Apna Petrol Pump Kaise Khole | पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में | Petrol Pump Dealarship

Apna Petrol Pump Kaise Khole : दोस्तों आप सब के लिए बहुत ही अच्छी खबर आयी है जो मै इस पोस्ट Apna Petrol Pump Kaise Khole के माध्यम से बताने वाला हूँ . अगर आपका का भी सपना पेट्रोल पंप खोलने का है तो आप जरूर से जरूर इस सपने को साकार कर सकते है .दोस्तों अभी हाल ही में पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए एक नया एडवरटाईजमेंट 2023 लांच हुआ है .

Apna Petrol Pump Kaise Khole
Apna Petrol Pump Kaise Khole

इसके पहले यह एडवरटाईजमेंट 2018 में आया था , अगर आप इस बार पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी . इस पोस्ट के माध्यम से आप खुद का पेट्रोल पंप खोल सकते है और अच्छा खासा पैसा कम सकते है .

Petrol Pump Dealer Chayan Kya Hai (खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले?)

पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में : दोस्तों Petrol Pump Dealer Chayan नाम से एक वेबसाइट – https://www.petrolpumpdealerchayan.in/ बनाया गया है , इस वेबसाइट का मकसद उन सभी लोगो के लिए है जो लोग अपना खुद का पेट्रोल पंप खोलना चाहते है . Petrol Pump Dealer Chayan के माध्यम से आप उन सभी पेट्रोल पंप के ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है जिनको आप खोलना चाहते है .

इस पर आप तीनो नामी पेट्रोल पंप जैसे – HPCL , IOCL , BPCL का इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है . इस वर्ष 2023 में नया आवेदन शुरू किया गया है यह 2018 के बाद इस माह जुलाई में आया है .

Documents Required For Petrol Pump Dealarship 2023?

दोस्तों नया पेट्रोल पंप खोलने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी जो की आपको बनवाना पड़ेगा और सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ ही आप Petrol Pump Dealer Chayan के लिए योग्य होंगे . नीचे में मैंने उन सभी दस्तावेजों के बारे में बताया है जो पेट्रोल पंप खोलने के लिए अनिवार्य है –

  1. भारत का नागरिक हो .
  2. निवास प्रमाण पत्र .
  3. आयु – 21 – 60 वर्ष .
  4. शैक्षिक योग्यता – हाई स्कूल पास या उससे अधिक की योग्यता मान्य.
  5. पैन कार्ड – सभी के लिए अनिवार्य .
  6. जमीन – खुद की या रेंट पर .

SC/ST वर्ग के लोग बिना जमीन के भी Petrol Pump Dealer Chayan के लिए आवेदन कर सकते है .

Application Fees For Petrol Pump Dealarship 2023?

Khud Ka Petrol Pump Kaise Khole : दोस्तों जब भी आप Petrol Pump के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जायेंगे तो आपको आवेदन भरने का शुल्क देना पड़ेगा , जो हर केटेगरी की अलग – अलग फीस निर्धारित किया गया है . नीचे ने मैंनेअच्छे से आपको बताया है कि पेट्रोल पंप का आव्र्दन करते समय आवेदन करता को कितना फीस देना पड़ेगा .

रेगुलर RO के लिए

SC/ST – के लिए रुपया 3000/

OBC – के लिए रुपया 5000/

GENERAL – सामान्य या अन्य के लिए रुपया 10000/

ग्रामीण RO के लिए

SC/ST – के लिए रुपया 2500/

OBC – के लिए रुपया 4000/

GENERAL – सामान्य या अन्य के लिए रुपया 8000/

Petrol Pump Ke Liye Online Apply Kaise Kare?

दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश या अन्य किसी भी राज्य के है तो आप इस फॉर्म को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है  , ऊपर में मैंने पेट्रोल पंप खोलने के लिए जो आवश्यक डाक्यूमेंट्स है उसके बारे में अच्छे से बताया है , आइये स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस जानते है –

  • Apna Petrol Pump Kaise Khole हेतू सबसे पहले आपको Petrol Pump Dealer Chayan की अधिकारिक वेबसाइट पे आना होगा .
  • आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके सीधे Petrol Pump Dealer Chayan वेबसाइट पर जा सकते है .
पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में
पेट्रोल पंप कैसे खोले 2023 में
  • ऊपर में दिए गए Register Now बटन पर क्लिक करना होगा .
  • अब खुले हुए फॉर्म को अच्छे से सही -सही भर देना होगा .
  • सबसे पहले ईमेल id भरकर उसपर आया otp को भर देना है .
  • फिर आगे की जानकारी भर कर , अपना मोबाइल नम्बर भर  देना है .
  • आगे Gererate otp पर क्लिक कर देना होगा और मोबाइल पर आये opt भरकर Submit पर क्लिक देना होगा .
  • अब आपके दिए गए ईमेल आईडी पर पासवर्ड आया होगा उसकर भर कर लॉग इन कर लेना है .
  • आगे की सभी जानकारी जैसे – किस जगर या किस कंपनी या फिर डाक्यूमेंट्स या फीस जमा करना आदि को कर लेना होगा
  • अंत में अपने फॉर्म को पीडीएफ में डाउनलोड करके रख लेना होगा .

समय – समय पर आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड से  Petrol Pump Dealer Chayan वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करते रहना है , क्योंकि इसी पर आपको पेट्रोल पंप मिला है या नही उसकी जानकारी मिलती रहगी .

Petrol Pump Dealer Chayan Par Applicant Login Kaise Kare?

दोस्तों Petrol Pump Dealer Chayan पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको Petrol Pump Dealer Chayan के वेबसाइट पर आकर एक लॉग इन करना होगा , सबसे पहले आपको पुराने पासवर्ड जो आपके ईमेल आईडी पर भेजा गया है उसको चेंज कर लेना होगा .

और साथ में अगर कोई भी गलती या फिर आपने अपने आवेदन करते समय आपका फॉर्म अधूरा भरा गया है आप यहाँ से इसको ठीक कर सकते है .

अंत में आपको बता दूं सब कुछ सही पाए जाने के बाद जब भी पेट्रोल पंप की बिड लगेगी उसकी जानकारी मिल जाएगी , क्योंकि बिड के आधार पर आवेदन करता को पेट्रोल पंप दिया जाता है .

Read More Also – Pani Ka Business Kaise Kare – पानी का प्लांट कैसे लगाये | मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस

 सारांश : दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Apna Petrol Pump Kaise Khole,Petrol Pump Kaise Khole in Hindi, उम्मीद करता हूँ आप सबको कुछ नया सिखाने को मिला होगा , इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है आप कमेंट करके पूंछ सकते है , हम जल्द ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे .

Apna Petrol Pump Kaise Khole FAQs?

एक पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है?

एक पेट्रोल पंप खोलने में काफी कार्य होते है , इसमें लगभग खर्च 30 लाख से लेकर 90 लाख या उससे भी अधित लग सकता है .

खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोलें?

खुद का पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको Petrol Pump Dealer Chayan के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा .

पेट्रोल पंप का लाइसेंस कैसे मिलता है?

अगर आपभी पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं तो आप विभिन्न सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. सरकारी एवं गैर सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा नियम एवं शर्तें पूरी करने पर आवेदक को पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है .

नया पेट्रोल पंप कैसे शुरू करें?

अपना खुद का पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आपको Petrol Pump Dealer Chayan की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा और साथ में सभी जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा .

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास किसी भी मैन रोड पर कम से कम 800 वर्ग मीटर की जमीन होना जरूरी है.

पेट्रोल पंप खोलने में खर्च 2023?

पेट्रोल पंप खोलने का खर्च लगभग 50 लाख से लेकर 1 करोड़ तक आ सकता है .

पेट्रोल पंप में कमाई कैसे होती है?

पेट्रोल पंप खोलने पर आपको ऑयल कंपनी 2 या 3 रुपए प्रति लीटर की दर से कमीशन देती है , अगर आप 5000 लीटर पेट्रोल की प्रतिदिन बिक्री करते हैं तो आपकी की प्रतिदिन की कमाई लगभग 10,000 रुपए होगी .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!