Naam Se Electric Bill Kaise Nikale – नाम से बिजली का बिल कैसे देखे

Naam Se Electric Bill Kaise Nikale : दोस्तों स्वागत है आज के इस हमारे नए पोस्ट की जानकारी Naam Se Electric Bill Kaise Nikale में , आज हम सभी अपने घर का बिजली बिल नाम से निकलने का तरीका इस पोस्ट Naam Se Electric Bill Kaise Nikale के माध्यम से जानेंगे , दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा अब कोई भी काम हो घर के राशन से लेकर कपडे की शोपिंग तक हर काम आप अपने मोबाइल से कर सकते है , इसी कड़ी में आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल की जानकारी है जिसको आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के द्वारा अपना बिजली बिल निकाल और बिजली बिल का भुगतान कर सकते है ।

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले
नाम से बिजली बिल कैसे निकाले

ऑनलाइन Naam Se Electricity Bill Kaise Nikale ?

नाम से इलेक्ट्रिक बिल कैसे देखें : दोस्तों मै Naam Se Electric Bill Kaise Nikale की जानकारी देने जा रहा हूँ , अब पहले का समय नहीं रह गया है कि आप घंटों तक लाइन में खड़े होकर अपने घर का काम छोड़ कर दिन भर बिजली बिल जमा करते रहे और अपना बिल की जानकारी की स्तिथि को मालूम करते रहें , आप अपने इलेक्ट्रिक बिल की जानकारी अपने घर से अपने मोबाइल फ़ोन कर सकते है , जो की बहुत ही आसानी से मैंने नीचे स्टेप बाई स्टेप आसान भाषा में आपको बताया है कृपया इस जानकारी Naam Se Electric Bill Kaise Nikale को पूरा पढ़े , तभी आप अपने नाम से बिजली बिल की जानकरी जान पाएंगे ।

अपने नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें ?

अपने नाम के द्वारा बिजली इलेक्ट्रिक बिल चेक : अपने नाम के द्वारा बिजली का बिल निकालना बहुत ही आसान है। अगर आपके पास एक मोबाईल फोन और इंटरनेट, बिजली अकाउंट नंबर CA Number आदि है। तो आप आसानी से ऑनलाइन अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है। बिजली का बिल ऑनलाइन निकालने से आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन PhonePe या गूगलपे के द्वारा या बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन जाम भी करवा सकते है। इससे आपके समय की भी बचत होगी। और आपको बिजली विभाग के दफ्तर मे लंबी कतार मे भी खड़ा नहो होना पड़ेगा।

ऑनलाइन नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ?

बिजली विभाग से बिजली बिल कैसे जाने : दोस्तों यह जानकरी में उत्तर प्रदेश राज्य में कैसे इलेक्ट्रिक बिल नाम से कैसे निकालते है उसके विषय में जानकारी आप सभी के समक्ष बता रहा हूँ , यह काम आप ऑफलाइन यानि अपने नजदीकी बिजली बिभाग ऑफिस में जाकर अपने नाम से बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते है , कैसे करना है आइये जानते है .

  • दोस्तों नाम से बिजली निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय में जाइये।
  • अब अपना आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी दिखाकर बिल नंबर, अकाउंट नंबर या बीपी नंबर प्राप्त कीजिये।
  • बिजली बिल का आईडी मिल जाने के बाद सबसे पहले अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये।
  • बिजली विभाग की वेबसाइट खुल जाने के बाद Bill Payment Services का विकल्प सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद Online Bill Payment विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब BP number या Account Number या Connection number या CA number या Service Number या IVRS Number भरकर सबमिट करें।
  • जैसे ही अपनी बिल आईडी भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर बिजली बिल निकल जायेगा। आप यहाँ अपना बिल डिटेल चेक कर सकते है।
  • आप चाहे तो अपने बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है।
छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक बिल को देखना ?

बिजली बिल की अधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक : बिजली का बिल ऑनलाइन निकालने की पूरी प्रक्रिया हम आपको आगे स्टेप by स्टेप बता रहे है , आज हम आपको छत्तीसगढ़ राज्य का बिजली का बिल चेक करना बता रहे है, आप भी अपना Bijli Ka Bill Check करने के लिए नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

  • सबसे पहले आप जिस भी विधुत वितरण कंपनी के उपभोक्ता है , उस बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करना है।
  • उदाहरण के लिए हम आपको छतीसगढ़ राज्य का बिजली बिल निकालना बता रहे है। हम छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाईट cspdcl.co.in को ओपन करेंगे।
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको Bill Payment Services के ऊपर क्लिक करने के बाद। Online Bill Payment के ऊपर क्लिक करना है।
  • अगले स्टेप मे आपको अपने बिजली के बिल मे से देखकर BP Number को भरने के बाद Arrow के आइकान पर क्लिक करना है।
  • आपको नीचे एक कोड लिखा हुआ दिखाई देगा। इस कोड को सही भरने के बाद आगे बढ़ जाना है।
  • अब आपके सामने आपके बिजली के बिल की सभी जानकारी जैसे BP No. और Consumer Name, के साथ बिल नंबर, बिल माह , बिल जमा करवाने की तिथि और बिल की राशि देखने को मिल जाएगी।
  • अगर आप अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते है। तो Pay Bill पर क्लिक करके आप अपने बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है।इस तरह से दोस्तों आप आसानी से अपना बिजली का बिल अपने बिजली बिल के BP Number को डालकर ऑनलाइन निकाल सकते है।
यूपी ग्रामीण Bijli Bill मोबाइल से Kaise Check Kare ?

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं और आपको बिजली बिल कैसे चेक करना है तो नीचे बताए गए तरीके से जान सकते हैं –

  • सबसे पहले  उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • UPPCL  की  अधिकारी वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब  बिल भुगतान/बिल देखे  के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपने Bijli Connection  का 12  अंकों का Account No.  लिखना है।
  • नीचे दिए गए कैप्चा कोड को Box  में  लिख कर Submit Button  पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका  बकाया  बिजली बिल आ जाएगा।
  • इस बिल में आपका नाम, पता, बकाया बिजली बिल  आदि की जानकारी आ जाएगी।
  • इस बिजली बिल को  अपने फोन में Download  करने के लिए Print Bill  के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप अपना बकाया बिजली बिल देख सकते हैं।

Naam Se Bijli Bill Online Kaise Nikale से संबंधित प्रश्न-उत्तर ( FAQ ) –

Q. नाम से बिजली का बिल कैसे चेक करे ?

ANS : नाम के द्वारा आप अपना बिजली का बिल चेक नहीं कर सकते है। लेकिन आप अपने बिजली कनेक्शन के BP Number या CA Number के द्वारा अपने बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

Q. मोबाईल से बिजली का बिल कैसे देखे ?

ANS : मोबाईल फोन से किसी भी बिजली कंपनी का बिजली का बिल चेक करना बहुत आसान है। आप जिस भी राज्य के निवासी है। उस राज्य की बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद। आपने बिजली के बिल मे से देखकर अकाउंट नंबर आदि की जानकारी डालकर अपने मोबाईल फोन से अपना बिजली का बिल चेक कर सकते है।

Q. ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कैसे करे ?

ANS : बिजली का बिल ऑनलाइन बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाईट या मोबाईल बैंकिंग जैसे Phonepe या Google Pay और Paytm मोबाईल एप्प के द्वारा ऑनलाइन जमा करवाया जा सकता है।

दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी Naam Se Electric Bill Kaise Nikale जिसमें हमने आपको बताया कि नाम से बिजली बिल कैसे निकालें? इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको यह जानकारी भी दी कि बिजली बिल मे क्या जानकारी होती है और बिजली बिल नाम से कैसे निकाल सकते हैं? हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए जरूर उपयोगी रही होगी, इसलिए आप से हमारी यही रिक्वेस्ट है कि इसे दूसरे लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी बिजली बिल को निकालने और बिजली बिल का भुगतान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर सके ,आपका अपना साथी www.pleaseindia.com //////////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!