीएम किसान की इ-के.वाई.सी करा लिए है तो नीचे मैंने बहुत ही आसानी से स्टेप बाई स्टेप पीएम किसान की इ-के.वाई.सी कैसे चेक कर सकते है बताया हूँ .

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें
पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें

PM Kisan eKyc क्या है और इसको क्यों करना जरूरी है ?

PM Kisan eKyc क्या होता है : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे प्रधान मंत्री के द्वारा यह स्कीम चलायी गयी है , इस स्कीम से भारत के सभी किसान भाइयों को हर चौथे माह में दो -दो हज़ार की क़िस्त मिलती है या साल में छः हज़ार रुपया की सहायता राशि सभी किसान भाइयों को भारत सरकार मुहैया कराती है जिससे सभी किसान भाई को कृषि करने में मदद मिल सके , अगर बात करे पीएम किसान की इ-के.वाई.सी करना जजरूरी है नहीं तो आप अच्छे से समझ ले कि ये पीएम किसान की इ-के.वाई.सी कारन बहुत ही जरूरी हो गया है , अगर आप नहीं करते है तो आपका दो हज़ार की अगली क़िस्त नहीं आएगी , पीएम किसान की इ-के.वाई.सी करेने से धोखा धडी नहीं होगा .

ऑनलाइन पीएम किसान की इ-के.वाई.सी कैसे करते है ?

ऑनलाइन कैसे करें e-KYC : दोस्तों आपको बता दे इस माह में आपके पीएम किसान का पैसा आने वाला है , आप जल्दी से अपना ऑनलाइन eKYC करा लीजिये नहीं तो आपका दो हज़ार आपके खाते में नहीं आएगा , दोस्तों  पीएम किसान की eKYC दो तरीको से कर सकते है , जिसमे पहला आप आपने मोबाइल से खुद कर सकते है , दूसरा आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर पीएम किसान की ekyc करा सकते है , एक बात का जरूर ध्यान रखेंगें पीएम किसान की ekyc करने के बाद इसका स्टेटस चेक करना मत भूलियेगा नहीं तो आपका अगली क़िस्त नहीं आएगी , स्टेटस में ekyc Sucessfull होना जरूरी है .

मोबाइल से ऑनलाइन कैसे करें e-KYC पूरा प्रोसेस ?

पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें : दोस्तों पीएम किसान ई-केवाईसी करने से पहले आपके पास आपका आधार कार्ड , आधार से लिंक मोबाइल नम्बर होना जरूरी है तभी प आसानी से सफलतापूर्वक पीएम किसान ई-केवाईसी कर सकते है , आइये जानते है पूरा प्रोसेस पीएम किसान ई-केवाईसी करने का स्टेप बाई स्टेप –

  • दोस्तों सबसे पहले आपको पीएम किसान ई-केवाईसी कने के लिए PM KISAN के अधिकारिक वेबसाइट -https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा .
  • आप चाहे तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके PM KISAN की वेबसाइट पर जा सकते है .
  • PM KISAN के वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको Farmers Corner का सेक्शन दिख रहा होगा .
  • Farmers Corner के सेक्शन में सबसे पहले ekyc new लिखा दिख रहा होगा , आपको इस पर क्लिक कर देना है . आप आगे के प्रोसेस के लिए तैयार हो जाये .
  • यहाँ पर आपको Aadhar OTP Ekyc के सेक्शन में अपना आधार नम्बर डालना है , और Search बटन पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपके सामने एक बॉक्स दिख रहा होगा इसमें आपको अपना आधार से लिंक वाला मोबाइल नम्बर डालना होगा और Get Mobile OTP पर क्लिक कर देना है .
  • मोबाइल पर आया हुआ OTP को Enter PMKISAN Mobile OTP वाले बॉक्स में भरना है और Submit OTP के बटन पर क्लिक कर देना है .
  • मोबाइल OTP को वेरीफाई करने के बाद , मोबाइल पर एक दूसरा OTP आया होगा इसको भी नीचे Aadhar Register Mobile OTP बॉक्स में डालना है .
  • और बगल के बटन Submit For Auth पर क्लिक कर देना है , इस प्रकार से आपका सफलतापूर्वक पीम किसान का ekyc हो जायेगा .
  • आपके सामने ऊपर में EKYC is Sucessfully Submitted लिखा दिख जायेगा .
पीएम किसान e-KYC की स्थिति (Status Check) कैसे चेक करे ?
  1. Pm Kisan e-KYC की स्थिति पता करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगाPM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status – पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  2. पीएम किसान के होम पेज पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन में ekyc new लिखा दिख रहा होगा , आपको इस पर क्लिक कर देना है .
  3. आगे आपको OTP Based EKYC के सेक्शन में Aadhar No. वाले बॉक्स में आधार नम्बर डालना है और बगल में Search के बटन पर क्लिक कर देना है .
  4. अब आपको अपना Aadhar Registerd Mobile वाले बॉक्स में अपना आधार से लिंक मोबाइल नम्बर डालना है और Get Mobile OTP वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  5. आपके सामने तुरन्त एक massage दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा की आपका ekyc हो गया है . नीचे फोटो में देखें .
पीएम किसान e-KYC की स्थिति (Status Check) कैसे चेक करे ?
पीएम किसान e-KYC की स्थिति कैसे चेक करे ?

इस तरह से आप अपना ekyc का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है .

पीएम किसान अपना Benificiary Status कैसे देखें ?

पीएम किसान का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें : दोस्तों पीएम किसान का पेमेंट स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन अपने भुगतान की स्तिथि जान सकते है कि आप का पैसा किस दिन आने वाला है और अब तक कितना किस्तों का भुगतान हो गया है ये सब की जानकारी आपको मिल जायेगा , आइये जानते है कैसे चेक करते है पीम किसान का Benificiary Status .

  • दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में PM KISAN लिख कर सर्च करना होगा .
  • सबसे पहले लिंक – https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करना होगा , आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे .
  • नीचे आपको Farmers Corner का सेक्शन दिख रहा होगा , इसमें आपको Benificiary Status लिख मिल जायेगा .
  • Benificiary Status के बटन पर क्लिक कर देना है , अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा .
  • इसमें आपको दो तरह के आप्शन दिख रहा होगा पहला आधार नम्बर और दूसरा बैंक अकाउंट नम्बर , इसमें से आप किसी को भी नीचे के बॉक्स में भर सकते है .
  • उदाहरण के लिए मैंने आधार नम्बर भरा है आप भी अपना आधार संख्या भर ले , और Get Data के बटन पर क्लिक कर देना है , आपका पूरा डिटेल्स खुल जायेगा .
  • इसमें आप अपना सभी किस्तों का व्योरा लिखा मिल जायेगा , और साथ में आपका आने वाले क़िस्त की जानकारी भी मिल जाएगी .

दोस्तों इस तरह से आप अपना पीएम किसान के भुगतान का पता लगा सकते है किसी का भी . उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी , इस पोस्ट में अगर आपको कोई छेज समझ में नहीं आया हो तो नीच कमेंट बॉक्स में हमसे पूंछ सकते है , हम और हमारी टीम आप के सवालों का जबाब तुरंत देने की कोशिस करेंगे आज हमने जाना ऑनलाइन कैसे करें e-KYC , PM Kisan eKyc Status Kaise Check Kare, पीएम किसान e-KYC की स्थिति (Status Check) कैसे चेक करे ?, पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें ,कैसे करें PM Kisan की e-KYC आपका अपना साथी www.pleaseindia.com////

Related Posts

One thought on “PM Kisan eKyc Status Kaise Check Kare – कैसे करें PM Kisan की e-KYC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!