Gmail Password Reset Kaise Kare – रिकवर/रिसेट करें जीमेल पासवर्ड

Gmail Password Reset Kaise Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में आज हम लोग जानेंगे अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट करने के बारे में और साथ में ये भी समझेंगे अगर हमने अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल दिया तो हमारे मोबाइल फ़ोन में क्या परिवर्तन हो सकता है , दोस्तों कभी कभी क्या होता है हम जब अपना नया मोबाइल खरीदते है तो जल्दी से अपना जीमेल अकाउंट बना लेते है या फिर किसी दुसरे ने हमारे लिए नया जीमेल अकाउंट बना डेटा है और जब काफी समय हो जाता है तो हमको अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड नहीं मिल पता है , जीमेल का पासवर्ड न मिलने से हमारा काम अटक जाता है , नीचे में मैंने सारा तरीका बताया है जिससे आपका पासवर्ड मिल जायेगा .

जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें
जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें

Gmail Password Change or Reset Kaise Kare ?

दोस्तों आप सभी जानते होंगे आज के कई वर्षों से जीमेल अकाउंट या जीमेल आईडी का चलन चल रहा है , जीमेल अकाउंट बनाना जितना आसान है उतना ही कठिन जीमेल आईडी का भुला हुआ पासवर्ड को पता करना लेकिन ये सभी केस ने लागू नहीं होता है अगर आप सावधानी पूर्वक अपने जीमेल अकाउंट आईडी और पासवर्ड को अच्छे से प्रयोग करेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी , खैर अगर आपका जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए है तो आपको परेसान होनी के आवश्यकता नहीं है , आज के हमारे पोस्ट की जानकारी से आप अपना पासवर्ड आसानी सा बदल सकते है , आपसे अनुरोध है हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े तभी आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे .

जीमेल आईडी का पासवर्ड किन किन माध्यम से रिसेट कर सकते है ?

दोस्तों अगर आपको याद हो जब आपने अपना जीमेल पर अपना अकाउंट बनाया था तो उसमे आपने क्या क्या जानकारी भरे थे , दिमाक पर थोडा जोर देकर सोचे क्योंकि ये चीजें आपको अपने जीमेल आईडी के पासवर्ड का पता लगाने में बहुत ही ज्यादा मदद करेंगी , जब भी कोई नया जीमेल आईडी/अकाउंट बनायीं जाती है तो उसमें नाम , जन्मतिथि , मोबाइल नम्बर , पता , कोई एक जीमेल आइडी और सिक्यूरिटी प्रशन की जानकारी दिया जाता है , दोस्तों अगर आपने ये सब की जानकारी दिया है तो आपका जीमेल आईडी का पासवर्ड तुरंत पता चल जायेगा , अन्यथा कोई और तरीका नहीं है जिससे आपका जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट हो जाये .

  1. मोबाइल नम्बर – अकाउंट बनाते समय का मोबाइल नम्बर .
  2. रिकवरी जीमेल आईडी – अकाउंट बनाते समय दिया गया पुराना जीमेल आईडी रिकवरी के लिए .
  3. अंतिम पासवर्ड –  यदि अंतिम बार डाला गया पासवर्ड याद हो .
  4. अकाउंट ओपन तारीख – यदि आपको याद हो आपने कब अपना जीमेल आईडी बनायीं थी .

मोबाइल में जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे रिकवरी करें ?

दोस्तों ऊपर में हमने सारी जानकारी दे दिया है जो आपके जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने में मदद करेंगी , यहाँ मै एक और नया तरीका आपको बताने जा रहा हूँ , इस माध्यम से आपका पासवर्ड जरूर रिकवर हो जायेगा आइये जानते है मोबाइल से कैसे पता करे जीमेल अकाउंट का पासवर्ड .

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के जीमेल को ओपन कर लेना है .
  • जीमेल को ओपन करने के बाद आपको ऊपर में बायीं तरफ तीन लाइन पर क्लिक कर देना है .
  • यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन दिख रहा होगा आपको सबसे नीचे आ जाना है और Setting पर क्लिक कर देना है .
  • अब यहाँ पर आपको उस जीमेल आईडी को सेलेक्ट करना है जिसका पासवर्ड रिकवरी करना चाहते है उसपर क्लिक कर देना है .
  • अब आगे आपको Account सेक्शन में Manage Your Google Account पर क्लिक कर देना है .
  • अब आगे आपको कई सेक्शन दिख रहा होगा जैसे – Home | Personal Info | Data And Privacy | Security आदि दिख रहा होगा .
  • आपको Security वाले पर क्लिक कर देना है , और नीचे से ऊपर की ओर खिसकाना है .
  • आपको नीचे में Ways that We Can Verify That It’s You लिखा मिल जायेगा इसमें आप अपना रिकवरी फ़ोन नम्बर और रिकवरी ईमेल आईडी को लिख ले .
  • अब आपको फिर से जीमेल में login करना है और अपना ईमेल आईडी डालना होगा , फिर नीचे Forgot Password का बटन दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है .
  • अब आपको यहाँ पर आपको अपना रिकवरी फ़ोन नम्बर डालना होगा और Send पर क्लिक करना होगा .
  • दिए गए रिकवरी फ़ोन नम्बर पर आया OTP डाल देना है , आगे आपको नया पासवर्ड बना लेना है , इस तरह से आपका जीमेल पासवर्ड रिकवर हो जायेगा .

नोट : – दोस्तों अगर आपके पास रिकवरी फ़ोन नम्बर और रिकवरी ईमेल आईडी नहीं याद है तो आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड नहीं रिसेट कर सकते हैं . 

जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदलें करें ?

दोस्तों किसी भी जीमेल आईडी या ईमेल अकाउंट का पासवर्ड बदलना बहुत आसान है , बस आपका अपने जीमेल आईडी या जीमेल अकाउंट का पुराना पासवर्ड याद होना चहिये , दोस्तों अपने जीमेल अकाउंट को सेफ और सुरक्षित रखने के लिए समय समय पर पासवर्ड को बदलना रहना चाहिए जिससे कि कोई आपके जीमेल अकाउंट का गलत फायदा न उठा सके .

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के जीमेल को ओपन कर लेना है .
  • जीमेल को ओपन करने के बाद आपको ऊपर में बायीं तरफ तीन लाइन पर क्लिक कर देना है .
  • यहाँ पर आपको बहुत सारे आप्शन दिख रहा होगा आपको सबसे नीचे आ जाना है और Setting पर क्लिक कर देना है .
  • अब यहाँ पर आपको उस जीमेल आईडी को सेलेक्ट करना है जिसका पासवर्ड रिकवरी करना चाहते है उसपर क्लिक कर देना है .
  • अब आगे आपको Account सेक्शन में Manage Your Google Account पर क्लिक कर देना है .
  • अब आगे आपको कई सेक्शन दिख रहा होगा जैसे – Home | Personal Info | Data And Privacy | Security आदि दिख रहा होगा .
  • आपको Security वाले पर क्लिक कर देना है , और नीचे से ऊपर की ओर खिसकाना है .
  • Security वाले सेक्शन में थोडा नीचे बीच में Signing in to Google लिखा मिल जायेगा , आगे तीर पर क्लिक कर देना है , और अपना पुराना पासवर्ड एक बार डाल देना है .
  • पासवर्ड डालने के बाद Next पर क्लिक कर देना है , अब आपको यहाँ पर अपने अनुसार नया पासवर्ड बना लेना है और नीचे में वही नया पासवर्ड दुबारा डालना है और Change Password पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपका नया पासवर्ड सफलता पूर्वक बदल गया है .
Gmail forgot Password Reset / Recover कैसे करे ?

दोस्तों जब कोई यूजर अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाता है तो Google उस यूजर को Password Reset करने के कई विकल्प देता है , इन विकल्पों के जरिये गूगल ये सुनिश्चित करता है की ये अकाउंट उसी यूजर का है जो उसका पासवर्ड बदलना चाहता है , नीचे हमने उन सभी आसान तरीको के बारे में डिटेल से बात की है जिसके जरिये आप अपना Gmail का  Password Reset कर पाएँगे .

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या डेस्कटॉप पर www.gmail.com वेबसाइट को खोले , वहां पर sign in करने का option दिखाई देगा उसमे अपनी email id डालकर निचे दिए Next बटन पर क्लिक करे .
  • अब अगले पेज पर Enter Your Password नाम का बॉक्स आयगा क्योंकि आपको अपना पासवर्ड पता नहीं है तो उससे छोड़कर निचे दिए Forgot Password पर क्लिक करे .
  • इस पेज पर लिखा होगा Enter The Last Password You Remember….. यानी वो पासवर्ड जो आपने पहले ईमेल के लिए इस्तेमाल किया हैं वो आपको याद है तो वो डाले , Last Password डालकर Next बटन पर क्लिक कर दें .
  • अपना पुराना पासवर्ड डालकर जैसे ही आप नीचे दिए Next बटन पर क्लिक करेंगे , इसके बाद अगले खुले पेज में आपसे आपका Recovery Email भरने को बोला जाएगा जिसे भरने पर आपके उस Email ID या Mobile Number पर एक कोड आएगा जिसे डालकर आप अपना Password Reset कर पाएँगे .
  • अगर आपको अपना पुराना पासवर्ड नहीं है तो आप निचे दिए Try Another Way / Question पर क्लिक करे , जिसके बाद पासवर्ड रिसेट का दूसरा विकल्प आ जाएगा .
  • आपके सामने लिखा होगा Get a Verification Code. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो उस ईमेल में डाला हुआ हैं वो फ़ोन नंबर भरने के बाद नीचे Send बटन पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपके नंबर पर एक कोड आयगा जिसे आपको अगले पेज में डालकर फिर से next पर क्लिक करना हैं और उसके बाद आपको बस अपना Password Reset कर लेना है .
  • दोस्तों अगर आपके पास वो फ़ोन नंबर नहीं है तो आप I don’t have my phone पर क्लिक कर दें , अगर वाही फोन है तो आप निचे Yes बटन पर क्लिक कर सकते हैं जिससे Google वेरीफाई करेंगे और फिर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे .
  • फिर भी अगर आपके पास वो फ़ोन नहीं है या फिर आप ये नहीं कर पा रहे तो फिर से Try Another Way पर क्लिक कर देना है ,अब आपके सामने एक विकल्प बचता हैं वो है तिथि डालकर .
  • अगर आपको याद है जिस तिथि को आपने अपना अकाउंट बनाया था तो आपका अकाउंट रिकवर हो जायेगा .
  • अगर ये भी आप भूल गए है तो फिर से Try Another Way पर क्लिक करे , अब अंतिम और अगला आप्शन आता हैं Recovery Email Address का .
  • Recovery Email Address वो होता हैं जो email account बनाते समय डाला जाता हैं , यहा पर आपको Get a Verification Code दिखाई देगा जिसके आगे लिखा होगा अपना वो ईमेल एड्रेस कन्फर्म करे जो आपने ईमेल बनाते समय डाला था , वहा पर आपको अपनी वो email id डालनी हैं .
  • Recovery Email Address डालकर send बटन पर क्लिक करे और ये करने के बाद एक कोड आपकी Recovery Email Address पर आयगा जो आपको अगले पेज में डालना हैं , वो कोड डालकर Next पर क्लिक करे और उसके बाद आसानी से अपना पासवर्ड रिसेट कर लेना है .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Gmail Password Reset Kaise Kare उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , इस पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित आपका कोई म्सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है , आज हमने जाना Gmail Password Reset कैसे करे,जीमेल पासवर्ड Reset कैसे करे,जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले,जीमेल का पासवर्ड कैसे रिकवर करें,जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें,जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करें आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ||धन्यवाद||

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!