Mobile Se Online Ticket Kaise Book Kare – अपना रेलवे टिकट कैसे बुक करें

Mobile Se Online Ticket Kaise Book Kare : दोस्तों आज के डिजिटल ज़माने में मुझे लगता है हर काम मोबाइल से कर सकते है जैसे कि मोबाइल का रिचार्ज करना हो या फिर किसी को ऑनलाइन पैसा भेजना हो या फिर अपने घर का बिजली बिल जमा करना हो या फिर ट्रेन का टिकट बुक करना हो ये सभी काम आप अपने मोबाइल से ही कर सकते है .

Mobile Se Online Ticket Kaise Book Kare
Mobile Se Online Ticket Kaise Book Kare

पहले क्या था जब भी हमें कभी ट्रेन का टिकट बुक करना होता था तो हम 3 दिन पहले से रेलवे स्टेशन पर जाकर घंटो लाइन में खड़े होकर अपने ट्रेन टिकट की बुकिंग करते थे , कभी – कभी इतना परिश्रम के बाद भी हमें निराश होना पड़ता था . लेकिन अब ऐसा नहीं है . ट्रेन टिकट की बुकिंग अब आप मोबाइल से ही कर सकते है .

Mobile Se Online Train Ticket Kaise Book Karen

Mobile Se Online Train Ticket Kaise Book Karen : दोस्तों ट्रेन का टिकट बुक करना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको ऑनलाइन के बारे में अच्छे से जानकारी न होने के कारन बहुत से लोग ट्रेन टिकट ही नहीं किसी भी प्रकार का ऑनलाइन अपने मोबाइल से कोई भी काम नहीं कर सकते है .

ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए आपको भारतीय रेलवे की वेबसाइट – IRCTC पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है , IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट बनजाने के बाद ही आप किसी भी ट्रेन टिकट को बुक कर सकते है . IRCTC पर अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है .

Train Ticket Kaise Book Kare Mobile Se Online

Online Train Ticket Booking : दोस्तों अगर आप एक अच्छा स्मार्ट मोबाइल चलाते है तो आपके लिए ट्रेन टिकट को बुक करना बहुत ही आसान होगा , क्योंकि इस समय बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने लिए खुद ही अपने मोबाइल से ट्रेन टिकट की कन्फर्म सीट बुक कर सकते है .

इसे भी पढ़ें – HSRP Number Plate Kaise Book Karen – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें

नीचे में मै आपको आइसे कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन का नाम बताया है जिसका उपयोग करके अपने लिए ट्रेन टिकट की बूकिंग आराम से कर सकते है और ट्रेन की लाइव लोकेशन भी पता कर सकते है , साथ में ये भी जानकारी देख सकते है कि ट्रेन किस लाइन पर आ रही है . या फिर ट्रेन लेट का समय भी आपको पता चल जायेगा .

Train Ticket Book Karne Wala Mobile App

दोस्तों जैसे किसी के पास ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए अनेक प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन बने हुए है या फिर मोबाइल में फेसबुक , इन्स्टाग्राम या फिर यूट्यूब एप्प होता है उसी प्रकार से ट्रेन टिकट की बुकिंग करने के लिए कई सारे एप्प उपलब्ध है . आइये जानते है ट्रेन टिकट बुक करने वाला एप्प के बारे में .

  1. IRCTC Rail Connect
  2. Ixigo
  3. UTS
  4. Whare Is My Train
  5. RedRail
  6. NTES
  7. Adani One
  8. ConfirmTKT
  9. PayTM
  10. Make My Trip
IRCTC Par Account Kaise Create Karen

दोस्तों ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा , जो की बिलकुल फ्री है नीचे में दिए गए स्टेप्स को फोलो करके आप जल्दी से अपना अकाउंट बना ले , उसके बाद अनगिनत ट्रेन की कन्फर्म टिकट को बुक करें .

  • IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए आपको IRCTC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
  • चाहे तो आप यहाँ पर क्लिक करके सीधे IRCTC की वेबसाइट – https://www.irctc.co.in/nget/ पर जा सकते है .
  • अब आपको दाहिने तरफ ऊपर में चार लाइन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना होगा .
  • उसके बाद आपको “LOGIN” बटन पर क्लिक करना होगा .
  • अब आपको थोडा नीचे “REGISTER” लिखा होगा उस पर क्लिक करना होगा .
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी जैसे – नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी , अपना पूरा पता आदि सही सही भर कर “CONTINUE” बटन पर क्लिक कर देना है .
  • अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना न भूले .

इस प्रकार से आपका IRCTC पर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा . अब आप ट्रेन टिकट बुक करने के लिए तैयार है .

Mobile Se Online Ticket Book Kaise Kare Full Process

रेलवे टिकट कैसे बुक करें : दोस्तों ऊपर में बताये गए प्रोसेस से सबसे पहले आपको IRCTC पर अपना खुद का अकाउंट बना लेना होगा , अकाउंट बनाने के समय आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिला होगा या आपने खुद बनाया होगा उसका उपयोग करके आइये स्टेप बाई स्टेप जानते है कि कैसे किसी भी ट्रेन की कन्फर्म टिकट बुक की जाती है .

  • सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा .
  • ऊपर में बने चार लाइन पर क्लिक करना होगा .
  • उसके बाद आपको दिख रहे “LOGIN” बटन पर क्लिक करना होगा .
  • अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर नीचे  में कैप्चा कोड भर कर “SIGN IN” बटन पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद आप अपने अनुसार आपको जहाँ जाना है उसका नाम और जहाँ से जाना है उसका नाम तारीख के साथ भर देना है और सर्च कर लेना है .
  • नीचे में बहुत सारे ट्रेन दिख रहे होंगे बारी बारी से एक एक ट्रेन में सीट चेक करके “Book Now” पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे अपना नाम , उम्र , सीट , मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी भर  कर Next पर क्लिक कर देना है .
  • अंत में जो भी किराया होगा उसका ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा .

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने ट्रेन टिकट का कन्फर्म सीट बुक कर सकते है .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!