Free Instant E-Pan Card kaise banaye – फोन से पैन कार्ड कैसे बनाएं

Free Instant E-Pan Card kaise banaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के इस Free Instant E-Pan Card kaise banaye नए पोस्ट की जानकारी ई-पैन कार्ड कैसे बनाये में आज हम पैन कार्ड फ्री कैसे बनता है उसके बारे में स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन माध्यम से जानेंगे आप से अनुरोध है इस पोस्ट को प्रारम्भ से लेकर अंत ता पूरा पढ़ेंगे तभी आप ई-पैन कार्ड कैसे बनाये को समझ सकते है तो देर न करते हुए चलिए जान लेते है कि Free Instant E-Pan Card kaise banaye ऑनलाइन .

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
फ्री में Instant पैन कार्ड कैसे बनाएं

Instant E-Pan Card kaise banaye फ़्री में,ई-पैन कार्ड तुरंत कैसे बनाये

ई-पैन कार्ड कैसे बनाये : आज की पोस्ट Instant E-Pan Card kaise banaye में हम आपको Pan Card turant kaise banaye के बारे में जानकारी साझा करेंगे। Pan Card (Permanent Account Number) भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक नंबर होता है। ये बहुत ही अहम् दस्तावेज़ होता है, जिसके जरिये हम भारत सरकार को अपना TAX Pay करते है। इसे आप तुरन्त मात्र 10 मिनट में बना सकते हैं। और डाउनलोड भी कर सकते हैं।इससे पहले कि आप जाने कि Instant E-Pan Card kaise banaye, उससे पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि pan card आप 2 प्रकार का होता है। एक होता है E-Pan Card और दूसरा होता है सामान्य Pan Card. सामान्य pan card के बारें में तो आप जानते होंगे, ये एक फिजिकल कार्ड होता है। जिसे आपने किसी न किसी के पास अवश्य देखा होगा।

E-Pan Card क्या होता है ,और यह कैसे बनता है ?

E-Pan card क्या है और यह ऑनलाइन कैसे बना सकते है : कंप्यूटर द्वारा जारी एक इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप होता है। जिसे आप जारी होने पश्चात् पेपर प्रिंट करके कहीं भी use कर सकते हैं। ये पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा AADHAAR E-KYC प्रक्रिया का उपयोग कर प्रदान किया जाता है। इसलिए इसे बनाने के लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर link होना जरुरी है। इसका उपयोग भी आप सामान्य पैन कार्ड की तरह कहीं भी कर सकते है।

वहीँ अगर आपको सामान्य पैन कार्ड बनवाना है तो आप किसी पंजीकृत सेंटर पर जाकर पैन कार्ड बनवा सकते हैं। क्यूंकि सामान्य पैन कार्ड के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने होते हैं। जो शायद आपके के लिए अपने लैपटॉप या मोबाइल से करना संभव न हो। और इसके लिए आपको 107 रुपये का भुगतान भी करना होता है। इस पैन कार्ड को प्राप्त करने में आपको समय लगता है।  क्योंकि यह पैन कार्ड आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर डाक द्वारा आता है।

ई-पैन कार्ड तुरंत कैसे बनाये Instant E-Pan Card kaise banaye

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं : आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल से मात्र 10 मिनट में अपना ई-पैन कार्ड बना सकते हैं। और ई-पैन बनाना बिलकुल फ्री है, इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना है। ई-पैन आपके AADHAAR CARD के माध्यम से तैयार होता है। इसमें कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरुरत नहीं होती। और जो फोटो आपके आधार कार्ड में होती है वही आपके द्वारा जारी ई-पैन में आएगी। साथ ही ई-पैन के लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है। क्यूंकि ये प्रकिया OTP  के माध्यम से पूर्ण होती है।

मोबाइल से ऑनलाइन मात्र 10 मिनट में Instant E-Pan Card kaise banaye –
  • सबसे पहले आप google में  incometax.gov.in सर्च करें तो सबसे ऊपर इनकम टैक्स की वेबसाइट के लिंक पर click करें। या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here.
  • Income tax की वेबसाइट खुलने के पश्चात् आपको ‘Instant E-PAN’ का ऑप्शन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिया गया है।
Instant E-Pan Card kaise banaye
मोबाइल से ऑनलाइन instant pan card कैसे बनाये
  • अब आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Get New e-PAN और दूसरा Check Status/ Download PAN. आपको पहले ऑप्शन Get New e-PAN पर क्लिक करना है। जैसा कि नीचे दिया गया है।

Instant E-Pan Card kaise banaye

  • फिर आपके सामने एक new window खुलेगी जिसमे 4 step होंगे। आपको  इन  सभी step को पूरा करना है।  सबसे पहले step में आपको आधार नंबर डालना होगा। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP डालने के बाद आप अगले step को पूरा करेंगे।  फिर आप OTP Validation, Validate Aadhaar Details or Select & Update PAN Details स्टेप पूरे करने के पश्चात् Continue पर क्लिक करें।
  • आपकी E-Pan card की details अब सबमिट हो चुकी है। अब आपके एक सामने पेज खुलेगा जिस पर Thank you we are validating your details लिखा होगा। उसके नीचे ही आपका Acknowledgment number /PAN Request Number लिखा होगा।  जिसे आपको कहीं संभलकर लिख लें। अब आपके ई-पैन कार्ड की प्रक्रिया कम्पलीट हो चुकी है।
Instant E-Pan Card kaise banaye
फ्री ऑनलाइन instant pan card kaise banaye
ई-पैन कार्ड download कैसे करें ? E-Pan download kaise kare ?
  • अब आप E-Pan card का status देखेंगे कि आप का आपके E-Pan card बना की नहीं। तो इसके लिए आप वापस इस वेबसाइट के Home पेज पर आएंगे। फिर ‘Instant E-PAN’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप दूसरे ऑप्शन ‘Check Status/ Download PAN‘ पर क्लिक करें। अब अपना आधार नंबर डालकर continue करें। अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा फिर आप OTP डालकर सबमिट करें।
Pan Card turant kaise banaye
instant pan card kaise banaye
  • इसके बाद आप E-Pan card download के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने E-Pan card को PDF में download कर सकते हैं।
  • इसके बाद जब आप इसको खोलेंगे इसमें एक पासवर्ड मागेंगे अपने नाम का अंग्रेजी का चार अक्षर और जन्म तिथि का चार अंक वाला केवल वर्ष डालना है ,
  • या फिर आप अपना पिन कोड डाल सकते है , या फिर आप केवल जन्म तिथि का वर्ष डाल सकते है पका e Instant Pan Card  ओपन हो जायेगा .

ई-पैन कार्ड सम्बंधित सवाल / जबाब ?

1. I have a PAN but I have lost it. Can I get a new e-PAN through Aadhaar?
No. This service can only be used if you do not have a PAN but have a valid Aadhaar and your KYC details are updated.

2. Are there any charges / fee for e-PAN?
No. It is completely free of cost.

3. Who can apply for Instant e-PAN through Aadhaar?
PAN applicants who have an Aadhaar number from UIDAI and have linked their mobile number with Aadhaar can apply for instant e-PAN.

4. What documents do I require for new e-PAN?
You only require a valid Aadhaar with updated KYC details and a valid mobile number linked with your Aadhaar.

5. Why do I need to generate an e-PAN?
It is mandatory to quote your Permanent Account Number (PAN) while filing your Income Tax Return. If you have not been allotted a PAN, you can generate your e-PAN with the help of your Aadhaar and a mobile number registered with your Aadhaar. Generating e-PAN is free of cost, online process and does not require you to fill up any forms.

6. The current status of my PAN allotment request status is updated as – PAN allotment request has failed. What should I do?
In case of failure of your e-PAN allotment, you may write to epan@incometax.gov.in.

7. How will I know that my e-PAN generation request is submitted successfully?
A success message will be displayed along with an Acknowledgement ID. Please keep a note of the Acknowledgement ID for future reference. Additionally, you will receive a copy of the Acknowledgement ID on your mobile number registered with Aadhaar.

8. I am not able to update my Date of Birth in my e-PAN. What should I do?
If only year of birth is available in your Aadhaar, you will have to update the date of birth in your Aadhaar and try again.

9. Can foreign citizens apply for PAN through e-KYC mode?
No.

10. If my Aadhaar authentication gets rejected during e-KYC, what should I do?
Aadhaar authentication may get rejected due to using the wrong OTP. The problem can be resolved by entering the correct OTP. If it still gets rejected, you have to contact UIDAI.

11. Do I need to submit the physical copy of KYC application or proof of Aadhaar card? 
No. This is an online process. No paperwork is required.

12. Do I need to upload a scanned photo, signature etc. for e-KYC?
No.

13. Do I need to do in-person verification (IPV)? 
No. The process is completely online. You do not need to visit to any centre.

14. Will I get a physical PAN card? 
No. You will be issued an e-PAN which is a valid form of PAN.

15. How do I get a physical PAN card?
If a PAN has been allotted, you can get a printed physical PAN card by submitting a request through the links below:
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html
https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/mainform.html

दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी अगर कोई प्रशन है या कोई सुझाव देना चाहते है नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करे हम आप की तुरंत मदद करेंगे आज हमने अपने इस पोस्ट की जानकारी में सिखा फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं , आधार से पैन कार्ड कैसे बनाएं , 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं , फोन से पैन कार्ड कैसे बनाएं , Free Instant E-Pan Card kaise banaye ,ई-पैन कार्ड download कैसे करें ?  आदि की जानकारी आपका अपना साथी www.pleaseindia.com……………………………….

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!