Blogger Par Website Kaise Banaye – ब्लॉग कैसे बनाये ?

प्रोफेशनल Free Blog Website कैसे बनाये
Blogger Par Website Kaise Banaye

Blogger Par Website Kaise Banaye : दोस्तों आज के समय में अगर आप दस कदम आगे की नहीं  सोचेंगे तो आप हमें लगता है अप बहुत ही पीछे रह सकते है , आप जानते ही होंगे जब से ऑनलाइन डिजिटल का जबाना आ गया है हर काम सभी लोग ऑनलाइन माध्यम से कर रहे है , और ऑनलाइन माध्यम से खूब ढेर सारा पैसा कमा कर अपने सपने को साकार कर रहे है , आइसे में पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा बिकल्प ब्लॉगर पर अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते है , और यह काम आप अपने घर पे बैठे ही कर सकते है , कैसे करना है सब कुछ बताया हूँ आप पूरे पोस्ट की जानकारी Blogger Par Website Kaise Banaye पढ़ कर अपनी खुद की फ्री वेबसाइट स्टार्ट करके कमाई शुरू कर सकते है .

Blogger क्या है और Blogger से पैसे कैसे कमा सकते है ?

ब्लॉगर क्या है : दोस्तों Blogger पर वेबसाइट बनाने से पहले थोड़ी जानकारी इस ब्लॉगर के बारे में जान लेते है , आपको बता दें गूगल का नाम आपने सुना ही होगा और इस गूगल का उपयोग भी हम लोग अच्छे से करते भी होंगे अपने निजी जिंदगी में , और इस गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट है जैसे – गूगल क्रोम , जीमेल , गूगल क्रोम , गूगल प्ले स्टोर , गूगल पे , गूगल मैप आदि अनलिमिटेड इसी में एक गूगल का प्रोडक्ट है जिससे हम पैसा कम सकते है उसका नाम – Blogger है इसपर हम लोग अपनी फ्री की वेबसाइट बनाकर अपने जानकारी के अनुसार लोगो को बहुत से टॉपिक पर जानकारी बता सकते है और इसी से गूगल हमको पैसा देता है . आइये जानते है कैसे Blogger पर फ्री में वेबसाइट बना सकते है .

Blogger पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या लगेगा ?

दोस्तों जैसा की हमने शुरू में आपको बता दिया इस ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक भी रुपया नहीं खर्च करना पड़ेगा , आपको अपनी वेबसाइट के लिए न तो कोई डोमेन लेना है और न ही किसी प्रकार की कोई होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी , आपके पास सिर्फ थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए आप YouTube पर विडियो देख सकते है . आइये जानते है किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी Bogger पर वेबसाइट बनाने के लिए .

  1. आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए .
  2. आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होनी चाहिए .
  3. आपके पास इन्टरनेट का कनेक्शन होना चाहिए जो की बहुत ही जरूरी है इसके बिना संभव नहीं है .
  4. आपको टाइपिंग आना चाहिए हिंदी या अंग्रेगी .
  5. आपको थोडा जानकारी इन्टरनेट पर सर्च करने की होनी चाहिए .

Blogger पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ?

How To Make A Free Website From Blogger : दोस्तों आइये मै आपको एक एक स्टेप में पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ आपसे अनुरोध है इस प्रोसेस को पूरा पढ़िए फिर Blogger पर अपनी फ्री में वेबसाइट बना लीजिये , इसके लिए जैसा की हमने ऊपर में बताया सिर्फ और सिर्फ आपकी जीमेल आईडी लगेगी जो की यह सभी के पास होता है .

  1. सबसे पहले आप को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल सर्च इंजन ओपन कर लेना है .
  2. इसके बाद गूगल पर “Blogger” लिख कर सर्च कर देना है .
  3. अब जो सबसे पहले नम्बर पर लिंक – https://www.blogger.com/ दिखाई दे रहा है उस पर जल्दी से क्लिक कर देना है .
  4. अब आप ब्लॉगर की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे .
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
  1. Blogger पर वेबसाइट बनाने के लिए नीचे CREATE YOUR BLOG या लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
  2. CREATE YOUR BLOG या पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जीमेल आईडी और उसका पासवर्ड डाल देना है .
  3. आगे में आपको जो नाम अपने वेबसाइट का रखना चाहते है उसका – “Choose a name for your blog” वाले TiTle में लिख देना है और Next पर क्लिक कर देना है .
  4. इसके आगे में आपको जो नाम अपने वेबसाइट का URL रखना चाहते है उसको – “Choose a URL for your blog Address” में लिख देना है और Next पर क्लिक कर देना है .
  5. आगे वाले सेक्शन – “Confirm your display name” में अपना नाम दल देना है , यही नाम सबको दिखेगा .और अंत में Finish पर क्लिक कर देना है .
  6. इस तरह से आपका ब्लॉगरपर फ्री में वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी .
Blogger वेबसाइट की सेटिंग्स कैसे करें ?

प्रोफेशनल Free Blog Website कैसे बनाये : दोस्तों ऊपर में बताये गये तरीकों से उम्मीद करता हूँ आप अपना फ्री में ब्लॉगर पर वेबसाइट बना लिए होंगे , वेबसाइट बनाने के बाद आपको कुछ जरूरी सेटिंग्स करना होता है उसको आप YouTube पर विडियो मिल जाएँगी उससे सेट कर सकते है , यह सेटिंग बहुत ही जरूरी होती है सेटिंग में जैसे – वेबसाइट को थीम , वेबसाइट के जरूरी पेज , वेबसाइट के होम पेज पर कहाँ क्या आना चाहिए , वेबसाइट के बारे में आदि बहुत सी जरूरी सेटिंग्स है जो आपको कर लेना है उसके बाद आपको Post लिखना स्टार्ट करना है , जब आप YouTube पर इस Blogger की विडियो देखेंगे तब आप आसानी से समझ पाएंगे , ब्लॉगर की सभी सेटिंग करना बहुत ही आसान है .

पहला ब्लॉग कैसे लिखें Blogger पर जरूरी बातें ?

जब आप पहली बार ब्लॉग लिखते हैं तो आपके मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं कि शुरुआत कैसे की जाए और कहाँ से की जाए। तो चालिए जानते है पहला ब्लॉग कैसे लिखें Blogger पर और इससे जुड़ी साड़ी जानकारी विस्तार से .

  • आपको Blogger.Com पर जाना है और इसके बाद आपके द्वारा बनाए गए ब्लॉग को ओपन कर लेना है .
  • ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आपको न्यू पोस्ट का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है .
  • ऊपर में +New Post लिखा मिल जायेगा उस पर आपको क्लिक करना है जिससे एक नया पेज ओपन होगा .
  • जहाँ टाइटल लिखा है वहां आपको हैडलाइन लिखनी है .
  • यह आपके पोस्ट की पहले हैडलाइन होती है, जो आपके ब्लॉग पोस्ट किस बारे में है उसको दर्शाती है .
  • फिर आपको पैराग्राफ लिखना शुरू करना है, आपको 2 से 3 पैराग्राफ में अपने लेख के बारें में बताना है कि यह किस विषय में है .
  • अगर आपके पैराग्राफ पूरे हो जाएँ तो आपकी नीचे में दूसरी हैडलाइन डालना चाहिए .
  • ब्लॉग लिखते समय ध्यान दें कि ब्लॉग पोस्ट में इंटर्नल लिंकिंग जरुर होना चाहिए .
  • ब्लॉग लिखने के बाद आपको इसकी केटेगरी यानि लेबल को ऐड करना है . जिसकी मदद से आप अलग – अलग विषयों पर पोस्ट लिख सकते है .
  • ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले पर्मालिंक को सही कस्टमाइज कर लें, जिससे गूगल में URL को इंडेक्स होने पर समस्या न हो .
  • ब्लॉग पोस्ट में आपको इमेज का इस्तेमाल जरुर करना है, और इसके बाद अपने ब्लॉग को पूरा पढ़ें और किसी भी गलती को फिर से जांच लें और उसके बाद ब्लॉग को पब्लिश कर देंना है .

इस तरह से हमने आज की पोस्ट में “Blogger Par Website Kaise Banaye” की जानकारी जानी उम्मीद करता हूँ आपको पसन्द आया होगा , अगर इस पोस्ट की जानकारी “Blogger Par Website Kaise Banaye” से सम्बंधित आपके मन कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है उसमे हमें कमेंट करके पूँछ सकते है , हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देंगे आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद ! blog kaise banaye in hindi ,mobile se blog kaise banaye ,blog kaise banaye aur paise kaise kamaye ,यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाएं ,मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये ,wordpress blog kaise banaye ,free blog kaise banaye ,गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!