Internet Se Paisa Kaise Kamaye – ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये

Internet Se Paisa Kaise Kamaye : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में आज हम एक बेहतरीन तरीके के बारे में जानने वाले है जी की हर किसी के लिए बहुत ही जरूरी है , आज की हमारी जानकारी Internet Se Paisa Kaise Kamaye , Online Paisa Kaise Kamaye , घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , फ्री में पैसा कैसे कमाए आदि के बारे में आज हम जानकारी प्राप्त करेंगे , दोस्तों आज के डिजिटल दुनिया में आप बहुत ही आसानी से कुछ घंटे काम करके अच्छा खासा पैसा कम सकते है , आप देखते होंगे लोग वेबसाइट चलाकर , विडियो बनाकर , कॉमेडी करके , ट्रेवलिंग करके , योगा करके, आदि बहुत से काम पड़े है आप जिन्हें करके मोबाइल से पैसा कम सकते है .

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों दुनिया में ऐसे लाखो करोड़ों लोग है जो घर बैठे पैसे कमा रहे है , ना उनको बाहर जाना पड़ता है , ना ही किसी के नीचे काम करना पड़ता है , पर इसके लिए कुछ प्रतिभा यानि कला की जरुरत है , ऐसा नहीं है के आपके पास कोई प्रतिभा नहीं है , ऊपरवाला हर किसी को कुछ ना कुछ प्रतिभा दे कर धरती पे भेजता है , आपके पास जो प्रतिभा है , आप उसके जरिये आसानी से पैसे कमा सकते है , बस आपको उसको पहचानने की आवश्यकता है , दोस्तों आप केवल यही जानते होंगे की पैसा सिर्फ सरकारी नौकरी ,प्राइवेट नौकरी , कोई व्योसाय से , कृषि से , या किसी प्रकार का छोटा मोटा काम करके , आप बिसवास करिए आप घर बैठे पैसा कमा सकते है , लोग ऑनलाइन काम करके लाखो ,करोड़ों रुपया कमा रहे है .

इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके है ?

दोस्तों बात करें इन्टरनेट से पैसा कमाने का तो बहुत तरीका है बस आपको सही तरीका चुनना है और सही दिशा में प्रयास करते रहना है , जैसा की आप सभी जानते होंगे हर किसी के पास किसी न किसी क्षेत्र में काफी रूचि रहती है चाहे वह पढाई के क्षेत्र में , खेलकूद के क्षेत्र में , गायकी के क्षेत्र में , अभिनय के क्षेत्र में , वादक यन्त्र बजने के क्षेत्र में , या ये कहें आज के बच्चों की तरह कार्टून देखने के क्षेत्र में , कुछ क्षेत्र ये सब से अलग है जिसके माध्यम से आप इन्टरनेट से पैसा कमा सकते है .

  1. ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कमाए .
  2. यूट्यूब पर वीडियो बना कर कमाए पैसे .
  3. ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए .
  4. अपनी Skill बेच के ऑनलाइन पैसे कमाए .
  5. ऑनलाइन सामान बेचकर कमा सकते हैं .
  6. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए .
  7. Online Paid Surveys से पैसे कमाए .
  8. Freelancing कर के कमाए पैसे .
  9. Affiliate करके कमाए पैसे .
  10. Reselling Business से पैसे कमाए .
  11. सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कमाए पैसे .
  12. आर्टिकल लिखकर या स्टोरी लिख कर पैसे कमाए .

दोस्तों और भी बहुत से काम है जो आप ऑनलाइन करके घर बैठे अच्छा खासा पैसा पूरी जिन्दगी कम सकते है , आइये आपको नीचे में एक एक करके समझाने की कोसिस करते है , जिससे आप अपना काम शुरू कर सकें .

ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? Blogging

Blogging क्या है : सबसे पहले हम आपको बता दे कि Blogging क्या होता है , अगर आप हमारा यह पोस्ट की जानकारी पढ़ रहे है तो यह भी एक Blogging है , जिसमे आप लोगो के साथ ऐसी जानकारी साझा करते है जिनको लोग जानना चाहते है और वह उनके लिए मददगार साबित हो इसी को साधारण शब्दों में Blogging कहते है . अगर आपको किसी चीज का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप Blogging करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है , इसलिए अगर आपको लिखने का शोक है या फिर अपनी जानकारी साझा करना चाहते है तो आज ही Blogging शुरू करे ताकि आप जल्दी से ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सके , अगर आप Blogging करते है और आपके Blog/Website पर लोग आपके लिखे गये पोस्ट को पढ़ते है तो आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है .

YouTube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?

यूट्यूब पर वीडियो बना कर : दोस्तों आज के समय में 90 प्रतिशत लोग बच्चों से लेकर बूढों तक 24 घंटों में 10 घंटा यूट्यूब पर वीडियो देखते रहते है , कुछ लोग तो और भी ज्यादा समय यूट्यूब पर वीडियो देखने में लगा देते है , हो सकता है आप भी उनमे से हों , लेकिन मतलब की बात यह है की आप यूट्यूब पर वीडियो न देख कर अपना कुछ ज्ञान जो आप लोगों को अच्छे से बता सकते है जिससे की लोगों का फायदा हो सके आपके यूट्यूब वीडियो देख कर , जिस कारण से आपका काफी ज्यादा फायदा होगा और आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते है यूट्यूब पर वीडियो दिखा कर , यूट्यूब पर आप ब्लोगिंग , कॉमेडी , गायन , तकनीकी ज्ञान , पढाने का काम , डांस , शायरी , वादकयन्त्र , प्रेन्क विडियो , मोबाइल अन्बोक्सिंग , एक्सपेरिमेंटअल , फैशन आदि प्रकार का काम कर सकते है .

ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

दोस्तों ये बहुत ही आसान तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का ऐसे में ऑनलाइन वेबसाइट जैसे – eBay, Olx, Quickr, Amazon,Flipkart पर आप अपने जरुरत के सामान खरीदते होंगे कभी कभी आपने बहुत से अनोखे , सेकंड क्लास श्रेणी का भी सामान बिकते हुए देखा होगा जो की सेल में होते हैं और बहुत ही कम दामों में मिल जाते हैं , दोस्तों आप अपने खुद का या फिर किसी दुसरे का सामान बेच कर उसपर अपना कमीसन कम सकते है , आप olx पे देखते ही होंगे क्या क्या सामान ऑनलाइन बेचा जा रहा है . यहाँ पर आप गाड़ी , साइकिल , बेड सोफे , मोबाइल फ़ोन , कुर्सी मेज , प्लाट , घर , कपडे , आदि छोटे से छोटा और बड़ा से बड़ा सामान ऑनलाइन बेचकर आप बहुत सारे पैसे कम सकते है .

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

Affiliate करके कमाए पैसे : दोस्तों Affiliate Marketing क्या होता है थोडा इसके बारे में आन लेते है , मान लीजिये आपका एक कपडे का दुकान है , पर आप अपने कपडे को अच्छे से बेच नहीं पा रहें तो आप किसी को बोलेंगे कि अगर वो आपके कपडे को बेचने में मदद करता है तो आप उसे हर बिक्री में कुछ परसेंट का कमीसन देंगे येही होता है Affiliate Marketing . आप अपना पहला selling e-commerce sites जैसे Flipkart और Amazon से शुरू कर सकते है उनके एफिलिएट प्रोग्राम  में ज्वाइन करने के बाद आपको हर प्रोडक्ट का एक Affiliate Link मिलेगा जो कोई भी यूजर उस लिंक से वो सामान खरीदेगा आपको उसकी कुछ परसेंट का कमीसन मिलेगा , इस तरह से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है .

तो दोस्तों ये थी हमारी आजकी जानकारी Internet Se Paisa Kaise Kamaye उम्मीद करता हूँ आप अच्छे से समझ पाए होंगे कि ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसा कैसे कमा सकते है , अगर इस पोस्ट की जानकारी में कोई चीज समझ में न आया हो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूँछ सकते है आज हमने जाना इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए,घर बैठे पैसा कैसे कमाए,यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए,मोबाइल से पैसा कैसे कमाए,ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आदि की जानकारी आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!