PAN CARD Kaise Banta Hai – मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं

पैन कार्ड कैसे बनता है : दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही खास है , दोस्तों यह जरूरी जानकारी आप सभी को जानना बहुत ही जरूरी है कि PAN CARD Kaise Banta Hai.आज की तारीख में हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत ही जागरूक है। अब लगभग हर सरकारी काम ऑनलाइन किए जा रहें हैं। अब जतनी इतनी सारी सरकारी सेवाएं डिजिटल हो गई हैं तो हमारा मानना है कि पाठकों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए।

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

नया पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?

पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। आप पैन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ही सारे फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन आपको सारे डॉक्यूमेंट को इनकम टैक्स ऑफिस के पास पोस्ट करना होगा। तभी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद आप अपने एप्लिकेशन को पैन कार्ड ऑफिस भेज दें।इसके बाद आपके एप्लिकेशन को प्रोसेस किया जाता है और कार्ड को आपके घर के पते पर भेज दिया जाता है।

नया पैन कार्ड आवेदन के लिए किन डॉक्यूमेंट की ज़रूरत है ?

PAN CARD Kaise Banta Hai : नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको PAN CARD Services की वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत पड़ती है।जैसे आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, जन्मतिथि प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। नीचे दिए गए हर सेक्शन में से आपको एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी निकालने की जरूरत पड़ेगी।

1. पहचान पत्र : पैन कार्ड बनवाने के लिए इनमें किसी एक डॉक्यूमेंट को पहचान पत्र के तौर पर भेजा जा सकता है।

  • आधार कार्ड .
  • वोटर आईडी कार्ड .
  • ड्राइविंग लाइसेंस .
  • पासपोर्ट .
  • फोटो वाला राशन कार्ड .

2. पते का सबूत : फोटो आईडी के साथ आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी अपने एप्लिकेशन के साथ देना होगा। इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपने फॉर्म के साथ संलग्न करें .

  • आधार कार्ड .
  • वोटर आईडी कार्ड .
  • ड्राइविंग लाइसेंस .
  • पासपोर्ट .
  • पति/पत्नी का पासपोर्ट .
  • पोस्ट ऑफिस पासबुक बिजली बिल  .
  • पानी बिल .
  • गैस कनेक्शन कार्ड या बुक .
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट .
  • जमा खाता स्टेटमेंट .
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट .
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट .

3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र : इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है।

  • जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र .
  • शादी प्रमाणपत्र .
  • 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट .
  • पासपोर्ट .
  • ड्राइविंग लाइसेंस .
  • निवास प्रमाण पत्र .

4. फोटो : आपको पैन कार्ड एप्लिकेशन के साथ अपनी दो तस्वीर भी भेजनी पड़ेगी। एक पर स्वयं क्रॉस दस्तकत करके .

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों आगे हम आपको लोगों को ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे आवेदन करना है उसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे है , फार्म 49 भरने से पहले आप ऊपर में बताये गए दस्ताबेज को इकट्ठा करले इसके बाद ही ऑनलाइन अपने मोबाइल से आवेदन करें .

  • सबसे पहले आपको पैन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा।
    पैन-कार्ड-ऑनलाइन-होमपेज
  • आपके सामने अब होमपेज खुल जाएगा। अब यहाँ नीचे बांयी तरफ दिए गए “ऑनलाइन पैन सर्विसेज” पर क्लिक करना है।
    पैनकार्ड-ऑनलाइन-सर्विसेज
  • अब आप क्लिक करने के बाद देखेंगे की कुछ नए ऑप्शंस खुल गए हैं। उसमे से आपको “अप्लाई फॉर पैन ऑनलाइन ” पर क्लिक करना है।
    ऑनलाइन-पैनकार्ड-अप्लाई
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको नीचे दिए गए “अप्लाई “के लिंक पर क्लिक करना है। अप्लाई-ऑनलाइन-पैनकार्ड
  • अब आपके सामने ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन खुल जाएगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।
    एप्लीकेशन-फॉर्म-पैनकार्ड
  • अब इस फॉर्म में आप पूछी गयी सभी जानकारी भर दें।
  • सबसे पहले एप्लीकेशन टाइप में हमे तीन ऑप्शन मिलते हैं। हमें ” न्यू पैन -इंडियन सिटीजन” का चुनाव करना है। न्यू-पैनकार्ड-अप्लाई
  • अगले कॉलम में केटेगरी के बारे में जानकारी मांगी गयी है। यहाँ भी क्लिक करने के बाद हमारे सामने और भी ऑप्शन खुल जाते हैं। इनमे से हमें पहला ऑप्शन “इंडिविजुअल ” का चुनाव करना होगा।
    पैनकार्ड-अप्लाई-ऑनलाइन-फॉर्म
  • इसके बाद आपको अपना नाम , उम्र , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी देनी होगी। साथ ही कैप्चा कोड भी भरना होगा। उसके बाद आप को अपनी सहमति दर्ज़ कराने के लिए नियत स्थान पर टिक मार्क करना होगा। इसके बाद अंत में आप सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
    ऑनलाइन-पैन-कार्ड-फॉर्म
  • अब आपको टोकन नंबर मिल जाएगा। उसे आप सेव कर लीजिये। फिर “continue with pan application “पैन-एप्लीकेशन-फॉर्म
  • इसके बाद आपके सामनेअगला पेज खुलेगा जिसमे आपके डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें आप दूसरे ऑप्शन “submit scanned images through e- sign” पर क्लिक करना है। अपनी फोटो और सिग्नेचर आप यहाँ से अपलोड कर सकते हैं।
    पैनकार्ड-इ-साइन
  • आगे आपको नियत स्थान पर आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर भरने हैं और बाकी की जानकारी जैसे आपका नाम , जेंडर , जन्मतिथि , रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भी देनी है। इसी तरह आगे कुछ और पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी। बाद में आप “नेक्स्ट ” पर क्लिक कर दें।
    पैनकार्ड-आधार-नंबर
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी “सोर्स ऑफ़ इनकम ” का चुनाव करना होगा। आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा।
    पैनकार्ड-रजिस्ट्रेशन-ऑनलाइन
  • अगले ऑप्शन में आप अपने पैनकार्ड के लिए कम्युनिकेशन एड्रेस क्या रखना चाहते हैं। इसे अपनी सुविधा अनुसार “ऑफिस” या “घर के पते” का विकल्प चुन सकते हैं। और नीचे इस सम्बन्ध में जानकारी भर दें।
  • Next Page पर आपको एरिया कोड , एरिया टाइप , नंबर , रेंज कोड आदि भरना है। आगे इसी से सम्बंधित स्टेट , सिटी की जानकारी देकर एरिया कोड का पता कर सकते हैं। उसके बाद “नेक्स्ट ” पर क्लिक कर दें।
    पैनकार्ड-रजिस्ट्रेशन-एरियाकोड
  • अगले पेज पर आपको आईडी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में जिस डॉक्यूमेंट को सबमिट करना चाहते हैं, उसे चुनना होगा। यहाँ हम आधार कार्ड सबमिट कर सकते हैं।
    पैन-कार्ड-डाक्यूमेंट्स
  • अब आगे आपको डिक्लेरेशन देना होगा। इसमें आप अपना नाम , स्थान और तारीख़ देकर डिक्लेरेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • इसके अलावा आपको फोटो , सिग्नेचर , और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं। अंत में आपको “सबमिट ” पर क्लिक करना है।पैनकार्ड-डाक्यूमेंट्स-अपलोड
  • अब अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है और उसे कन्फर्म करना है।आपको आपके आधार के पहले 8 डिजिट भरने हैं। फिर “प्रोसीड ” पर क्लिक कर दें।
    पैनकार्ड-आधार-डॉक्यूमेंट
  • अगले पेज पर भुगतान सम्बन्धी जानकारी भरनी है। यहाँ आप अपनी रूचि के अनुसार विकल्प चुनकर भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
    पैनकार्ड-रजिस्ट्रेशन-पेमेंट
  • अगर आप तीसरा ऑप्शन चुनते हैं तो नीचे दिए गए शर्तों को एक्सेप्ट करेंगे। और “PROCEED TO PAYMENT ” पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने अब अगला पेज खुल जाएगा। यहाँ आपके सामने पेमेंट के अलग अलग ऑप्शन दिखेंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक ऑप्शन का चुनाव करके भुगतान कर सकते हैं।
    पैनकार्ड-पेमेंट-मोड
  • ट्रांसक्शन पूरा होने पर आपको “OTP AUTHENTICATION ” पर क्लिक करना होगा।
    पैनकार्ड-ओटीपी -ऑथेंटिकेशन
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी भेजा जाएगा। वो ओ टी पी आप नियत स्थान पर भर दें। फिर “सबमिट ” पर क्लिक कर दें।
    पैनकार्ड-ऑनलाइन-वेरिफिकेशन
  • अगले पेज पर आपको “CONTINUE WITH E-SIGN” पर क्लिक करना है।
    पैनकार्ड-इसाइन-डाक्यूमेंट्स
  • फिर नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपको आपका आधार नंबर डालना है। उसके बाद आप दी हुई शर्तों को एक्सेप्ट करेंगे। और सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे।
    पैनकार्ड-डाक्यूमेंट्स-वेरिफिकेशन
  • आके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। जो आपको भरकर , “वेरीफाई ओटीपी” पर क्लिक करना है। और इस तरह आपकी एप्लीकेशन इ-साइन भी हो जाएगी।
    वेरीफाई-पैन-कार्ड
  • अब आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगले एक हफ्ते के अंदर आपको आपका पैनकार्ड पोस्ट द्वारा आप तक पहुंच जाएगा।

दोस्तों आज हमने जाना पैन कार्ड कैसे बनवायें की जानकारी आप को यह जानकारी PAN CARD Kaise Banta Hai कैसी लगी जरूर कमेंट करें , अगर आप लोगों को कोई सवाल या पैन कार्ड बनवाने में कोई दिक्कत आ रही हो तो जरूर नीचे कमेन्ट करके हमसे पूँछ सकते है ,आपका अपना साथी www.pleaseindia.com

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!