Land Seeding Problem Sahi Kaise Kare – Land Seeding – No का समाधान क्या है

Land Seeding Problem Sahi Kaise Kare : –हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपके अपने प्रिय वेबसाइट पर अगर आपका प्रधानमंत्री सम्मान निधि का दो हज़ार की 12 वीं क़िस्त नहीं आयी है , तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है , आपको यहाँ पर पूरा समाधान होने वाला है , आपको इस पोस्ट Land Seeding Problem Sahi Kaise Kare को शुरू से अंत तक पढना है और 12 वीं क़िस्त जल्द पाने के लिए नीचे में बताये गए स्टेप्स को फालो करके अपना पीएम किसान की 12 वीं क़िस्त मंगवा सकते है , मै आपको अपने पोस्ट के माध्यम से 100 प्रतिशत इसका सलूशन बताया हूँ .

पीएम किसान लैंड सीडिंग Yes कैसे करें
पीएम किसान लैंड सीडिंग Yes कैसे करें

PM Kisan Land Seeding – No को Yes Kaise Kare ?

दोस्तों आपको बता दें कि, आप सभी किसानो भाइयों को ना केवल आपको विस्तार से Land Seeding – No के मूल कारण के बारे मे बतायेगे बल्कि हम आपको विस्तार से Land Seeding Problem – No को कैसे Yes करना है उसके बारे में बतायेगे ताकि आप सभी किसान भाई खुद से अपनी इस समस्या का समाधान  कर सके और इसका लाभ जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें। इसीलिए हम आपको अपने इस पोस्ट की जानकारी मे, विस्तार से PM Kisan Land Seeding – No को सही करने के बारे में बताने जा रहे है।

क्या बैनिफिशरी स्टेट्स में Land Seeding-No दिखा रहा है ?

Land Seeding Yes Kaise Kare : दोस्तों आप सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान भाई को विस्तार से Land Seeding Problem – No के बारे मे  बताना चाहते है जिसके लिए आपको अन्त तक इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा  लाभ कैसे लेना है उसको अच्छे से जान सकें , मै आप सभी किसान भाई – बहनो को बता देना चाहते है कि, Land Seeding Problem – No  के तहत अपना – अपना बैनिफिशरी स्टेट्स  चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में नीचे मिल जायेगी .

PM Kisan Land Seeding – No का मूल कारण क्या है ?

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे  17 अक्टूबर, 2022  को  प्रधानमन्त्री द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त  को जारी कर दिया गया है , लेकिन हमारे बहुत किसान भाइयों को इस 12 वीं किस्त का पैसा नहीं मिल पाया क्योंकि उनके  बैनिफिशरी स्टेट्स मे, Land Seeding – NO दिखा रहा था जिसका  मूल कारण यह है –

5g Settings Kaise Kare Mobile Me – मोबाइल में 5g सेटिंग कैसे करें

  1. मूल कारण : जिन किसानो का लेखपाल या पटवारी द्वारा खेत का सत्यापन नहीं  किया गया , उनका पैसा नहीं आया है .
  2. मूल कारण : जिन किसानो ने खुद से प्रयास करके लेखपाल या पटवारी के माध्यम से अपना खेत का सत्यापन नहीं करवाया उनका भी पैसा नहीं आया है .
  3. मूल कारण : उपरोक्त वजह से , या कहें लेखपाल या पटवारी के लापरवाही से केंद्र सरकार ने , हमारे अनेको किसान भाइयों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिल पाया।
Land Seeding – NO का समाधान क्या है ?

यदि आपको भी PM किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा Land Seeding – NO की वजह से नहीं मिली है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है  इसका समाधान आप खुद से कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के लेखपाल या पटवारी की जानकारी प्राप्त करनी होगी .
  • जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको अपने लेखपाल या पटवारी से जाकर मिलना होगा .
  • उनके सामने अपनी समस्या को बताना और दिखाना होगा और अपने भूमि सत्यापन अर्थात् Land Seeding करने का फिर से निवेदन  करना होगा,
  • इसके बाद लेखपाल या पटवारी आपके घर पर आयेगे और आपका  भूमि सत्यापन  करेगे .
  • सब कुछ सही पाये जाने के बाद वे लिस्ट में , आपका नाम जोड़ देंगे और केंद्र सरकार  को भेज देंगे .
  • अन्त में, यदि संभव हुआ तो आपको कुछ समय बाद  12वीं किस्त का रुका हुआ पैसा मिल जायेगा अन्यथा आगामी पी.एम किसान योजना की 13वीं किस्त के जारी होने के समय ही आपको 12वीं किस्त को मिलाकर एक साथ 4,000  रुपयो की किस्त प्रदान की जायेगी।

इस प्रकार आप सभी किसान खुद से अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते है औऱ इसका  लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे चेक करें PM Kisan का लैंड सीडिंग Status ?

हमारे देश के वे सभी किसान भाई जिन्हें PM किसान योजना की 12वी किस्त का पैसा नहीं  मिला है उन्हें एक बार अपने PM किसान योजना के बैनिफिशरी स्टे्टस मे ,अपना लैंड  सिडिंग स्टेट्स को चेक कर लेना चाहिए जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • PM Kisan Land Seeding Problem का  स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पी.एम किसान योजना की  आधिकारीक वेबसाइट  के होमपेज पर आना होगा .
PM Kisan Land Seeding Yes Kaise Kare
PM Kisan Land Seeding Yes Kaise Kare
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको FARMERS CORNER का सेक्शन मिलेगा .
  • अब इस सेक्शन में ही आपको Beneficiary Status का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
PM Kisan Land Seeding Yes Kaise Kare
PM Kisan Land Seeding Yes Kaise Kare
  • क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका एक नया पेज खुलेगा .
  • अब इस पेज पर आने के बाद आपको Registration Number या Mobile Number  को दर्ज करना होगा .
PM Kisan Benificiary Status Kaise Check Kare
PM Kisan Benificiary Status Kaise Check Kare
  • इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर OTP आएगा , जो छे अंक का होगा उसको बॉक्स में भर देना है .
  • आपको ओ.टी.पी सत्यापन  के बाद समबिट  करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपका बैनिफिशरी स्टेट्स खुल जायेगा .
  • यहां पर आप ना केवल अपनी  पी.एम किसान योजना की जारी हुई 12वीं किस्त का स्टेट्स चेक कर सकते है बल्कि आप अपने PM Kisan Land Seeding Problem का स्टेट्स भी चेक कर सकते है।
PM Kisan land seeding-yes Kaise Kare
PM Kisan land seeding-yes Kaise Kare
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी आसानी से अपनी  लैंड सिडिंग समस्या व 12वीं किस्त का बैनिफिशरी स्टेट्स  चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

आज हमने आप सभी किसान भाई को Land Seeding – No का मूल कारण क्या है और इसका समाधान क्या है बल्कि आपको साथ ही साथ यह भी बताया कि,पीएम किसान योजना के तहत जारी 12वीं किस्त का अपना बैनिफिशरी स्टेट्से चेक कैसे कर सकते है , हमे  उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल Land Seeding Problem Sahi Kaise Kare बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेट करेगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!