Youtube Par Photo Kaise Upload Kare – यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट कैसे करते है?

Youtube Par Photo Kaise Upload Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस हमारे नए पोस्ट की जानकारी Youtube Par Photo Kaise Upload Kare में , आज हम सभी हन्दी में समझेंगे पूरी जानकरी कि Youtube पर फोटो ऑनलाइन कैसे लगाते है , और यदि आप एक नए Youtube  Creater है और आपका अपना खुद का चैनल है तो आपको यह जानकारी होना बहुत ही जरूरी हो जाता है .

क्योंकि अगर कोई भी Youtube क्रेअटर अपने चैनल पर अपना फोटो या अपने चैनल से सम्बंधित फोटो को अपलोड करता है तो जितने भी व्यूअर इस पोस्ट किये गए फोटो को देखेंगे तो चैनल ग्रो करता है और आपके चैनल पर अच्छा खासा व्यूज आता है और आपकी अच्छी खासी कमाई भी होती है .

Youtube Par Photo Kaise Upload Kare
Youtube Par Photo Kaise Upload Kare

Youtube Community पोस्ट क्या होता है यूट्यूब चैनल से क्या सम्बन्ध है ?

YouTube Community Tab क्या है : दोस्तों, Youtube Community Tab या Youtube Community पोस्ट एक ही चीज़ है यह Youtube Community Tab का फीचर है जिसके अंदर आप अपना फोटो , किसी भी चैनल का लिंक , किसी नए आने वाले अपने अपडेट या पूल , गिफ्ट पोस्ट कर सकते है , कम्युनिटी टैब की सबसे खास बात यह है , आपकी पोस्ट आपके सब्सक्राइबर के साथ उन लोगो तक भी पहुँचती है जो लोग आपकी वीडियो तो देखते है पर सब्सक्राइब नहीं करते है।

50MP Camera वाला Redmi 13C 4G फोन मिल रहा है केवल – 8799 रुपया में 

दोस्तों , आप इस फीचर के माध्यम से अपनी पुरानी और नई दोनों वीडियो को प्रमोट कर सकते है। आपको अगर अपनी वीडियो या किसी नए प्लान से संबंधित अपने सब्सक्राइबर को कोई जानकारी देना चाहते है , तो आप कम्युनिटी टैब के माध्यम से कर सकते है, कम्युनिटी टैब के अंदर आपको वीडियो , image , gift और poll का आप्शन मिलता है जिससे आप अपनी ऑडियंस के बारे में जान सकते है और अपनी Future वीडियो का idea भी ले सकते है।

यूट्यूब चैनल पर YouTube Community Tab कब मिलता है ?

यूट्यूब चैनल पर कम्युनिटी टैब कब इनेबल होगा : दोस्तों , अब हम जानेंगे की यूट्यूब पर आपको कम्युनिटी टैब कब मिलता है, दोस्तों Community Tab का ऑप्शन आपको 500 Subscriber का आकड़ा पूरा करने के बाद मिलता है , आप यह फीचर खुद से Enable नहीं कर सकते है, जब आपके 500 सब्सक्राइबर पुरे हो जायँगे उसके बाद आपको एक वीक तक इंतजार करना होगा , अगर आपका तब भी यह फीचर Enable नहीं हो तो आप अपने चैनल के feedback में जाकर Youtube का Community Tab Open नहीं हुआ है .

OnePlus Bullets Z2 Bluetooth Wireless Ear Earphones – केवल 1499 में

इसके बारे में सूचित कर सकते है, यूट्यूब आपका कम्युनिटी टैब जल्द ही ओपन कर देगा . परन्तु दोस्तों , ध्यान रहे जब आपके 500 सब्सक्राइबर पुरे हो जायेंगे तब आपको feedback 8 दिनों के बाद ही सबमिट करना है,अगर हम पहले की बात करे तो क्रिएटर को 1000 Subscriber पुरे करने होते थे तब कहीं जाकर Community Tab का आप्शन मिलता था।

कंप्यूटर से यूट्यूब पर कम्युनिटी पोस्ट कैसे करते है ? पूरा प्रोसेस 

कंप्यूटर से Community पोस्ट कैसे करते है : दोस्तों सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Youtube को ओपन करना है और Youtube Studio में चले जाना है , Youtube Studio के दाहिने तरफ ऊपर में आपको कम्युनिटी पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको यह ओपन करना है , अब आपको यहाँ पर तीन प्रकार से पोस्ट करने का आप्शन दिखाई दे रहा होगा , आइये एक एक करके समझते है।

 गिफ्ट / फोटो / थंबनेल कैसे पोस्ट करे –

दोस्तों, आप अगर अपने सब्सक्राइबर या फैन के साथ फोटो शेयर करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी image के लिए एक अच्छा सा पोस्ट लिखना है , उसके बाद आप इमेज के आप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है , और अपने कंप्यूटर या फ़ोन से गिफ्ट / फोटो / थंबनेल को सेलेक्ट करना है , इसके बाद आपको अपनी Visibility को Public Select करना है और पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है , आपकी पोस्ट आपके fans के बीच में पहुंच  जायगी।

Poll कैसे पोस्ट करे –

दोस्तों , इसमें आप अपने सब्सक्राइबर या फैन से कोई सवाल या सुझाव का पता लगा सकते है , अगर आप Poll Create करना चाहते है तो Poll के ऊपर Create को सेलेक्ट करे, उसके बाद आपके सामने दो आप्शन आ जायेगा , Extra Option Add करने के लिए आप Add Another Option पर क्लिक करे , अब आपको अपने Poll के लिए Question लिखना है और Option लिखना है , फाइनली आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है,आपका पोस्ट हो जायेगा .

Video कैसे पोस्ट करे –

दोस्तों , अगर आप अपनी पोस्ट में वीडियो Add करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपनी वीडियो के लिए कैप्शन लिखे , इसके बाद आपको वीडियो के ऊपर क्लिक करना है और यहाँ से अपनी वीडियो को Choose करना है , आप अपनी वीडियो को Youtube Search और Url के माध्यम से Choose कर सकते है , Finally आपको पोस्ट के ऊपर क्लिक कर देना है , दोस्तों कम्युनिटी पोस्ट के अंदर आपको Schedule का ऑप्शन भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी पोस्ट को अगले समय के लिए Schedule भी कर सकते है।

ऑनलाइन मोबाइल से Community Post कैसे करते है ?

मोबाइल से Community Post कैसे करें : दोस्तों ऊपर की जानकारी में हमने आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में कम्युनिटी पोस्ट करने के बारे में बताया , आइये अब हम सब अपने मोबाइल में कैसे कम्युनिटी पोस्ट डाल सकते है , नीचे के प्रोसेस में अच्छे से स्टेप बाई स्टेप समझते है – 

  • दोस्तों सबसे पहले यूट्यूब पर अपनी खुद की फोटो अपलोड करने के लिए या फिर किसी भी चीज की फोटो अपलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Youtube Open करना है।
  • इसके बाद आपको Youtube एप्लीकेशन के ऊपर की साइड में आपकी Profile फोटो का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा, उसके ऊपर क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की साइड में Your Channel का विकल्प दिखाई दे रहा होगा  , आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको ऊपर की साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दें रहा होगा जिनमें से आपको Community वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • कम्युनिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Create a Post का ऑप्शन दिखाई देगा , इस पर एक बार क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें आप कुछ भी लिख सकते हैं और नीचे की साइड में आपको Gallery का आइकन दिखाई देगा, आपको उस गैलरी वाले आइकन पर क्लिक कर देना है।
  • मोबाइल के गैलरी में पहुंचने के बाद आपको उस फोटो का सिलेक्शन करना है जिसे आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं।
  • फोटो का सिलेक्शन कर लेने के बाद आपको ऊपर की साइड में ही एक Next की बटन दिखाई देगी, आपको उसे दबा देना है।
  • इसके कुछ देर की अपलोडिंग के बाद आपने जो फोटो अपलोड की है वह आपको अपने फोन की स्क्रीन पर दिखाई देना चालू हो जाएगा, अब चाहे तो अपने फोटो के ऊपर , नीचे कोई कैप्शन भी लिख सकते हैं।
  • फोटो अपलोडिंग की प्रोसेस पुरी हो जाने के बाद आपको ऊपर की साइड में ही एक Post की बटन दिखाई देगी, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप पोस्ट वाली बटन को दबाएंगे वैसे ही फोटो अपलोडिंग होना चालू हो जाएगी और 2 सेकेंड के अंदर ही आपकी फोटो यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगी।
Youtube Community Tab के क्या फायदे है ?

Youtube Par Photo Kaise Upload Kare : दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते होने चाहे वह नया Youtuber या पुराना Youtuber हो यह कम्युनिटी पोस्ट काफी फायदे मंद होता है , मैंने ऊपर में आपको Youtube पर आप कैसे अपनी फोटो को पोस्ट कर सकते है इसकी जानकारी बाते है , अब बात करें इसके फायदा या लाभ की तो नीचे कुछ पॉइंट में मै आपको बता रहा हूँ –

  1. दोस्तों, Community Tab के माध्यम से आप अपनी पुरानी और नयी फोटो , वीडियो , किसी दुसरे का चैनल प्रमोट या टैग कर सकते है।
  2. Community Tab से आप अपने Youtube सब्सेसक्राइबर से एक अच्छा रीच बढ़ा सकते है।
  3. इसके माध्यम से आप अपनी ऑडियंस से नया वीडियो का तरीका ले सकते है।
  4. यह एक बहुत ही पावरफुल तरीका है जिससे आप अपनी ऑडियंस के विचार पता कर सकते और अपनी वीडियो को इम्प्रूव कर सकते है।
  5. Community Tab से आप अपने अन्य youtube Channel, Video , Blog और post को प्रमोट कर सकते है।
  6. यूट्यूब कम्युनिटी टैब के माध्यम से आप अपने विचार ऑडियंस के आगे शेयर कर सकते है।
  7. Community Post के माध्यम आपकी वीडियो उन लोगो तक पहुँचा सकते है जिनके पास आपकी वीडियो के नोटिफिकेशन नहीं गए है।

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकरी उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , आज हमने जाना , YouTube Community Tab क्या है , कंप्यूटर से Community पोस्ट कैसे करते है , यूट्यूब चैनल पर कम्युनिटी टैब कब इनेबल होगा , यूट्यूब पर कम्युनिटी पोस्ट कैसे करते है , Youtube Par Photo Kaise Upload Kare अगर आपको कोई चीज़ इस पोस्ट की जानकारी में न आया हो तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , अगर कोई सुझाव भी है तो वो भी हमें कमेंट करके दे सकते है आप का अपना साथी www.pleaseindia.com/////

FAQ ?

how to upload a picture on youtube from your phone , यूट्यूब पर फोटो लगाने वाला ऐप्स , youtube par cover photo kaise lagaye , youtube per photo download , youtube photo upload app , यूट्यूब पर फोटो कैसे पोस्ट करें , youtube channel photo , Youtube पर अपना Photo कैसे डाले , Youtube पर अपना Photo कैसे डाले – Pictures/Story कैसे Upload करे , How to upload photo on YouTube ,YouTube pe photo kaise Upload Karen , Mobile Se Youtube Par Photo Kaise Upload Kare , जानिए Youtube पर फोटो Upload कैसे करें? सिर्फ 1 मिनट में , कम्यूनिटी पोस्ट बनाना – Android – YouTube मदद ,Youtube Par Photo Kaise Upload Kare? 1 Second me .

Related Posts

One thought on “Youtube Par Photo Kaise Upload Kare – यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट कैसे करते है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!