Aadhar Card Kaise Kare Download – आधार कार्ड

Aadhar Card Kaise Kare Download : हेलो दोस्तों अभी अगर आपने अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं किया है तो आप जल्दी से डाउनलोड कर लीजिये नहीं तो आपको कही जरूरत पड़ने पर घर पे जाना पड़ सकता है , मै आपको एक बहुत ही अच्छी तरकीब बताने वाला हू जिसके माध्यम से आप खुद ही अपने आधार कार्ड को पीडीएफ फाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते है , बस आपको मेरे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फालो करना है , आपका डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा , दोस्तों इससे क्या होगा जब भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी आप तुरंन्त अपने मोबाइल से कहीं  पर इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते है , आपको जेब में आधार कार्ड को रखने की आवश्यकता नहीं है .

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड और ई-आधार कार्ड और एम-आधार कार्ड क्या है ?

दोस्तों आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है, इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है , इसको बनवाना सबके लिए जरूरी हो गया है चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो सबके लिए जरूरी हो गया है , अगर अभी आपका या फिर आपके बच्चों या बुजुर्ग में से किसी का भी आधार कार्ड नहीं बना है जल्दी से आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर बनवा ले अन्यथा आपका बहुत सारा काम रूक सकता है , दोस्तों आधार कार्ड भारत में जनवरी 2009 में भारत सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का गठन किया , इस प्राधिकरण के गठन के बाद सितंबर 2010 से आधार कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया .

ऑनलाइन मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप सभी देशवाशियों का आप सभी मिलकर अपना कार्ड बनवा लिए होंगे और कुछ लोग अभी भी बनवा रहे होंगे , अब बात है आधार कार्ड डाउनलोड करने की तो मैंने नीचे पूरा तरीका आपको बताया हूँ वैसे तो पहली बार जब हमारा अधार कार्ड बना होगा बीस या पच्चीस दिन के अंतराल में हमारा आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से हमारे घर पर आ गया होगा लेकिन हम हर जगह पे अपने फिजिकल आधार कार्ड को नहीं ले जा सकते है क्योंकि कही पर गिरने ,गम हो जाने ,चोरी हो जाने या फिर भूज जाने का खतरा रहता है , आज के डिजिटल ज़माने में हम अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रख सकते है , कहीं पर काम पड़ने पर इसका उपयोग कर सकते है , आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन तरीके है आइये जानते है .

  1. आधार नम्बर के द्वारा
  2. वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा
  3. एनरोलमेंट आईडी द्वारा

आधार नम्बर के द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते है ?

Aadhar Card Kaise Kare Download : दोस्तों जब भी आपका आधार कार्ड बना होगा तो उसमे ऊपर में ही बारह अंक का नम्बर लिखा हुआ होता है वही हमारा आधार नम्बर होता है , आज हम लोग इस आधार नम्बर की मदद से अपना आधार कार्ड मोबाइल में डाउनलोड करना जानेंगे , आपको पूरा प्रोसेस पढ़ कर सीखना है और तुरंत डाउनलोड कर लेना है .

  • दोस्तों सबसे पहले आपको आधार/UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा , या फिर आप इसका गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउन कर सकते है .
  • आधार/UIDAI के वेबसाइट पर पहुँचने पर आपको Get Aadhar लिखा दिख रहा होगा , आपको इस पर क्लिक कर देना है .
  • यहाँ पर आपको थोडा नीचे आ जाना है,आपको Download Aadhar लिखा मिल जायेगा ,आपको इस पर क्लिक कर देना है .Kaise Kare Aadhar Se Pan Link – आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक
  • एक बार फिर से आपको Download Aadhar लिखा मिल जायेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है . जिसके बाद आपके सामने myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट खुलकर आ जाएगी .
आधार नम्बर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आधार नम्बर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • अब यहाँ पर आपको अपना 12 अंको का आधार नम्बर डाल देना है , बगल में लिखा हुआ कैप्चा कोड लिखना है और नीचे में Send OTP पर क्लिक कर देना है .
  • तुरंत ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आ जायेगा उसको नीचे के बॉक्स में भर देना है और नीचे में पूछी गई सर्वे डिटेल्स को टिक करके वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक कर देना है .
  • आपका आधार कार्ड तुरंत आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा , इसके बाद आपको डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को ओपन करना है .
  • जैसे ही आप डाउनलोड आधार को खोलेंगे आपसे एक पासवर्ड मांगेगा , वह पासवर्ड आपका नाम अंग्रेजी के कैपिटल लैटर में चार लेटर साथ में आपके जन्मतिथि का केवल चार अंक का वर्ष (उदाहरण – MONU1999) डाल देना है .
वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

दोस्तों ऊपर के प्रोसेस में मैंने आपको आधार नम्बर से आधार पीडीएफ में डाउनलोड करने का तरीका बताया हूँ , अब यहाँ पर आपको आपके वेर्चुअल आईडी जिसे हम VID के नाम से जानते है , इसके माध्यम से आप कैसे अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है आइये जानते है .

  • दोस्तों सबसे पहले आपको आधार/UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा , या फिर आप इसका गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउन कर सकते है .
  • या फिर आप अपने किसी वेब ब्राउज़र में UIDAI लिख कर सर्च कर सकते है , दिए गए पहले लिंक – https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करके आधार के वेबसाइट पर पहुँच सकते है .
  • आधार/UIDAI के वेबसाइट पर पहुँचने पर आपको Get Aadhar लिखा दिख रहा होगा , आपको इस पर क्लिक कर देना है .
  • यहाँ पर आपको थोडा नीचे आ जाना है,आपको Download Aadhar लिखा मिल जायेगा ,आपको इस पर क्लिक कर देना है .Aadhar Se Driving Licence Kaise Banwaye – ड्राइविंग लाइसेंस
  • एक बार फिर से आपको Download Aadhar लिखा मिल जायेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है . जिसके बाद आपके सामने myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट खुलकर आ जाएगी .
वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • अब यहाँ पर आपको Virtual ID पर टिक करके अपना 16 अंको का डिजिटल वर्चुअल आईडी डाल देना है , बगल में लिखा हुआ कैप्चा कोड लिखना है और नीचे में Send OTP पर क्लिक कर देना है .
  • तुरंत ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आ जायेगा उसको नीचे के बॉक्स में भर देना है और नीचे में पूछी गई सर्वे डिटेल्स को टिक करके वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक कर देना है .
  • आपका आधार कार्ड तुरंत आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा , इसके बाद आपको डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को ओपन करना है .
  • जैसे ही आप डाउनलोड आधार को खोलेंगे आपसे एक पासवर्ड मांगेगा , वह पासवर्ड आपका नाम अंग्रेजी के कैपिटल लैटर में चार लेटर साथ में आपके जन्मतिथि का केवल चार अंक का वर्ष (उदाहरण – SONU1988) डाल देना है .
एनरोलमेंट आईडी द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों ऊपर के प्रोसेस में मैंने आपको आधार नम्बर से आधार पीडीएफ में डाउनलोड करने का तरीका बताया हूँ , अब यहाँ पर आपको आपके वेर्चुअल आईडी जिसे हम VID के नाम से जानते है , इसके माध्यम से आप कैसे अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है आइये जानते है .

  • सबसे पहले आप अपने किसी वेब ब्राउज़र में या गूगल में UIDAI लिख कर सर्च कर सकते है , दिए गए पहले लिंक – https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करके आधार के वेबसाइट पर पहुँच सकते है .
  • या फिर आप आधार/UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा , या फिर आप इसका गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउन कर सकते है .
  • आधार/UIDAI के वेबसाइट पर पहुँचने पर आपको Get Aadhar लिखा दिख रहा होगा , आपको इस पर क्लिक कर देना है .pvc aadhar card online apply Kaise Kare -आधार PVC कार्ड
  • यहाँ पर आपको थोडा नीचे आ जाना है,आपको Download Aadhar लिखा मिल जायेगा ,आपको इस पर क्लिक कर देना है .
  • एक बार फिर से आपको Download Aadhar लिखा मिल जायेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है . जिसके बाद आपके सामने myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट खुलकर आ जाएगी.
  • अब यहाँ पर आपको Enrolment ID पर टिक करके अपना 28 अंको का डिजिटल वर्चुअल आईडी डाल देना है , बगल में लिखा हुआ कैप्चा कोड लिखना है और नीचे में Send OTP पर क्लिक कर देना है .
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • तुरंत ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आ जायेगा उसको नीचे के बॉक्स में भर देना है और नीचे में पूछी गई सर्वे डिटेल्स को टिक करके वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक कर देना है .
  • आपका आधार कार्ड तुरंत आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा , इसके बाद आपको डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को ओपन करना है .
  • जैसे ही आप डाउनलोड आधार को खोलेंगे आपसे एक पासवर्ड मांगेगा , वह पासवर्ड आपका नाम अंग्रेजी के कैपिटल लैटर में चार लेटर साथ में आपके जन्मतिथि का केवल चार अंक का वर्ष (उदाहरण – ATUL1986) डाल देना है .

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Aadhar Card Kaise Kare Download उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आया होगा , ऊपर में दिए गए सभी प्रोसेस को फालो करके आप आसानी से अपना सुरक्षित आधारकार्ड पीडीएफ में डाउनलोड कर पायेंगे , अगर इस पोस्ट की जानकारी आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें,आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल में,कैसे करें ई-आधार डाउनलोड, से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है टी आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें लिख या पूँछ सकते है आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ||धन्यवाद||

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!