WhatsApp Se Paisa Kaise Bheje – WhatsApp से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

WhatsApp Se Paisa Kaise Bheje : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट की जानकारी WhatsApp Se Paisa Kaise Bheje में , दोस्तों आप सभी जैसा की मालूम होगा कि व्हात्सप्प एप्लीकेशन आज के समय में कितना उपयोगी है सभी के लिए और इसका उपयोग लगभग सभी लोग अपने मोबाइल में करते रहते है और यह एप्प किसी को मैसेज भेजने से लेकर विडियो कालिंग तक इस एप्प का प्रयोग लोग करते है , बीते दिनों में व्हात्सप्प एप्लीकेशन ने एक नया अपडेट दिया है , व्हात्सप्प एप्लीकेशन के इस नया अपडेट में आप किसी को भी ऑनलाइन सेकंडो में पैसा भेज सकते है .

WhatsApp से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
WhatsApp से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

ऑनलाइन WhatsApp Se Paisa Kaise Bheje ?

क्या हैं WhatsApp Payment : व्हात्सप्प पेमेंट सिस्टम व्हाट्सएप एप्लीकेशन के द्वारा लांच किया गया है जिसके अंतर्गत आप यूपीआई(UPI) के द्वारा ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. व्हाट्सएप पेमेंट की सहायता से किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको बस व्हाट्सएप के पेमेंट सेक्शन में जाना है और कुछ आवश्यक प्रोसेस को पूरा करने के बाद ही सामने वाले व्यक्ति को पैसे सीधे उसके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएंगे.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाट्सएप एक मैसेंजिंग एप हैं जिसके जरिए आप चैटिंग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग का आनंद मुफ्त लेते हैं. साथ में  कोई भी डॉक्युमेंट्स भेज कर सकते हैं.

WhatsApp से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए सेटअप प्रोसेस ?

WhatsApp से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें : दोस्तों व्हाट्सएप से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पेमेंट सिस्टम को इनेबल करना होता है जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है. जिसे हर कोई समझ सकता है और कर सकता है. नीचे व्हाट्सएप पेमेंट सिस्टम इनेबल ऑनलाइन कैसे करें इसकी डिटेल दी जा रही है –

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर अपने मोबाइल फोन में वाट्सएप इंस्टॉल कर लेना है.
  • अगर, आपको स्मार्टफोन में एप इंस्टॉल करना नही आता हैं तो आप अपने प्ले स्टोर से व्हात्सप्प एप्प को डाउनलोड कैसे करते हैं .
  • अगर, आपके मोबाइल फोन में वाट्सएप पहले से इंस्टॉल है तो अच्छी बात है आगे क्या करना है उसको देखें .
  • अप अपना व्हात्सप्प एप्प खोलें और दाएं तरफ मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है और नीचे दिखाई दे रहे  “Payments” पर टैप करना है.
  • आपके सामने हरे कलर में “New Payment” लिखा हुआ दिखाई देगा उसके ऊपर टैप करें. और फिर आगे की स्क्रिन में से “Continue” पर टैप करें.
  • अब आपके सामने + Add Payment Method पर क्लिक करना है जिससे पेमेंट मेथड जोड़ने की प्रक्रिया चालु हो जाएगी.
  • अब आपको सबसे पहले अपना बैंक को सेलेक्ट करना है , जिस बैंक में आपका खाता खुला होगा उसकी लिस्ट आपको इसमें मिल जाएगी .
  • अब आपके वाट्साएप नम्बर को वेरिफाई करवाएगा. इसके लिए “Verify” पर क्लिक करें .
  • वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद अगर आपके फोन में 2 सिम हैं तो उसमें से आपको उस सिम का सेलेक्शन करना है जो सिम नंबर आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड हैं. क्योंकि इसी नम्बर पर आपको OTP प्राप्त होगा. नंबर का सेलेक्शन करने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें.
  • अब ऑटोमैटिक आपका नंबर वेरिफाई होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में आपका नंबर वेरिफाई हो जाएगा. नंबर वेरिफाई होने के लिए सिम में बैलेंस होना चाहिए और सिम एक्टिव होनी चाहिए.
  • इसके बाद आपने जो सिम नंबर दिया है उससे जितने भी बैंक अकाउंट लिंक होंगे उन सभी बैंक अकाउंट्स के नाम आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे. जिसमें से आप किस बैंक को पेमेंट मेथड के लिए एड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे हरे कलर के डिब्बे में दिखाई दे रहे Add बटन पर टैप करें.
  • Add बटन पर क्लिक करने के बाद आपको 3 से 4 सैकेंड इंतजार करना है और फिर नीचे दी गई Continue बटन पर क्लिक करना है. इतना करते ही whatsapp पर पेमेंट मेथड सेट हो जाएगी
  • इस तरह से आप किसी को भी पैसा भेज सकते है .

WhatsApp से Payment कैसे करें?

WhatsApp Se Paisa Kaise Bheje : दोस्तों पूरी दुनिया में 10 बिलियन से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल वर्तमान समय में कर रहे हैं और व्हाट्सएप ने एक पेमेंट ट्रांसफर फीचर को लॉन्च किया है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही पैसे भेज सकते हैं . आइए व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करें इसकी जानकारी प्राप्त करते हैं.

  • सबसे पहले आपको व्हात्सप्प एप्प को ओपन करना है और दाएं तरफ मजूद तीन बिंदुओं पर टैप करना है.
  • ऐसा करते ही आपके सामने कुछ विकल्प खुलेंगे. इनमें से आपको “Payments” पर टैप करना है.
  • इसके बाद दाएं तरफ नीचे हरा बटन जिसमें “NEW PAYMENT” लिखा हुआ है उसके ऊपर टैप कर देना है.
  • इसके बाद आपको वाट्सएप चैट से या फिर UPI के जरिए उस व्यक्ति को चुन लेना है जिसे आप पेमेंट करना चाहते हैं. इसके लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे. Send to a UPI ID और Scan a UPI QR Code
  • इन दोनों में से जो विकल्प आपको पसंद हैं उसका चुनाव करके आगे बढ़े. हम पहले वाले विकल्प से पेमेंट कर रहे हैं.
  • पेमेंट करने के लिए अब आपको Enter UPI ID सेक्शन के नीचे दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसका UPI ID डालकर वेरिफाई पर करना है.
  • वेरिफाई होने के बाद पेमेंट स्क्रीन पर पैसे  डालें जितना पेमेंट आप करना चाहते हैं. पैसे डालने के बाद “Confirm” पर टैप करें. इसके बाद “Send Payment” पर टैप करें.अब आखरी पड़ाव में आपको UPI PIN एंटर करने हैं जो चार अंक या छह अंक का होगा. उसे डालने के बाद √ के निशान पर टैप करें. बस इतना करते ही कुछ ही सैकंड में पेमेंट हो जाएगा. और पैसा उसके खाते में पहुँच जाएगा.
WhatsApp की Payment History कैसे देखें?

WhatsApp Se Paisa Kaise Bheje : व्हाट्सएप से आपने जितने भी पैसे भेजे हैं उसकी हिस्ट्री देखना बहुत ही आसान है. व्हाट्सएप पेमेंट हिस्ट्री देखने के लिए आपको व्हाट्सएप में जाना है और ऊपर दिखाई दे रही तीन बिंदुओं पर क्लिक करके पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको सबसे पहले ही अपनी पेमेंट हिस्ट्री दिखाई देने लगेगी जिसमें आप यह चेक कर सकते हैं कि आपने किस व्यक्ति को कब और कितने रुपए भेजे थे और क्या उसे पैसे प्राप्त हुए या नहीं.

WhatsApp Payment अकाउंट को Remove कैसे करें?

WhatsApp Se Payment Kaise Bheje : व्हाट्सएप पेमेंट सिस्टम रिमूव करने के लिए व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करें और उसके बाद पेमेंट वाले सेक्शन में जाएं और फिर अपनी बैंक के नाम के ऊपर क्लिक करें. इसके बाद ऊपर की साइड में दिखाई दे रही तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और रिमूव पेमेंट मेथड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद फिर से दिखाई दे रहे रिमूव बटन पर क्लिक करें. बस इतना करते ही व्हाट्सएप पर पेमेंट सिस्टम रिमूव हो जाएगा.

WhatsApp Payment के UPI ID को Change कैसे करें?

WhatsApp Se Payment Kaise Bheje :व्हाट्सएप पर पेमेंट यूपीआई आईडी चेंज करना भी बहुत ही आसान है. इसके लिए भी व्हाट्सएप ओपन करें और पेमेंट सेक्शन में जाएं फिर अपनी बैंक के नाम के ऊपर क्लिक करें. इसके बाद दूसरे नंबर पर आपको Change UPI PIN वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करें और कुछ आवश्यक प्रोसेस को पूरा करें. इस प्रकार आप व्हाट्सएप पेमेंट UPI ID को चेंज कर सकते हैं.

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी WhatsApp Se Payment Kaise Bheje , WhatsApp Se Paisa Kaise Bheje इस जानकारी में हमने आपको WhatsApp से Payment कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. और हमने जाना कि वाट्सएप पेमेंट कैसे सेट-अप करते हैं और वाट्सएप से पेमेंट कैसे करते हैं.और साथ में हमने जाना कि वाट्सएप पेमेंट मेथड कैसे हटाते हैं , इस जानकारी से सम्बंधित अगर आप का कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें ,आप का अपना साथी www.pleaseindia.com /////

Related Posts

One thought on “WhatsApp Se Paisa Kaise Bheje – WhatsApp से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!