YouTube Short Video Download Kaise Kare – Shorts Video कैसे Download करें

YouTube Short Video Download Kaise Kare : दोस्तों आज की जानकारी बेहद दिलचस्प और बहुत ही रोचक होने वाली है , आज मै आपको YouTube Short Video Download करने के बारे में बताने वाला हूँ , आपने ने बहुत से मोबाइल एप्प जैसे – Tik Tok ,V mate ,Like , Josh app ,Tinder ,YouTube Shorts ,Ruposo आदि बहुत सारे के बारे में जानते होंगे और इस पर छोटी छोटी विडियो को देख कर हस्ते और मुस्कुराते होंगे या हो सकता है आप इन सभी मोबाइल एप्प में से कुछ पर आपने अपने आनंद के लिए शॉर्ट्स विडियो भी बनाकर डाला होगा , लेकिन क्या आपको इन सभी एप्प के विडियो को डाउनलोड करना जानते है , आइये जानते है YouTube Short Video Download कैसे करते है .

Youtube Shorts Video कैसे Download करें
YouTube Shorts Video कैसे Download करें

YouTube Shorts Video कैसे Download करें ?

दोस्तों आज की पोस्ट में हम YouTube Shorts Video कैसे Download करें के बारे में जानने वाले हैं , पिछले कुछ सैलून से Tik Tok बैन होने के बाद Instagram और YouTube ने भी अपना Short Video Platform लांच किया है , जो वर्तमान समय में काफी पॉपुलर होता जा रहा हैं , और Instagram और YouTube Shorts Video बनाने वाले Creators को इन प्लेटफार्म के माध्यम से काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई हैं , Instagram Reels और YouTube Shorts Video से लोग पैसा भी कमा रहे हैं , लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वीडियो पसंद आ जाने पर उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टेटस लगाना या फिर दोस्तों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं , या व्हात्सप्प स्टेटस भी लगते है इसके लिखे सबसे पहले विडियो को डाउनलोड करना पड़ता है .

YouTube Shorts क्या हैं और इसे कैसे Download करें ?

दोस्तों आपको बता दें YouTube Shorts एक Short Video Sharing Platform हैं, जिसको YouTube ने 14 सितम्बर 2020 में लांच किया गया , यहाँ पर YouTube Shorts Creator 15 सेकंड तथा 60 सेकंड तक के Video को रिकॉर्ड करके ये पहले से कोई डाउनलोड किया हुआ विडियो को Upload कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर YouTube Shorts Creators को टिक टॉक की तरह ही वीडियो एडिटिंग के कई सारी फीचर या टूल मिल जाते हैं, जिससे आप यूनिक वीडियो बनाकर लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं। और इसमें अपने मन पसंद सोंग को चुन सकते है , आप इसमें डांस ,कॉमेडी ,टेक्नोलॉजी ,एजुकेशनल ,मोटिवेशन,न्यूज़ आदि कई प्रकार के कटेगरी में YouTube Shorts Video बनाकर डाल सकते है .

ऑनलाइन YouTube Shorts Video कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों वीडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान है , चाहे वह यूट्यूब वीडियो हो या YouTube Shorts Video को डाउनलोड करना हो दोनों का तरीका एक जैसा ही है , दोस्तों मेरे द्वारा बताये गये प्रोसेस को फालो करके अप जी भर के जितना मर्जी उतना विडियो डाउनलोड कर सकते है , आइये जानते है क्या है पूरा प्रोसेस –

  • सबसे पहले उस विडियो को Play करें, जिसे आप Download करना चाहते हैं , चाहे आप यूट्यूब पे देख रहें हो या YouTube Shorts या किसी अन्य एप्प पर .
  • अब आप वीडियो के दाहिने तरफ में सबसे निचे Share लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करें. Voter id Se Mobile Number kaise Link kare – नम्बर कैसे जोड़े वोटर id में
  • अब अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र / Chrome Browser को ओपन करें और Youtube Shorts Video Downloader लिखकर सर्च कर लें .
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे वेबसाइट दिखाई देंगे , इनमें से किसी भी वेबसाइट को ओपन कर लें या फिर इस वेबसाइट – Shortsnoob.com वेबसाइट को ओपन कर लें .
  • वेबसाइट – shortsnoob ओपन होने के बाद आपको Paste link here का एक बॉक्स दिखाई देगा, इसमें आपने जो लिंक कॉपी किया है उसे पेस्ट कर दें और Search के बटन पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपको नीचे में Video दिखने लग जाएगी, यहाँ पर Video के दाहिने तरफ कोने में 3 dot दिखाई देंगे इस पर क्लिक करके Download button पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं .
  • एकबार पुनः फिर से आपके सामने Video दिखने लग जाएगी, वीडियो के दाहिने तरफ कोने में नीचे 3 डॉट दिखाई देंगे इस पर क्लिक करें, इसके बाद Download के बटन पर क्लिक करें .
  • इतना करते ही आपका वीडियो डाउनलोड होने लग जायेगा, और थोड़ी देर में वीडियो डाउनलोड हो जायेगा, आप चाहे तो अपनी गैलेरी में जाकर वीडियो को चेक कर सकते हैं .
VidMate App से YouTube Shorts Video कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों इंटरनेट या गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई सारे मोबाइल एप्प मिल जायेंगे , जो आपको YouTube शॉर्ट वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन हम यहाँ पर शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए VidMate App का इस्तेमाल करने वाले हैं .

  • सबसे पहले आप इसे इंटरनेट या गूगल प्ले स्टोर से Download करना होगा , डाउनलोड करने के बाद इसे तुरंत अपने मोबाइल में Install करके Open करना होगा .
  • इसके बाद अपनी भाषा चुनें और यह एप्प जो भी परमिशन मांगे उन्हें Allow कर देना है ,  इसके बाद नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें . UP PM Awas Yojana List Kaise Dekhe – प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022
  • अपने मोबाइल में Youtube Shorts को Play करें और Right Side में सबसे नीचे दिख रहे Share पर क्लिक करके Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करें .
  • Link Copy करने के बाद VidMate App को ओपन करें और सबसे ऊपर में दिख रहे “Search or enter url” वाले बॉक्स में लिंक को Paste करके Search कर दें .
  • अब आपकी वीडियो यहाँ पर दिखने लग जायेगी , और वीडियो के दाहिने तरफ नीचे कॉर्नर में लाल रंग का Download Button दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपको विडियो डाउनलोड करने के अलग-अगल विडियो Formate दिखने लग जायेंगे, यहाँ से आप जिस भी Quality में Video को Download करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करलें और Download बटन पर क्लिक कर दें .
  • दोस्तों इतना करते ही आपके Mobile की गैलरी में विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी .
गूगल से फ्री में Video Download कैसे करें ?

दोस्तों हम जिस वेबसाइट के बारे में जानने वाले हैं वह एक YouTube के जैसी ही हैं, यहाँ पर आपको यूट्यूब के सारे वीडियो मिल जायेंगे और इसके लिए आपको किसी भी लिंक को कॉपी पेस्ट करने की जरुरत भी नहीं हैं , तो चलिए वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करके जानते है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करना है और Gen YouTube लिख कर सर्च कर लेना है , इसके बाद रिजल्ट में दिखाए गये इस वेबसाइट – genyt.net को ओपन कर लें .
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको सबसे ऊपर Search YouTube Video का बॉक्स लिखा मिलेगा यहाँ पर आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना हैं उसका नाम डालकर Go पर क्लिक करके सर्च कर लेना है .
  • इसके बाद उस वीडियो पर क्लिक करें, अब आपको वीडियो के नीचे Download Link मिल जायेगा , यहाँ पर वीडियो की अलग-अलग क्वालिटी में आप विडियो को डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है .
  • अगर इस दौरान वीडियो प्ले हो जाएगी तो आपको वीडियो के कार्नर में 3 डॉट दिखाई देगा , उस पर क्लिक करें जिससे आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी YouTube Short Video Download Kaise Kare उम्मीद करता हूँ अब तक आप Youtube Shorts Video Download करना सिख गए होंगे, अगर आपको अब भी शॉर्ट वीडियो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो हमें Comment करके जरूर बताये।और अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी यूट्यूब से शॉर्ट वीडियो डाउनलोड कर सके .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!