Online FIR Kaise Darj Kare – ई – एफ आई आर स्टेटस कैसे देखें

Online FIR Kaise Darj Kare :  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट Online FIR Kaise Darj Kare  की जानकारी में , आपको पता होगा यह Online FIR Kaise Darj Kare की सुबिधा लगभग हर प्रदेश में ऑनलाइन माध्यम से हो रही है , दोस्तों आप जैसे ऑनलाइन माध्यम से अपने शोपिंग का काम करते है ठीक उसी प्रकार से यूपी एफआईआर स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे ही चेक किया जा सकता है, आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताएंगे कि एफआईआर क्या है? जीरो एफआईआर किस स्थिति में कराई जाती है? आप यूपी एफआईआर स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे कर सकते हैं।

यूपी एफ आई आर कैसे दर्ज करें
यूपी एफ आई आर कैसे दर्ज करें

एफआईआर(F.I.R) कैसे दर्ज किया जाता है ?

F.I.R क्या होता है : दोस्तों आगे बदने से पहले ये जान लेते है आखिर ये F.I.R होता क्या है और इसे ऑनलाइन माध्यम से e fir कैसे किया जाता है , दोस्तों इसकी फुल फाॅर्म होती है – First Information Report. इसे हिंदी में सूचना प्राथमिकी भी पुकारा जाता है , अपराध दो तरह के होते हैं ।

  1. असंज्ञेय अपराध ।
  2. संज्ञेय अपराध ।
  • असंज्ञेय अपराध बेहद मामूली प्रकृति के हाते हैं जैसे कि मारपीट आदि. ऐसे मामले में सीधे तौर पर एफआईआर नहीं होती है , शिकायत मजिस्ट्रेट को रेफर की जाती है और वही इस मामले में आरोपी को सम्मन जारी कर सकते हैं, इसके पश्चात ही कार्रवाई शुरू होती है।
  • संज्ञेय अपराध गंभीर किस्म के अपराध होते हैं , मसलन गोली चलाना, हत्या, बलात्कार आदि , इनमें सीधे एफ.आई.आर दर्ज की जाती है। सी.आर.पी.सी की धारा 154 के तहत पुलिस को संज्ञेप अपराध के मामले में सीधे एफ.आई.आर दर्ज करनी जरूरी की गई है।

यूपी एफ.आई.आर ऑनलाइन कैसे दर्ज करें?

जीरो एफ.आई.आर क्या है : दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो ऑनलाइन F.I.R करने से पहले जीरो एफ.आई.आर क्या है इसके बारे में बिस्तार से जान लेते है फिर आप ऑनलाइन माध्यम से एफ.आई.आर करने की जानकारी समझते है .दोस्‍तों, जीरो एफ.आई.आर एक ऐसी व्‍यवस्‍था है, जिसमें अपराधिक घटना का शिकार व्‍यक्ति उस थाने में अपनी शिकायत दर्ज नहीं कराता है, जहां उसके साथ अपराध हुआ है।

ऐसे में पीडि़त पुरूष अथवा कोई महिला दूसरे थानें में अपनी शिकायत दर्ज कराती है, जिस थाना क्षेत्र में अपराध नहीं हुआ है ,ऐसे में थानाध्‍यक्ष पीडि़त अथवा पीडि़ता की शिकायत दर्ज कर लेता है, और उस शिकायत संबंधित थाने को भेज दी जाती है।इस प्रकार की शिकायत को (F.I.R) को ही जीरो एफ.आई.आर कहा जाता है।

एफ.आई.आर ऑनलाइन कैसे दर्ज करने का प्रोसेस ?

यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और घर बैठे ऑनलाइन एफ.आई.आर दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप को यह सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई है। आप अपने लैपटॉप या मोबाइल का उपयोग करके ऑनलाइन एफ.आई.आर दर्ज करा सकते हैं , दोस्तों एफ.आई.आर दर्ज कराने के लिए आपके साथ पास दो तरीके उपलब्ध है –

पहला – उत्तर प्रदेश पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप F.I.R ऑनलाइन कर सकते है ।

दूसरा – यूपी पुलिस की मोबाइल एप्प के माध्यम से आप अपना ऑनलाइन F.I.R कर सकते है ।

यूपी पुलिस ऑनलाइन पोर्टल से एफ.आई.आर कैसे दर्ज करें?

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना एफ.आई.आर दर्ज करना चाहते है तो आपको नीचे बताए जा रहे हैं आसान से स्टेटस को फॉलो करना होगा . इस स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन F.I.R बड़ी आसानी से दर्ज करा सकते हैं .

  • ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एफ.आई.आर दर्ज कराने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://uppolice.gov.in/ पर जाना होगा।
  • आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको नागरिक सेवाएं /Citizen Services  सेक्शन मिल जाएगा, यहां पर उपलब्ध e-FIR/ई – एफ आई आर  ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करने को कहा जाएगा। यदि आपके पास पहले से अकाउंट है तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं नहीं तो आप अपना एक नया अकाउंट बना सकते हैं।
  • यदि नया अकाउंट बनाना है आपको Create Citizen Login पर क्लिक करना है , अब नया फ़ार्म खुल जायेगा आप एक-एक करके सभी जानकारी जैसे – First Name, Middle Name , Last Name , Gender, Email ID , Login Id/Mobile No , Password , Confirm Password डाले और Submit बटन पर क्लिक करते ही बन जायेगा ।
  • अब अपने User Name/Mobile No. और Password डालकर login  बटन पर क्लिक करके लॉग इन कर ले ।
  • अकाउंट में लॉग इन करने के पश्चात आपके सामने नीचे दिखाए जा रहे इमेज की तरह ऑनलाइन एफ आई आर पंजीकरण फॉर्म  खुल जाएगा। इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरनी है।
  • एफ.आई.आर फॉर्म भरने के पश्चात आपको फॉर्म सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर देना है। जैसे ही आप अपना फॉर्म सबमिट करेंगे। आपकी एफ आई आर दर्ज हो जाएगी अब आपकी एफआईआर को मद्देनजर रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने एफ.आई.आर की स्थिति को भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप UPCOP से कैसे ई – एफ.आई.आर करें ?

यूपी पुलिस के द्वारा प्रदेश के नागरिकों को अपनी सेवाएं सुविधाजनक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है , ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन एफ आई आर कैसे दर्ज कर सकते हैं। इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है जिसका उपयोग करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं –

  • मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज कराने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल UPCOP Mobile App Download करना होगा।
  • UPCOP Mobile App Download करने के बाद आपको ऐप को ओपन करना होगा। और एक नया अकाउंट बनाना होगा यदि आपके पास पहले से ही कोई अकाउंट है तो आप अपने पुराने अकाउंट में भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • login करने के बाद , आप यहां पर जो सुविधा उपयोग करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर सकते हैं , जैसे आप एफ आई आर दर्ज कराना चाहते हैं, तो आप FIR ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। इस बार मैं पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही भरनी है एवं फार्म को सबमिट कर देना।
  • जैसे ही आप वह फॉर्म को सबमिट कर देते हैं , आप की प्राथमिकी दर्ज हो जाती है। और संबंधित थाने द्वारा आपके प्राथमिकी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन यूपी एफ.आई.आर स्टेटस कैसे देखें ?

दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में बताया आप अपनी FIR को ऑनलाइन माध्यम से कैसे दर्ज करा सकते है , अब बात आती है आवेदन के बाद FIR की स्तिथि या स्टेटस क्या है वर्तमान समय में आइये जानते है –

  • दोस्तों एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी पुलिस सिटीजन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट- https://uppolice.gov.in/पर जाना होगा।
  • आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको नागरिक सेवाएं /Citizen Services  सेक्शन मिल जाएगा, यहां पर उपलब्ध e-FIR/ई – एफ आई आर  ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • अब अपने User Name/Mobile No. और Password डालकर login  बटन पर क्लिक करके लॉग इन कर ले .
  • यहां आपके स्क्रीन पर सिटीजन डेश बोर्ड खुल जाएगा, यहां आपको सिर्फ प्रथिमिकी देखें आप्शन पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक फाॅर्म खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आप प्राथमिकी संख्या , प्राथमिकी वर्ष ,जिला ,पुलिस स्टेशन को भरना होगा और खोजें /Search पर क्लिक कर देना है ।
  • दोस्तों आपकी स्क्रीन पर दर्ज की गई एफ आई आर का पूरा ब्योरा सामने आ जाएगा। जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकतें हैं।

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको लाभप्रद साबित हुआ होगा , दोस्तों अगर इस Online FIR Kaise Darj Kare,ऑनलाइन यूपी एफ.आई.आर स्टेटस कैसे देखें  जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करे , हम आपकी तुर्रंत मदद करेंगे , आज हमने इस जानकारी यूपी एफ.आई.आर ऑनलाइन कैसे दर्ज करें , एफ.आई.आर क्या है और जीरो एफ.आई.आर क्या है , के बारे में बिस्तार से जाना आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!