Name Se Bijli Bill Kaise Nikale – बिजली बिल अपने नाम से देखें

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale  : दोस्तों नमस्कार आज हम आप के लिए एक बेहद खास जानकारी लेकर आप के समक्ष इस ऑनलाइन माध्यम से हमारी वेबसाइट से आप को नाम से कैसे निकालें अपना बिजली बिल की जानकारी देने जा रहे है , दोस्तों आज का पोस्ट के बारे  में है आपको मै बताऊंगा कि आप अपने मोबाइल से कैसे अपना नाम डाल कर बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे .
नाम से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइनBijli Bill Check , नाम से बिजली बिल कैसे निकाले UP , Naam Se Bijli Ka Bill Kaise Nikale : नाम से अपना बिजली बिल ऐसे देखें , नाम से बिजली बिल ऑनलाइन कैसे निकाले | Name Se Bijli Bill Online Kaise Check Karen , नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें | Name Se Bijli Bill Kaise Check Kare , नाम से बिजली बिल कैसे निकाले | Name Se Bijli Bill Online Kaise Nikale , नाम से बिजली बिल कैसे निकाले: नया तरीका – Bill Check Kare .
Name Se Bijli Bill Kaise Nikale
Name Se Bijli Bill Kaise Nikale

दोस्तों आज कल जब से सभी चीजे ऑनलाइन होने लगी है उसी प्रकार से आप का बिजली बिल भी ऑनलाइन जमा हो रहा है , आप चाहे जिस भी राज्य के निवासी हो हर जगह ये सुबिधा प्रारम्भ हो गयी है . यह भारत सरकार की बहुत ही अच्छा पहल मानते है , लोगों को अब घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा , सबका समय बचेगा देर न करते हुए आइए जानते है Name Se Bijli Bill Kaise Nikale के बारे में .

बिजली बिल नाम से कैसे चेक करें ?

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले : दोस्तों यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं। कि आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। आपका महीने में बिजली का बिल कितना आया है। या कितना बाकी है। इसे चेक करने के लिए आप को नीचे बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। Bijli Bill Kaise Check Kare, Bijli Bill Online Kaise Pata Kare या, Bijli Bill Kaise Dekhe, Mobile Se Bijli Bill Status Kaise Check kare आदि की जानकारी आप बताये गए तरीके से प्राप्त कर सकतें हैं। आप सभी राज्यो जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, राजस्थान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों का बिजली के बिल आप आसानी से चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन नाम से बिजली बिल कैसे देखें ?

नाम से बिजली बिल कैसे देखें : दोस्तों ऑनलाइन नाम से बिजली बिल कैसे देखें के लिए दो तरीके मौजूद है। पहला तरीका आप ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। दूसरे तरीके में आप मोबाइल ऐप डाउनलोड करके अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। दोनों तरीके के बारे में मैं आपको अलग-अलग बता रहा हूं।

ऐप्प डाउनलोड करके नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें? : दोस्तों आज लगभग हर सेवा के लिए मोबाइल ऐप्स मौजूद है। इसी तरह Electricity Bill Status नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें चेक करने के लिए भी गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स उपलब्ध है। आप अपने राज्य की बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनी का ऑफिसियल अप्प को डाउनलोड कर सकतें हैं। नीचे बताये गए तरीके से आप ऐप्स का उपयोग करके बिजली का बिल पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने राज्य का बिजली बिल चेक या जमा करने वाला एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा , और इस एप्प को इंस्टाल करना होगा .
  • फिर आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद अब उस बिजली सप्लाई कंपनी की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • यहां पर आपको एक बॉक्स दिखाई पड़ेगा जिसमें आपको अपना 10 अंको का BP/CA नंबर डालना होगा।
  • जैसे ही आप अपना 10 अंकों का BP/CA नंबर डालकर next ऐरो के निशान पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे। तो आपको आगे से पेज में कैप्चा कोड फिल करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भर देना है।
  • कोड करने के बाद नेक्स्ट ऐरो पर क्लिक करके आगे बढ़े। कैप्चा कोड भरने के बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके पूरे महीने के बिजली बिल की पूरी डिटेल्स खुलकर सामने आ जाएगी।
  • इस डिटेल्स में उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर, किस महीने का बिल है, बिल जमा करने की आखिरी तारीख, कुल कितना बिजली का बिल है और साथ ही में कितना सर चार्ज आपको देना पड़ेगा। सारी डिटेल्स आपको यहाँ पर मिलेगी।

यह भी पढ़ें :-

दोस्तों बस हो गया आप का बिजली बिल का भुगतान , आप इसी तरह से किसी भी राज्य के बिजली का बिल चेक कर सकते हैं। जिस राज्य का बिल चेक करना चाहतें हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट से इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?

ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट में नाम से बिजली बिल चेक : दोस्तों आप चाहें तो आप ऑनलाइन बिजली का बिल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी की वेबसाइट पर जाना होगा। हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट होती है।नीचे मैं आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूँ कि आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने राज्य का भी अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं।

  • यहां पर मैं आपको तेलंगाना बिजली बिल चेक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। वह बताने जा रहा हूं।
  • सबसे पहले आपको https://tssouthernpower.com/ पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर इलेक्ट्रिसिटी बिलिंग इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें।
नाम से बिजली बिल कैसे निकाले
नाम से बिजली बिल कैसे निकाले
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप ऑनलाइन बिल इंक्वायरी पर क्लिक करें।यहां पर आपको तीन इंफॉर्मेशन फिल करनी होंगी।
  • सबसे पहले आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम भरें। उसके बाद आप अपना सब डिवीजन का और उसके बाद आप अपना सर्विस नंबर भरे।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपको आपके Electricity Bill Status की सारी जानकारी आप के सामने खुल कर आ जाएगी .
बिजली बिल चेक और जमा करने वाले एप्प ?

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale : आज लगभग सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। आप घर बैठे अपने मोबाइल का उपयोग करके ही अपने मोबाइल से बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए कई सारे एंड्राइड और आईओएस के अप्प उपलब्ध हैं। जिनके माध्यम से आप बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। साथ ही आप कुछ कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वाले निम्नलिखित है-

  • Paytm
  • Phonepay
  • Google pay
  • Bhim
  • Mobikwik
  • FreeCharge
  • Oxigen Wallet App

दोस्तों और भी बहुत सारे मोबाइल एप्प मौजूद है जिसकी मदद से आप अपना ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का पेमेंट कर सकते है और अपने नाम से इलेक्ट्रिसिटी बिल भी देख पाएंगे .

बिजली का बिल नाम से कैसे पता करें ?

दोस्तों अगर आप गूगल पे का उपयोग करते हैं। और गूगल पे के माध्यम से अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए जा रहे हैं आसान से स्टेप्स को फॉलो करके गूगल पे के माध्यम से भी अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

  • दोस्तों सबसे पहले आप इस गूगल पे एप्प को अपने play स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा , इसके बाद आप इस एप्प में अपना मोबाइल नम्बर और अपना खाता संख्या डाल कर एक बार रजिस्टर कर ले .
  • गूगल पे की माध्यम से बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल पे एप ओपन करना होगा।
  • ऐप ओपन करने के पश्चात आपको बिल्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने एक नई इमेज स्क्रीन ओपन होगी। यहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपने स्टेट में बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
  • अपनी कंपनी का नाम सेट करने के पश्चात आपको अपना अकाउंट लिंक करने के लिए कहा जायेगा।
  • अपना अकाउंट लिंक करने के लिए आपको Consumer Number और अपने नाम को दर्ज करना होगा। और फिर आख़िर में Get Stared पर क्लिक देना है।
  • जैसे ही आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपका बिजली बिल का विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। जिसका आप यहीं से पेमेंट भी कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरह से हमारी आज की जानकारी “Name Se Bijli Bill Kaise Nikale” आप अपने नाम से बिजली बिल कैसे निकाले,Name Se Bijli Bill Kaise Nikale , बिजली बिल नाम लिस्ट , पुराना बिजली बिल कैसे निकाले , ग्रामीण बिजली बिल चेक , बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से , बिजली का बिल देखना है , कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें , बिजली बिल डाउनलोड , बिजली बिल चेक राजस्थान , ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। साथ ही पेमेंट भी कर सकते हैं। यदि आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।। धन्यवाद।।

People also ask : 

Related Posts

11 thoughts on “Name Se Bijli Bill Kaise Nikale – बिजली बिल अपने नाम से देखें

  1. Bhai apse bijli k bill jma krne m bt krni h tho plz bhai apna mobile no ya kuch jisse jisse asani s bt hojye

    1. आप अपनी सारी बात कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है हम आप की पूरी हेल्प करेंगे thank for commentme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!