Aadhar Card Pan Card Link – पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

Aadhar Card Pan Card Link : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में आज हम “Aadhar Card Pan Card Link” कैसे करते है उसके बारे में जानेंगे और साथ में “Aadhar Card Pan Card Link Status” कैसे चेक करते है उसके बारे में विस्तार से आपको बताएँगे . Aadhar Card से Pan Card को Link करना सभी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है. अगर अभी तक आपने अपना Aadhar Card Pan Card Link नही करवाया है या किया है तो आप जल्दी से कर लें , अन्यथा की स्तिथि में आपको एक हजार रुपया देना पड़ जायेगा , आपको इस पोस्ट की जानकारी को पूरा अच्छे से पढना है मेरे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फोलो करके आप अपना Aadhar Card Pan Card Link आसानी से कर पाएंगे .

Aadhar Card Pan Card Link Kaise Kare
Aadhar Card Pan Card Link Kaise Kare

Aadhar Card Pan Card Link Status कैसे चेक करें?

सबसे पहले मै आपको बता दूं अगर आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है , और आपको चेक करना है कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं तो नीचे में दिए गए प्रोसेस को फोलो करके आप “Aadhar Card Pan Card Link Status” की जानकारी प्राप्त कर सकते है .

Aadhar Card Pan Card Link Status Check Process – 

  • सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड अपने पास रखना होगा .
  • उसके बाद आपको Aadhar Card Pan Card Link की वेबसाइट पर जाना है .
  • या फिर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से “e filing” सर्च करके https://www.incometax.gov.in/ की वेबसाइट पर चले आना होगा .
Aadhar Card Pan Card Link Status Check
Aadhar Card Pan Card Link Status Check
  • अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँचने के बाद ऊपर में Quick Links लिखा मिल जायेगा .
  • Quick Links सेक्शन में दूसरे नम्बर पर “link adhaar status” लिखा मिल जायेगा , आपको उस पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे खुले हुए बॉक्स में सबसे पहले अपना पैन कार्ड संख्या और नीचे वाले बॉक्स में आधार कार्ड संख्या को सही – सही भर देना है .
  • उसके नीचे में आपको View Link Aadhaar Status वाले बटन पर क्लिक कर देना है  .

अगर पहले से लिंक होगा तो Your Pan Card Is Linked To Given Aadhaar Number लिखा दिख जायेगा , अगर नहीं तो Your Pan Card Is Not Linked To Given Aadhaar Number दिखायेगा .

Aadhar Card Pan Card Link कैसे करें?

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? : ऊपर में दिए गए प्रोसेस से आप आसानी से अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक स्टेटस आराम से चेक कर सकते है , अगर लिंक है तो आपको कुछ नहीं करना है , अगर आपका आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं है तो नीचे में दिए गए प्रोसेस से आसानी से Aadhar Card Pan Card Link कर सकते है –

  • आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से “e filing” सर्च करके https://www.incometax.gov.in/ की वेबसाइट पर चले आना होगा .
  • अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँचने के बाद ऊपर में Quick Links लिखा मिल जायेगा .
  • Quick Links सेक्शन में तीसरे नम्बर पर “link adhaar” लिखा मिल जायेगा , आपको उस पर क्लिक कर देना होगा . e Pan Card Se Physical Pan Card Kaise Banaye – ई-पैन कार्ड
  • नीचे में दिए गए बॉक्स में पैन कार्ड संख्या और नीचे के बॉक्स में आधार संख्या को सही – सही भर देना है .
  • उसके नीचे आपको “Validate” लिखा मिल जायेगा उसपर क्लिक कर देना होगा .
  • इसके बाद आपको पेमेंट के लिए पूछेगा, उसमें आपको नीचे “Continue to Pay E-Pay Tax” आपको नीचे दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना होगा .
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने E – Pay Tax नाम से पेज खुल जाएगा .
  • उसमें आपको PAN तथा Confirm PAN नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको “Continue” वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • फिर आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर छः अंकों का ओटीपी आयेगा, जिससे आप दर्ज कर ” Continue” पर क्लिक कर देना है .
  • फिर आपके सामने मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन से संबंधित पेज खुलेगा, फिर उसके बाद नीचे “Continue” बटन पर क्लिक कर देना है .

Pan Card Se Aadhaar Card Link Kaise Karen?

  • आपको “Income Tax” वाले मिनी डायलॉग बॉक्स में स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक कर दें .
  • फिर आपके सामने पेमेंट से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी, उसमें आप अपनी फीस चुनकर “Continue” वाले पर क्लिक करें .
  • क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट गेट वे से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी, फिर आपको अपना बैंक सिलेक्ट कर अपना पेमेंट मोड चुनने के बाद “Pay Now” पर क्लिक करना होगा .
  • फिर आपके सामने “Term of Condition” से संबंधित पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करें .
  • चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद “Submit To Back” वाले बटन पर क्लिक करें .
  • फिर आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, उसके बाद क्विक लिंक वाले अनुभाग में जाकर “आधार लिंक करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा .
  • फिर इसके बाद आपको पैन कार्ड तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें फिर “Validiate” पर क्लिक करें .
  • फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आपके सामने खुल जाएगी .
  • उसे चेक कर लें, इसके बाद आपको नीचे “I have to Validate to My Aadhar Datails” वाले चेक बॉक्स पर टिक कर लिंक आधार वाले बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपका आधार पैन लिंक हो जाएगा .
SMS Se Aadhar Card Pan Card Link Kaise Kare?

दोस्तों बदले समय के अनुसार आधार से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए एक नयी सुबिधा सभी के लिए दी गयी है , अगर आप वेबसाइट के माध्यम से अपना पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं कर पा रहे है तो आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नम्बर से SMS भेज कर भी आप यह काम आसानी से कर सकते है . कैसे करना है आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस –

  • आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ने के लिए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा .
  • इसका फॉर्मेट है – UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 Digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें .

कुछ समय पश्चात आपका सफलता पूर्वक आधार से पैन कार्ड की लिंकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी , बाद में आप ऊपर में बताये गए तरीकों से अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक की स्तिथि की जाँच कर सकते है .

Aadhar Card Se Pan Card Link Benifits? लाभ

पैन-आधार को जोड़ने से ‘डुप्लिकेट’ पैन को समाप्त करने और कर चोरी रोकने में मदद मिलेगी. IT विभाग ने कहा है कि आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार जो पैन कार्ड होल्डर्स छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, उनके लिए 31 मार्च, 2023 से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है .

  • पैन कार्ड को आधार से जोड़ने से इनकम टैक्स को सभी ट्रांजैक्शन का ऑडिट ट्रेल मिलता है .
  • पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के बाद आईटीआर फाइल करना आसान होगा। लिंकिंग के बाद रसीद जमा करने या फिर ई-सिग्नेचर की जरूरत नहीं होगी .
  • पैन-आधार लिंकिंग के बाद ट्रांजैक्शन को ट्रैक करना आसान होगा .
  • पैन-आधार लिंकिंग से फ्रॉड की दिक्कत खत्म हो जाएगी .
  • टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी .
  • पैन-आधार को लिंक करने के बाद आप आधार कार्ड से भी अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे .
  • प्रॉपर्टी खरीदने या कार खरीदने के लिए पैन की जगह आधार से काम हो जाएगा .
  • 50 हजार से अधिक लेनेदेन के लिए पैन की जरूरत होती है। आधार लिंक हो जाने पर आपका काम आधार से भी हो जाएगा .
  • लिंक हो जाने के बाद आधार कार्ड की मदद से पांच लाख रुपये से अधिक का सोना खरीद सकेंगे .​
If Aadhar Card Pan Card Not Link? नुक्सान

इनकम टैक्स की धारा 139एए के मुताबिक हर यूजर, जिसे 1 जुलाई 2017 तक पैन कार्ड जारी किया गया है और जिसके पास आधार कार्ड है, उसे लिंकिंग करवाना अनिवार्य है –

  • अगर आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आप कई सर्विसेज से वंचित रह जाएंगे .
  • आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे .
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे .
  • आपका टैक्स रिफंड अटक जाएगा .
  • बैंक खाता खोल नहीं पाएंगे .
  • आपको क्रेडिट कार्ड इश्यू नहीं किया जाएगा .
  • आपको म्युचुअल फंड और स्टॉक में निवेश करने में परेशानी होगी .
  • बिना पैन कार्ड के आपको कार खरीदने में भी दिक्कत होगी .

सारांश :- दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?,Aadhar Card Pan Card Link Kaise Kare,Aadhar Card Pan Card Link Status Kaise Check Karen,SMS Se Aadhar Card Pan Card Link Kaise Kare  उम्मीद करता हूँ आपको आज की जानकारी अच्छे से समझ में आयी होगी , इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है , आप जब चाहे कमेंट बोक्स्मे हमसे सवाल कर सकते है , हम और हमारी टीम जल्द से जल्द आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे .

Aadhar Card Pan Card Link FAQs

क्या आधार पैन मोबाइल नंबर की सहायता से लिंक कर सकते हैं?

हां, आधार पैन मोबाइल नंबर की सहायता से ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके एसएमएस की सहायता से लिंक कर सकते हैं .

 

आधार को पैन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करना का शुल्क क्या है?

पैन आधार लिंक करने का ऑनलाइन लिंक करने का शुल्क 1000 रुपए है .

UIDAI का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इसका हेल्पलाइन नंबर 1800300-1947 है .

पैन कार्ड को आधार से लिंक करना क्यों जरूरी हो गया?

आपको पता होगा हमारे देश में बहुत सारे लोग टैक्स की चोरी करते हैं, जिससे की भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, और पैसे जहां जाने चाहिए वहां नहीं जा पाते हैं,जिससे की देश या प्रदेश को घाटा का भी सामना करना पड़ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है.

 

आधार पैन लिंक की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://www.incometax.gov.in है .

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने?

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं जानने के लिए आप Pan Aadhaar Link Status के जरिए पता कर सकते हैं .

पैन आधार लिंकिंग की फीस कितनी है?

अब आधार को पैन से लिंक कराने की फीस 1000 रुपए है. जिसका भुगतान करने के बाद ही लिंकिंग प्रॉसेस कंप्लीट होगा .

आधार पैन लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?

पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया था , बोर्ड ने वर्तमान समयसीमा 31 मार्च 2023 को रिवाइज करते हुए इसे 30 जून 2023 तक कर दिया है .

पैन आधार लिंक 2023 की लास्ट डेट क्या है?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (PAN-Aadhaar link) कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है . सरकार ने इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाया है .

30 जून 2023 तक आधार पैन लिंक ना होने पर क्या होगा?

30 जून 2023 तक जिसका – जिसका पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है उनका पैन कार्ड वैलिड माना जायेगा , अन्यथा पैन कार्ड इनवैलिड या रद्द हो जायेगा .

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने,www.incometax.gov.in aadhaar pan link,आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक अप्प्स,E filing PAN Aadhar link,पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट,आधार लिंक पैन कार्ड लास्ट डेट,PAN Aadhaar link NSDL,UIDPAN link

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!