Bihar Bijli Bill Kaise Dekhe 2021 – बिहार बिजली बिल चेक?

Bihar Bijli Bill Kaise Dekhe 2021-

Bihar Bijli Bill Kaise Dekhe 2021? : नमस्कार दोस्तों आज की इस नए पोस्ट की जानकारी Bihar Bijli Bill Kaise Dekhe 2021? के  बारे में हम लोग बिस्तार से जानेगे , जैसा की आप सभी   है जब से cronavirus  चीन से पूरे भारत अथवा ये कहें पूरे कि देश में फैला तब से देश के सभी संसथान अपने सभी कामो को ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दिया है , और ये अच्छी बात है आज के समय  किसी के पास इतना समय नहीं है की वह पांच मिनट भी रूक कर अपना काम करा सके .

बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें?
बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें?

बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन : 

इसी कड़ी में हम आप लोग के लिए लायें है Bihar Bijli Bill Kaise Dekhe 2021 .दोस्तों ये सिर्फ bihar राज्य के उन सभी लोगों के लिए जो अपना ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल जमा या चेक करना कहते है.bihar राज्य का यह बहुत ही अच्छा कदम है अपने bihar के निवासी के लोगों के लिए वह अपना बिजली बिल् का भुगतान घर बैठे कर पाएंगे आइए जानते है Bihar Bijli Bill Kaise Dekhe 2021? यह सुबिधा आप कैसे ले सकते है ।

बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?(How To Check Bihar Bijli Bill)

बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? : दोस्तों अब वह पुराना जमाना नहीं रहा कि अपना बिजली का बिल चेक करने के लिए लोगों को बिजली बिल आने तक इंतजार करना पड़े। या फिर बिजली विभाग तक जाने की जहमत उठानी पड़े। अब बिजली का बिल आराम से घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी चेक किया जा सकता है। दोस्तों, कई राज्यों में तो sms के माध्यम से भी बिजली बिल की जानकारी उपभोक्ता तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और आप के घर में आप का बिजली बिल का कनेक्शन लिया और आपको अपने बिहार का बिजिली बिल का ऑनलाइन माध्यम से जमा या चेक करना चाहते है  तो आज इस जानकारी के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप बिहार बिजली का बिल कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस पूरी नई जानकारी  को ध्यान से पढ़ना होगा।

बिहार राज्य में कौन सी बिजली कम्पनी कनेक्शन देती है ?

बिहार में बिजली बिल की कंपनियां : दोस्तों आप को बता दे इस बिहार राज्य में मुख्यतः दो कम्पनी पूरे बिहार में अपना एलेक्टिसिटी का सप्लाई दिया हुआ है जो आप के घर तक आता है और आप उसका लाभ उठाते है .आइये जानते है वह दो बिजली की कंपनियां कौन कौन सी है –

  1. NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Limited)
  2. SBPDC (South Bihar Power Distribution Company Limited)

दोस्तों हमने ऊपर में जो दो कम्पनी बताया है इसी से पूरे bihar राज्य में इलेक्ट्रिसिटी का सप्लाई होता है आइये नीचे जानते है की आप इस कम्पनी में अपना ऑनलाइन माध्यम से Bihar Bijli Bill Kaise Dekhe 2021? बिजली बिल कैसे देख या जमा कर पाएंगे .

बिहार बिजली का उपभोक्ता कंहा मिलेगी?How To Find Consumer Number

उपभोक्ता संख्या क्या है? : दोस्तों आपको यह भी बता दें कि उपभोक्ता संख्या(consumer number) 12 digit का होता है। यदि आपको उपभोक्ता संख्या नहीं मालूम तो भी आप अपने बिजली वितरण कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आप वहाँ पर ही know your consumer number का ऑप्शन  भी दिखाई देगा। आप इस पर click करके पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरने के बाद अपना उपभोक्ता संख्या पता कर सकते हैं। इसके अलावा आपको आपका consumer number आपके पिछले महीने के बिजली बिल की कॉपी पर भी मिल जाएगा।

नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?How to Check North Bihar Electricity Bill?

नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे देखें? : दोस्तों  कंपनियों NBPDCL और SBPDCL ने अपनी websites पर बिजली का बिल पता करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उसकी website पर जाकर अपना बिजली का बिल पता लगा सकते हैं। यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप उसके माध्यम से बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हैं। दोस्तों, यह एक बेहद आसान प्रक्रिया है। इसके लिए आपको कुछ निर्धारित कदम उठाने होंगे, जो कि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले आपको जिस कंपनी का बिजली बिल चेक करना है, उसकी official website पर जाना होगा।
  • मान लीजिए कि आप उत्तरी हिस्से के बिजली उपभोक्ता हैं तो आपको NBPDCL की official website https://nbpdcl.co.in/ पर जाना होगा।
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
  • Website के link पर click करते ही आपके सामने website का home page खुल जाएगा।  यहाँ पर आपको quick Bill payment का option नजर आएगा।
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
  • यहां आपको अपनी consumer ID या फिर consumer number डालना होगा। इसके नीचे दिए गए खाने में आपको submit के option पर click करना होगा।
  • Submit के option पर click करते ही आपके सामने आपका बिल दखने लगेगा, जिसमे आपका नाम और आपका बकाया आपको नजर आ जाएगा। साथ ही लास्ट में दो ऑप्शन भी दिखाई देंगे View Bill, Pay Bill.
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
  • Pay Bill option पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, साथ ही बिल View Bill पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बिहार बिजली बिल का पूरा विवरण डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं।
साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करें? How to Check South Bihar Electricity Bill? 

साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे देखें : दोस्तों आप को बता दे कि SBPDCL ने अपनी websites पर बिजली का बिल पता करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उसकी website पर जाकर अपना बिजली का बिल पता लगा सकते हैं। यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप उसके माध्यम से बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हैं। आइये जानते है –

  • दोस्तों सबसे पहले आप साउथ बिहार की ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए SBPDCL की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbpdcl.co.in/ पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।
बिहार बिजली बिल कैसे देखें
बिहार बिजली बिल कैसे देखें
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको इंस्टा पेमेंट के ऑप्शन में से व्यू पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने quick बिजली बिल पेमेंट का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर डालना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके बिजली बिल से संबंधित पूर्ण विवरण ओपन होकर आ जाएगी। साथ ही लास्ट में दो ऑप्शन भी दिखाई देंगे View Bill, Pay Bill.
  • Pay Bill option पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं, साथ ही बिल View Bill पर क्लिक करके आप ऑनलाइन अपने बिल का पूरा विवरण डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं।

बिहार बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन कैसे करें? How to pay Bihar electricity bill online?

दोस्तों हमने ऊपर आपको बिहार बिजली बिल जानने का तरीका बताया। अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने बिजली बिल का payment कैसे कर सकते हैं। दोस्तों, जहां पर आपका नाम और बकाया screen पर होगा, उसी लाइन में आपको दो option और दिखाई देंगे। एक option होगा Pay Bill और एक होगा View Bill.

View Bill के option पर click करके जहां आप अपने बिजली बिल की PDF file Download कर सकते हैं, वहीं, Pay Bill के option पर click करके आप अपने बिजली बिल का payment कर सकते है। इसके लिए आप credit/debit card के अलावा कोई भी दिया गया option इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिहार बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट डिटेल्स – Bihar Electricity Bill Helpline Number, Contact Details –

दोस्तों चाहे आप NBPDCL के बिजली उपभोक्ता हों या फिर SBPDCL के उपभोक्ता, आप किसी भी तरह की मदद के लिए 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी नंबर पर आप NBPDCL और SBPDCL के अधिकारियों से भी अपनी बात कह सकते हैं। यहां से भी आपको बिहार बिजली बिल के संबंध में सहायता मिल जाएगी। इस नंबर पर बिजली उपभोक्ता बिजली बिल के साथ ही कनेक्शन से जुड़ी सहायता के लिए भी संपर्क करते हैं। अधिकारियों से बात कर उनकी समस्त समस्याओं का त्वरित निदान भी संभव हो पाता है।

बिहार बिजली बिल डाउनलोड या प्रिंट कैसे करें? How to download or print Bihar Electricity Bill? – 

दोस्तों जब आपका बिजली बिल आपके फ़ोन में PDF file में download हो जाएगा तो आप print के option पर click करके उसका print भी ले सकते हैं। यह आपके पास आपके बिजली बिल का कागजी प्रूफ भी होगा। इसके अलावा print लेने के लिए आप जन सेवा केंद्र यानी कि common service center (CSC) या साइबर कैफे की मदद भी ले सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक ऑनलाइन,Bihar Bijli Bill Kaise Dekhe 2021, के संबंध में सारी जानकारी। दोस्तों, यदि आप अन्य किसी विषय के संबंध में हमसे जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स हमें जरूर कमेन्ट करें हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम आपके दिए गए विषय पर सभी जानकारी आपको उपलब्ध करा सकें। आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का हमें इंतजार रहेगा। ।।धन्यवाद।।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!