Shriram Finance Two Wheeler Loan Kaise Milega – बाइक लोन

Shriram Finance Two Wheeler Loan Kaise Milega?

Shriram Finance Two Wheeler Loan Kaise Milega : दोस्तों नमस्कार स्वागत है आज के इस हमारे नए पोस्ट की जानकारी में आज हम लोग जानेंगे श्रीराम फाइनेंस से गाड़ी का लोन कैसे मिलेगा , कितना इंटरेस्ट लगता है और दुसरे फाइनेंस कम्पनी से कितना अलग है ये श्रीराम फाइनेंस लोन कम्पनी , और दोस्तों कितने समय में लोन मिल जाता है , गाड़ी को श्रीराम से फाइनेंस करने पर कितना इन्टरेस्ट लगता है , और भी इससे जुडी जानकारी को आगे हम सब अच्छे से जानेंगे , जिससे आप लोग आसानी से अपना टू वीलर लोन ले सकें बिना किसी परेशानी के .

श्रीराम सिटी में टू व्हीलर लोन ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें
श्रीराम सिटी में टू व्हीलर लोन ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें

Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega?

Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega : दोस्तों आपके मन में जो सवाल भी सवाल होगा आज की इस जानकारी में सभी को अच्छे से जानेंगे , इससे आप को Shriram City से Two Weeler Loan लेने में कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े , आगे बढने से पहले कुछ जानकारी इस Shriram City लोन कम्पनी के बारे में आपको पता होना चाहिए ,श्रीराम सिटी खुदरा वित्तपोषण क्षेत्र में प्रमुख है, और देश में टू व्हीलर के सबसे बड़े फाइनेंसरों में से एक है। यह वाणिज्यिक वाहन, यात्री वाहन और गृह ऋण जैसी संपत्ति प्राप्त करने के लिए कई ऋण उत्पाद भी प्रदान करता है। इसके अलावा, यह सोने के गहने के लिए ऋण प्रदान करता है।

Shriram Finance Two Wheeler Loan कैसे ले ?

श्रीराम सिटी में टू व्हीलर का लोन कैसे लें : दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा लोन देने वाला Shriram City लोन कम्पनी है जो आप को 100 प्रतिशत गाडी का लोन करता है , यानी आपको कोई भी पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा , अगर आपके के पास एक भी रुपया नहीं है , फिर भी Shriram City लोन कम्पनी आपको टू व्हीलर दे देता है , आपको दो माह का समय मिलता है इसके बाद आपके खाते से आटोमेटिक गाड़ी का क़िस्त कटता रहता है , आप चाहे तो छः क़िस्त भरकर बाद में अपना बचा हुआ पैसा श्रीराम सिटी कम्पनी में जमा करके बंद कर सकते है , आप का ब्याज भी बच जायगा .

क्या है श्रीराम सिटी में टू व्हीलर लोन लेने का ऑनलाइन पूरा प्रोसेस ?

श्रीराम सिटी में टू व्हीलर लोन लेने का पूरा प्रोसेस : दोस्तों आगे मै आपको बताने जा रहा हूँ कि आप श्रीराम सिटी में टू व्हीलर लोन कैसे ले सकते है , मैंने इसमें आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है , आप से अनुरोध है कृपया पूरा प्रोसेस शुरू से अंत तक जरूर पढ़े तभी आप अच्छे समझ पाएंगे लोन कैसे मिलेगा आइये जानते है –

  • दोस्तों सबसे पहले आप श्रीराम सिटी टू व्हीलर लोन फयनेंसेर के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , आप यहाँ से सीधे इस पर क्लीक करके जा सकते है .
Shriram Finance Byke Loan Kaise Le
Shriram Finance Se Byke Loan Kaise Le
  • इसके होम पेज पर नीचे चार प्रकार का लोन देखने को मिलेगा जैसे – टू वीलर लोन /बिजनेस लोन/गोल्ड लोन /फिक्स्ड डिपाजिट लिखा आ रहा होगा .
श्रीराम फाइनेंस में टू व्हीलर लोन
श्रीराम फाइनेंस में टू व्हीलर लोन
  • इसमें से आप कोई भी लोन का चुनाव कर सकते है जो भी आपको चाहिए , हम इस पोस्ट में केवल टू वीलर लोन के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे .
  • आपको केवल टू वीलर लोन वाले सेक्शन में Apply Now पर क्लिक कर देना है , आपके सामने इसका फॉर्म खुल जायेगा . फॉर्म में आप अपने अनुसार किसी भी भाषा में भर सकते है
  • दोस्तों इस फॉर्म में आपको चार भाग में भरना पड़ेगा , जैसे – Parsonal Details/Residential Informations/Business Informations/Upload Documents .
  • पहले भाग में आप अपना नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी , जन्म तिथि , पैन नम्बर , पिन कोड और आप सादी शुदा है या नहीं उसको भरना है , और continue पर क्लिक कर देना है .
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
Shriram Finance Se Vehicle Loan Kaise Milega
  • इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओ.टी.पी आएगा उसको डाल कर मोबाइल नम्बर वेरीफाई कर लेना होगा .
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
  • दुसरे भाग में आपको अपना सही सही पता भरना होगा जैसे – आपका खुद मकान है या आप किराये पे रहते है आदि , कितने साल से इस पते पर रह रहें है , कौन से कम्पनी की गाड़ी चाहिए मॉडल नम्बर के साथ ये सब भरना है .
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
  • तीसरे भाग में आप को अपना कार्य का बिबरण देना है जैसे आप कोई सरकारी कर्मचारी है या आपका कोई बिज़नस है , कितने साल से नौकरी या बिज़नेस कर रहे है , आपका महीने का वेतन कितना आता है उसको भी भरना है .
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
  • चौथे भाग में आपको अपने पते का प्रूफ(आधार कार्ड /निवास प्रमाण पत्र /बैंक पासबुक) , पहचान पत्र का कोई प्रूफ(आधार कार्ड /निर्वाचन कार्ड /पासपोर्ट /पैन कार्ड) और अपना वेतन का प्रूफ(बैंक का स्टेटमेंट) अपलोड करना है .
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Milega
  • दोस्तों अंत में Submit बटन पर क्लिक कर देना है , आपका श्रीराम सिटी में ऑनलाइन लोन का फॉर्म जमा हो जायेगा , आपको कुछ इस तरह से लास्ट में massage दिखाई देगा .

shriram finance vehicle loan kaise milega

  • आपको श्रीराम सिटी ऑफिस से 24 घन्टे के अन्दर फ़ोन आ जायेगा लोन को कन्फर्म करने के लिए . एक बार कन्फर्म होने के बाद चाहे जब अपनी गाड़ी ले सकते है .
बाइक लोन लेने के लिए आवश्यक दस्ताबेज ?

दोस्तों श्रीराम सिटी में बाइक लोन लेने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण दस्ताबेज के बारे में बताया हूँ आपको लोन लेने में मदद मिलेगा , तो आइये जानते है क्या है आवश्यक दस्ताबेज –

  1. आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है .
  2. पहचान पत्र में जैसे – पैन कार्ड /ड्राइवरी लाइसेन्स /पासपोर्ट /वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है .
  3. पता के लिए जैसे – ड्राइवरी लाइसेन्स /पासपोर्ट /गैस बिल/बिजली बिल
  4. पासपोर्ट साइज़ छः कलर फोटो
  5. बैंक खाते का स्टेटमेंट छः माह का
  6. एक कैंसिल चेक
  7. सरकारी नौकरी/प्राइवेट नौकरी वाले सैलेरी सिलिप की एक कॉपी
  8. बिज़नेस करने वाले अपने खाते का स्टेटमेंट छः माह का
  9. आप जो टू वीलर ले रहे है उसका रसीद की कॉपी – अगर आपने कुछ पैसा गाड़ी लेते समय डाउन पेमेंट दिए है वही रसीद , अगर नहीं तो कोई बात नहीं .
श्रीराम फाइनेंस में टू व्हीलर लोन लेने के लिए योग्यता ?और ब्याज दर 

दोस्तों इस Shriram Finence कम्पनी में लोन लेने के लिए आपके पास कुछ एलिजबिल्टी होना चाहिए आइये जानते है क्या है वह योग्यतायें –

  1. दोस्तों जब भी आप Two वीलर लोन लेने के लिए आवेदन कर रहे हो आपकी आयु 21 वर्ष से 59 वर्ष तक होनी चाहिए .
  2. इस लोन को लेने की लिए आप के पास सरकारी नौकरी /प्राइवेट नौकरी और अगर आप के पास कोई खुद का छोटा या बड़ा बिज़नेस हो सभी लोन लेने के लिए योग्य है .
  3. सरकारी नौकरी /प्राइवेट नौकरी का वेतन कम से कम 12 हजार होना चाहिए और साथ में एक साल पुराना नौकरी होना चाहिए .
  4. बिज़नेस धारक इसका लोन लेने के लिए दो साल पुराना आपका बिज़नेस होना चाहिए और कम से कम आपका एक माह का सेविंग वेतन 15 हजार होना चाहिए .

श्रीराम फाइनेंस में टू व्हीलर लोन लेने के लिए ब्याज दर ?

दोस्तों Shriram Finence कम्पनी में लोन लेने के लिए आप का ब्याज 4% , 10.49% दर से शुरू होता है जो की और लोन देने वाली कम्पनियों से काफी कम है , और 25 % तक होता है , आप इस कम्पनी से लगभग दस करोड़ तक ले सकते है 25 साल की अवधि के लिए ये जानकारी ओ इसकी अफ्फिसिअल वेबसाइट पर मिल जाएगी आप वह पर जाकर और भी इससे जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है .

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी इससे सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूलें और अगर यह जानकारी आप को पाषंड आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले आप का अपना साथी @pleaseindia धन्यवाद .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!