Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye – पूरा प्रोसेस 2023

Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye
Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye

Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों गूगल वेब स्टोरी अभी हाल ही में आया एक गूगल की सर्विस या प्रोडक्ट या टूल है जिसके माध्यम से हमें अपने वेबसाइट पर स्टोरी के रूप में पोस्ट डालना पड़ता है , दोस्तों इस समय आप देखते होंगे सभी सोशल मीडिया एप्प या वेबसाइट पर जैसे – फेसबुक , इन्स्टाग्राम , शॉर्ट्स , चिंगारी , मीशो , व्हात्सप्प आदि पर लोग अपनी अपनी स्टोरी लगाते है , उसी को देखकर गूगल ने वेब स्टोरी शुरू किया है , जैसा की आप सभी जानते होंगे गूगल समय समय पर नया नया तरीका लांच करता रहता है , आज के इस पोस्ट Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye में पूरी कहानी अच्छे से समझेंगे .

Google Web Story क्या है (What Is Google Web Story)?

Google Web Story क्या है : दोस्तों आगे बढ़ने से पहले चलिए जान लेते है गूगल वेब स्टोरी होता क्या है फिर बाद में आगे इसे लोग कैसे कमा रहे है उसके भी बारे में बिस्तार से जानेंगे . गूगल वेब स्टोरी कुछी समय पहले लांच किया गया यह गूगल का ही एक Tool है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति फोटो और टेक्स्ट लगा कर बना सकता है , जैसे कि आप जब गूगल खोलते होंगे तो वहां पर थोड़ा नीचे आने पर आपको कुछ स्टोरीज दिखाई देती हैं इन्हें ही गूगल वेब स्टोरी कहा जाता है , यह फेसबुक , इन्स्टाग्राम , शॉर्ट्स स्टोरी की तरह ही होता है , इसके साथ ही गूगल वेब स्टोरी से आप बहुत अच्छी कमाई भी कर सकते हैं पर इसके लिए आपके पास सही तरीके का ज्ञान होना जरूरी है .

Google Web Story बनाने के फायदे क्या है ?

What Is Benifit Of Google Web Story : दोस्तों अगर इसके फायदे के बारे में बात करें तो बहुत ही ज्यादा फायदा है , अगर आपके पास पहले से कोई वेबसाइट है तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा , गूगल वेब स्टोरी की मदद से आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं अगर आपके पास कोई ब्लॉग भी नहीं है तब भी आप अपने मोबाइल के माध्यम से वेब स्टोरी से अच्छा खासा पैसे कमा सकते है , लेकिन आपको बता दें अगर आप पह्क्ले से कोई वेबसाइट चहलते है आपके लिए दुगुना पैसे कमाने का मौका है . गूगल वेब स्टोरी बनाकर आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं वो भी बहुत कम समय में .

Google Web Story बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

गूगल वेब स्टोरी के लिए जरूरी चीजें : दोस्तों अगर आप वास्तव में गूगल वेब स्टोरी से ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है तो आप देर न करते हुए अपना काम वेब स्टोरी पे आरम्भ कर देना चाहिए , आगे के पोस्ट में मै आपको पूरा बताया हूँ की आप कैसे इसकी शुरूआत कर सकते है , आइये जल्दी से जान लेते है की गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए आवश्यक सामान क्या क्या लगने वाला है .

  • सबसे पहले आप खुद तैयार हो तो इस काम को कर सकते है .
  • दूसरी बात आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए .
  • आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए , अगर नहीं है तब भी आप वेब स्टोरी बना सकते है .
  • आपके पास एक खुद का डोमेन होना चाहिए .
  • आपके पास उस डोमेन का होस्टिंग होना चाहिए , क्योंकि वर्डप्रेस पर प्लगिन के माध्यम से काम करना होगा .
  • आपको कंटेंट पता करना आना चाहिए .
  • अगर मोबाइल से करना चाहते है तो आपके पास अच्छा वाला एंड्राइड / आईफोन होना चाहिए .

सबसे जरूरी बात आपके पास इन्टरनेट की सेवा होना बहुत ही जरूरी है इसके बिना सब काम बेकार है , क्योंकि आपका सारा काम इन्टरनेट के माध्यम से होने वाला है .

Google Web Story कैसे बनाएं ?

How To Make Google Web Story : दोस्तों सबसे पहले आपको बता दें यह अभी के समय में जिनके पास खुद का या नए प्फ़ोलेटफार्म की बात करें तो केवल वर्डप्रेस पर ही गूगल वेब स्टोरी बनायीं जा रही है , अगर बात करें Blogger की तो अभी उसका कोई ज्यादा फायदा नहीं है , आपके लिए सबसे अच्छा प्लेट फॉर्म वर्डप्रेस है . आइये जानते है पूरा प्रोसेस .

Step 1 : सबसे पहले अपने WordPress का एडमिन पैनल Login कर लें , इसके बाद आपको Plugins के सेक्शन में आ जाना है .

Step 2 : इसके बाद वेब स्टोरी बनाने के लिए आपको Google Web Stories  लिख कर सर्च कर देना है , अब यहाँ पर Google Web Stories और दूसरा Make Stories आप अपने मुताबिक किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं .

Step 3 : जब Plugin Install हो जाए तब आपको इसे Activate कर लेना है .

Step 4 : Plugin Activate हो जाने के बाद अब आपको Stories पर क्लिक करना है और Stories पर क्लिक करते के साथ ही आपको वहां पर डैशबोर्ड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है .

Step 5 : इसके बाद आपके सामने Create New Story का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें . अब आप अपने मुताबिक जैसा चाहे वैसा स्टोरी बना सकते हैं .

Step 6 :अगर आपको गूगल वेब स्टोरी बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप यूट्यूब की Tutorial देख सकते हैं .

Step 7 : वेब स्टोरी तैयार हो जाने के बाद अब बस आपको Publish पब्लिश बटन पर क्लिक करना है .

Google web stories से पैसे कैसे कमाए ?

How To Earn Money From Google Web Story : दोस्तों अगर आप नए है तो आप सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनानी होगी उसके बाद अपने वेबसाइट को Google Adsence से अप्रूवल लेना पड़ेगा , उसके बाद अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर गूगल वेब स्टोरी plugin इंस्टाल करना होगा , उसके बाद किसी भी Topic पर वेब स्टोरी बना लेना है और पब्लिश कर देना है , गूगल वेब स्टोरी बनाते समय अपने वेबसाइट का लिंक भी दे सकते है , और बीच ने कहीं पर अपने ad का कोड भी डाल देना है ad के लिए आपको दो चीज की जरूरत पड़ती है Publisher ID , Slot Id की  , ये Adsence में  जब Ad बनाते है वह पर मिल जायेगा .

Google web stories में video कैसे लगाए ?

जैसे आप YouTube में Short Video Uplaod करते है या इंस्टाग्राम पर वैसे ही आपको यह पर भी एक Short Video को Upload कर सकते है. लेकिन कुछ शर्ते है इसकी आइये जान ले पहले .

  • Video Length – आप जो भी विडियो बनाओगे उसकी Length 15 Second से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए. इससे ज्यादा की Length Acceptable नहीं होगी .
  •  Fram – Video बनाने से पहले ज़रूर चैक कर लें की आपका Video Portrait Fram में बना है या नहीं Short Stories के लिए Best Fram Portrait है. Landscape में आपका Video Short Stories में नहीं दिखेगा .
  •  Subtitles- आपकी हर Video में Subtitle यानी Caption जरूर होना चाहिए ताकि यूजर उसे पढ़ सकें. Caption इसलिए भी जरूरी है कि वेब स्टोरी की विडियो किस बारे में है .
  • Text Limits- गूगल ने आपको 200 करेक्टेर की के साथ 24  Font Size रहना चाहिए .

Blogging Kaise Start Kare – ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए ?

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye” उम्मीद करता हूँ आपको आज का पोस्ट अच्छा लगा होगा आज कुछ नया सिखाने को मिला होगा , अगर आपके मन इस पोस्ट “Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye” से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट कर सकते है हम जल्द से जल्द आपकी मदद करेंगे आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद ! Google Web Stories , Google Web Stories Kaise Banaye , Web Stories Earning Proof , गूगल पे से पैसा कैसे कमाए , inurl Web Stories , How to Create Web Stories and Earn , How to Make Web Stories , Google Web Stories Course .Google web stories क्या है 2023? ,Google Web Story क्या है? और Google Web story से पैसे कैसे कमायें ,Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye – गूगल वेब स्टोरी ,Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye – गूगल वेब स्टोरी ,एक Web Stories से मैंने कमाए 25000/- रूपये से ज्यादा

Related Posts

One thought on “Google Web Stories Se Paise Kaise Kamaye – पूरा प्रोसेस 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!