UP Ganna Parchi Calender Kaise Dekhe – गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें

UP Ganna Parchi Calender Kaise Dekhe : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज की जानकारी में अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप एक किसान है अपने गन्ना की पर्ची सम्बंधित जानकारी देखना चाहते है तो आप यहाँ पर मेरे द्वारा बताये गए जानकारी से अपने सम्पूर्ण गन्ना पर्ची , गन्ना का भुगतान ,गन्ना कैलेंडर 2022, गन्ना का भुगतान 2023 आदि की जानकारी आपको बिस्तार से मिलेगा , आज की जानकारी UP Ganna Parchi Calender Kaise Dekhe  की है , जिसमे हम लोग जानेंगे ऑनलाइन मध्यम से गन्ना की पर्ची कैसे देख सकते है , आपसे अनुरोध है कृपया इस पोस्ट की जानकारी को पूरा पड़े तभी आप सम्म्पूर्ण जाकारी अच्छे से समझ पाएंगे ।

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें

उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022 क्या है ?

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022 : दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हमको यह मालूम होना चाहिए कि यह गन्ना पर्ची होता क्या है और इस गन्ना पर्ची का उपयोग कहा पर किया जाता है , दोस्तों आपको बता दे यह गन्ना पर्ची गन्ना चीनी मीलों से ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जाता है , सभी किसान भाइयों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है वह चाहे जिस भी राज्य के किसान भाई है , इस गन्ना पर्ची से आप अपने खेत के गन्ना उपज को जब भी किसी चीनी मिल या गन्ना बिक्रय केंद्र पर बिक्री हेतू ले जाते है उसमे आपका जितना भी ट्राली गन्ना ले जाना है उसमे उसकी पूरी जानकारी रहती है जैसे – आपका कितना ट्राली गन्ना , गन्ना का प्रकार , गन्ना का तौल और कितने बजे आपको गन्ना पहुचाना है तारीख ,समय ये सब को जानकारी आपको इस गन्ना पर्ची में दर्शया गया होता है । 

गन्ना पर्ची कैलेंडर को देखने के कौन से तरीके है ?

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022 : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे इस आज के डिजिटल ज़माने में हर काम ऑनलाइन हो गया है , और हर काम सभी लोग अपने घर से ही तुरंत करना चाहते है , दोस्तों इस कड़ी में सभी किसान भाइयो के लिए हर राज्य की सरकारें जिसमे उत्तर प्रदेश सबसे उत्तम है ने अपने गन्ना किसानो को गन्ना पर्ची के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल और साथ में ऑनलाइन मोबाइल एप्प जारी किया है , जिसके माध्यम से घर बैठे ही सभी किसान भाई अपने गन्ना पर्ची ,गन्ना कैलेंडर ,गन्ना भुगतान ,गन्ना तौल आदि की जानकारी आपको मिल जाएगी , इससे किसी भी किसान भाई को परेशानी नहीं होगी , वह चाहे जब भी अपने गन्ना सम्बन्धी जानकारी आसानी ले इस माध्यम ले सकता है ।

ऑनलाइन पोर्टल से गन्ना पर्ची कैलेन्डर 2022 कैसे देखें ?

Online Ganna Parchi Calendar 2022 : दोस्तों आज के नव निर्माण भारत के डिजिटल ज़माने में हर काम आप घर बैठे कर सकते है , आइये आपको ऑनलाइन गन्ना पर्ची निकलना बताते है , आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फालो करके अपना गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022 आसानी से चेक कर पाएंगे , यह जानकारी मै उत्तर प्रदेश के किसानो के लिए दे रहा हूँ ।

  • गन्ना पर्ची कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले आपको UP Ganna Parchi Calendar 2022 के अधिकारिक वेबसाइट caneup पर जाना होगा।
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • फॉर्म में आपको कैप्चा कोड दर्ज करके “view” के  बटन पर क्लिक करना है।
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे District, Factory, Village आदि चुनना है , इसके बाद इसके नीचे select grower का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर अपना नाम चुने और इस पर क्लिक करे।
  • इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा। जहॉ आपको सभी जानकारी दिखाई देगी।
  • अब आपको नीचे दिए गए चार विकल्पों में से गन्ना कैलेंडर के विकल्प पर क्लिक करना है।
ऑनलाइन यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
ऑनलाइन यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
  • इतना करने के बाद आपके सामने गन्ना पर्ची कैलेंडर खुल जायेगा।
  • इस तरह से आप अपने गन्ना पर्ची का कैलेंडर देख सकते है । 
मोबाइल एप्प से यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें ?

मोबाइल से यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें : दोस्तों ऊपर में हमने आपको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से UP गन्ना पर्ची कैलेंडर को चेक करने के बारे में बताया , अगर आप गन्ना विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से गन्ना की पर्ची नही देखना चाहते है तो आप इसके मोबाइल एप्प से चेक कर सकते है , यह एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जायेगा , जिसका नाम E Ganna App है ।

  • दोस्तों E Ganna App आपको गन्ना विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा , आप वहां से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते है ।
  • E Ganna App आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले पर मिल जायेगा जो की एकदम फ्री एप्प है , आप यहाँ से ई गन्ना लिख कर सर्च करके डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते है ।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर डाल कर रजिस्टर करना होगा ।
  • आगे आप इसमें अपने UGC Code , Add Farmer , Select District में से किसी एक पर क्लिक करना होगा । Voter id Se Mobile Number kaise Link kare – नम्बर कैसे जोड़े वोटर id में
  • आप Add Farmer या Select District वाले बटन पर क्लिक करें , आगे की जानकारी भर देना है ।
  • आपको अपने जिस भी चीज की जानकारी चाहिए जैसे – गन्ना पर्ची , गन्ना भुगतान , गन्ना कैलेंडर ,  गन्ना ट्राली , पिछला भुगतान , गन्ना तौल आदि की जानकारी आप यहाँ पर चेक कर सकते है ।
  • इस तरह से आप E Ganna App के माध्यम से अपना यूपी गन्ना की पर्ची , यूपी गन्ना का भुक्तान , गन्ना का पेमेंट आदि जान गये होंगे ।
UP गन्ना पर्ची कैलेंडर 2022 के लाभ व विशेषताएं
  • यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अब किसानो को गन्ने और चीनी मिल से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जायेगी।
  • caneup.in पोर्टल के शुरु होने से अब किसानो को गन्ना पर्ची सम्बंधित पुछताछ या किसी भी काम के लिए बार-बार चीनी मिलो के चक्कर नही लगाने पडेंगे।
  • गन्ना पर्ची कैलेंडर के माध्यम से प्रणाली में सभी किसान भाइयों को पारदर्शिता आएगी।
  • www caneup in पोर्टल के माध्यम से अब किसान आसानी से अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके सभी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर लेगा, जिससे बिचौलियों का काम खत्म हो जाएगा।
  • गन्ना किसान इस पोर्टल के माध्यम से गन्ने की बिक्री से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको इस पोर्टल पर सर्वेक्षण डाटा, गन्ने से संबंधित कैलेंडर, मूल कोटा आदि का विवरण प्राप्त होता है।
  • इस पोर्टल पर राज्य के सभी चीनी मिलो का डाटा मौजुद है, आपको उस से भी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
  • अब सरकार ने किसानो के मदद के लिए E-Ganna App भी जारी कर दिया है, आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “UP Ganna Parchi Calender Kaise Dekhe” उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छे से समझ में आया होगा , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में न आया तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके पूँछ सकते है , हम जल्दी ही आपके सवालों का जबाब देने की कोशिश करेंगे , आपका पाना साथी www.pleaseindia.com ///

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!