Mobile Me Whatsapp Call Recording Kaise Kare || व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें

Mobile Me Whatsapp Call Recording Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे व्हात्सप्प पर जब भी कोई विडियो कॉल या फिर वोइस कॉल करता है तो उसकी कॉल रिकॉर्डिंग कोई नहीं कर सकता है , या ये कहें इन्टरनेट से जब कोई किसी को कालिंग करता है तो अगर हम चाहें उसकी कॉल रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ले .

Mobile Me Whatsapp Call Recording Kaise Kare
Mobile Me Whatsapp Call Recording Kaise Kare

तो ऐसा करना संभव नहीं है , लेकिन मैंने आप सब के लिए एक बहुत ही बढ़िया ट्रिक निकला है जिसके जरिये आप व्हात्सप्प पर किये गए विडियो काल या वोईस कॉल की रेकॉर्डिंग अपने फ़ोन में बहुत ही आराम से कर सकते है .

Mobile Me Whatsapp Call Record Kaise Kare

Mobile Me Whatsapp Call Record Kaise Kare : दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल में किसी का व्हात्सप्प कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो यह पोस्ट आप के लिए है आप इस जानकारी को शुरू से अंत तक पढ़े और इसमें दिए गए सभी जरूरी स्टेप को फोलो करके किसी भी व्हात्सप्प कॉल को आसानी से अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर लें .

दोस्तों जो ट्रिक मै व्हात्सप्प कॉल रिकॉर्डिंग करने की बता रहा हूँ वह एक दम सही है आप इसको जरूर इस्तेमाल कर सकते है और आपको इससे कोई दिक्कत भी नहीं होगा और नही आपके मोबाइल पर कोई बुरा प्रभाव पड़ेगा .

Mobile Me Whatsapp Call Recording Kaise Kare Download

दोस्तों इस समय मार्केट में लोगों के पास दो तरह के मोबाइल उपलब्ध है जो की एक है एंड्राइड बेस्ड और दूसरा है आईफोन आई ओ एस बेस्ड , जो ट्रिक मै व्हात्सप्प कॉल रिकॉर्ड करके डाउनलोड करने का बता रहा हूँ वह इन दोनों एंड्राइड ओर आई फ़ोन दोनों में इस्तेमाल कर सकते है .

इसे भी जाने : – गर्लफ्रेंड का Whatsapp Hack Kaise Kare 2023 – मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें

एंड्राइड यूजर ओर आई फ़ोन यूजर दोनों के लिए अलग – अलग तरीका है जो मै नीचे में स्टेप बाई स्टेप बताया हूँ आप सावधानी पूर्वक मेरे बताये गए ट्रिक का इस्तेमाल करके व्हात्सप्प काल की रिकॉर्डिंग कर सकते है .

Whatsapp Call Recording Kaise Kare – Android User

दोस्तों यह एक बहुत ही कारगर तरीका है किसी भी व्हात्सप्प कॉल या फिर व्हात्सप्प विडियो कॉल की रिकॉर्डिंग की आप अगर एक एंड्राइड यूजर है तो आप नीचे में दिए गए सभी स्टेप्स को फोलो करके व्हात्सप्प कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते है और इसे सुन सकते है .

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में चले जाना है .
  • गूगल प्ले स्टोर में आपको एक निः शुल्क मोबाइल एप्प – Cube ACR को सर्च करना है .
  • इस Cube ACR Call Recording एप्प को जल्दी से अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना होगा .
  • उसके बाद आपको इस Cube ACR मोबाइल एप्प को ओपन कर लेना होगा .
  • सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें या परमिशन को Allow कर दें .
  • अब आप किसी भी आदमी को कॉल करके चेक करें .
  • सभी व्हात्सप्प की कॉल डिटेल्स आपके मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगी .
Whatsapp Call Recording Kaise Kare – I Phone User

एप्पल आई फ़ोन ने आईओएस 11 के साथ एक बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर फीचर जोड़ा है, जो काफी बढ़िया किसी भी व्हात्सएप्प को रिकॉर्ड करने के लिए, आप इस सुविधा का उपयोग करके आसानी से अपने आई फ़ोन पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं , आई फ़ोन पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए किसी अन्य एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है .

  1. सबसे पहले आपको आप अपने आई फ़ोन की सेटिंग में जाएँ .
  2. वहां पर आप Contro Centre को ओपन करें , और Customize Control पर क्लिक करें .
  3. यहाँ पर दिए गए लिस्ट में स्क्रीन रिकॉर्डिंग विकल्प को सेलेक्ट करें .
  4. व्हाट्सएप ऐप का उपयोग करके उस व्यक्ति को कॉल करें जिसका आप कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं .
  5. कॉल ख़त्म होने पर रिकॉर्डिंग रोक दें और फ़ाइल को अपने डिवाइस में सेव करलें .
  6. इस तरह से आपके आई फ़ोन में व्हात्सप्प की ऑडियो और विडियो कॉल डाउनलोड हो जाएगी .
Whatsapp Call Recording Kaise Kare Computer Me

व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें : दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी की व्हात्सप्प ऑडियो कॉल या व्हात्सप्प की विडिओ कॉल की रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है लेकिन आपको बता दे यह सिर्फ विंडोज 11 पर ही हो सकता है उससे नीचे की विंडोज में यह सुबिधा अभी नहीं है .

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में एक गेम डाउनलोड करना होगा , जिसका नाम Xbox गेम है .
  • Xbox Game को अपने कंप्यूटर में इस्न्ताल कर लेना हो और फिर ओपन कर लेना होगा .
  • उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में व्हात्सप को ओपन कर लेना होगा ओर अपने व्हात्सप्प अकाउंट को लॉग इन कर लेना होगा .
  • अब अपने कीबोर्ड में एक साथ WINDOW+G प्रेस करें .
  •  अब यहाँ पर एक विंडो खुल जाएगी और उसमे व्हात्सप्प को सेलेक्ट कर लेना होगा .
  • खुले हुए विंडो में रिकॉर्डिंग को ऑन करें , और किसी को व्हात्सप्प के माध्यम से कालिंग करें .
  • अब रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आपको तुरंत कीबोर्ड में WINDOW+ALT+R को प्रेस कर देना होगा .

इस तरह से आपकी रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी , रिकॉर्डिंग कहाँ सेव हुई है उसके लिए आपको नीचे में See My Captures बटन पर क्लिक करके देख सकते है .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!