Pan Card Kaise Banaye – आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं

Pan Card Kaise Banaye : दोस्तों आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि बहुत से लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है “Pan Card Kaise Banaye” को , अगर वास्तव में अभी तक आपका पैन कार्ड नहीं बना है तो कोई बात नहीं है , हालाकि पैन कार्ड हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है .पैन कार्ड के बिना आपका बहुत सारा काम रुक जायेगा जैसा की किसी भी बैंक में पैन कार्ड के बिना खाता नहीं खोल सकते ,किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते .

Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaye

और भी बहुत सारी चीजें हैं जिससे अगर आपका पैन कार्ड नहीं बना है तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है . आपकों इस पोस्ट को पूरा पढना है ताकि आप खुद ही ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से अपना नया पैन कार्ड बनवा या बना सकते है , आइये जानते है “Pan Card Kaise Banaen,Pan Card Kaise Nikale,Pan Card Kaise Banta Hai” इसकी पूरी जानकारी हिंदी में .

Pan Card Kaise Banaye Mobile Se?

Pan Card Kaise Banaen : दोस्तों आपको बता दें ऑनलाइन इस डिजिटल ज़माने में कोई भी काम कठिन नहीं , अब आप कोई भी काम सेकंडो में कर सकते है , जब से इन्टरनेट का प्रचलन घर – घर पहुच गया है तब से हर एक आदमी समय की बचत के साथ – साथ स्मार्ट काम भी करने लगा है , ऐसा कोई नहीं होगा जो अपना काम ऑनलाइन नहीं करता होगा .

जैसे – मोबाइल का रिचार्ज , ऑनलाइन पैसा भेजना , कोई भी नौकरी का फॉर्म भरना , ऑनलाइन टिकट बुक करना , ऑनलाइन कपडे ,बर्तन खरीदना आदि बहुत सारी चीजें है जो हम अपने दैनिक जीवन में करते रहते है .

Online Pan Card Kaise Banaen (ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं)?

Pan Card Kaise Nikale : अगर बात करें पैन कार्ड की तो वो भी आप अपने मोबाइल खुद ही बना सकते है इसमें आपको कहीं पर जाने की जरूरत भी नहीं होगी , मै यहाँ पर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से नया पैन कार्ड कैसे बनवाते है उसके बारे में विस्तृत जानकारी इस पोस्ट “Pan Card Kaise Banaye” के माध्यम से देने वाला हूँ . मेरा मानना है जब सारी सुबिधा ऑनलाइन हो गयी है तो हमें किसी के पास जाने की जरूरत क्या है छोटे – छोटे काम के लिए . हम आप सब के लिए बहुत ही आसान से तरीका में सेकंडो में आपका पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनेगा उसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप मिल जाएगी .

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale?

Pan Card Kaise Banta Hai : दोस्तों बदलते समय के अनुसार पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी नागरिक को दिक्कत न हो उसके लिए पैन कार्ड बनवाने के लिए सिर्फ और सिर्फ आपका आधार कार्ड का नम्बर लगने वाला है . और कोई दूसरा डाक्यूमेंट्स नहीं लगेगा यहाँ तक कि आपका फोटो भी नहीं . आइये जानते है कैसे बनेगा नया पैन कार्ड आधार कार्ड से .

Read Also :- Grahak Seva Kendra कैसे खोले – CSP ग्राहक सेवा केंद्र कैसे रजिस्ट्रेशन करें

सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड अपने पास रखना होगा .

  • उसके बाद आपको पैन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/ पर जाना होगा .
  • वेबसाइट के होम पेज पर “QUICK LINKS” लिखा मिल जायेगा , आपको उस सेक्शन में बहुत सारे आप्शन दिखाई दे रहे होंगे .
  • आपको नीचे में आठवे नम्बर पर “Instant E-PAN” लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना होगा .
  • अब नया पेज खुल जायेगा , उस पेज में आपको “Get New e-PAN” वाले पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे आपका 12 अंक का आधार नम्बर दिए गए बॉक्स में भर देना होगा और नीचे चेक बॉक्स पर टिक करके दाहिने तरफ “Continue” पर क्लिक कर देना होगा .
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर छह अंक का OTP आएगा , उसको दिए गए बॉक्स में भर देना होगा .
  • अब, कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका सारा जानकारी जैसे नाम, पता, DOB, फोटो आदि दिखाया जायेगा.
  • पूरी जानकारी को वेरीफाई करे और “I Accept That” को टिक मार्क करे और “Continue” कर देना होगा .
  • इस तरह से आपका पैन कार्ड बन जायेगा , आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा उसको लिख कर रख लेना होगा .

ताकि पैन कार्ड बना है या नहीं उसका स्टेटस चेक करने के काम आएगा . आप एक दिन बाद इस वेबसाइट पर आकर पीडीएफ में अपना नया पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो .

Pan Card Status Check By Aadhaar Number?

Pan Card Kaise Check Karen : दोस्तों ऊपर में दिए गए स्टेप्स को फोलो करके अगर आपने अपना पैन कार्ड बना लिया है तो उसके बाद आपको जानकारी के लिए एक दिन बाद इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर आपको अपने बने नए पैन कार्ड की स्तिथि की जाँच कर लेनी है , कैसे चेक करते है पैन कार्ड का स्टेटस आइये जानते है .

  • आपको पैन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/ पर जाना होगा .
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर “QUICK LINKS” लिखा मिल जायेगा , आपको उस सेक्शन में बहुत सारे आप्शन दिखाई दे रहे होंगे .
  • आपको नीचे में  “Instant E-PAN” लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना होगा .
  • अगले पेज में आपको “Check Status/ Download PAN” लिखा मिल जायेगा उसके नाचे “Contnue” बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे दिए गए बॉक्स में आपको एक बार अपना आधार नबर डाल देना है और “Contnue” बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • आधार से लिंक मोबाइल पर छः अंक का OTP आएगा उसको दिए गए बॉक्स में भर कर “Validation” पर क्लिक कर देना होगा .
  • अगर आपका पैन कार्ड बन गया होगा तो Check Status/Download PAN का आप्शन आ रहा होगा . तुरंत आप यहाँ पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है .
  • और अगर नहीं बना होगा तो “Processed” लिखा दिख रहा होगा .
Pan Card Kaise Download Karen (पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे)?

Pan Card Download pdf : दोस्तों अगर आपने ऊपर में बताये गए तरीकों से पैन कार्ड बनाना और उसका स्टेटस कैसे चेक किया जाता है जान गए है तो आपको पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कोई मुस्किल का काम नहीं है , आपने जैसे पैन कार्ड का स्टेटस चेक किया है ठीक उसी प्रकार से अपने मोबाइल में पैन कार्ड को हमेशा के लिए पीडीएफ में डाउनलोड करके रख सकते है .

  • आपको पैन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/ पर जाना होगा .
  • वेबसाइट के होम पेज पर “QUICK LINKS” लिखा मिल जायेगा , आपको उस सेक्शन में बहुत सारे आप्शन दिखाई दे रहे होंगे .
  • आपको नीचे में  “Instant E-PAN” लिखा होगा उस पर क्लिक कर देना होगा .
  • अगले पेज में आपको “Check Status/ Download PAN” लिखा मिल जायेगा उसके नाचे “Contnue” बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे दिए गए बॉक्स में आपको एक बार अपना आधार नबर डाल देना है और “Contnue” बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • आधार से लिंक मोबाइल पर छः अंक का OTP आएगा उसको दिए गए बॉक्स में भर कर “Validation” पर क्लिक कर देना होगा .
  • अब यहाँ पर Check Status/Download PAN का आप्शन आ रहा होगा . तुरंत आप यहाँ पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है .

Read Also :- e Pan Card Se Physical Pan Card Kaise Banaye – ई-पैन कार्ड

सारांश : दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Pan Card Kaise Banaye” उम्मीद करता हूँ आपको बेहद अच्छी लगी होगी और आज आपने कुछ नया सीखा होगा , इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव अगर है तो आप नीचे में बने कमेंट बॉक्स में हमसे कोई भी सवाल या सुझाव पूंछ सक्के है आज हमने इस पोस्ट में जाना “Pan Card Kaise Banaen,Pan Card Kaise Nikale,Pan Card Kaise Banta Hai” , हमें आपके सवालों का इंतज़ार रहेगा .

Pan Card Kaise Banaye FAQs?

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है?

यदि आपको अर्जेंट पैनकार्ड की जरूरत है तो आप e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर जाकर 5 मिनट में पैनकार्ड प्राप्त कर सकते है .

10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं?

आप e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर जाकर 10 मिनट में पैनकार्ड प्राप्त कर सकते है .

पैन कार्ड बनाने में कितना खर्च आता है?

नया पैन कार्ड बनवाने में 50 रुपया से लेकर 109 रुपया तक खर्च आ सकता है .

पैन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?

पैन कार्ड e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर 24 घंटों में मिल जाता है और दुसरे जैसे – NSDL या UTIITSL पर 15 दिन का समय लग जाता है .

क्या मुझे तुरंत पैन कार्ड मिल सकता है?

हाँ , पैन कार्ड e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर 24 घंटों के अन्दर आपका ई – पैन कार्ड मिल जायेगा .

पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

पैन कार्ड तीन प्रकार की कंपनिया बनती है जैसे – NSDL , UTIITSL और Incometax

क्या हमें एक दिन में पैन कार्ड मिल सकता है?

हाँ , एक दिन के अन्दर आपको ई – पैन कार्ड मिल जाता है , अगर आपने Incometax की वेबसाइट पर अपना पैन कार्ड अप्लाई किया है .

pan card kaise banaye,how to apply pan card online,pan card apply online,online pan card apply, pan card kaise apply kare online,instant pan card apply online,pan card,pan card online apply,apply pan card online,pan card apply online 2023,how to apply instant pan card online,pan card kaise banaye mobile se,new pan card apply online 2023,new pan card apply online,online pan card kaise banaye,pan card apply,new pan card apply online 2022

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!