Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare – किसी भी गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें ?

Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare : दोस्तों आज की जानकारी जानना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है , क्योंकि आये दिन दुर्घटना होती रहती है , और नाके नाके पर पुलिस की चेकिंग भी होती रहती है , जिसके कारण से हमें भारी जर्मना का भुगतान करना पड़ जाता है , इसलिए आप अपने दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन का इन्सुरेंस जरूर करवा लें , दोस्तों अगर आपने अपना या अपने गाड़ी का इन्सुरेंस करवा रखा है या फिर आपने नयी या पुरानी दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन ख़रीदा है और आपको नहीं पता है कि इस गाड़ी का वीमा है या नहीं तो आप मेरे द्वारा बताये गए तरीकों से अपने सभी गाड़ी का वीमा आसानी से घर बैठे ही पता लगा सकते है।

गाड़ी का बीमा कैसे चेक करे
गाड़ी का बीमा कैसे चेक करे

किसी भी गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें?

How To Check Vehicle’s Insurance : दोस्तों यदि आपने गाड़ी खरीदी है तो इसे आप बगैर बीमा के सड़क पर नहीं चला सकते है , क्योंकि भारत में इंजन से चलने वाली हर गाड़ी का बीमा अनिवार्य है , सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने को मद्देनजर रखते हुए हमारे देश में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस  या फुल पार्टी इंश्योरेंस को आवश्यक किया गया है , आपके गाड़ी का इंश्योरेंस न होने के कारण आपको जेल एवं जुर्माना भी हो सकता है , दोस्तों बहुत से लोग अपनी गाड़ी का बीमा चेक करना चाहते हैं पर उनको सही जानकारी न होने के कारण अपनी गाड़ी का बीमा चेक नहीं कर पते है , इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे , आपको पूरा पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढना है तभी आप अपने सभी वाहन का बीमा चेक कर पाएंगे।

गाड़ी का बीमा किस माध्यम से चेक कर सकते है ?

बीमा कैसे चेक करें : दोस्तों सबसे पहले आपको यह बताते हैं कि गाड़ी का बीमा क्यों आवश्यक होता है , जैसा की आप सभी को मालूम होगा बीमा कराने से आपकी गाड़ी किसी भी हादसे की स्थिति में बीमा सुरक्षा कवर प्राप्त करती है , इसके अतिरिक्त वाहन चालक भी कानूनी कार्रवाई और गाड़ी के चालान से बच जाता है , अगर बात करे वाहन के इन्सुरेंस चेक करने के माध्यम की तो आप निम्न पांच तरीकों से अपने गाड़ी का बीमा की स्थिति की जाँच कर सकते है ।

  1. mParivahan app की सहायता से ।
  2. VAHAN पोर्टल से।
  3. IIB पोर्टल के जरिए।
  4. इंश्योरेंस कंपनी अथवा ब्रांच आफिस में जाकर।
  5. आरटीओ (RTO) आफिस से।

mParivahan एप्प से वाहन का बीमा कैसे चेक करें ?

मोबाइल एप्प से इंश्योरेंस कैसे पता करें : दोस्तों सबसे पहले बात करें mParivahan app की तो यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है , और यह बिलकुल फ्री है , आपको mParivahan app गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा आप इस एप्प को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल इंश्योरेंस , RC , DL तथा प्रदुषण की जाँच करने में कर सकते है , कैसे करना है आइये स्टेप बाई स्टेप जानते है .

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) अथवा Apple के एप्प स्टोर से mParivahan एप्प इंस्टाल कर लेंना है।
 किसी भी गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें?
किसी भी गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें?
  • अब इस एप्प को ओपन करके इसमें दिख रही दस भाषाओं में से अपनी भाषा (language) चुन लें , इसके पश्चात कंटीन्यू के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब यहाँ पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा जो की बहुत ही आसान है , नीचे में Don’t Have An Account? Sign Up वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • आगे सबसे पहले अपना राज्य को सेलेक्ट करना है , और पूरा नाम , मोबाइल नम्बर , छः अंक का MPIN (पासवर्ड),ईमेल आइडी भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है . आपका अकाउंट बन जायेगा .
 किसी भी गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें?
किसी भी गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें?
  • आगे आपको Already have an account? Sign In वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको इसमें अपना मोबाइल नम्बर और छः अंक का MPIN (पासवर्ड) डाल कर Sign in with MPIN वाले बटन पर क्लिक कर देना है . अब आपके सामने mParivahan एप्प का डैशबोर्ड खुल जाएगा .
  • अब यहाँ पर आपको Vehicle लिखा मिल जायेगा इसपर क्लिक कर देना है , इसमें आपको चार प्रकार का जैसे – Vehicle , Driving licence , Insurence , PUCC लिखा मिल जायेगा .
  • आपको तीसरे नम्बर वाले Insurence पर क्लिक कर देना है , और Enter Vehicle no के स्थान पर अपने दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन का नम्बर डाल देना है , 
  • और बगल में ही गोले जैसा सर्च बटन पर क्लिक कर देना है , आपके गाड़ी का वीमा या इंश्योरेंस का पता चल जायेगा .
VAHAN पोर्टल से गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें ?

How To Check Vehicle Insurance Through VAHAN Portal : दोस्तो ऊपर में मैंने पहला तरीका आपको बहुत ही अच्छे से गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करने कर बारे में बातया है , आगे अब हम इंश्योरेंस चेक करने का दूसरा तरीका जो की वाहन पोर्टल से है उसके बारे मे जानने वाले है , आइये जानते है वाहन के पोर्टल से ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे पता करते है .

  • सबसे पहले आपको VAHAN पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , चाहे तो आप यहाँ से क्लिक करके सीधे वाहन पोर्टल पर जा सकते है .
  • अब आपके सामने वाहन पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा , यहां पर आपको ऊपर में “Know Your Vehicle Details” के आप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • अब यहाँ पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा , यदि पहले से आपका इस पर खाता बना है तो अपना मोबाइल नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक करें .
  • इसपर अकाउंट बनाने के लिए आपको Create Account पर क्लिक करना होगा , आगे अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी भर कर Generate OTP पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपके मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर आया otp को डाल कर वेरीफाई कर लेना है . और साथ में अपना नाम और एक पासवर्ड बना लेना है , और Save वाले बटन पर क्लिक कर देना है आपका अकाउंट बन जायेगा .
  • आगे आपको “Know Your Vehicle Details” पर फिर से क्लिक करना है , और अपना मोबाइल नम्बर डालकर Next पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको अपना पासवर्ड डाल देना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है . आप login हो जायेंगे .
  • आगे के प्रोसेस में आपको अपने गाड़ी का नम्बर और नीचे दिया हुआ कैप्चा कोड भर कर Vahan Search पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपके सामने गाड़ी के बीमा के साथ ही तमाम डिटेल्स आ जाएंगी जैसे – गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं रजिस्ट्रेशन की तिथि, गाड़ी का माडल , कंपनी , ईंधन का प्रकार, आरटीओ आफिस, वाहन स्वामी का नाम, फिटेनस की आखिरी तिथि, रोड टैक्स के पेमेंट का स्टेटस, पाल्यूशन सर्टिफिकेट की वैलिडिटी एवं बीमा पालिसी खत्म होने की तारीख .
  • इस तरह से आप अपने किसी भी वाहन का बीमा के साथ ही तमाम जानकारी मिल जाती है .
IIB की वेबसाइट से गाड़ी इंश्योरेंस कैसे चेक करें ?

गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे देखें ? : दोस्तों ऊपर में हमने दो तरीके के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना घर बैठे खुद ही अपने गाड़ी का इंश्योरेंस देखें सकते है , सबसे पहले बात करें IIB की तो इसका फुल फॉर्म इंश्योरेंस इंफार्मेशन ब्यूरो (insurance information bureau) के नाम से जानते है , आईआईबी को आईआरडीएआई (IRDAI) अर्थात भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (insurance regulatory and development authority of India) ने गाड़ियों का इंश्योरेंस से जुड़ा डाटा फीड करने के लिए तैयार किया है , आइये जानते है इससे कैसे वाहन का वीमा चेक करते है .

  • सबसे पहले आपको आईआईबी (IIB) की वेबसाइट https://iib.gov.in/ पर जाना होगा .
  • अब आपके सामने आईआईबी (IIB) वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको ऊपर में MOTOR का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा , आपको इस पर क्लिक कर देना है .
  • MOTOR के सेक्शन में Login पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर Submit बटन पर क्लिक करके login हो जाना है .
  • आगे आपको इसमें आपके गाड़ी से सम्बंधित समस्त जानकारी मिल जाएगी .

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare” उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी लगी होगी , इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या कोई सुझाव हमें देना या पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे कमेंट करके पूंछ सकते है , हमें आपके प्रश्नों का इंतज़ार रहेगा , आज की जानकारी “Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare” कैसे लगी हमें जरूर से जरूर बतायेंआपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!