YouTube Channel Kaise Banaye – यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से

YouTube Channel Kaise Banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत करता हूँ मै अपने ब्लॉग वेबसाइट “pleaseindia” में मै हूँ आपका अपना दोस्त राहुल मिश्रा , मै अपने इस वेबसाइट पर हर दिन नए नए टॉपिक्स पर पोस्ट लिख कर पोस्ट करता रहता हूँ और अप इसको पढ़ कर कुछ नया सीखते रहते है , आज के पोस्ट की बात करे तो वह “यूट्यूब चैनल कैसे बनाये” के सम्बन्ध में है , आज मै अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी YouTube Channel Kaise Banaye का देने वाला हूँ , आपसे अनुरोध है आप मेरे द्वारा बताये गये तौर तरीकों को फालो करके सबसे अच्छा अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते है और अपने इस यूट्यूब चैनल से पैसा भी कमा सकते है .

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से

नया यूट्यूब चैनल बनाने में क्या क्या लगता है ?

नया यूट्यूब चैनल कैसे बनाये : दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको कोई भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ती है , इसमें सिर्फ आपका एक नया या पुराना एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है , अगर आपके पास आपका ईमेल आईडी पहले से है तो समझे आपका यूट्यूब चैनल बन गया है , और अगर आपके पास कोई भी ईमेल आईडी नहीं है तो सबसे पहले आप अपना खुद का नया ईमेल आईडी जल्दी से बना लेना है ,एक बात का ध्यान रहे जब भी आप ईमेल आईडी बनाये अपना जन्मतिथि ,पता ,नाम और मोबाइल नंबर जरूर भरे , और अपने मोबाइल नम्बर को वेरीफाई जरूर कर लें , उम्मीद करता हूँ आपने अपना ईमेल आईडी बना लिया होगा , अब नीचे में बताये गये पूरा प्रोसेस को फालो करके यूट्यूब चैनल बनाना सीखते है .

YouTube Channel Kaise Banaye Mobile Se ?

मोबाइल में यूट्यूब चैनल कैसे बनता है : दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में आपको बताया कि यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक नया या पुराना ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है , आगे क्या करना है आप नीचे के स्टेप्स में मैंने आपको अच्छे से बताया है .

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में दिए गये जीमेल एप्प में जिस ईमेल आईडी से अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है उस ईमेल आईडी और पासवर्ड को डाल कर लॉग इन कर लेना है .
  • और अब आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्प को ओपन करना है और यूट्यूब एप्प में सबसे ऊपर दाहिने तरफ एक आइकॉन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
  • आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपका नाम आ रहा होगा और आपके नाम के आगे दाहिने तरफ एक तीर का निसान बना होगा उस पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपके मोबाइल में जितना भी ईमेल आईडी होगा सब दिख रहा होगा आपको उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट कर लेना है जिसका आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है .
  • और यदि आपके फ़ोन में इस समय वही ईमेल आईडी दिख रहा है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है .
  • पुनः एक बार अपने मोबाइल के यूट्यूब एप्प को ओपन करना है और ऊपर में दाहिने तरफ आइकॉन/फोटो पर क्लिक कर देना है . Email id Kaise Banaye – गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं
  • यहाँ पर आपके नाम के नीचे “Your Channel” लिखा मिल जायेगा आपको इसपर क्लिक कर देना है .
  • आगे आप देखेंगे एक पेंसिल का आइकॉन बना हुआ होगा आपको केवल पेंसिल आइकॉन पर क्लिक कर देना है .
  • आगे में सबसे ऊपर एक गोला बना होगा , आप उसपर क्लिक करके अपने यूट्यूब चैनल का लोगो/फोटो लगा सकते है .
  • और गोले के बगल में ऊपर एक कैमरा बना होगा उसपर क्लिक करने के बाद अपने यूट्यूब चैनल का चैनल आर्ट की फोटो लगा सकते है .
  • आगे जहाँ पर आपका नाम लिखा है उसपर क्लिक करने के बाद उस स्थान पर अपने यूट्यूब चैनल का कोई अच्छा सा नाम लिख सकते है .
  • आगे नाम के नीचे Description या Add a description लिखा मिल जायेगा , उसपर क्लिक करने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल के बारे में एक हजार शब्द में लिख सकते है .
  • आगे आपको कुछ नहीं करना है इस तरह से आपका यूट्यूब चैनल बन जायेगा , बाकि और भी सेटिंग करना है नीचे में बताया हूँ आप यहाँ से समझ सकते है .

Laptop/Computer Se YouTube Channel Kaise Banaye ?

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से : YouTube Channel बनाने के लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं होती है, बल्कि अगर आपके पास पहले से अपना गूगल अकाउंट यानि जीमेल आईडी है तो आप उस ईमेल आईडी का इस्तमाल करके यूट्यूब चैनल बना सकते हैं . आइये जानते है “लैपटॉप या कंप्यूटर से यूट्यूब चैनल कैसे बनाये जाते है” .

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने किसी भी वेब ब्राउज़र या क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा .
  • किसी भी वेब ब्राउज़र या क्रोम ब्राउज़र के सर्च बार में YouTube/यूट्यूब लिख कर सर्च करना होगा .
  • आपके सामने सबसे पहले नम्बर पर एक लिंक – https://www.youtube.com/ दिखाई देगा , आपको इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना होगा .
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
  • लिंक पर क्लिक करने पर आप यूट्यूब के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे .
  • अब आपको यहाँ पर दाहिने तरफ ऊपर में SIGN IN लिखा दिख रहा होगा , आपको इसपर क्लिक कर देना है .
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
  • आगे के लॉग इन पेज में आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है . आगे अपना पासवर्ड डालना है और Next के बटन पर क्लिक करते ही आप यूट्यूब पर लॉग इन हो जायेंगे .
  • Login होने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने जीमेल अकाउंट पर लगी फोटो दिखाई देगी , आपको उस आइकॉन पर क्लिक कर देना है, जिससे के बाद आपके सामने कई तरह के ऑप्शन आ जाएँगे .
  • आपको वहाँ “Create YouTube Channel” या “Your Channel” पर क्लिक करना है .
  • दोस्तों आगे आपको अपने यूट्यूब चैनल को अच्छे से कस्टमाइज करना है , जो की मै नीचे में बताया हूँ .
अपने यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज कैसे करें ?

यूट्यूब चैनल को Customize कैसे करें : दोस्तों अब आपने अपना Youtube Channel तो बना लिया लेकिन इसे Set-up करना भी जरुरी है. ताकि यह एक Professional Youtube Channel की तरह दिखे उसके लिए इसमें Logo, Banner Image, Channel Description आदि लगाना पड़ेगा .

  • दोस्तों Your Channel” पर क्लिक करने के बाद ही यूट्यूब चैनल को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते है .
  • आगे आपको “CUSTOMIZE CHANNEL” लिखा मिल जायेगा , आपको उसपर क्लिक कर देना है .
  • आपके सामने Welcome To YouTube  Studio लिखा आ गया होगा उसके नीचे Continue पर क्लिक कर देना है .
  • यहाँ पर ऊपर में Channel customization के नीचे तीन प्रकार के जैसे – Layout,Branding,Basic Info लिखा मिल जायेगा , आप अपने अनुसार एक एक पर क्लिक करके YouTube Channel को अच्छे से कस्टमाइज कर देना है . और ऊपर में Publish पर क्लिक करते ही आपका डाटा सेव हो जायेगा .
  • आगे नीचे सेटिंग का आइकॉन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करके यूट्यूब चैनल को और बेहतर बना सकते है .
  • यूट्यूब चैनल में सबसे महत्पूर्ण काम सेटिंग करना है इसमें – General  ,Channel ,Upload defaults ,Permissions, Community, Agreements की सेटिंग्स यूट्यूब चैनल ग्रो होने में अहम् भूमिका निभाती है .
  • इस तरह से आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जायेगा . और अब आप अपना विडियो YouTube पर डालने के लिए तैयार हो गये है .
यूट्यूब चैनल बनकर पैसे कैसे कमाए जाते है ?

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों आजकल ऑनलाइन बहुत से लोग काम करके अच्छा खासा पैसा कम रहे है , उन्ही में से आपका यूट्यूब चैनल है जिसपे लोग अपना हुनर दिखा कर यूट्यूब चैनल से पैसा कम रहे है , लेकिन कुछ यूट्यूब की शर्तों को पूरा करना पड़ता है उसके बाद आप इसका लाभ उठा सकते है . आइये जानते है क्या है यूट्यूब चैनल की नियम और शर्तें .

  1. आपको YouTube के सभी Monetization Policies का पालन करना पड़ेगा जिसको हम लोग YPP या यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के नाम से जानते है .
  2. वहीँ आप जिस देश में रह रहे हैं वहां पर YouTube Partner Program पहले से उपलब्ध होना चहिये.
  3. आपके पास 4,000 Valid Public Watch Hours से ज्यादा होना चहिये पिछले 12 महीनों में.
  4. वहीँ आपके पास 1,000 Subscribers या उससे ज्यादा होने चाहिए.
  5. इसके साथ साथ एक Linked AdSense Account भी होना आवश्यक है.

यदि आप इन सभी चीज़ों का ख्याल रखें तब आपको YouTube Partner Program का जल्द ही हिस्सा बना लिया जायेगा , और आप जल्द ही यूट्यूब से पैसे कैसे कमाने लगेंगे .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप सबको जरूर पसंद आया होगा , अगर हमारे आज के इस पोस्ट YouTube Channel Kaise Banaye की जानकारी में कोई चीज समझ में न आया हूँ तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके हमसे पूँछ सकते है , और अगर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते है तो जरूर कमेंट करियेगा , हम आपके सवालों का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे , आपका अपना साथी www.pleaseindia.com /////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!