OLX Par Naya Saman Kaise Kharide – OLX पर पुराना सामान कैसे बेचे व खरीदे

OLX Par Naya Saman Kaise Kharide : दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी में आज हम लोग विस्तार से जानेंगे कि OLX Par Naya Saman Kaise Kharide और olx पर पुराना सामान कैसे बेचे जाते है की जानकारी , दोस्त इस वेबसाइट पर हर दिन लोग अपना सामान को बेचेते रहते है और जिसको आवश्यक होती है .

वह उस सामान को खरीद लेता है, दोस्तों olx पर सामान को बेचना और किसी भी सामान को खरीदना बहुत ही आसान है इसको OLX Par Naya Saman Kaise Kharide कैसे किया जाता है आइये जानते है बिस्तार से ओएलएक्स से सुरक्षित रूप से कैसे खरीदें?, OLX सेलिंग कैसे काम करती है? ,क्या OLX अभी भी भारत में काम कर रहा है?, मैं ओएलएक्स पर कैसे भरोसा करूं?.

Olx Par Saman Kaise Kharide Beche
Olx Par Saman Kaise Kharide Beche

OLX पर नया और पुराना सामान कैसे खरीदें ? How To Sell Or Purchase On OLX ?

olx पर सामान को कैसे ख़रीदा जाता है : दोस्तों जैसा की हम सभी को जानकारी होगी आज की इस डिजिटल दुनिया में क्या नहीं हो रहा है और कौन सा काम नहीं हो रहा है , इस बदलते समय में हर कोई अपना कीमती समय बचाना चाहता है और हर वो सेवा ला लाभ उठाना चाहता है जो भी ऑनलाइन माध्यम से सरकारी अथवा गैर सरकारी काम हो रहा हो .

इसी कड़ी में आप का OLX Par Naya Saman Kaise Kharide की जानकारी आधारित है , दोस्तों ऑनलाइन माध्यम से लोग अपने जरूरत के सामान को olx से खरीद भी रहे है और अपना पुराना सामान को olx पर बेच भी रहे है .

OLX पर सामान बेचने और सामान खरीदने का नुक्सान और फायदा ?

olx पर सामान बेचने और खरीदने का नुक्सान और फायदा : दोस्तों आपको बता दे olx ई कॉमर्स एक निजी कंपनी है जो लोगों के भलाई के लिए अपना ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल एप्प को बनाया है , olx कंपनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को ऑनलाइन माध्यम से अपने जरूरत का सामान खरीद सके और बेच सके .

दोस्तों कुछ लोग इसका दुरूपयोग करते है जैसा की यह सभी प्रक्रिया  ऑनलाइन होती है इसी सन्दर्भ में लोगों के फ्राड का सामना करना पड़ जाता है , बस आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है , आप जो कोई भी सामान olx पर खरीदें या बेचे उसका अच्छे से निरिक्षण कर ले फिर पैसा का लेंन देंन करें.

OLX पर ऑनलाइन क्या क्या सामान बेच या खरीद सकते है ?

ओल्क्स से क्या क्या खरीदें या बेचें : दोस्तों आप सभी को बता दे olx एक प्रकार का ऑनलाइन ई कॉमर्स सामान खरीदने और सामान बेचने का माध्यम है इसके जरिये लोग इस olx मोबाइल एप्प और olx की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना कर हर वो बस्तु का जो मनुष्य अपने दैनिक जीवन में उपयोग करता है वो सभी चीज को olx पर ऑनलाइन माध्यम से किसी भी आदमी को कही भी बेच सकते है और ओलेक्स पर सामान खरीदने और बेचने वाला आप के लोकेशन पर खुद आकर सामान देगा तब आप उसको उस सामान का भुगतान करेंगे .

  • कोई भी मोबाइल नया या पुराना उसको इसपर बेच सकते है .
  • कोई भी लैपटॉप या कंप्यूटर
  • सभी लकड़ी का फर्टेनीचर ,कुर्सी ,मेज ,बेड आदि
  • मोटर साइकिल
  • कार , बस , ट्रक आदि गाड़ियों को .
  • घर में प्रयोग होने वाले सामान जैसे -फेन , प्रेस , बर्तन ,गिलास आदि
  • जमीन /घर /खेत आदि
  • किराये का मकान

दोस्तों बहुत बड़ी लिस्ट है आप अपने अनुशार ओल्क्स की वेबसाइट पर सर्च करके जान सकते है की कौन से सामान को ख़रीदा और बेचा जाता है .

olx पर सामान बेचने और खरीदने के लिए अकाउंट कैसे बनाये ?

ऑनलाइन अकाउंट कैसे बनाये ओलेक्स पर : दोस्तों ओलेक्स एक इ कॉमर्स प्राइवेट कंपनी है यह लोगों को पुराना या नया सामान अपने इ कॉमर्स वेबसाइट या एप्प के ऑनलाइन माध्यम से सामान को मुहौया कराना है , दोस्त इस पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है , आइये जानते है कैसे बनाते है olx पर अकाउंट .

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में olx सर्च करना होगा , या फिर आप यही से इसके वेबसाइट पर जा सकते है .
Olx पर सामान कैसे बेचे व खरीदे
Olx पर सामान कैसे बेचे व खरीदे
  • दोस्तों www.olx.in के होम पेज पर पहुँचने के बाद दाहिने तरफ LOGIN का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दे .
  • दोस्तों अगर आपका पहले से olx पर अकाउंट बना हुआ है तो आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर  login कर सकते है.
  • और अगर आपका olx पर कोई अकाउंट  पहले से नहीं है तो आपके सामने कुछ इस तरह दिखाई दे रहा होगा , नीचे फोटो में देखें .
Olx पर सामान कैसे बेचे व खरीदे
Olx पर सामान कैसे बेचे व खरीदे
  • दोस्तों आप की इसमें तीन तरह का आप्शन दिख रहा होगा , आप पहले वाला पर क्लिक कर दे .
  • आप अपना मोबाइल नम्बर डाले और next पर क्लिक कर दे , मोबाइल पर आया कोड को डालते ही आपका अकाउंट खुल जायेगा .
  • अब अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके अपना नाम ,पूरा पता और ईमेल आदि डिटेल्स को भर ले और चाहे तो अपना फोटो प्रोफाइल पर लगा सकते है .
olx पर सामान बेचने और खरीदने का तरीका क्या है ?

ओलेक्स पर सामान खरीदने और बेचने का तरीका : दोस्तों जैसा की हमने ऊपर में आपको बताया सबसे पहले आपको olx की वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा तभी अप कोई भी सामान को खरीद और बेच सकते है .

  1. सबसे पहले आपको olx की वेबसाइट पर login कर लेना है .
  2. अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है , अब आपको My ADS पर क्लिक कर देना है .
  3. फिर आगे आपको start selling पर क्लिक कर देना है, आगे Choose A Category सेक्शन में आप को क्या बेचना है उसको दिया हुआ लिस्ट से सेलेक्ट कर ले . उदाहरण के लिए Mobile >Mobile Phones  पर क्लिक कर दें .
  4. अब आगे आपको INCLUDE SOME DETAILS दिख रहा होगा ,उसके नीचे वाले सेक्शन में सबसे पहले Brand का चुनाव करें जैसे – Popular Brand > I Phone /Sumsang/ViVo आदि को सेलेक्ट कर लें . या फिर All Brand में आपका जो मोबाइल हो उसको सेलेक्ट कर लें .
  5. इसके बाद नीचे Ad title दिख रहा होगा इसमें आप जो सामान बेच रहे है उसके बारे में लिख दे उदाहरण के लिए – Samsung मोबाइल ,ram 4 /64 ,कैमरा 48 मेगा pixel आदि की जानकारी दें .
  6. इसके बाद नीचे Description दिख रहा होगा , इस बॉक्स में आप उदाहरण के लिए – Samsung मोबाइल ,Ram 4 /64 ,कैमरा 48 मेगा pixel और कितना पुराना है उसको ,बैटरी के बारे में , और जो समझे लिख सकते है .
  7. इसके बाद नीचे SET A PRICE > Price वाले सेक्शन में दाम कितना है उसको लिख दें , उदाहरण के लिए 10000 -15000 अप अपने मोबाइल के अनुसार दाम को डालें .
  8. इसके आगे वाले भाग UPLOAD UP TO 12 PHOTOS सेक्शन में जो बेच रहें है उसकी कम से कम छः फोटो खिंच कर जरूर अपलोड करें और ज्यादा से ज्यादा 12 फोटो अपलोड कर सकते है , और यह फोटो चारो तरफ से खिचीं होनी चाहिए .
  9. और अंत में CONFIRM YOUR LOCATION वाले सेक्शन में अपना अपना state /राज्य और city  को सेलेक्ट कर ले . या फिर आप Current Location पर क्लिक करते ही आटोमेटिक आपकी लोकेशन ले लेगा .
  10. अब दोस्तों सबसे नीचे POST NOW लिखा होगा उसपर क्लिक करते ही आपकी जानकारी olx के वेबसाइट पर  जाएगी , कुछ ही देर में आपके पास फ़ोन आना शुरू हो जायेगा , जिससे आप अपने सामान को बेच सकते है .

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी OLX Par Naya Saman Kaise Kharide उम्मीद करता हूँ आपको बेहद लाभप्रद सभी हुआ होगा , अगर इस जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करे हम और हमारी टीम आपकी तुरंत सेवा करेगी आज हमनें जाना OLX पर नया और पुराना सामान कैसे खरीदें आपका अपना साथी www.pleaseindia.com //////

OLX पर पुराना सामान कैसे खरीदें FAQs

पुराने प्रोडक्ट कैसे खरीदें?

फ्री में अपना पुराना घर का सामान जैसे TV,रेफ्रिजरेटर ,AC,Sofa ,Mobile Phone,Etc ऐसे बहुत सी चीजे बेचने या खरीदने की सुविधा प्रदान करती है .

ओएलएक्स कैसे काम करता है?

मोबाइल की मदद से घर बैठे समान को देखकर उनके बारे में सारी जानकारी लेकर उस सामान को खरीद सकते हैं .

घर का पुराना सामान कैसे बेचे?

पुराना समान को बहुत ही कम समय मे बेचने का सबसे अच्छा तरीका OLX App हैं .

क्या OLX पर खरीदना सुरक्षित है?

हाँ , लेकिन सुरक्षित लेन-देन के लिए OLX चैट विकल्प का उपयोग करने का प्रयास करें .

सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने के लिए कौन सा ऐप यूज करें?

पुराने व यूज़्ड स्मार्टफोंस को खरीदने के लिए भारत में मौजूद पुराने और भरोसेमंद नामों में से एक है ओएलएक्स .

क्या OLX बेचने के लिए अच्छा है?

हाँ , OLX एक बेहतरीन विकल्प है .

Related Posts

One thought on “OLX Par Naya Saman Kaise Kharide – OLX पर पुराना सामान कैसे बेचे व खरीदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!