HSRP Number Plate Kaise Book Karen – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें

HSRP Number Plate Kaise Book Karen : अगर अभी तक आपने अपने दो पहिया या चार पहिये जो की पुराने हो गए है और आप रोड पर चला रहे हो और अपने गाड़ी में HSRP Number Plate यानी हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगवाये है तो आपके ऊपर चालान हो सकता है क्योंकि यह किस्सा आये दिन देखना पड़ रहा है . आज के पोस्ट HSRP Number Plate Kaise Book Karen में इस पूरी जानकारी देने वाले है .

HSRP Number Plate Kaise Book Karen
HSRP Number Plate Kaise Book Karen

अगर इस समय आप कोई भी दो पहिया या चार पहिया वहां खरीदते है तो उसके साथ में जब भी आपके गाड़ी में नम्बर प्लेट लगेगा गाड़ी की कंपनिया खुद ही बना कर आपको देती है और वही HSRP Number Plate आपके वाहनों में लगती है . वही पर पुरानी गाड़ियों में HSRP Number Plate के लिए आपको ऑनलाइन आर्डर करना पड़ता है .

What is HSRP Number Plate (क्या है एचएसआरपी नम्बर प्लेट)?

सबसे पहले आपको एचएसआरपी नम्बर प्लेट क्या होता है और इसकी जरूरत क्यों पड़ी इसके बारे में जान लेते है , एचएसआरपी (हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट)/HSRP (High Security Number Plate) के नाम से जाना जाता है .एचएसआरपी प्लेट्स को एल्यूमिनियम से बनाया जाता है .

जिनपर एक होलोग्राम भी लगा होता है जो क्रोमियम आधारित होता है . यह एक प्रकार के स्टीकर की तरह दिखाई देने वाले होलोग्राम के अंदर वाहन की पूरी जानकारी होती है , हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सुरक्षा के लिए यूनिक लेजर कोड भी प्रिंट होता है .

हर वाहन के लिए अलग कोड दिया जाता है , इसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता  , इसकी खासियत है एक बार टूट जाने पर दुबारा नहीं जोड़ सकते और न ही कोई इस नम्बर प्लेट की कॉपी बना सकता है .

High Security Number Plate Kaise Apply Karen?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अगर आपको लगवाना है तो आप इसको ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लगवा सकते है , या फिर अगर आप ऑफलाइन गाड़ी की एजेंसी पर जाकर लगवाना चाहते है तो आप वहां से भी आसानी से अपने दो पहिया या चार पहिया वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग वा सकते है .

इस समय हर काम ऑनलाइन हो जा रहा है तो आप भी अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आर्डर कर सकते है इस में आपका कुछ पैसा खर्च होगा और आपके घर पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए एक आदमी आ जायेगा .

High Security Number Plate Kaise Order Karen?

आप किसी भी राज्य के है सभी के लिए दो पहिया या चार पहिया या अन्य सभी वाहन में यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है अन्यथा आये दिन आपकी गाड़ी का चालान कटता रहेगा . अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपने वाहन का HSRP नम्बर आर्डर करना चाहते है तो कर सकते है .

Read More Also – Aadhar Card Pan Card Link – पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने की तीन तरीके दिए गए है जो की ऑनलाइन है नीचे में उन सभी तीन वेबसाइट की लिस्ट मैंने नीचे दे रखा है आप उन वेबसाइट पर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का आर्डर कर सकते है .

  1. Book-My-HSRP .
  2. Society of Indian Automobile Manufacturers.
  3. Parivahan – High Security Registration Plates (HSRP) for a new vehicle .
High Security Number Plate Kaise Lagwaye?

दोस्तों अपने किसी भी वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवाना बहुत ही आसान है , उसके लिए आपको ऑनलाइन Book-My-HSRP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है , आइये जानते है पूरा प्रोसेस HSRP Number Plate के ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है .

  • सबसे पहले आपको Book-My-HSRP गूगल में लिख कर सर्च करना होगा .
  • सबसे पहले वेबसाइट – https://bookmyhsrp.com/ पर क्लिक कर देना होगा , आप तुरंत इसके वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे .
  • यहाँ पर High Security Registration Plate With Colour Sticker लिखा मिल जायेगा आप Book वाले बटन पर क्लिक कर दें .
  • यहाँ पर अपना राज्य को सेल्क्ट करें , अपने गाड़ी का नम्बर डालें , गाड़ी का चेसिस नम्बर डालें , गाड़ी का इंजन नम्बर डाले साथ में दिया गया कैप्चा कोड भर कर Click Here पर क्लिक कर दे .
  • आगे कहाँ पर आपकी गाड़ी है वहां का पता भर देना है .
  • इसके बाद किस दिन आपको अपने गाड़ी में High Security Registration Plate लगवाना है उसकी दिन तारीख और समय को सेलेक्ट कर लेना है .
  • आपकी सभी दी गयी जानकारी को वेरीफाई कर लेना है .
  • आगे आपसे जितना पेमेंट करने को कह रहा है तुरंत ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर दें .
  • अंत में दिख रहे पूरी रसीद को डाउनलोड करके रख लें .
High Security Number Plate Kaise Banaen?

दोस्तों High Security Registration Plate/हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बनवाने के लिए आपके गाड़ी की कुछ जानकारी की जरूरत पड़ती है उसके बाद ही आपका हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है . आइये जानते है वह कौन – कौन सा डाक्यूमेंट्स लगेगा –

  1. सबसे पहले आपके पास आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर होना चाहिए .
  2. आपके गाड़ी का इंजन नम्बर होना चाहिए .
  3. आपके गाड़ी का चेसिस नम्बर होना चाहिए .
  4. आपका मोबाइल नम्बर होना चाहिए .

अगर इसकी जानकारी नहीं पता है कहाँ पर मिलेगी तो मै आपको बता दूं आप अपने वाहन की RC में चेक कीजिये वहां पर सभी जानकारी मिल जाएगी .

Read More Also – Apna Petrol Pump Kaise Khole | पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में | Petrol Pump Dealarship

सारांश :- दोस्तों ये थी आज की हमारी आज के पोस्ट HSRP Number Plate Kaise Book Karen,हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे चेक करें की जानकारी उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी आपको लाभप्रद साबित हुआ होगा , और आज आपको कुछ नया सिखाने को मिला होगा अगर आपके मन में इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूंछ सकते है .

High Security Number Plate Kaise Banega FAQs

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे बनाते हैं?

एचएसआरपी नम्बर प्लेट्स को एल्यूमिनियम से बनाया जाता है . जिनपर एक होलोग्राम भी लगा होता है जो क्रोमियम आधारित होता है .

यूपी में एचएसआरपी नंबर प्लेट ऑनलाइन कैसे लगाएं?

यूपी या अन्य सभी राज्यों की किसी भी गाड़ियों में एचएसआरपी नम्बर प्लेट को लगवाने का ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके है , जिसे आर्डर करके अपने वाहन में लगवा सकते है .

कार की नंबर प्लेट कैसे बुक करें?

अपने कार  में एचएसआरपी नम्बर प्लेट को लगवाने के लिए आप ऑनलाइन https://bookmyhsrp.com/ इस वेबसाइट पर जाकर आर्डर कर सकते है .

HSRP का ऑर्डर नंबर कैसे चेक करें?

Book-My-HSRP की वेबसाइट पर जाकर अपने किये गए आर्डर को चेक कर सकते है .

क्या HSRP पूरे भारत में अनिवार्य है?

हाँ , यह पूरे भारत में सभी गाड़ियों के लिए अनिवार्य है जिसके वाहन में यह एचएसआरपी नम्बर प्लेट नहीं लगा होगा उस गाड़ी का तुरंत चालान किया जायेगा .

क्या महाराष्ट्र में पुराने वाहनों के लिए HSRP अनिवार्य है?

हाँ , देश के हर राज्य में पुराने वाहन या नए वाहन सभी के लिए HSRP नम्बर प्लेट अनिवार्य है .

गाड़ी की HSRP नंबर प्लेट कितने दिन में आती है?

जब आप HSRP नम्बर प्लेट के लिए ऑनलाइन आर्डर करते है तो वह एक सप्ताह यानी 7 दिन के अन्दर आ जाती है .

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अंतिम तिथि क्या है?

HSRP नम्बर प्लेट लग्वँव की अभी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है , लेकिन सभी राज्यों में चल रहे वाहन में यह HSRP नम्बर प्लेट लगवाना अनिवार्य है .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!