Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye – मतदाता कार्ड कैसे बनवाएं

Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye – मतदाता कार्ड कैसे बनवाएं 

Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye से सम्बंधित जानकारी प के समक्ष लेकर हाजिर हुआ हूँ , दोस्तों अगर अभी तक आप का वोट डालने वाला मतदाता कार्ड नहीं बना है तो मै इस पोस्ट के माध्यम से आप को बताऊंगा  कि आप कैसे Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye ऑनलाइन बनवा सकते है .यह प्रकिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकता है आइये जानते है क्या है तरीका .

नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें

ऑनलाइन Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye

ऑनलाइन मतदाता कार्ड कैसे बनता है : दोस्तों जैसा की ऊपर में हमने आपको बताया की आप अपना मतदाता कार्ड या वोटर id कार्ड ऑनलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों तरीको से बनवा सकते है , इस पोस्ट में मै आप को उन दोनों तरीको को सरल भाषा में आप सभी को समझाऊंगा जिससे आप सभी लोगों को अपना Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye काप्रशन का उत्तर मिल सके आइये जानते है +नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स में .

  • सबसे पहले आप को गूगल में NVSP (National Voters Services Portel) लिखकर सर्च करना होगा , चाहे तो  आप यही से सीधे NVSP पोर्टल पर जा सकते है – क्लिक करें .
  • दोस्तों इसके बाद आप Vote Dalne Wala Card की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे आप को कुछ इस तरह से दिखाई देगा नीचे फोटो में देखें .
नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
  • इसके बाद आप वेबसाइट में आपको LOGIN/REGISTER का बटन दिख रहा होगा उसपर एकबार क्लीक करना होगा नीचे फोटो में देखें .
नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
  • लॉग इन /रजिस्टर पर क्लीक करने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा . दोस्तों आपको बता दे ये सब इस लिए करना पद रहा है क्यूंकि आप पहली बार आवेदन कर रहे है नीचे फोटो में देखे .
वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
  • अब आप को नीचे Dont Have Account,Register As a New User लिखा दिख रहा होगा , इसपर क्लिक कर देना है आप के सामने कुछ इस तरह से दिखाई देगा फोटो में देखें .
वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें
  • अब आप को इसमें अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा , इसके बाद साथ में एक कैप्चा कोड लिखा आ रहा होगा उसको भरना है और बगल में send otp पर क्लीक कर देना है
  • otp आपके मोबाइल पर आ जाने के बाद उसको बॉक्स में डालना होगा .
  • अब आगे फॉर्म में दो आप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको सेकंड नम्बर पर एक बार tick लगाये और फिर अपना ईमेल id , और पासवर्ड बना ले . उदहारण के लिए ऐसा पासवर्ड – @Xyz1234# बनाना होगा .
  • अब यहाँ पर नीचे Register का बटन दिख रहा होगा अंत में इसपर क्लीक कर दे आपका सफलता पूर्वक NSVP में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा , यह सिर्फ जिन्दगी में एक बार करना है फिर आप चाहे जितनी बार अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते है .

Online Vote Dalne Wala Card के लिए आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों ऊपर हमने आपको NSVP में REGISTAR करना बताया अब बारी है FINALY ऑनलाइन Vote Dalne Wala Card बनवाने की दोस्तों ऑनलाइन वोटर id कार्ड बनवाने के लिए nsvp में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है इसलिए हमने ऊपर आपको बताया था , देर  करते हुए चलिए जानते है आगे का पूरा प्रोसेस –

  • दोस्तों सबसे पहले आप NVSP (National Voters Services Portel) पर जाये और आप को दाहिने तरफ लॉग इन का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लीक करें .
Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye
Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye
  • अब आप जो मोबाइल नम्बर और पासवर्ड रजिस्ट्रेशन के समय बनाये थे उसको डाल कर लॉग इन बटन पर क्लीक कर देना है
  • आगे आपके सामने Apply Online For Registration For New Electrol पर क्लीक करना होगा , यहाँ आपको कई सारे आप्शन दिखाई दे रहा होगा .
  • अब आगे आपके सामने फॉर्म 6 ओपन होगा , इसमें जो भी डिटेल्स पूँछ रहा है आपको सही सही भरना होगा
  • दोस्तों आप अपने अनुसार अपनी भाषा का चयन कर सकते है जिससे आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो , आगे अपना State, District, Assembly/ Parliamentary Constituency Select करे.
  • अगर आप First Time Apply कर रहे है तो As A First Time Voter चुने अगर आप किसी Assembly से Transfer करना चाहते है तो Due To Shifting From Another Constituency Option Select करे .
  • Mandatory Particulars में Name के सामने आपका पूरा Name लिखे Left में English में और Right Side में हिंदी में लिखे , Surname If Any में आपका Surname लिखे Left में English में और Right Side में हिंदी में लिखे.
  • Name Of Relative Of Applicant में अपने किसी Relative का Name लिखे जो पहले से Voter List में शामिल हो English और Hindi में लिखे.
  • Relative का Last Name लिखे English और Hindi में लिखे , Type Of Relation में आपका Relative के साथ क्या रिश्ता है वह लिखे, Date Of Birth (In dd/mm/yyyy) लिखे, Gender Of Applicant में Male, Female चुने.
  • Current Address Where Applicant Is Ordinarily Resident के इस Option में आपके Current Address और Permanent Address की जानकारी भरनी है.
  • House Number लिखे Left Side में English में और Right Side में Hindi में लिखे  , Street/ Area /Locality लिखे English और Hindi दोनों में लिखे, Town/Village लिखे English और Hindi दोनों में लिखे, Post Office लिखे English और Hindi में , Post Office का Pincode लिखे.
  • State Select करे, District Select करे,अगर आपका और कोई Permanent Address है तो यहाँ लिख सकते है, नहीं तो Same Address रखने के लिए Same As Above पर Tick करे.
  • अगर आप में कोई Disability है तो Tick करे और अगर नही है तो किसी पर भी Tick नहीं करे, Email ID है तो लिखे नही है तो खाली छोड़ दे , Mobile Number लिखे.
  • अपना Passport Size Photo Upload करे| Birth Certificate के लिए जो Document है उसे Upload करे और उसका Type Select करे , Address Proof के लिए जो Document है उसे Upload करे और उसका Type Select करे.
  • अपने Town / Village का Name लिखे , State Select करे , District Select करे , Date में आप अपनी Date Of Birth डाले .
  • अगर आपका पहले से Voter List में Name नहीं है तो इसे Tick करे और अगर है तो इसके निचे वाले को Tick करे , Place में अपने District का Name लिखे , Date में आज की Date डाले.

दोस्तों यह था Vote Dalne Wala Card Ka Tarika हमने आपको इस Article में बताया की Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye Online आप इन सब Steps को Use करने के बाद Vote Dalne Wala Card Online बनवा सकते है.

Offline Vote Dalne Wala Card के लिए apply कैसे करें?

दोस्तों ऊपर हमने आपको बताया कि कैसे आप अपना Vote Dalne Wala Card बनवा सकते है ऑनलाइन माध्यम से दोस्तों सबसे अच्छा तरीका अगर कहे तो ऊपर में जो हमने आपको बताया यही है इससे आपका समय भी बचेगा और कई   चक्करों और दलालों से भी बचेंगे , फिर भी मै आपको ऑफलाइन से जैसे बनता है मतदाता कार्ड उसकी जानकारी जरूर आपको बताऊंगा तो चलिए जानते है .

  • पहला तरीका यह है की आप किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर बनवा सकते है , दूसरा आप किसी भी दुकान जो ऑनलाइन फार्म भरने का दुकान खोला हो उसके पास जाकर बनवा सकते है .
  • दोस्तों आपके ग्राम सभा में एक BLO नियुक्त किया गया होगा /होगी आप उनके पास जाकर अपना वोट डालने वाला कार्ड बनवा सकते है .
  • दोस्तों एक औए तरीका है जिससे आप अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते है , आपको अपने जिला में निर्वाचन आयोग में जाकर वहाँ बैठे अधिकारी से बात करके अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते है .
  • और अगर आप ऊपर में बताये गए तरीका से अपना वोटर कार्ड नहीं बनवा पा रहे है तो याद रखे जब भी कोई भी चुनाव होता है तो गाँव या आपके ब्लाकमें कैंप लगता है आप वहाँ जाकर आवेदन फार्म भरकर और साथ में अपना प्रूफ लगा कर वहाँ पर जमा कर दे .
  • लगभग दोस्तों पंद्रह से एक महीने के अन्दर आप पा वोएत डालने वाला कार्ड आप को घर पर ही मिल जायेगा .
मतदाता कार्ड बनवाने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा ?

वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए : दोस्तों मतदाता कार्ड बनवाने के लिए जो मुख्य भूमिका आपके सभी कागजात का है इसके विना आपका वोट डालने वाला कार्ड नहीं बनसकता है आइये समझते है कौन कौन से महत्वपुर्ण कागजात लगता है वोटर id कार्ड बनवाने के लिए –

  • दोस्तों सबसे पहली बाद अगर आप 18 के हो गए है और आप भारत के नागरिक है तब आप इसको बनवा सकते है
  • आगे तीन महत्वपूर्ण चीज आपके साथ में रहना जरूरी है .
  • आपके पास एक माह पुराना 4 फोटो ,
  1. ऐज प्रूफ़ – म्युनिसिपल ऑफिस या रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ्स ऐंड डेथ्स के जिला ऑफिस से जारी बर्थ सर्टिफिकेट या 10वीं का सर्टिफिकेट, जिस पर उम्र दर्ज हो। अगर इनमें से कोई दस्तावेज न हो तो पहले से वोटर लिस्ट में शामिल माता या पिता में से कोई एक अपने साइन के साथ उम्र का डिक्लेरेशन दे सकते हैं।
  2. पता का प्रूफ़ – नैशनलाइज्ड बैंक या पोस्ट ऑफिस की करंट पास बुक। राशन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर/पानी/बिजली/टेलिफोन/ गैस कनेक्शन का बिल, जिसमें आपके घर का अड्रेस हो। यह बिल या तो आवेदक के नाम से या फिर उसके पैरंट्स के नाम से होना चाहिए।
  3. अगर अड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड पेश किया जाए, तो उसके अलावा ऊपर दिए गए दूसरे दस्तावेजों में से एक और प्रूफ भी जमा करना होगा।
नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?

दोस्तों उपरोक्त में हमने आपको ऑनलाइन माध्यम , ऑफलाइन माध्यम और साथ में ये भी बताया की नई वोटर कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए  कौन कौन से दस्ताबेज की आवश्यकता होती है , सब हमने इस पोस्ट की जानकारी में दे दिया है , आप अपने मन से जैसा चाहे बनवा सकते है , यह मतदाता कार्ड बहुत ही लाभकारी या ये कहे कि मूल प्रमाण पत्र है जिसको घर के हर सदस्य को बनवा लेना चाहिए जो भी 18 वर्ष का या इससे ऊपर का गया है , दोस्तों आप जिस किसी भी   तरीके से मतदाता कार्ड के लिए आवेदन करेंगे आपको वोट डालने वाला कार्ड आप के घर पे लगभग एक माह या थोड़ा और समय में आपके घर में बाई पोस्ट मिल जायेगा .

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप को अच्छे से समझ में आया होगा इससे सम्बंधित अगर कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें , और साथ में यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले जिससे की उनका भी यह मतदाता कार्ड बन सके और कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े .||आप का अपना साथी ||धन्यवाद .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!