PM Kisan Ki Daswi Kist Kab Aayegi – 11वीं इन्स्टालमेंट कैसे देखें

पीएम किसान की दसवीं क़िस्त को कैसे चेक करें ?
पीएम किसान की दसवीं क़िस्त को कैसे चेक करें ?

PM Kisan Ki Daswi Kist Kab Aayegi : नमस्कार दोस्तों आज की जानकारी पीएम किसान की दसवीं क़िस्त के बारे में है यह क़िस्त दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में आ जाएगी आज हम लोग इसी के बारे में चर्चा करने वाले है , आप बहुत सारे लोग इसके लिए आवेदन भी कर चुके होंगे और साथ में इसका अब तक नौवी किस्त का लाभ भी ले चुके होंगे , दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको इस योजना में कैसे रजिस्ट्रेशन करना है और साथ में कैसे आप अपना क़िस्त आया है की नहीं चेक करना है उसके बारे में भी आपको इस जानकारी के माध्यम से बताऊंगा .

पीएम किसान योजना कितना लागू की गयी और कितना पैसा मिलता है?

पीएम किसान योजना कब लागू हुई : दोस्तों जैसा की आप सब को पता होगा हमारे देश के वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी जब से कार्य भार भारत का संभाला है तब से कई प्रकार की योजना हर दिन उनके द्वारा चलाया जा रहा है , उसी योजना में से यह एक योजना है जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है , यह योजना सभी किसानो को प्रोत्साहन देने और एक प्रकार से सभी गरीब किसान भाई को उनके खेती की लिए आर्थिक मदद देती है.

पीएम किसान योजना में कितना राशि मिलता है : दोस्तों 1 दिसम्बर 2018 से लागू यह पीएम किसान योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹ 6,000 प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है, यानि साल के हर चौथे महीने दो -दो हजार रुपया दिया जाता है और यह सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है।

पीएम किसान योजना की अब तक कितनी क़िस्त दी जा चुकी है ?

पीएम किसान की अब तक की सभी किस्तें : दोस्तों जैसे की हमने ऊपर में बताया कि दिसम्बर 2018 से आज का समय अगस्त 2021 तक नौ किस्तों का भुगतान कर चुकी है और अभी दसवीं क़िस्त का भुगतान दिसम्बर 2021 में होगा , अगर आप अभी भी इस योजना का लाभ नहीं लिए है तो दोस्तों आप इस योजना का जल्दी से रजिस्ट्रेशन कर ले , आवेदन करने के बाद ही एक साथ छः हजार रूपये आप के खाते में  आ जायेंगे , और यह काम आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते है ,और अपने किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते है और आप कृषि भवन के ऑफिस में जाकर वहाँ पर इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते है .

पीएम किसान सम्मान निधि में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज ?

क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा PM Kisan रजिस्ट्रेशन में : दोस्तों इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप को इसका रजिस्ट्रेशन करना होगा , नीचे मैं जो महत्वपुर्ण कागजात लगेगा उसको बताया है , इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ में आप कहीं पर भी इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते है .

  • आधार कार्ड – यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके बिना आप योजना के लिए पंजीकरण नहीं कर पाएंगे।
  • जमीन का पेपर – आपके पास जमीन जरूरी के कागजात होना अनिवार्य है।
  • बैंक अकाउंट – जिस भी बैंक खाते की जानकारी आप देंगे, उसी बैंक खाते में सहायता राशी दी जाएगी।
  • मोबइल नंबर – ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास मोबइल नंबर होना ज़रूरी है, जिस पर आप आवेदन के समय ओटीपी प्राप्त कर सकें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो – 04
पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

ऑनलाइन पीएम किसान सम्मान निधि में आवेदन : मै यहाँ पे आप को ऑनलाइन कैसे आवेदा करना है स्टेप बाई स्टेप नीचे बताया हूँ आप से निवेदन है  इस पोस्ट को पूरा पढ़े कर अपना आवेदन करें जिससे कोई गलती न हो और आप का पैसा समय से आप के बैंक अकाउंट में आता रहे , देर न करते हुए आइये जानते है .

PM Kisan Ki Daswi Kist Kab Aayegi
PM Kisan Ki Daswi Kist Kab Aayegi

नोट :- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते समय आपको कुछ जानकारी जानना जरूरी है जब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा उसमे आप देखेंगे सबसे ऊपर में कुछ सेलेक्ट करना है , गाँव वाले Rural Farmer Registration को और जो नगरपालिका या शहर वाले Urban Farmer Registration को सेलेक्ट करेंगे , और आगे अपना आधार नम्बर /मोबाइल नम्बर /राज्य और कैप्चा कोड को भर कर Send Otp पर क्लिक करें , आप के मोबाइल नम्बर पर एक otp आएगा ,उसको भर कर अपना मोबाइल नम्बर वेरीफाई करलें .

पीएम किसान सम्मान निधि का फॉर्म कैसे भरें ?

ऑनलाइन पीएम किसान का फॉर्म अप्लाई कैसे करें : दोस्तों ऊपर में हमने बताया PM kISAN का रजिस्ट्रेशन कैसे करते है , इसके बाद आपको इसका फॉर्म भी भरना पड़ेगा जिस्म आप का सारी डिटेल्स जैसे नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर ,बैंक खाता नंबर ,ब्लाक, जिला ,राज्य ,आप की खातूनी आदि की जानकारी आपको इस फॉर्म को भरना पड़ेगा .

PM Kisan Ki Daswi Kist Kab Aayegi
PM Kisan Ki Daswi Kist Kab Aayegi

नोट :- दोस्तों आवेदन फोर्म में दिया गया सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद आपको कुछ दस्ताबेज को अपलोड भी करना पड़ेगा जैसे यहाँ निचे दियुआ गया है

  • खतौनी की फोटो कॉपी pdf में साइज़ 100 kb तक
  • आधार की फोटो कॉपी pdf में साइज़ 100 kb तक
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी pdf में साइज़ 100 kb तक
पीएम किसान की दसवीं क़िस्त को कैसे चेक करें ?

पीएम किसान का पैसा कैसे देखें : दोस्तों हमें उम्मीद है आप लोग अच्छे से पीएम किसान में मेरे द्वारा बताये गए तरीको से रजिस्ट्रेशन करने के बाद पीएम का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर चुके होंगे , दोस्तों ये सब करने के बाद आप लगभग एक माह बाद इस का स्टेटस भी चेक करना होगा कि मेरा पैसा आया है की नहीं , आइये जानते है .

  1. सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा या आप PM KISAN को गूगल में सर्च करके या www.pmkisan.gov.in पर जाकर इसके होम पेज पर जा सकते है .
  2. PM KISAN के अधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच कर नीचे Farmer Corner वाले सेक्शन में Beneficiary Status पर एक बार क्लिक करना होगा .
  3. अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा , जिसमे A
  4. दोस्तों इसमें सी कोई एक डिटेल्स भरना होगा और Get Data पर क्लिक कर देना है , आपके सामने पूरी डिटेल्स खुल जाएगी , अगर कोई गलती भी फॉर्म भरते समय उसको भी इस फॉर्म में दिखाई देगा .
  5. अगर कोई गलती होगी उसको भी आप जनसेवा केंद्र अथवा कृषि भवन में अपने दस्ताबेज के साथ जाकर फॉर्म में सुधार करवा सकते है .
  6. दोस्तों ये काम आप ऑनलाइन घर से ही अपने मोबाइल फ़ोन से चेक कर सकते हैं

जरूरी सूचना :- केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है। सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था।

तो दोस्तों आज की जानकारी पीएम किसान की दसवीं क़िस्त कब मिलेगी ,PM Kisan Ki Daswi Kist Kab Aayegi ,आप लोगों को कैसी लगी उम्मीद करता हूँ अच्छे से समझ में आया होगा ,अगर इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी आप के मन में सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करें हम आप की जल्द से जल्द सहायता करेंगे आज हमने जाना पीएम किसान का पैसा कैसे देखें आप का अपना साथी www.pleaseindia.com//////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!