WordPress Website Kaise Banaye – वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनायें

Wordpress Website Kaise Banaye
WordPress Website Kaise Banaye

WordPress Website Kaise Banaye : दोस्तों अगर आप भी अपनी खुद की WordPress वेबसाइट बनाना चाहते है और आपको नहीं पता है कि WordPress पर वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है तो आप सही पोस्ट पर आये है हम आप को एक दम बेसिक से हिंदी में बताने वाले है , आप को पूरा पोस्ट अच्छे से पढ़ना है फिर जाके आपको वो काम करने है जो एक अच्छी वेबसाइट बनाने में किया जाता है , और हाँ दोस्तों मै आपको वो पूरी जानकारी दूंगा जिससे आपको लाइफ टाइम पैसे आते रहें , और अगर आपको फ्री वेबसाइट भी बनाना है उसकी भी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी , तो देर न करते हुए आइये शुरू करते है .

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये (How To Create WordPress Website) ?

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये ? : दोस्तों वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है हर व्यक्ति इस वर्डप्रेस वेबसाइट या कोई भी वेबसाइट बना सकता है चाहे उसको कुछ भी नहीं आता है , आजकल विडियो का जमाना आ गया है आप YouTube पर सब कुछ देख कर सिख सकते है लेकिन YouTube पर आपको पूरी जानकारी शायद न मिलये लेकिन इस पोस्ट की गारंटी है अगर आप इसे ध्यान से पढ़ लेंगे तो पक्का आप हर वेबसाइट आसानी से खुद स्वयं ही बना सकते है और जरुरत पड़ने पर और लोगों को भी ज्ञान दे सकते है , WordPress वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान रखना पड़ेगा आइये जानते है .

WordPress वेबसाइट क्या है (what is wordpress website) ?

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाएं 2023 : दोस्तों वर्डप्रेस की वेबसाइट बनाने से पहले थोडा जानकारी दे डेता , हूँ हो सकता है आप जानते हूँ लेकिन आपको पूरी बात की जानकारी हो ऐसा मै नहीं मान सकता इसलिए सबसे पहले जान लेते है इसके बारे में , तो जैसा की आपको कोई भी न्यूज़ मोबाइल पर खीज कर पढ़ते होंगे तो आपको वेबसाइट के माध्यम से जानकारी आप तक पहुँचती होगी , वेबसाईट कई प्रकार की होती है उनमे से एक Worspress है . यह वेबसाइट इसलिए ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है . इसका सिर्फ Plugin आता है जो इसे आसान बना डेता है , कोई भी काम WordPress में आप आसानी से कर सकते है .

WordPress वेबसाइट के लिए जरूरी चीजें ?

WordPress पर Free ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये : दोस्तों WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी नीचे लिस्ट दिया हूँ और साथ में आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए और इन्टरनेट कनेक्शन भी क्योंकि इसके बिना आपका काम नहीं चलने वाला है .

  1. आपको एक डोमेन (Domain) खरीदना पड़ेगा .
  2. आपको एक होस्टिंग (Hosting) खरीदनी पड़ेगी .

ऊपर में दिए गए दो चीजों की आवश्यकता है आप इनको कहीं से अलग अलग खरीद सकते है या फिर आप किसी भी कंपनी या वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते है , ध्यान से खरीदिएगे क्योंकि हर जगह आपको इसके अलग अलग रेट देखने को मिल सकते है .

Domain और Hosting खरीदने के बाद क्या करें ?

वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये? पूरी जानकारी : दोस्तों अगर आपने अपने WordPress वेबसाइट बनाने के लिए कहीं से डोमेन और इसकी होस्टिंग खरीद लिए है तो आपको आगे क्या करना चाहिए आइये जानते है विस्तार से , दोस्तों जहाँ से भी आप डोमेन और होस्टिंग ख़रीदा है एक बार फिर से उसपर Login करना होगा उसके बाद आपको Web Hosting पर WordPress इंस्टाल करना होगा , यह Web Hosting के अन्दर CPanel नाम का एक सेक्शन होता है उसी के अन्दर आपको अपनी WordPress को इंस्टाल करना होता है इस तरह से आपकी वेबसाइट बन जाती है इसके बाद आपको कोई परिवर्तन करना है अपने थीम , प्लगइन , वेबसाइट नाम आदि तो आप उसके अन्दर में कर सकते है .

WordPress को cPanel से कैसे इन्स्टाल करें ?

WordPress Website कैसे बनाये : दोस्तों cPanel से वर्डप्रेस (WordPress) को इंस्टाल करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप YouTube पर विडियो देख सकते है , लेकिन मै यहाँ पर आपको कैसे इंस्टाल करना है पूरी जानकारी बताया हूँ .

  1. सबसे पहले आपको अपने cPanel में यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लेना है .
  2. इसके बाद आप नीचे की तरफ आयेंगे आपको Softaclous Apps Installer नाम का एक सेक्शन देखेगा उसमे आपको WordPress पर क्लिक कर देना है .
  3. आगे आपको Install Now का बटन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है , आगे एक फॉर्म खुल जायेगा आपको उसमे Choose Installation URL में Choose Protocal में Http को Https कर देना है .
  4. इसके बगल वाले सेक्शन में अगर आपका डोमेन नहीं आ रहा है , आपको cPanel में अपने डोमेन को जोड़ लेना है इसके बाद आपको यहाँ अपने डोमेन – उदाहरण के लिए “www.pleaseindia.com” डाल देना है .
  5. उसके नीचे In Directory का सेक्शन आ जाता है उसमे अगर कुछ लिखा है तो सब को हटा देना है और उसमे कुछ भी नहीं करना है .
  6. उसके नीचे आपको एक Site Settting मिल जायेगा उसमे आपको तीन फील्ड दिखाई दे रहा होगा आपको पहले वाले में सेक्शन में अपने वेबसाइट का यूआरएल , दुसरे में अपने वेबसाइट के बारे में और तीसरे Uncheck यानि कुछ नहीं भरना है .
  7. उसके नीचे में Admin Account में अपना जीमेल आईडी और नया पासवर्ड बना कर डाल देना है रिकवरी के लिए कोई दूसरा जीमेल आईडी भी आपको डाल देना है .
  8. आगे Choose Language मिल जायेगा इसमें आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है जिस भाषा में पोस्ट अपलोड करना चाहते है .
  9. आगे Select Plugins का आप्शन आ रहा होगा उस सेक्शन में आपको कुछ नहीं करना है , बाद में आप अपने आवश्यकता के अनुसार जो plugins चाहिए होगा उसको इंस्टाल होने के बाद कर लीजियेगा .
  10. उसके नीचे आपको एक Advanced Options मिल जायेगा इसमें छः फील्ड दिखाई देंगे , पहले में आपको database अपने नाम का बना लेना है , बाकी के पांचो को Uncheck रहने दें .
  11. अब अंत में आपको एक फ्री की थीम मिल जाती है उसपर टिक कर देना है  , चाहे तो आप बाद में इस दिए गए थीम को बदल सकते है .
  12. नीचे जो जरूरी बात आपको नीचे Install का बटन दिख रहा होगा और साथ में आपना एक जीमेल आईडी भर देना है .
  13. कुछ समय बाद आपका वेबसाइट WordPress इंस्टाल होने के बाद एक दम तैयार हो जायेगा .

तो दोस्तों इस तरह से आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी अब आप पोस्ट डालने के लिए एकदम तैयार है , ये थी हमारी आज की जानकारी “WordPress Website Kaise Banaye ,वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा , अगर आपके मन में इस पोस्ट “WordPress Website Kaise Banaye” से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करना न भूलें आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!