UP Me Apna Sarkari Pension Kaise Dekhe – सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारी का पेंशन

up me apna sarkari pension kaise dekhe
up me apna sarkari pension kaise dekhe

UP Me Apna Sarkari Pension Kaise Dekhe : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी में आज की जानकारी बहुत ही अच्छी और बहुत ही खास जानकारी है , आज हम लोग इसमें जानेंगे जो सभी उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी किसी भी डिपार्टमेंट में काम किया या सरकारी नौकरी किया हो और वह इस सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट हो चूका हो उसका पेंसिन कैसे पता करते है , तो दोस्तों आइये जानते है की UP Me Apna Sarkari Pension Kaise Dekhe की जानकारी हिंदी में .

ऑनलाइन कैसे पता करते है सरकारी पेंशन ?

ऑनलाइन कैसे पता करते है सरकारी पेंशन : दोस्तों जैसा की आप ऊपर में समझ गए होंगे कि आज हमारी जानकारी सरकारी कर्मचारी के पेंशन को कैसे ऑनलाइन माध्यम से पता कर सकते है उसके बारे में जानेंगे , आगे बदने से पहले हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तभी आप अपना सरकारी रिटायरमेंट पेंशन की जानकारी आसानी से चेक कर पाएंगे , नीचे में स्टेप बाई स्टेप आपको बताया हूँ आप इस प्रोसेस को फालो करके अपनी जानकारी जान पाएंगे तो देर न करते हुए आइये जानते है कि यूपी में सरकारी पेंशन को कैसे देखते है .

उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारी का पेंशन कैसे देखा जाता है ?

सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारी का पेंशन कैसे देखें : दोस्तों यह जानकारी बहुत ही खास है , आप हर महीने अपने पेंशन एक से पांच तारीख तक जब आप के खाते में आ जाती है तभी आप को पता चलता होगा , और कभी -कभी लेट भी हो जाता हो और हमारे जरूरी काम काज पर भी बहुत फरक पड़ जाता है , क्योंकि आज के समय में पैसा की बहुत ही अहमियत है , इस्सी परेशानी को देखते हुए हमने अपने इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारी का पेंशन कैसे देखा जाता है ?की जानकारी दिया है .

यूपी सरकारी कर्मचारी का पेंशन चेक करने का ऑनलाइन प्रोसेस ?

दोस्तों आप अगर आप सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की निवासी है तो आप के लिए ये यह खबर बहुत ही उपयोगी होने वाली है इसके माध्यम से आप  किसी भी उत्तर प्रदेश के जिला को सेलेक्ट करके अपने घर के जो सरकारी कर्मचारी रह चूका है और अब वह उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्ति हो चुके है एक एक सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारी का पेंशन आप आसानी से देख सकते है , दोस्तों आप कैसे पेंशन चेक करेंगे नीचे यहाँ दिया हुआ है .

पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट से कैसे चेक करें ?

पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्ति सरकारी कर्मचारी का पेंशन कैसे देखा जाता है : दोस्तों यहाँ पे मै आपको एकदम आसानी से हिंदी में बताऊंगा और आप इसे किसी का भी पेंशन देख सकते है , बस आप को अपने पास जिनका पेंशन देखना है उनका खाता संख्या और साथ में उनका जिला पता हो जहाँ से पेंशन आती हो , ये सब कैसे करेंगे आइये जानते है .

  • दोस्तों सबसे पहले आप पेंशन धारी का अकाउंट नंबर पता करना होगा . खाता नंबर वही होना चाहिए जिसमे आप की पेंशन आती हो .
  • उसके बाद उनका जिला पता होना चाहिए जिस पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश के जिला से उनका पेंशन दिया जाता है .
  • और अब अपने मोबाइल फ़ोन से अपने लैपटॉप /कंप्यूटर से इन्टरनेट ओपन करे और अपना किसी भी इन्टरनेट ब्राउज़र को ओपन करें .
  • इन्टरनेट ब्राउज़र ओपन होते ही इसमें आप पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश की सरकारी अधिकारिक वेबसाइट – https://koshvani.up.nic.in/ को सर्च करें .
  • यदि आप अगर पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश की सरकारी अधिकारिक वेबसाइट पर यही से सीधे जाना कहते है तो यहाँ क्लिक कर के आप इसके होम पेज पर जा सकते है .
  • पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश के होम पेज पर पहुँचने के बाद आप नीचे थोडा से खिसका कर Pensioner’s Corner दिख रहा होगा , आप इसमें Pension Payment Details पर क्लिक कर देना है .
  • आप जैसे ही Pension Payment Details पर आप क्लिक करेंगे , आपके सामने एक नया पेज खुलेगा .
  • इसमें आप सबसे पहले जहाँ से आप का पेंशन आता है वह जिला सेलेक्ट करना है और नीचे खाता नंबर डाल देना है , साथ में कैप्चा कोड भर कर सबमिट पर क्लिक कर देना है .
  • इसके बाद आप के सामने आप का पूरा पेमेंट डिटेल्स खुल कर आप के स्क्रीन पर आ जायेगा यहाँ पर आप अपनी पूरी पेंशन की जानकारी अच्छे से देख सकते है .

तो दोस्तों ऊपर में हमने आप को बताया की कैसे आप अपना ऑनलाइन कैसे पता करते है सरकारी पेंशन की जानकरी इस तरह से आप किसी का भी पेंशन की जानकरी जान सकते है उम्मीद है अच्छी लगी होगी .

राज्य सरकार के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का पेंशन कैसे देख सकते है ?

राज्य सरकार के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का पेंशन चेक : दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पेंशन भोगी या पेंशन धारियों के लिए यह सेवा ऑनलाइन शुरू किया है जिससे वो अपना सभी या ये कहें हर माह का पेंशन का स्टेटस जान सके कि उनका कितना पेमेंट बना हुआ है , और अगर उनका स्टेटमेंट निकलना हो उसे भी इस तरह से निकाल सकते है ,जिससे की उनका टैक्स में छूट भरने में काम आता है .

तो दोस्तों आज की जानकारी – UP Me Apna Sarkari Pension Kaise Dekhe,ऑनलाइन कैसे पता करते है सरकारी पेंशन,ऑनलाइन सरकारी पेंशन का स्टेटस कैसे देखें आप सभी को कैसे लगी उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी आप लोगों के लिए काफी लाभ कारी साबित होगी , अगर इस पोस्ट की जानकारी सम्बंधित कोई भी आप के मन में सवाल है तो आप नीचे मुझ से कमेंट करके पूँछ सकते है हम आप की तुरंत मद्दत करेंगे .आप का अपना साथी www.pleaseindia.com /////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!