Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe – अकबरपुर बिजली बिल

Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe ?

Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe : नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज के इस पोस्ट में जानेगे Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe के बारे में , दोस्तों हमने अपने इस साईट पर लगभग हर स्टेट  बिजली बिल कैसे जमा करे अथवा उत्तर प्रदेश का बिजली बिल कैसे देखें कीजानकारी दे चुके है , आज का पोस्ट अम्बेडकरनगर जिला में सभी नगर वासियों के लिए है जो अपना बिजली का बिल घर बैठे अपने मोबाइल से करना चाहते है , आइये जानते है कि कैसे आप सभी लोग अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा कर सकते है .

अम्बेडकरनगर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें
अम्बेडकरनगर बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें

Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Check Kare ?

अम्बेडकर नगर बिजली बिल कैसे चेक करें : दोस्तों आप को बता दे यह अम्बेडकर नगर एक जिला है उत्तर प्रदेश का जो यूपी सरकार ने 1995 में इसका नाम फैजाबाद से अम्बेडकरनगर कर दिया गया और यह अकबरपुर नगर पालिका में आता है , इसे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के नाम से भी जाना जाता है , यहाँ पे कई सारे संसाधन उपलब्ध है , आप को बता दे नेशनल थर्मल पवार कारपोरेशन(NTPC) टांडा भी इस आंबेडकर नगर जिला में आता है , यहाँ पे राजकीय मेडिकल कॉलेज (PGI) और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और हवाई अड्डा के साथ साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज , गन्ना चीनी मिल भी यहाँ पे है .

Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise पता करें ?

Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe : साथियों जितने भी अम्बेडकर नगर के निवासी है और आप के घर पे इलेक्ट्रिसिटी बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है , वो लोग अपना इलेक्ट्रिसिटी बिजली का बिल जमा या देखने के इच्छुक है तो आप सभी भाई लोग हमारे इस जानकारी अम्बेडकरनगर इलेक्ट्रिसिटी बिजली का बिल कैसे जमा करे से सेख सकते है और आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है , आप को कही जाने  जरूरत भी नहीं पड़ेगी तो देर न करते   हुए आइसे जानते है कैसे ऑनलाइन अकबरपुर बिजली बिल जमा करते है .

ऑनलाइन कैसे जमा करें अम्बेडकरनगर इलेक्ट्रिसिटी बिल ?

आंबेडकर नगर के बिजली उपभोक्ता अब बिजली बिल के लिए लाइन में खड़े रहने की कोई आवश्यकता नहीं होगी , बिजली बिल का भुगतान करने के लिए इ – सुबिधा प्रारम्भ कर दिया गया है , दोस्तों यह सुबिधा शहरी और ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई गयी है , आप ऑनलाइन गूगल पे , फ़ोन पे , भारत पे , पे टीम , अथवा इसके अधिकारिक वेबसाइट UPPCL के माध्यम से कर सकते है , आइये जानते है आपको कैसे करना है अपने बिजली बिल का भुगतान . नीचे हमने पूरा प्रोसेस बताया है आप अच्छे से पढ़ कर अपना बिल वेबसाइट या मोबाइल एप्प से कर सकते है .

यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल जमा करने का तरीका ?

तो चलिये अब हम यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक करने का स्‍टेप by स्‍टेप तरीका करने का तरीका पता करते हैं।

  • Bijli Bill Ambedkar Nagar चेक करने के लिये आपको सबसे पहले uppcl की आधिकारिक वेबसाइट www.uppclonline.com पर जाना होगा।
  • या फिर जिला अम्बेडकरनगर के ग्रामीण या गाँव में रहने वाले इस दिए गए अधिकारिक लिंक पर क्लिक करके सीधे अपना बिजली का बिल देख और यही से ऑनलाइन बिल का भुगतान भी कर सकते है .
  • अपना नगर पालिका बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने या अपना बिल पता करने के लिये आप यहाँ पर भी क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं
Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe
Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe
  • आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें। वैसे ही आप उत्‍तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।
  • इस पेज पर आपको ऑनलाइन भुगतान वाले सेक्‍शन में Insta Bill Payment का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Check Kare
Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Check Kare
  • जैसे ही आप इन्स्टा बिल पे पर क्लीक करेंगे आपको कुछ तरह से दिखाई देगा .
  • अम्बेडकरनगर बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिये यहां आपको अपना Account No. डालना है।
Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Pata Kare
Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Pata Kare
  • अपना अकाउंट नंबर डालें तथा इमेज वे‍रीफिकेशन कोड इंटर करने के बाद View बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके बकाया बिल की पूरी डीटेल खुल कर सामने आ जाएगी।
  • यहां पर आपको संक्षिप्त में आपके बकाया बिजली बिल का विवरण प्राप्त हो जाएगा। जिसमें आपका अकाउंट नंबर, बकाया धनराशि, नाम और बकाया धनराशि भुगतान करने की अंतिम तिथि की जानकारी मिलेगी।
Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe
Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe
  • साथ ही आपको ऊपर Pay Now का बटन भी मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप यहीं से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • साथ ही यदि आप अपना बिजली बिल पूरी डिटेल्स में देखना चाहते हैं। तो आप View Bill पर क्लिक करके पूरी डिटेल्स में अपने बिजली बिल का विवरण चेक कर सकते हैं।
Ambedkar Nagar Bijli Bill के लिये Account No / Account ID कैसे पता करें?

दोस्तों जब हम किसी मोबाइल ऐप अथवा UPPCL की वेबसाइट पर बिजली बिल जमा करने अथवा चेक करने के लिये जाते हैं।तो बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस के दौरान हमसें Account No / Account ID इंटर करने को बोला जाता है।  इस नंबर के बिना हम अपना बिजली बिल नहीं देख / जमा कर सकते हैं। तो दोस्तों Account No / Account ID कैसे मालूम करेंगे नीचे दिय हुआ है .

Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise Dekhe
Ambedkar Nagar Bijli Bill Copy
  • आपके पुराने बिजली बिल में कनेक्‍शन नंबर होता है। यही आपको Account No है।
  • यदि आपके पास पुराना बिजली बिल नहीं है तो आप बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके भी अपना एकाउंट आईडी जान सकते हैं।
  • आप अपने नजदीकी विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाकर भी अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये रही हमारी आप सब के लिए आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ अच्छी लगी होगी , दोस्तों अम्बेडकर नगर बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान इससे सम्बंधित अगर आप को कोई सवाल या सुझाव कोई है तो हमें जरूर नीचे कमेंट करें हम आप की जरूर उत्तर देंगे आज हमने जाना इस पोस्ट में बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें,ऑनलाइन कैसे जमा करें अम्बेडकरनगर इलेक्ट्रिसिटी बिल ?,Ambedkar Nagar Bijli Bill Kaise पता करें ?,आदि आप का अपना साथी @ प्लीजइन्डिया||धन्यवाद||

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!