Gas Ki Subsidy Online Kaise Dekhe – My LPG.in | Home

Gas Ki Subsidy Online Kaise Dekhe : दोस्तों स्वागत है आज के इस Gas Ki Subsidy Online Kaise Dekhe  नए पोस्ट की जानकारी में , आज हम सभी गैस कम्पनियों जैसे भारत गैस या एचपी गैस या इंडेन गैस हो इन सभी का सब्सिडी प तक पहुँच रहा है या नहीं इसके विषय में बिस्तार से जानेंगे , दोस्तों आप के घर में इन गैस कम्पनियों में किसी न किसी भारत गैस या एचपी गैस या इंडेन गैस हो का गैस आपके घर तक अत होगा और इस ईधन पर घर का खाना बनता होगा , सरकार के नियम अनुसार आपके बैंक अकाउंट में हर महीने गैस की सब्सिडी जरूर आती होगी , इसको कैसे चेक करेंगे आइये जानते है.

गैस सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करे
गैस सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करे

भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे ?Gas Subsidy Chek Online –

दोस्तों भारत में तीन प्रमुख गैस कंपनियां हैं,जो पूरे भारत में तेल के साथ-साथ गैस की भी सप्लाई करते हैं। यह तीन प्रमुख कंपनियां एचपी गैस, भारत गैस और इंडेन है। इन कंपनियों के माध्यम से ही हम गैस सिलेंडर खरीदते हैं। गैस सिलेंडर खरीदने के साथ यह जानना बेहद आवश्यक है। कि आपके बैंक अकाउंट में आपकी Gas subsidy भेज दी गई है, या नहीं , गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए यदि आप गैस एजेंसी पर जाते हैं। तो वहां पर आपको कई सारी फॉर्मेलिटी को पूरा करना होता है। तब जाकर कहीं आपको आपके गैस Subsidy के बारे के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।

ऑनलाइन भारत गैस सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करे ?Bharat Gas Subsidy Status Online ?

आज भारत डिजिटल इंडिया की ओर दौड़ पड़ा है। जिसके कारण लगभग सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करने की कोशिश कर रही है। इसी तरह आप अपने भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप नीचे बताए जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन ही भारत गैस सब्सिडी स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं।

गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे
गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आप को होम पेज पर तीन प्रकार का सिलेंडर दिखाई दें रहा होगा , यहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ भारत गैस के सिलेंडर पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे यह Bharat गैस सिलेंडर पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको give your feedback ऑनलाइन क्लिक करना होगा।
  • give your feedback ऑनलाइन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको आप अपने Bharat Gas Subsidy Status अपने मोबाइल नंबर द्वारा, LPG आईडी द्वारा और आप स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और एलपीजी कंजूमर नंबर के द्वारा चेक कर सकते हैं।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर एलपीजी कनेक्शन के साथ जुड़ा है। तो आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। और नीचे Feedback Type में Query को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपकी गैस Subsidy की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यहां पर आप चेक कर सकते हैं। किस डेट में आपको कितनी Subsidy कौन से बैंक अकाउंट में भेजी गई है।
  • साथ ही आप यहां पर यह भी देख सकते हैं। कि आपने कितने रुपए का सिलेंडर खरीदा था। और आपका कनेक्शन किस व्यक्ति के नाम पर है। और आपका क्या एड्रेस है।
  • इसके साथ ही यदि आपकी गैस सब्सिडी नहीं आई है तो आप यहाँ से ही ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं। और आप किसी अन्य प्रकार की जानकारी भी यहाँ से प्राप्त कर सकतें हैं।

HP Gas सब्सिडी की स्थिति कैसे देखें / How to Check HP Gas Subsidy Status ?

दोस्तों आज भारत डिजिटल इंडिया हो गया है। जिसके कारण लगभग सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करने की कोशिश कर रही है। इसी तरह आप अपने HP गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप नीचे बताए जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन ही HP गैस सब्सिडी स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं।

  • यदि आप भारत गैस कंपनी का सिलेंडर यूज करते हैं तो Online HP Gas Subsidy Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको mylpg.in पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आप को होम पेज पर 3 सिलेंडर दिखाई दें रहा होगा , यहां पर आपको केवल HP गैस के सिलेंडर पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Check PAHAL Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या और 17 अंकों की एलपीजी आईडी(lpg id) के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करनी होगी ।
  • यहां पर एक और विकल्प मौजूद होता है अगर आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में आप अपने राज्य,जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक संख्या दर्ज कर भी इसकी जानकारी देख सकते हैं ।
  • जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके गैस सब्सिडी (lpg gas subsidy ) की स्थिति आ जाती है ।
Indane Gas सब्सिडी की स्थिति कैसे देखें / How to Check Indane Gas Subsidy Status ?

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हर काम ऑनलाइन माध्यम से होरहा है , जिसके कारण लगभग सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। इसी तरह आप अपने Indane गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप नीचे बताए जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन ही Indane गैस सब्सिडी स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं।

  • यदि आप भारत गैस कंपनी का सिलेंडर यूज करते हैं तो Online Indane Gas Subsidy Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको mylpg.in पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आप को होम पेज पर 3 सिलेंडर दिखाई दें रहा होगा यहां पर आपको सिर्फ Indane गैस के सिलेंडर पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Check PAHAL Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड संख्या और 17 अंकों की एलपीजी आईडी(lpg id) के साथ मोबाइल नंबर दर्ज करनी होगी ।
  • अगर आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में आप अपने राज्य,जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहक संख्या दर्ज करके भी इसकी जानकारी देख सकते हैं ।
  • जैसे ही आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके गैस सब्सिडी (lpg gas subsidy ) की स्थिति आ जाती है ।
गैस सब्सिडी कस्टमर केयर नम्बर क्या है ?Gas Subsidy Customer Care Number –

दोस्तों यदि आपके सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है, तो आप इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शिकायत भी कर सकते हैं , यहाँ पर मै सभी गैस कम्पनियों जैसे भारत गैस या एचपी गैस या इंडेन गैस हो इन सभी का नीचे कस्टमर केयर नम्बर दिया हूँ .

भारत गैस सब्सिडी का हेल्पलाइन नम्बर –

  • ऑनलाइन शिकायत करने के लिए www.mylpg.in पर जाकर Give your feedback online पर जाकर शिकायत कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन शिकायत करने के लिए आप टोलफ्री नंबर 18002333555  पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

एचपी गैस सब्सिडी का हेल्पलाइन नम्बर –

  • ऑनलाइन शिकायत करने के लिए www.mylpg.in पर जाकर Give your feedback online पर जाकर शिकायत कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन शिकायत करने के लिए आप टोलफ्री नंबर 18002333555  पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इंडेन गैस सब्सिडी का हेल्पलाइन नम्बर –

  • ऑनलाइन शिकायत करने के लिए www.mylpg.in पर जाकर Give your feedback online पर जाकर शिकायत कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन शिकायत करने के लिए आप टोलफ्री नंबर 18002333555  पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के द्वारा ही घर बैठे ही गैस Subsidy के बारे में जान सकते हैं, और पता कर सकते हैं कि आप की Bharat Gas , HP Gas , Indane Gas की subsidy आई है या नहीं। और यदि आई है, तो कितनी आई है। यदि आपको Gas Ki Subsidy Online Kaise Dekhe, my lpg.in चेक subsidy, Bharat Gas subsidy Check status ऑनलाइन, गैस subsidy कैसे dekhe, जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही यदि आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!