e Pan Card Kaise Download Kare – पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

e Pan Card Kaise Download Kare : हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ सभी लोग अच्छे से होंगे आज की जानकरी बहुत ही खास होने वाली है आज हम लोग जानने e Pan Card Kaise Download Kare की जानकारी हिंदी में , आप सभी जानते होंगे कि पैन कार्ड हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है , आर आपने अपना पैन कार्ड बनवा लिउया है और आप इसका पीडीएफ फाइल में डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो ये पोस्ट आप के लिए है नीचे मै आपको स्टेप बाई स्टेप बताया हूँ आप इसको पूरा पढ़ कर ऑनलाइन माध्यम से अपना e Pan Card Kaise Download Kare का सारा प्रोसेस जान सकते है , डरे न करते हुए आइये जानकारी e Pan Card Kaise Download Kare शुरू करते है .

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

 e Pan Card क्या है और इसको ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

e पैन कार्ड क्या होता है : दोस्तों आपने बहुत से लोगों के पास पैनकार्ड तो देखा ही होगा , यह दिखने में ठोस प्लास्टिक का बना रहता है उदादहरण के लिए – जैसा आप का एटीएम कार्ड होता है बिलकुल इसी प्रकार का होता हो , इसमें आपका नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम आपका हस्ताक्षर ,फोटो और पैन कार्ड का नम्बर लिख रहता है . इस प्रकार का पैनकार्ड आपको आवेदन करने के बाद डाक अथवा कुरियर के द्वारा घर के पते पर प्राप्‍त होता है। लेकिन अक्सर देखा गया है की डाक या कुरियर द्वारा घर पर पैनकार्ड आने में महीनों का टाइम लग जाता है, और जब इतना सारा टाइम न लगे इसलिए भारत सरकार और आयकर विभाग ने नागरिकों की सुविधा प्रदान करने के लिए e-pan card download करने की सुविधा और नया e पैन कार्ड बनवाने की सुबिधा उपलब्ध करा रही है।

ऑनलाइन ePan Card Download कैसे करें पूरा प्रोसेस ?

e पैन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका : दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपने अपना e पैन कार्ड का आवेदन कर लिया होगा , अगर नहीं बनवाया है तो जल्दी से बनवा लीजिये , नीचे e पैन कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है मैंने पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया है जिससे आपको आसानी हो अपना e पैन कार्ड डाउनलोड करने में , ePan Card Download करने का सबसे आसान तरीका यह है, कि इसे आप UTITSL Website से डाउनलोड करें। यदि आप UTITSL Website से इ पैन कार्ड को डाउनलोड करना चाहतें हैं तो नीचे देखें .

ePan Card Download कैसे करें
ePan Card Download कैसे करें
  • यहां पर थोड़ा नीचे PAN Services का सेक्शन दिख रहा होगा , दाहिने तरफ आपको ePan Card Download करने का एक लिंक दिखाई देगा।
ePan Card Download कैसे करें
ePan Card Download कैसे करें
  • सबसे पहले आप ई पैन वाले विकल्‍प पर क्लिक करें।
ePan Card Download कैसे करें
ePan Card Download कैसे करें
  • इसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां एक फार्म दिखाई पड़ेगा आप इस फार्म में पूछी गयी सभी जानकारियां सही सही भरें और फार्म सबमिट करें।
ePan Card Download कैसे करें
ePan Card Download कैसे करें
  • इसके बाद आपको एक संदेश प्राप्‍त होगा। जिस पर आपको आधार नंबर के जरिये ई पैन डाउनलोड करने के बारे में बोला जाएगा। अब आप यहां YES बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक और फार्म दिखाई देगा। यहां आपको अपना आधार नंबर डालना है और OTP अपने मोबाइल पर उसे प्राप्‍त करना है।
  • Get OTP के बाद मोबाइल से यह ऑटोमैटिक Reed हो जाएगा। लेकिन डेस्‍कटॉप में इसे भरने का ऑप्‍शन भी आता है।
  • अब आपको जो फार्म दिखाई देगा, उसमें आप अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्‍चा भरें और फार्म सबमिट कर दें।
  • इस स्‍टेज में एक नया फार्म खुलेगा यहां आपको वैरीफिकेशन के तीन विकल्‍प नजर आएंगें। आप यहां ईमेल अथवा ओटीपी का विकल्‍प चुन सकते हैं। मेरी सलाह है कि आप यहां सिर्फ एसएमएस के जरिये आने वाले ओटीपी का ही विकल्‍प चुनें और फार्म सबमिट कर दें।
  • अब आपको Payment Process पूरा करने के लिये बोला जाएगा। यहां आपको PayU तथा Bill Desk में किसी 1 विकल्‍प को चुनते हुए Payment देना होगा।
  • आपका पेमेंट प्रोसेस जैसे ही पूरा होगा। तो आपको अपना ePan Card Download करने का विकल्‍प नजर आने लगेगा।
  • अब आपको सिर्फ अपना ई पैन डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखना है।

Digilocker से e Pan Card Download कैसे करें ?

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे : दोस्तों आप चाहे तों Digilocker App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अथवा डिजीलॉकर वेबबाइट से भी अपना ई पैन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –

  • दोस्तों सबसे पहले आप डिजीलॉकर की ऑफीशियल वेबसाइट पर जायें। आप इस लिंक पर क्लिक करके डिजीलॉकर की वेबसाइट पर डायरेक्‍ट जा सकते हैं
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप डिजीलॉकर वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।
  • यहां आपको साइन इन अथवा साइन अप का Option नजर आएगा।
  • यदि आप इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्‍टर नहीं हैं, तो आप Sign Up करें।
  • साइन अप के लिये सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालें और Contiune पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जो पेज खुले उसमें पूछी जा रही जानकारी भरें और आगे बढ़ें। इस तरह आपका साइन अप प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • साइन अप करने के बाद Digilocker में Sign In करें।
  • साइन इन करने के बाद आपको Add Document पर क्लिक करना है और फिर अपना पैन नंबर डालना है।
  • इस तरह आपका पैनकार्ड डिजीलॉकर में Add हो जाएगा और आप इसे किसी भी समय घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अंतिम चरण में आपको Menu सेक्‍शन में Issued Document पर जाना है और फिर वहां दिखाई पड़ रहे ePan Download pdf फाइल पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • इस प्रकार आपको अपना ई पैन हासिल हो जाएगा।
NSDL वेबसाइट से PAN Card Download कैसे करें ?

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे : दोस्तों पैन कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है ऊपर में हमने आपको दो तरीका बताएं है आप उसके माध्यम से अपना इ पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है और यदि उन दोनों तरीकों से नहीं कर पा रहे है तो ये एक और तरीका आपको बता रहा हूँ आप इसके माध्यम से जरूर ही अपना पैन कार्ड को डाउनलोड कर लेंगे .

  • दोस्तों सबसे पहले आपको आयकर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट NSDL पर जाना होगा और इस पर अपना अकाउंट बना कर इसमें लॉगिन करना होगा .
  • अब Download e-PAN Card (Download e-Pan Card/e-Pan XML for PAN alloted older or more than 30 days ) पर क्लिक करें, जो की होमपेज पर आपको मिल जायेगा।
  • अब अपना Acknowledgement Number , जन्मतिथि , दिया या कैप्चा कोड दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक कर दे , आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा .
  • और अगर आपके पास आपका पहले से बना पैन कार्ड है तो सबसे पहले पैन कार्ड पर टिक करें , आगे अपना पैन कार्ड भरे , आधार नम्बर भरें , जन्मतिथि भरें , GSTN में कुछ न भरें , चेक बॉक्स पर टिक करें और दिया गया कैप्चा कोड डाले और अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दें .
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.ओटीपी एंटर करें और इसे कंफर्म करें.
    कंफर्मेशन के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • अब आपको 8.26 रुपये का भुगतान करना होगा. इसे UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.
    पेमेंट करने के बाद आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • फिर उसके बाद पेमेंट कन्फोर्मशन (Payment Confirmation)का मैसेज आपके सामने होगा।sucessful payment
  •  सत्यापन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद  ”GENERATE PDF”  पर क्लिक करें।generate pdf
  •   ई-पैन कार्ड का डाउनलोड किया हुआ PDF प्रारूप पासवर्ड के साथ सुरक्षित है। download e pdf
  • पासवर्ड आपकी जन्म तिथि है। अपने ई-पैन कार्ड का उपयोग करने के लिए अपनी जन्म तिथि का प्रयोग करें।
  • इस प्रकार से आप ई-पैन डाउनलोड कर सकते है .
E-filing ( ई-फिलिंग ) वेबसाइट से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  • दोस्तों आपको इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट e-filling पर जाना होगा .
  • अब आप इस वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जायेंगे। वेबसाइट के बाए तरफ Quick Links सेक्शन में आपको सबसे निचे Instant e pan का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, जिसे आपको OTP बॉक्स में डालना होगा।
  • अब आपको ईमेल ID डालनी होगी जिस पर भी एक OTP आएगा जिसे आपको OTP बॉक्स में डालना होगा ताकि आपकी ईमेल वेरीफाई हो सके।
  • इसके बाद आपके सामने 2 options आएंगे- View PAN कार्ड और Download Pan Card।
  • Download Pan Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आपको पैन कार्ड डाउनलोड करना आ गया होगा , अगर अब भी आप का कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें हम आपके सवालों का जबाब तुरंत देने की कोशिस करेगें आज हमने जाना e Pan Card Kaise Download Kare , NSDL वेबसाइट से PAN Card Download कैसे करें ?,Digilocker से e Pan Card Download कैसे करें ?, E-filing वेबसाइट से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?, ऑनलाइन ePan Card Download कैसे करें आपका अपना साथी www.pleaseindia.com///////////////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!