Loan Kaise Le Mobile Se – मोबाइल एप्प से लोन कैसे लें

मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है
मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है

Loan Kaise Le Mobile Se : हेल्लो दोस्तों आज की जानकारी Loan Kaise Le Mobile Se जान कर आप हैरान हो जायेंगे कि ऐसा भी कभी हो सकता है .आज की जानकारी बहुत ही खास होने वाली है , आज मै आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने मोबाइल से लोन कैसे ले सकते है या फिर आप Loan Kaise Le Mobile Se की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे , और आप तुरंत ही लोन के लिए ऑनलाइन अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है , आपको तुरंत कुछ ही सेकंडों में आपके खाते में पैसा आ जायेगा , पको लोन लेने से पहले आप की कुछ जरूरी दस्ताबेजों की जानकरी भरना होगा , लोन की सारी प्रकिरिया पूरे होते ही पैसा आप को जायेगा , आप अपना कम आसानी से कर पाएंगे .

मोबाइल से लोन लेने के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेज ?

मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा : दोस्तों अगर पको मोबाइल से ऑनलाइन लोन लेना है तो आपको कुछ जरूरी आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी , नीचे मै लिस्ट के रूप में बताया हूँ आप सबसे पहले इसको इक्कठा कर ले , और यदि आपका यह डाक्यूमेंट्स नहीं बना है तो आप जल्दी से बनवा ले , फिर आपको लोन मिलने में कोई परेसानी नहीं होगा .

पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Personal Loan)
  • पहचान का प्रमाण ( आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
  • निवास का प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट)
  • आय का प्रमाण (पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्‍टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
बिज़नस लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Business Loan)
  • आधार कार्ड किसी भी तरह के लोन या फिर वित्तीय लेनदेन के लिए वर्तमान में आधार कार्ड का होना बहुत ही जरूरी है।
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजनेस का प्रमाण पत्र
  • आयकर रिटर्न
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आयडी

ऑनलाइन लोन देने वाले कौन कौन से मोबाइल एप्प है ?

मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है : दोस्तों आप सभी को पता होगा जो मोबाइल एप्प प्रयोग करते होंगे जैसे – Facebook , Instagram , YouTube , Twiter , Face App आदि मोबाइल एप्प है , ये एप्प आपको फ्री में गूगल प्ले स्टोर में मिल जाता है ,इसी प्रकार से लोन के लिए भी गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे एप्प आपको मिल जायेंगे , यहाँ मै आपको कुछ बहुत ही अच्छे मोबाइल आप के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से मोबाइल से ही लोन के अप्लाई कर सकते है , और कुछ सेकंडो में आपका पैसा बैंक खाते में आ जायेगा .

  1. Dhani App (धनी एप्प )
  2. Money Tap App (मनी टैप)
  3. Paytm App (पेटीएम एप्प )
  4. Mobikwik (मोबिक विक )
  5. Google Pay(Tez) (गूगल एप्प )
  6. Phone Pay App (फ़ोन पे एप्प )
  7. PaySense App (पेसेंस)
  8. Indialends App (इंडिया लेंड्स एप्प )
  9. Kredit Bee App (क्रेडिट बी एप्प )
  10. InstaMoney App (इन्स्टा मनी एप्प )
  11. Truebalance App (ट्रूबलेंस एप्प )
  12. AmpleCash App (एमप्ले कैश एप्प )
  13. Navi App (नावी एप्प )
  14. Bndhan Bank

दोस्तों ऊपर में हमने कुछ जरूरी बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया है ,यह मोबाइल एप्प आपको आपके मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा , जो की एकदम फ्री है .

Dhani App से loan कैसे लें पूरा प्रोसेस ?

मोबाइल एप्प से लोन कैसे लें : धनी एप्प से लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीमेल और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है , आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा कोई भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है, धनी एप्प से 3 मिनट में लोन लिया जा सकता है और आपके वॉलेट में 2 से 3 मिनट में लोन धनराशि ट्रांसफर कर दिया जाता है।

  • सबसे पहले धानी एप्प को गूगल प्ले स्टोर से Download कर लेना है और अपने Phone में Install कर लेना है .
  • उसके बाद आप अपना Mobile Number डालकर Sign in/sign up बटन पर क्लिक कर देना है .
  • फिर आपका Mobile Number आटोमेटिक Verify होगा , उसके बाद आपका Dhani App पर Account बन जायेगा।
  • इसके बाद Personal Loan का विकल्प मिलेगे , उसको सेलेक्ट कर लेना है .
  • फिर Loan राशी, Month(क़िस्त के लिए), JOB(क्या काम करते हो उसके लिए), Salary जो भी डिटेल्स हो , सब सही भर दीजिये , और Next बटन पर क्लिक कर दीजिये।
  • एक बार फिर से अपना Details अच्छे से भर दीजिये. और Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये ,
  • दोस्तों इसमें 24 घंटे का समय लगेगा और आपके पास मोबाइल एप्प पर Notification आएगा . जिसमे बताया जायेगा कि आपका लोन पास हुआ है या नहीं।
  • लोन पास होने पर Bank Account Number और IFSC Code की जानकारी भरनी होगी और जो Dhani Company वाले आपके बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर कर देंगे .
  • दोस्तों इस तरह इस आप अपने धनी एप्प की मदद से आपको लोन मिल जायेगा , और ज्यादा जानकारी के लिए धनी कस्टमर केयर से बात कर सकते है .
Money Tap App से लोन कैसे लें ?

मोबाइल एप्प से लोन कैसे लें : दोस्तों मनी टैप कंपनी एक पर्सनल लोन देने वाली कंपनी है , इसके माध्यम से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं , इससे आप 3000 से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं , Money Tap App क्रेडिट लाइन एप्प है , यह Personal Loan के साथ Credit Card में भी सहायक होता है।

  • Money Tap App से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने फोन पर इंस्टाल करना होगा।
  • Money Tap डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • एप्प डाउनलोड करने के बाद इसमें जीमेल आईडी से अकाउंट बना लें।
  • उसके बाद उसमे पूछे गए सभी जानकारी डालें जिससे आपके पास Pre – Approval का मेसेज आएगा।
  • फिर फाइनल अप्रूवल के बाद बैंक से आपके दस्तावेजों और KYC वेरिफाई करने के लिए एजेंट आपके घर आएगा और आपकी पर्सनल लोन की फोर्मलिटिस पूरी करेंगे।
Ample Cash एप्प से लोन कैसे लें ?
  1.  दोस्तों सबसे पहले आप को प्ले स्टोर के माध्यम से AmpleCash एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा , और इसे इंस्टाल करना होगा .
  2. इस एप्प के जरिए आप 5 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन मिनटों में फाइनेंस करा सकते हैं। AmpleCashको इंस्टॉल करने के बाद सभी परमिशन को Allow कर देना है .
  3. इसके ठीक बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा .
  4. Apply Now पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि उनके सामने एक नया पेज ओपन होगा ,जिसमें यूजर से मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  5. और उसी नंबर पर यूजर को ओटीपी भी प्राप्त होगा जिससे आपको दर्ज करना पड़ेगा।
  6. मोबाइल नंबर दर्ज करने के ठीक बाद आपको KYC Documents पर क्लिक करना होगा
  7. जिसमें आप से विभिन्न जानकारी मांगी जाएगी जिसमें Selfie Photo, Aadhar Card का फ्रंट पेज फोटो के अलावा Aadhar Card की बैक फोटो और Pan Card की फोटो भी मांगी जाएगी।
  8. इसके बाद ही यूजर का KYC कम्पलीट माना जाएगा।
  9. KYC Complete के पूरे होते ही यूजर को अपनी बेसिक जानकारी देती जानी है जिसके तहत आपको Name , Address , Pin Code , City आदि की जानकारी दर्ज करनी हैं।
  10. इसके बाद आपको Start पर क्लिक करना होगा। जिसमे आपको Bank Detail देनी होगी और बैंक अकाउंट देने के के बाद आपका अप्रूव हो जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।
  11. आपको बता दें इस एप्लीकेशन के द्वारा 91 दिन से 180 दिनों तक के लिए यूजर को लोन मिलता है।
  12. इस तरह से आपको लोन अदा करने के लिए बहुत अधिक दिन मिलते हैं।

Bandhan Bank से लोन कैसे ले सकते है ?

  • इसके लिए आप सबसे पहले बंधन बैंक की वेबसाइट – https://bandhanbank.com/ पर जाना होगा , यहां आपको Loan लेने से संबधित कुछ जरूरी जानकारी दी गई होगीं , आप इन्‍हें पूरी तरह से पढ़ लीजिए , यहां हम आपको बता दें कि आपको इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपका बंधन बेंक मे खाता हो ही।
Bandhan Bank से लोन कैसे ले सकते है ?
Bandhan Bank से लोन कैसे ले सकते है ?
  • BANDHAN BANK के होम पेज पर PERSONAL लिखा होगा इसपर क्लिक कर देना है .
  • आगे FREEDOM के नीचे LOAN लिखा होगा इस पर क्लिक कर देना है . यहाँ पर आपको आठ प्रकार का लोन मिल जायेगा
  • इसके बाद आप Apply Now पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो कि आपको सही सही भरनी है।
  • सभी जानकारी देने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए। अब आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि आपको बैंक की तरफ से फोन किया जाएगा। जिस दौरान आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी।
  • इसके बाद आपकी दी हुई जानकारी पर निर्भर करेगा कि आपको तुरंत लोन‍ दे दिया जाता है या कागजात के साथ बैंक में जाना होगा। यदि आपको तुरंत लोन दिया जाता है तो आपको और भी कुछ कागजात अपलोड करने होंगे। जिसके बारे में आपको बैंक की तरफ से बता दिया जाएगा।

दोस्तों इस तरह से हमने आपको कई सारे मोबाइल एप्प के बारे में बताया , जो आपको अच्छा लगे आप अपने लोन के लिए आवेदन कर सकते है , आज हमने जाना Loan Kaise Le Mobile Se , धनी एप्प से लोन कैसे लें , मनी टैप से लोन कैसे ले , बंधन बैंक से लोन कैसे लें , फ़ोन पे से लोन कैसे लें , गूगल पे से लोन कैसे लें , इन्स्टा मनी एप्प से लोन कैसे लें , पेटीएम से लोन कैसे लें , आदि इस पोस्ट से सम्बंधित अगर अप का कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है आपका अपना साथी WWW.PLEASEINDIA.COM ////////////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!