Whatsapp Par Live Location Kaise Bheje – व्हाट्सएप लाइव लोकेशन कैसे भेंजे

Whatsapp Par Live Location Kaise Bheje : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी में आज हम सभी जानेंगे कि आप अपने मोबाइल से अपना लोकेशन कैसे भेज सकते है या Whatsapp Par Live Location Kaise Bheje की जानकारी आज के इस पोस्ट में अच्छे से समझेंगे और सीखेंगे , दोस्तों आपके मोबाइल फ़ोन में व्हात्सप्प एप्लीकेशन जरूर डाउनलोड होगा और आप इसका इस्तेमाल जरूर करते होंगे , दोस्तों हर दिन व्हात्सप्प में कुछ न कुछ अपडेट अत रहता है , जैसे विडियो कालिंग , फोटो भेजना ,डाक्यूमेंट्स भेजना,और अपना लाइव लोकेशन भेजना , और किसी को पैसा भेजना आदि बहुत से काम आप अपने व्हात्सप्प एप्प से कर सकते है , आज हम सभी Whatsapp Par Live Location Kaise Bheje की जानकारी हिंदी में समझेंगे .

Whatsapp में लाइव location कैसे send करें
Whatsapp में लाइव location कैसे send करें

Whatsapp Par Live Location Kaise Send Kare ?

Whatsapp Live Location Kaise Bheje : दोस्तों आजकल हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है, और Whatsapp का इस्तेमाल भी अधिकतर लोग करते है , खासतौर से आज की युवा पीडी दोस्तों आजकल हम Whatsapp के द्वारा भी लोकेशन भेज सकते है, जैसे हमारे घर पर कोई मेहमान आने वाला है, और उसे हमारा घर नही मिल रहा है तो वह अपनी वर्तमान स्तिथि को व्हात्सप्प एप्प के माघ्यम से अपनी लाइव लोकेशन भेज सकता है ,जिससे आपका मेहमान आपके दिए गए लोकेशन पर आसानी से पहुँच सकता है , आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताएंगे कि Kisi Ko Apni Location Kaise Bheje, Live Location Kaise Send Kare, Location Kaise Bhejen , आदि यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी .

WhatsApp (वॉट्स्ऐप मेसेंजर) लोकेशन कैसे काम करता है ?

व्हाट्सएप लाइव लोकेशन कैसे भेंजे : दोस्तों आपको बता दें कि व्हाट्सएप शब्द What’s up से लिया गया इसका हिंदी में मतलब होता है “क्या हाल है” और अपनी भी यह जरूर ध्यान दिया होगा तो WhatsApp और What’s up बोलने में या समझने में कोई ज्यादा अंतर नहीं है , वॉट्स्ऐप मेसेंजर (WhatsApp Messenger) या वॉट्स्ऐप एक प्रकार का शीघ्र संदेश भेजने और शीघ्र संदेश प्राप्त करने वाला मोबाइल ऐप है, जिसे अमेरिकी कंपनी, फेसबूक ने खरीदा है, इसमें लोग अपने मोबाइल के द्वारा लिखावट संदेश के साथ साथ आवाज, फोटो और जी.पी.एस के द्वारा अपना पता भी भेज सकते हैं , जिसको हम लोग व्हाट्सएप लाइव लोकेशन के नाम से जानते है .

WhatsApp पर लाइव लोकेशन कैसे भेंजे पूरा प्रोसेस ?

ऑनलाइन व्हाट्सएप लाइव लोकेशन कैसे भेंजे : Whatsapp पर अपनी Location को Send करना बहुत ही आसान है, आप अपने Whatsapp से किसी को भी अपनी वर्तमान या Live Location भेज सकते है , इसके अलावा आप अपने Whatsapp Group पर भी अपनी Live Location Send कर सकते है , तो दोस्तों अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो नीचे बताये गए तरीको को फालो करके आप आसानी से ऑनलाइन व्हाट्सएप लाइव लोकेशन कैसे भेंजे की जानकारी जान सकते है . दोस्तों अभी अगर आप इस वॉट्स्ऐप मेसेंजर को अपने मोबाइल इंस्टाल नही किया है तो जल्दी से अपने गूगल प्ले स्टोर से कर लीजिये , और अगर आप पहले से वॉट्स्ऐप मेसेंजर का प्रयोग कर रहें है तो अच्छी बात है .

ऑनलाइन WhatsApp पर लाइव लोकेशन कैसे भेंजे पूरा प्रोसेस ?

व्हाट्सएप लाइव लोकेशन भेजने का तरीका : दोस्तों ऊपर में हमने व्हाट्सएप लाइव लोकेशन सम्बंधित सभी जानकारी दे दिया है अब बारी है इसके तरीके को तो आप अंत तक इस जानकारी को पूरा पढ़े फिर आप किसी जो भी लाइव लोकेशन भेज कर देख सकते है , आइये जानते है क्या है इसका पूरा प्रोसेस –

Shramik Card Kaise Banta Hai – लेबर कार्ड कैसे बनाएं

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में वॉट्स्ऐप मेसेंजर को अपने मोबाइल इंस्टाल कर लेना है .
  • वॉट्स्ऐप मेसेंजर को अपने मोबाइल इंस्टाल करने के बाद अपने मोबाइल नम्बर से अकाउंट बना लेना है .
  • दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल के लोकेशन को ऑन कर लेना है .
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन कर लेना है  , आपके सामने सभी लोगों की लिस्ट आ गयी होगी .
  • अब आपको जिसके पास लाइव लोकेशन भेजना है उसपर क्लिक कर देना है .
  • अब आपको सबसे नीचे देखना है जहाँ से किसी को मैसेज लिख कर भेजा जाता है .
  • जहाँ पर आप Message Type करते है उसके दाहिने तरफ में आपको Attachment Pin तार जैसा दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है .
  • Attachment Pin जो तार जैसा दिख रहा है उस पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत से आप्शन दिख रहा होगा , आपको Location वाले बटन पर क्लिक कर देना है .
Whatsapp Par Live Location Kaise Send Kare
Whatsapp Par Live Location Kaise Send Kare
  • Location वाले बटन पर क्लिक करने पर आपको कई आप्शन शो हो जायेंगे यहां पर आप दो तरह की Location को Send कर सकते है , Current Location या Live Location .
  • अब आपको ऊपर में Share Live Location लिखा मिल जायेगा इस पर टिक कर देना है .
Whatsapp में location कैसे send करते हैं
Whatsapp में location कैसे send करते हैं
  • आगे समय को सेलेक्ट कर लेना है 15 मिनट,1 घंटा , 8 घंटा , और अगर किसी जगह का नाम लिखना है नीचे वो भी लिख सकते है .
  • अब अंत में आपको सेंड वाला बटन जो तीर जैसा बना है उस पर क्लिक कर देना है .
  • इस तरह से आपका लाइव लोकेशन दुसरे के पास पहुँच जायेगा .
व्हाट्सएप लाइव लोकेशन भेजने से क्या फायदा ?

Whatsapp में location कैसे send करें : दोस्तों ऊपर में हमने आपको स्टेप बाई स्टेप आपको बता दिया है , आप ऊपर में बताये गए तरीकों से किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन या करंट लोकेशन की जानकारी किसी मित्र या परिवार के सदस्य को दे सकते है , अगर बाद करे इसके फायदा की तो आप जब भी इसकी किसी के साथ साझा करेंगे तब आप इसके महत्व को अच्छे से समझ पाएंगे  , फिर भी कुछ जरूरी बाते आपको मै बटन चाहता हूं , हमारे साथ एसा बहौत बार होता है की हम जब किसी नए शहर में घूमने जाते है, या अपने किसी friend या family के यहां घूमने जाते हैं , तो हमे कई बार उनका घर या कोई प्लेस जहा पर वो हैं वो नहीं मिलता है, या फिर वो कोई जगह बतातें हैं लेकिन हमे वहाँ पहुचने के बाद भी जगह नहीं मिलती है , ऐसे में हम उन तक नहीं पहुच पाते हैं, तो इसके लिए आप Whatsapp Location का इस्तेमाल करके उन तक  आसानी से पहुंच सकते है .

e Pan Card Kaise Download Kare – पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी जी मैंने इस लेख में आपको अच्छे से बताया है , अगर आपको कोई चीज समझ में न आया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी Whatsapp Par Live Location Kaise Bheje,Whatsapp में location कैसे send करें,Whatsapp Par Live Location Kaise Send Kare आपको अच्छी लगी होगी , आप का कोई सुझाव है हमें वो भी दे सकते है आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!