Koo App Se Paise Kaise Kamaye – Refer and Earn से पैसे कमाये ?

Koo App Se Paise Kaise Kamaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी Koo App Se Paise Kaise Kamaye में , आज मै आपको इस एप्लीकेशन के बारे में पूरा बताने वाला हूँ और इस एप्प के माध्यम से आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है इसके भी बारे में हम लोग अच्छे से समझेंगे , अगर आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है पर थोडा सा बिश्चास करते होंगे तो आप इस Koo App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी जान कर आप मेरे द्वारा बताये गये स्टेप को फालो करके तुरंत इस एप्प से पैसे कमाने लगेंगे , आइसे सबसे पहले जान लेते है यह कू एप्प क्या होता है .

Koo App Se Paise Kaise Kamaye
Koo App Se Paise Kaise Kamaye

कू एप्प क्या है (What is Koo App)

कू एप्प से पैसे कैसे कमाये : दोस्तों आज का समय लगभग हर इंसान ऑनलाइन सारे काम कर रहा है , और कुछ न कुछ करके ऑनलाइन पैसे भी कमा रहा है , इसी बीच  यह कू एप्प का अविष्कार हुआ जिससे लोग हर दिन पैसे कम रहे है , अगर बात करे इस Koo App की तो यह एक भारतीय एप्प है जो की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर दास दामोदर मोदी जी ने 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत बनाया गया है , यह कू एप्प ट्वीटर की भांति काम करता है , और Koo App में आप फोटो, विडियो शेयर कर सकते हैं, दुसरे लोगों को फॉलो कर सकते हैं और उनके Koo को लाइक, कमेंट, शेयर कर सकते हैं, लोगों से मैसेज में बात कर सकते हैं. Koo App में पोस्ट को ही Koo कहा जाता है.

Koo App को डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तों सबसे आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड काना होगा , Koo App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप चाहें एंड्राइड यूजर हैं या फिर IPhone यूजर आसानी से अपने मोबाइल में Koo Application को डाउनलोड कर सकते हैं . एंड्राइड मोबाइल में आप Play Store से Koo Application को डाउनलोड कर सकते हैं. और IPhone में आप अपने App स्टोर से Koo App को डाउनलोड कर सकते हैं . इसके बाद आपको इस्न्ताल करना होगा और ओपन करके इसपर अपना एक अकाउंट बनाना होगा , जो की एक दम फ्री और सुरक्षित है .

Koo App पर अकाउंट कैसे बनायें ?

Koo App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है , वैसे अगर आप अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो Koo App पर अकाउंट बनाना आपके लिए आसान है , लेकिन तब भी आपको Koo App में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके अपना अकाउंट कू एप्प पर बना सकते है .

  • Koo App को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें .
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ,.
  • दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा, आप OTP को भर करके Next वाले बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप अपनी एक अच्छी Profile Pic डालकर Next पर क्लिक करें .
  • अब यहाँ पर आप चाहे जिसको फो कर लें और अपने पसंदीदा हस्तियों को Follow करके दुबारा Next पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार से आपका अकाउंट Koo एप्लीकेशन पर बन जाएगा .
  • अब आपको हर दिन एक पोस्ट पब्लिश करने होंगे और Koo App पर Follower को बढ़ाना होगा फिर आप Koo App से पैसे कमा सकते हैं.
Koo App से पैसे कैसे कमाये ?

मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाये : दोस्तों Koo App से आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ही Follower बढाकर पैसे कमा सकते हैं . अगर आपके Follower की संख्या अच्छी – खासी है तो आप आसानी से Koo App के द्वारा लाखों रूपये कमा सकते हैं. Koo App से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके नीचे में हैं.

  1. Affiliate Marketing के द्वारा Koo App से पैसे कमा सकते है .
  2. Brand Promotion करके Koo App से पैसे कमा सकते है .

  3. खुद के Product बेचकर Koo App से पैसे कमा सकते है .

  4. Refer and Earn App के द्वारा Koo App से पैसे कमा सकते है .

  5. अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते है .
Affiliate Marketing के द्वारा Koo App से पैसे कैसे कमाये ?

दोस्तों ऊपर में मैंने आपको छः तरीके के बारे में बताया कि आप कू एप्लीकेशन से किस प्रकार से पैसे कमा सकते है , आइये सबसे पहले तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते है कि Affiliate Marketing के द्वारा Koo App से पैसे कमा सकते है . Koo App पर आप अपने पसन्द से सम्बंधित पोस्ट नियमित रूप से पब्लिश कर सकते हैं और जब आपके पास अच्छे Follower हों जायेंगे तो अपने पसन्द से सम्बंधित प्रोडक्ट का एफिलिएट/प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग को विस्तार से समझने के लिए आप हमारे ब्लॉग के एफिलिएट मार्केटिंग क्या है वाले लेख को पढ़ कर अच्छे से समझ सकते है .

Refer and Earn के द्वारा Koo App से पैसे कमाये ?

 दोस्तों जैसे की आप जानते होंगे गूगल प्ले स्टोर पर अनेक ढेर सारी ऐसी एप्लीकेशन मौजूद हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों या किसी अन्य लोगों को कू एप्प के लिंक को Refer कर सकते हैं और जब कोई यूजर आपकी Referral Link पर क्लिक करके एप्लीकेशन में अकाउंट बनाता है तो एप्लीकेशन आपको कुछ पैसे देती हैं . एक Refer के 400 से 500 रूपये देती है .जब आप Koo App पर अपनी Referral  Link शेयर करते हैं. तब कोई यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो आपको एप्लीकेशन के द्वारा रिवॉर्ड के रूप में पैसे दिए जाते हैं .

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा बताये गये पैसे कमाने के तरीको को अच्छे से समझ गये होंगे , अगर इस पोस्ट में कोई चीज समझ में न आयी हो तो नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है , और अगर आपका कोई मेरे लिए सुझाव है आप कमेंट में सुझाव दे सकते है .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!