Apna Cibil Score Kaise Check Kare – पैन कार्ड से सिबिल स्कोर

Apna Cibil Score Kaise Check Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी Apna Cibil Score Kaise Check Kare में आज हम सभी लोग बहुत ही जरूरी पोस्ट की जानकारी करने जा रहे है जिसका नाम सिविल स्कोर है , दोस्तों यह सिविल स्कोर का क्या काम होता है अगर आपको नहीं पता होगा तो इस पोस्ट के माध्यम से आप इसकी पूरी जानकारी हमारे पोस्ट से जान सकते है , और साथ में यह भी जानेंगे की आप का सिविल स्कोर कितना है और कोई भी लोन लेने की लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए .

पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

पैन कार्ड से सिविल स्कोर कैसे चेक करते है ?

How Can I Check My CIBIL Score Online for Free with PAN Card : दोस्तों आपको बता दे , सिविल स्कोर के लिए पैन कार्ड का होना बहुत ही जरूरी है , अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप जल्दी से बनवा लीजिये , क्योंकि पैन कार्ड के माध्यम से ही आपका सिविल स्कोर का पता चलता है और आपको लोन का अप्रूवल तभी मिलता है जब आपका सिविल स्कोर अच्छा होगा , दोस्तों हर व्यक्ति बैंक से लोन लेना चाहता है और अपने काम को आगे ले जाना चाहता है , और बहुत से सपने को पूरा करना चाहता है , आज मै इस पोस्ट की जानकारी में मै आपको सिविल स्कोर कैसे जान सकते है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ .

ऑनलाइन सिविल स्कोर फ्री में कैसे चेक करें ?

Can We Check CIBIL Score with PAN Card? : दोस्तों ऊपर में हमने बताया अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप अपना सिविल स्कोर की जानकारी का पता नहीं लगा सकते , और नाही आपको किसी भी बैंक का लोन मिल सकता है , इसलिए सबसे जरूरी पैन कार्ड है आप जल्दी से पैन कार्ड बनवा लीजिये . दोस्तों सिविल स्कोर चेक करने के लिए बहुत सारे एप्प गूगल प्ले स्टोर पे मिल जायेंगे और साथ में बहुत सारे वेबसाइट भी आपको मिल जायेंगे जिसके माध्यम से आप अपना सिविल स्कोर की जानकारी प्राप्त कर पायेंगे , मै आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताऊँगा जो की एक दम फ्री होगा और कुछ ही सेकंडों में आपको अपना सिविल स्कोर की जानकारी मिल जाएगी .

सिविल स्कोर क्या होता है और सिविल स्कोर कितना होना चाहिए ?

How Can I Check My CIBIL Score Directly? : दोस्तों सिविल स्कोर चेक करने से पहले जान लेते है ये सिविल स्कोर होता क्या है बैंक आपका लोन मंजूर करेगा या नहीं, इसे तय करने में सिबिल स्‍कोर की बड़ी भूमिका होती है. सिबिल स्‍कोर 3 अंक का होता है. यह ग्राहक की क्रेडिट हिस्‍ट्री के बारे में बताता है. इसे किसी व्‍यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल का आईना कह सकते हैं. किसी व्‍यक्ति ने अपने कर्ज की अदायगी कैसे की है या तमाम तरह के बिलों का पेमेंट करने में उसका रवैया कैसा रहा है, इन्‍हीं बातों से क्रेडिट स्‍कोर तैयार होता है.सिबिल स्‍कोर की रेंज 300 से 750 के बीच होती है , सिबिल स्‍कोर 900 के जितना करीब होगा, ग्राहक को कर्ज या क्रेडिट कार्ड मिलने की उम्‍मीद उतनी ज्‍यादा बढ़ जाती है.

CIVIL SCORE कैसे चेक करते है पूरा प्रोसेस ?

Apna Cibil Score Kaise Check Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की कोई भी हीज जल्दी फ्री में नहीं मिलता है , इसी कड़ी में आप का सिविल सोरे भी आता है कुछ वेबसाइट और एप्प इसका कुछ मासिक शुल्क लेती है , लेकिन यहाँ पर मै आपको फ्री में सिविल स्कोर कैसे जान सकते है इसके बारे में बताऊंगा आइये समझते है स्टेप बाई स्टेप .

  • सबसे पहले आपको अपना सिविल स्कोर चेक करने के लिए “civil” नाम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा .
  • सिविल की वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर पहुँचने पर दाहिने तरफ GET YOUR CIVIL SCORE लिखा होगा इस पर क्लिक करना है .
अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमे आपको तीन तरह के प्लान ( एक माह के लिए 550 रुपया , छः माह के लिए 800 रुपया और एक साल के लिए 1200 रुपया ) दिखाई दे रहा होगा .
अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
  • आपको अपने अनुसार प्लान सेलेक्ट करके Get Started  वाले बटन पर क्लिक कर देना है , आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुल आया होगा .
  • यहाँ पर आपको अपना पर्सनल इनफार्मेशन की जानकारी भर लेना है और नीचे ACCEPT & CONTINUE वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर छः अंक का OTP आयेगा उसका भर कर CONTINUE बटन पर क्लिक कर देना है .
  • आगे आपको PAYMENT सेक्शन में PROCEED TO PAYMENT वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
  • यहाँ पर अपने अनुसार इन्टरनेट बैंकिंग ,डेबिट कार्ड , UPI माध्यम से पेमेंट कर देना है .
  • पेमेंट करने के दस मिनट में आपका सिविल स्कोर आपके ईमेल पर पीडीएफ में आ जायेगा .
  • एक बार ऐसा करने के बाद आप इसका मेम्बर बन जायेंगे आप एक साल में जब चाहे जितना बार अपने सिविल स्कोर की जानकारी प्राप्त कर सकते है
ऑनलाइन फ्री में सिविल स्कोर कैसे पता करे ?

How I Check My CIBIL Score For Free ?: दोस्तों ऊपर में हमने आपको एक पेड प्लान जो की फ्री नहीं था उस माध्यम से सिविल स्कोर कैसे चेक कर सकते है के बारे में अच्छे से बताया लेकिन यहाँ पर मै आपको फ्री में आप अपना सिविल स्कोर कैसे जान सकते है इसके बारे में बताऊंगा आइये समझते है स्टेप बाई स्टेप .

  • सबसे पहले आपको अपना सिविल स्कोर चेक करने के लिए “civil” नाम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा .
  • सिविल की वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर पहुँचने पर नीचे की तरफ Click here to check your Free CIBIL Score & Report लिखा होगा इस पर क्लिक करना है .
पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
  • यहाँ पर आपको अपना पर्सनल इनफार्मेशन की जानकारी भर लेना है और नीचे ACCEPT & CONTINUE वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर छः अंक का OTP आयेगा उसका भर कर CONTINUE बटन पर क्लिक कर देना है .
  • इसके तुरंत बाद 2 मिनट में आपका सिविल स्कोर आपके ईमेल आईडी पर पीडीएफ में सिविल स्कोर आ जायेगा .
  • इस तरह से आप अपना और किसी और का भी घर बैठे सिविल स्कोर की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप अच्छे समझ पाए होंगे सिविल स्कोर से सम्बंधित अगर कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करें हम और हमारी टीम आपकी मदद तुरंत करेंगे , आज हमने जाना Apna Cibil Score Kaise Check Kare ,फ्री में सिविल स्कोर कैसे पता करे ,मोबाइल से सिविल स्कोर कैसे पता करे ?,ऑनलाइन फ्री में सिविल स्कोर कैसे पता करे,पैन कार्ड से सिविल स्कोर कैसे चेक करते है ? ,आपका अपना साथी www.pleaseindia.com/………………….

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!