YPP Ke Naye Contract Terms Kya Hai – New Shorts Monetization Rule 2023

YPP Ke Naye Contract Terms Kya Hai
YPP Ke Naye Contract Terms Kya Hai

YPP Ke Naye Contract Terms Kya Hai : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के नए पोस्ट की जानकारी में जैसा की आप सभी को Youtube पर Youtube Partner Program सम्बंधित जानकारी मिलगई होगी लेकिन बहुत सारे पॉइंट्स आइसे है जो हम सभी विडियो देख कर भी नहीं समझ पाते है , आज हम लोग YPP Ke Naye Contract Terms Kya Hai के बारे में अच्छे से हिंदी भाषा में समझने वाले है , कल की रात यानी 09/01/2023 को Youtube की तरफ से बहुत ही शानदार Update आया है नीचे में हम उसके बारे में विस्तार से समझेंगे , आये दिन आपको पता है Youtube अपने प्रोग्राम पालिसी को अपडेट करता रहता है .

Youtube Partner Program (YPP) Kya Hai ?

दोस्तों आगे की क्या उपडेट है उससे पहले हमको सबसे पहले YouTube Partner Program (YPP) को अच्छे से समझना बेहद जरूरी है क्योंकि इसके बिना सब जानकारी बेकार है , YPP यानि Youtube Partner Program एक प्रकार से दिशा निर्देश पर काम करता है , अगर आप Youtube पर अपना खुद का चेंनेल बनाकर उसपर विडियो डालते है तो आपको 365 दोनों में एक हजार नए Subscriber और चार हजार घंटा का वाच टाइम पूरा करना होता है , यही 1k Subs + 4K Hour Watchtime ही YPP है . जो आपको पूरा कर लेने पर ऑनलाइन पैसा कमाने का माध्यम बन जाता है , आपको बता दें अब आप दो तरीको से YouTube Partner Program (YPP) में प्रवेश कर सकते है .

YouTube Partner Program (YPP) में प्रवेश करने के लिए कौन कौन से तरीके है ?

दोस्तों जबसे Youtube शुरू हुआ है तब से अभी तक सिर्फ एक नियम था जिसके माध्यम से हम आपने Youtube चैनल को YPP यानि Youtube Partner Program में प्रवेश कर सकते है , लेकिन बदलते समय के अनुसार Youtube ने एक और दूसरा तरीका निकला है YPP यानि Youtube Partner Program में इंटर करने के लिए जिसका नाम Youtube Shorts Channel बनाकर , यह इसलिए किया गया क्योंकि लोग ज्यादा से ज्यादा लोग Youtube से जुड़ सके और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके , आपको नीचे में एक फोटो के माध्यम से समझाया हूँ .

Youtube Channel Monitize Kaise Kare
Youtube Channel Monitize Kaise Kare

उन दो तरीको को जिसको पास करने पर आपका चैनल  monitize होगा और आप Youtube से लाखों रूपये कमा पाएंगे.

Youtube Long Channel Monitize Kaise Kare ?

दोस्तों जैसा की पहले मैंने ऊपर में बताया था की जब से Youtube स्टार्ट हुआ है तब अब तक सिर्फ एक ही नियम और शर्तें थी जिसको लोग पूरा करके अपने Youtube Channel का Monitization Enable On कर लेते थे , आप उपरोक्त फोटो को देख कर समझ सकते है , आपको बता दे जब आप अपना चैनल ओपन कर लेते है और साथ में ही अपने खुद के बनाये गए लम्बे समय के वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करना स्टार्ट करते है तो आपको 12 Month यानि 365 दिनों के अन्दर एक हज़ार Subscriber और चार हजार घंटा का वाच टाइम पूरा करना होता , इसके बाद आपको अपने Youtube Channel का Monitization Enable करने के लिए Youtube की तरफ से आया हुआ Notifications पर अप्लाई करना होता है , Youtube की टीम आपके चैनल को चेक करता है और सबकुछ चेक करने के उपरान्त आपका चेंनेल Monitize  हो जाता है .

Youtube Shorts Channel Monitize Kaise Kare ?

दोस्तों जैसा की पहले मैंने ऊपर में बताया था की जब से Youtube स्टार्ट हुआ है तब अब तक सिर्फ एक ही नियम और शर्तें थी जिसको लोग पूरा करके अपने Youtube Channel का Monitization Enable On कर लेते थे , लेकिन अब दूसरा तारिक कुछ इस प्रकार से है , Shorts Youtube Channel वाले की पात्रता जो है एक हज़ार Subscriber और दस मिलियन व्यूज 90 दिनों के अन्दर पूरा करना होता है यानि की आप जब YPP में प्रवेश करने के लिये अप्लाई करे तब तक आपका तीन महीनो के अन्दर एक हज़ार Subscriber और दस मिलियन व्यूज पूरा हुआ रहे . उसके बाद ही आपके Shorts Youtube Channel पर ads दिखाई देगा और आपकी कमायी शुरू होगी .

YouTube Partner Program में क्या नया परिवर्तन किया है ?

दोस्तों अगर आप पुराने या नए Youtube Creater है तो आपके ये जानकारी जानना बहुत ही जरूरी है , अगर ये नहीं समझेंगे तो आपके Channel की Monitization बंद कर दी जाएगी , अभी इस जनवरी 2023 में सभी Youtuber Creaters के पास Youtube की तरफ से एक Notification जारी किया जायेगा , आप सभी को अपने चैनल के मुताबिक New YouTube Partner Program Terms को Accept करना होगा . यहाँ पर आपको चार तरीको के Module 2023 दिए है .

  1. Base Terms YouTube Channel Kaise Banaye – यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
  2. Watch Page Monetization Module
  3. Shorts Monetization Module
  4. Commerce Product Addendum

दोस्तों जब भी यह मेल या Notification आये आपको तुरंत Accept कर लेना है , चाहे क्यों न आपका चेंनेल पहले से Monitize क्यों न हो , यह काम आपको 6 Month यानि 10/07/2023 तक कर लेना है . अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका Youtube Channel Demonitize कर दिया जायेगा .

New YouTube Partner Program Terms और Modules का क्या मतलब है ?

जैसा की मैंने  ऊपर में बताया की नए YouTube Partner Program में नए Terms और Module जोड़ा गया है जिसको हम सभी जो एक्सेप्ट करना जरूरी है . दोस्तों Youtube पर तीन तरह के लोग Youtube पर काम करते है जिसमे की Long Channel , Shorts  Channel या एक ही चैनल पर लंभी और छोटी विडियो डालते है . आपको अपने Youtube Channel के हिसाब से Module को Accept करना होगा . उसी प्रकार से आपको पैसा मिलेगा .

  1. Base Terms – यह सभी के लिए अनिवार्य है (Long Channel + Shorts Channel) .
  2. Watch Page Monetization Module – यह उनके लिए जो सिर्फ Long Video डालते है अपने चैनल पर .
  3. Shorts Monetization Module – यह उनके लिए है जो सिर्फ Shorts Video डालते है अपने चैनल पर .
  4. Commerce Product Addendum – यह उन लोगों के लिए है जो अपने चैनल पर सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स और सुपर थैंक्स के जरिये पैसा कमाते है .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप अच्छे से समझ गए होंगे की YouTube Partner Program में नए Terms और Module जोड़ा गया है उसका क्या मतलब है और हम सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण है , इस पोस्ट की जानकारी – YPP Ke Naye Contract Terms Kya Hai से सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूंछ सकते है , आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” /

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!