Purana Mobile Phone Kaise Beche – खराब मोबाइल का क्या करें

Purana Mobile Phone Kaise Beche :  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Purana Mobile Phone Kaise Beche में , आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है ,दोस्तों अगर आप के पास पुराना से पुराना मोबाइल फ़ोन है चाहे किसी भी कंपनी का और उसको आप अच्छे दाम में घर बैठे आसानी से कैसे बेच सकते है , इसके बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे , दोस्तों ऑनलाइन माध्यम से यह पुराना मोबाइल फ़ोन को बेचा जायेगा इसके लिए बस आपको मेरे द्वारा बताये गए तरीको को फालो करके आप अच्छे दाम में पुराना फ़ोन को तुरंत ही बेच सकते है .

पुराना मोबाइल फ़ोन कहाँ पर ख़रीदे
पुराना मोबाइल फ़ोन कहाँ पर ख़रीदे

ऑनलाइन Purana Mobile Phone Kaise Beche ?

ऑनलाइन कैसे पुराना फ़ोन को बेचे : दोस्तों जैसा की आप सब जानते होंगे की पुराना मोबाइल फ़ोन को चलाने में अच्छा नहीं लगता होगा कहीं न कहीं आपको इसको बेच कर एक नये फ़ोन लेने के बारे में सोच रहें होंगे तो आपको अब सोचने की जरूरत नहीं है मै आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहा हूँ जहाँ पर आप अपना पुराने से पुराने किसी भी कंपनी का हो मै आपको अच्छे दाम में इसको कैसे बेचेंगे इसके बारे में जानकारी दे रहा हूँ . दोस्तों पुराना फ़ोन चालू रहना चाहिए ,स्क्रीन टुटा न हो और मोबाइल फ़ोन चार्ज होता हो बस यही रहना चाहिए आपको मोबाइल फ़ोन का बहुत ही अच्छा दाम मिलेगा .

ऑनलाइन पुराना मोबाइल फ़ोन को कहाँ पर बेचे ?

खराब मोबाइल का क्या करें? : दोस्तों जब हम नया फोन खरीदते हैं तो हमारे सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि पुराने फोन का क्या करें? ऐसे में हमारे दिमाग में अपने पुराने फोन को बेचने का भी ख्याल आता है, लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए हमें अपना फोन लेकर कई दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं फिर भी हमें अपने पुराने फोन की सही कीमत नहीं मिल पाती,अगर अभी आप ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं या आप भी अपना पुराना फोन बेचना चाहते हैं तो बिल्‍कुल भी परेशान न हों, हम आपको ऐसे बेवसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर आप ऑनलाइन अपने फोन को बेच सकते हैं और उसकी कीमत भी अच्‍छा पा सकते हैं।

पुराना मोबाइल फ़ोन कहाँ पर ख़रीदे /बेचे जाते है ?

पुराना मोबाइल कौन से ऐप पर मिलते हैं : दोस्तों अगर आप अपने पुराने मोबाइल फोन की अच्छी कीमत पर बेचना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं , दोस्तों आपने बहुत सारे मोबाइल एप्प और वेबसाइट के बारे में सुना होगा उनमे से एक OLX एप्प और वेबसाइट है , तमाम और प्लेटफॉर्म से बारे में सुना होगा जहां आप अपने पुराने सामान को बेच सकते हैं। इसी तरह का एक प्लेटफॉर्म है cashify, जो खास तौर पर पुराने मोबाइल फोन को खरीदने और बेचने के लिए बनाया गया है , यहां आप कुछ आसान स्टेप में न सिर्फ अपने पुराने फोन को बेच सकते हैं बल्कि उसकी अच्छी कीमत भी पा सकते हैं।

क्या है cashify मोबाइल एप्प और यह कैसे काम करता है ? 

cashify एप्प से कैसे पुराने मोबाइल को बेचे/ख़रीदे ? : दोस्तों जैसा की यह cashify एक मोबाइल एप्प है और इसका वेबसाइट – www.cashify.in भी है . इस मोबाइल एप्प में आप कीपैड वाले फोन से लेकर स्मार्टफोन भी बेच या खरीद सकते हो यहां हर ब्रांड के फोन को बेचा जा सकता है, यह आपके फोन के हिसाब से कुछ ही स्‍टेप के माध्‍यम से अच्‍छे दाम में फोन खरीदता है और इस पर Apple , Mi से लेकर सैमसंग, वीवो, रीयलमी व अन्‍य ब्रांड के फोन बेचे/ख़रीदे जा सकते हैं।अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर अपना पुराना फोन बेचना चाहते हैं तो कुछ आसान स्पेट को फोलो करना होगा।सबसे पहले आपको अपने फोन में cashify एप डाउनलोड करना होगा या फिर आप cashify की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने फ़ोन को ख़रीद या बेच सकते है .।

cashify एप्प से पुराने मोबाइल को बेचने और खरीदने का तरीका क्या है ?

दोस्तों अगर आप अपने पुराने मोबाइल फोन की अच्छी कीमत पर बेचना चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम cashify है आप यहां कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके अपना पुराना फोन अच्छी कीमत पर बेच व खरीद सकते हैं , कैसे करना है आइये स्टेप बाई स्टेप जानते है –

  • दोस्तों सबसे पहले आप cashify के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , या फिर आप यहाँ से सीधे cashify के वेबसाइट पर जा सकते है .
ऑनलाइन पुराना मोबाइल फ़ोन कैसे बेचें
ऑनलाइन पुराना मोबाइल फ़ोन कैसे बेचें
  • इसके अलावा आप अपने मोबाइल फ़ोन में cashify का प्ले स्टोर से एप्प को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें .
  • उम्मीद करता हूँ आप cashify एप्प को अपने फ़ोन में इंस्टाल करने के बाद ओपन कर लिए होंगे .
ऑनलाइन पुराना मोबाइल फ़ोन कैसे ख़रीदे
ऑनलाइन पुराना मोबाइल फ़ोन कैसे ख़रीदे
  • अब इस एप्प में अपना मोबाइल नम्बर डालकर login कर ले . और अपना लोकेशन को सेलेक्ट कर ले .
  • अब नीचे दिए गए लिस्ट में से जो फ़ोन आप खरीदना या बेचना चाहते है उसको सेलेक्ट करे या फिर ऊपर में search करले .
ऑनलाइन पुराना मोबाइल फ़ोन कैसे बेचें
ऑनलाइन पुराना मोबाइल फ़ोन कैसे बेचें
  • आप अपने मोबाइल फ़ोन को कितने में बेचना या खरीदना चाहते है उसको भर देना है .
  • अगर आप पुराने फ़ोन को बेच रहे है तो आपको अपने फोन के कैमरे और स्क्रीम, बैटरी और माइक की स्थिति को लेकर कुछ जानकारियां देनी होंगी।
  • इसके साथ ही आप अपने फोन के फीचर्स जैसे – कैमरा कितने मेगा pixel का है और रैम कितना ,और फ़ोन मेमोरी कितना है आदि के बारे में भी बता सकते है।
  • अब अपना पूरा पता को भरना है जिससे फ़ोन खरीदने वाला एक निश्चित समय में कंपनी का कर्मचारी या आपके पते तक आसानी से आ सके .

नोट – मौजूदा दौर में साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है, ऐसे में कोई भी ऑनलाइन खरीदारी या किसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते समय सावधान जरूर रहें।

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , दोस्तों आज हमने जाना Purana Mobile Phone Kaise Beche ऑनलाइन पुराना मोबाइल फ़ोन कैसे बेचें ,पुराना फ़ोन को कैसे ख़रीदे आदि की जानकारी , पुराना मोबाइल बेचना है,sell old phone online,पुराना मोबाइल खरीदना है 4g,पुराने फोन की कीमत कितनी है,सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन,पुराने मोबाइल खरीदने वाला ऐप,मोबाइल बेचने वाला ऐप, अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है नीचे कमेन्ट बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर दे हम और हमारी टीम आपकी अवश्य मदद करेगी , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////////////////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!