Blogging Kaise Start Kare – ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए ?

Blogging Kaise Start Kare
Blogging Kaise Start Kare

Blogging Kaise Start Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के जानकारी बहुत ही दमदार है अगर आप इसको जान जायेंगे तो आपका जीवन साकार हो जायेगा जी हाँ दोस्तों हमने आपको सही बताया है आगे जब पूरा पोस्ट की जानकारी Blogging Kaise Start Kare पड़ेंगे तब आपको पूरा विश्वासहो जायेगा , आप सभी जानते होंगे वर्तमान समय में कितना वेरोजगारी चल रहा है और अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने पे विश्वास रखते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा , आइये जानते है घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते है और Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है .

2023 Me Blogging Kaise Start Kare ?

दोस्तों जिसकी मैंने ऊपर में थोडा सा जिक्र घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते है का किया था , इस बात में कितनी सच्चाई है मुझे नहीं पता है किआप सब क्या सोचते है लेकिन मै आपको दावे के साथ कह सकता हूँ की लोग रोजाना घर बैठे अपने कंप्यूटर और मोबाइल के माध्यम से पैसा कम रहे है या ये कहें ब्लोग्गिंग करके लाखो रूपये कम रहे है , उदाहरण के लिए आप मेरा पोस्ट पड़ रहे है आप सोच लीजिये आप मुझको घर बैठे पैसा कम कर दे रहे है , ये सब ब्लॉग्गिंग के माध्यम से हो रहा है . आज के पोस्ट में आपको यही सब बताने वाला हूँ कि Blogging Kaise Start Kare और इस Blogging से पैसे कैसे कम सकते है .

Blogging Start करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

दोस्तों ब्लॉग्गिंग (Blogging) की शुरुआत करने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती है जो नीचे में लिस्ट के माध्यम से समझाया हूँ उससे पहले आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में थोडा जानकारी होना जरूरी है , इसके लिए आपको Youtube पर ब्लॉग्गिंग कैसे स्टार्ट करे का विडियो देख सकते है या फिर गूगल पर Blogging Kaise Start Kare सर्च करके तीन या चार पोस्ट पढ़ सकते है .

  • आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए .
  • इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए .
  • आपको टाइप करना आना चाहिए .
  • आपको इन्टरनेट का थोडा ज्ञान होना चहिये .
  • एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए .
  • एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा .
  • एक वेबसाइट होना चाहिए Blogger या WordPress पर .

Blogger पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाये ?

Blogging Kaise Start Kare : दोस्तों blogger पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है , आपको बता दे Blogger , गूगल का एक प्रोडक्ट है जिस पर अपने जीमेल आईडी से login करके अपना खुद का वेबसाइट फ्री में बना सकते है , अगर आप पहली बार वेबसाइट बनाना सीख रहे है तो आपके लिए यह सबसे अच्छा प्लेटफार्म है , यहाँ पर आपको डोमेन नहीं खरीदना पड़ेगा blogger का blogspot.com Domain और Hosting दोनों एक साथ फ्री में मिल जाती है , जल्दी से वेबसाइट क्रिएट करने के बाद आपको अपने वेबसाइट का नाम सेलेक्ट कर लेना है , उसके बाद कोई अच्छा से वेबसाइट का थीम लगा लेना है .

ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए ?

और जिस क्षेत्र में आपको नोलेज है उस के बारे में आपको रोजाना अपने Blogger वेबसाइट पर पोस्ट लिखना आरंभ कर देना है , लगभग तीस पोस्ट हो जाने के बाद आपको एक और गूगल के प्रोडक्ट Google Adsense पर उसी जीमेल आइडी से एक अकाउंट बना लेना है तुरंत अपने वेबसाइट को Google Adsense से कनेक्ट करके अप्लाई कर देना है . दो दिनो के अन्दर आपके जीमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमे Google Adsense से अप्रूवल मिलने का न्यूज़ दिया रहता है , यह Google Adsense हमको वेबसाइट पर काम करने का पैसा डेता है , आपको बता दे जितने लोग आपके वेबसाइट पर लिखा गया पोस्ट पड़ेंगे उसी प्रकार से दिन पे दिन आपकी कमाई बढ़ती जाएगी .

WordPress पर वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमायें ?

दोस्तों ऊपर में हमने आपको Blogger पर वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते है उसके बारे में बताया है , WordPress पर वेबसाइट बनाना थोडा Costly है मतलब Blogger पर हमको डोमेन और होस्टिंग साथ में फ्री का वेबसाइट की थीम भी बिलकुल फ्री में मिल जाता है लेकिन WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए हमको डोमेन , होस्टिंग ,थीम का अलग अलग पैसा देना पड़ता है , जो की नए ब्लॉग्गिंग करने वालों के लिए थोडा मुस्किल है , इसलिए आप पहले Blogger पर वेबसाइट बनाकर कुछ पैसा कमा ले बाद में WordPress पर वेबसाइट बनाकर पैसे कम सकते है , अगर बात करे दोनों में अंतर की तो Blogger एक साधारण वेबसाइट है जबकि WordPress एक Professional वेबसाइट में आती है .

वेबसाइट के लिए डोमेन और होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे ?

दोस्तों अगर आप WordPress या किसी अन्य Plateform पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तभी आपको डोमेन , होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है , डोमेन , होस्टिंग इन्टरनेट पर बहुत सारी कम्पनियाँ जैसे – Godaddy , Bigrock, Namechep, Hostinger, Hostkarle आदि अनगिनत वेबसाइट है जो आपको अलग अलग दामो में होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइड करती है , आपको अपने सुबिधा के अनुसार होस्टिंग और डोमेन खरीद लेना है , इसके बाद आपको अपने वेबसाइट पे काम करके ऑनलाइन पैसे कमाना स्टार्ट कर देना है .

किस Topic या विषय पर ब्लॉग या पोस्ट लिखना चाहिए ?

दोस्तों यह सवाल बहुत लोगों का है आये दिन हमारे पोस्ट में कमेंट करके पूंछते रहते है कि हमको किस विषय पर अपने वेबसाइट पर जानकारी देना है जिससे की अच्छी कमाई हो सके , दोस्तों सबसे पहले आपको अपने ऊपर भरोषा करना होगा आप मदद के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जिनसे हेल्प ले सकते है , आइये मै आपको कुछ उदाहरण देकर समझता हूँ इनमे से आप किसी भी टोपिक पर पोस्ट लिख सकते है .

  • किसी सरकार की योजना के बारे में
  • हेल्थ औत फिटनेस के बारे में
  • योगा के बारे में
  • स्टोरी और शायरी लिख सकती है
  • फ़ैशन के बारे में
  • खाना की रेसिपी के बारे में
  • मार्केटिंग के बारे में
  • बैंकिंग के बारे में
  • पढाई के बारे में
  • नयी तकनीकी के बारे में

आप क्या दुनिया को बता सकते है अपने भाषा में जिससे लोगो की मदद हो सके यही सोचकर आपको टोपिक सोच कर आगे काम कर सकते है .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Blogging Kaise Start Kare उम्मीद करता हूँ आप सभी को अच्छे से समझ में आया होगा , अगर आपके मन में इस पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूँछ सकते है , हम आपके जबाब तुरंत देने की कोशिश करेंगे आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / और यह जानकारी अपने दोस्तों ,  परिवार व रिश्तेदारों के साथ साझा करना मत भूलियेगा धन्यवाद !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!