E Shram Card Check Balance – E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

E Shram Card Check Balance : दोस्तों अगर अभी तक आपका पैसा e shram card का आपके खाते में नहीं पहुंचा तो सबसे पहले आपको अपने खाते को चेक करना चाहिए बाकि अगर आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट से जिसको हम सभी उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के नाम से जानते है जहाँ पर आपके e shram card registration , e shram card download , e shram card online apply आदि की जानकारी “उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड” पर मिल जाएगी . ऐसे में अगर आपका पैसा अभी तक आपके बैंक खाते तक नहीं पहुंचा है तो नीचे में दिए गए प्रोसेस के माध्यम से E Shram Card Ka Paisa Check कर सकते है .

E Shram Card Check Balance
E Shram Card Check Balance

E Shram Card Ka Balance Kaise Check Kare ?

eshram card या e shram card Kya Hai : दोस्तों आगे की जानकारी बिस्तार से जानेंगे एक बार थोड़ी झलक इस e shram card पर डाल लेते है . क्योंकि हो सकता है इससे जुडी कुछ जरूरी जानकारी आप न जानते हों , तो जैसा की आप सभी जानते होंगे eshram card भारत में हर राज्य में लागु कर दिया गया है , इसका काम देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को एक साथ लाने के लिए ई-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक मदद (Financial Help) पहुंचाती है . eshram card धारक को 500 से 1000 रूपया हर माह दिया जाता है .

e shram Card Online Apply Kaise Kare ?

e shram card registration : दोस्तों अभी तक यदि आपने e shram card के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो आप नीचे में दिए गए प्रोसेस के माध्यम से जल्दी से e shram card registration करवा ले क्योंकि हर महीने में सरकार की तरफ से सभी श्रमिक को उनके खाते में पांच सौ से लेकर एक हज़ार रुपया तक सीधे उनके खाते में भेज दिया जाता है .

  1. दोस्तों ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप किसी भी CSC सेन्टर, ईमित्र, जन मित्र, लोक सेवा केन्द्र या सायबर कैफे पर जाकर श्रम कार्ड को बनवा सकते है .
  2. अगर आप खुद ही अपना श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट -http://eshram.gov.in/  श्रम पोर्टल पर जाना होगा .
  3. श्रम पोर्टल पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने ई पोर्टल का डेशबोर्ड ओपन हो जायेगा .
  4. होम पेज पर दिख रहे रजिस्टर ऑन ई-श्रम (Register on E-shram) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
  5. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा .
  6. नीचे में दो आप्शन EPFO , ESIC आ रहा होगा अपने अनुसार Yes or No पर पर क्लिक कर देना है .
  7. ‘Send OTP’ पर क्लिक कर देना है , मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी दर्ज करें .
  8.  जिसके बाद ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा , फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर दें .
  9. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे – नाम , पता , जन्मतिथि , काम क्या करते है , बैंक खाते की जानकारी आदि .
  10. इस तरह से आपका ई-श्रम कार्ड बन जायेगा .

Online E Shram Card Download Kaise karen ?

e shram card download : दोस्तों जब भी हमारा e shram card बन जाता है तो हमें उसका प्रिंटआउट रखना पड़ता है , लेकिन कभी कभी हमसे e shram card की फोटोकॉपी खो जाती है ऐसी स्तिथि में हम परशान हो जाते है उसके लिए आपको अपमे मोबाइल में e shram card Download करके पीडीएफ में रख लेनी चाहिए . आइये जानते है किस तरह से डाउनलोड करते है .

  • सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने फोन या कंप्युटर या लैपटॉप मे ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाईट eshram.gov.in को ओपन कर लेना है .
  • आधिकारिक पोर्टल को ओपन करने के बाद आपको REGISTER on e-Shram के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है .Chingari App Se Earning Kaise Kare – Chingari Subscription Kaise Le
  • आपको Self Registration के नीचे ही अपने आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर दर्ज करने के बाद नीचे दिख रहे केप्चा कोड को भरना है , Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है .
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. आपको OTP को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने आधार नंबर दर्ज करना है , नीचे मे e Shram पोर्टल के तहत पंजीकरण के नियम और शर्तों से सहमत हूँ पर ऑटोमेटिक टिक लग जाएगा आपको Submit पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है .
  • अब आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक बार फिर ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Validate के ऊपर क्लिक करना है .
  • नीचे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे , पहला UPDATE PROFILE और दूसरा DOWNLOAD UAN CARD आपको अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए दूसरे नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • इस तरह से दोस्तों आप अपना ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन पीडीएफ़ फाइल मे घर बैठे मात्र कुछ ही मिनटों मे डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल सकते है .
E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare ?

E Shram Card Check Balance : दोस्तों ई-श्रम कार्ड का पैसा बहुत लोग का खाते में पहुच गया है लेकिन बहुत से हमारे श्रमिक भाइयों और बहनों का पैसा उनके खाते में अभी तक नहीं पहुंचा है आइसे में उनको नीचे में दिए गए प्रोसेस को फोलो करके जल्द से जल्द अपने ई-श्रम कार्ड का पैसा एक हज़ार रुपया आया है या नहीं चेक कर लेना है .

  • दोस्तों E Shram Card Ka Paisa Check करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम पेज पर आना होगा .
  • होम पेज पर आने के बाद आपको भरण पोषण भत्ता योजना  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद आपके सामने इसका E Shram Card Ka Paisa Check करने का स्टेटस पेज खुल कर आ जायेगा .
  • अब यहां पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा .
  • अन्त में, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक  करना होगा  , जिसके बाद आपको आपके पेमेंट का स्टेट्स दिख जायेगा .

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना E Shram Card Ka Paisa ऑनलाइन Check  कर सकते है .

Conclusion – E Shram Card Check Balance 

सभी ई श्रम कार्ड धारको  को हमने अपने इस आज की पोस्ट की मदद से विस्तार पूर्वक बताया कि, E Shram Card Ka Paisa Check  कैसे करें ताकि आप सभी  ई श्रम कार्ड धारक जिनका पैसा नहीं आया है आसानी से अपने – अपने पेमेंट का स्टेट्स चेक कर सके . और अपने  ई श्रम कार्ड  का लाभ प्राप्त कर सकें , हमे  उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह पोस्ट की जानकारी बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट की जानकारी को एनी लोगों तक जरूर शेयर करेंगे और आपके मन में कोई सवाल है कमेंट करके पूंछ सकते है .

– E Shram Card सम्बंधित FAQ –
मोबाइल नंबर से ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? -
आवेदक को सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा , जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा , होम पेज पर आपको Know Your Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ,नए पेज पर बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना होगा , OTP वेरीफाई हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर बैंक की जानकारी आ जाएगी ,और आपको पता चल जायेगा कि श्रमिक कार्ड के खाते में पैसे आये है या नहीं .
श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.eshram.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपके आधार नंबर दर्ज कर आप ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ (E Shram Card Download PDF in Hindi) में कर सकते है .
श्रम कार्ड का नंबर कैसे पता करें?
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस से जुडी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805412 है. UP Labour Card Status Check कैसे करें ? आपको यूपी लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर श्रमिक के विकल्प पर क्लिक करना है ,  उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी इसमें आपको पंजीयन की स्थिति पर क्लिक करना है.
e shram card ka paisa kaise check kare mobile se , e shram card ka paisa kaise check kare online , e shram card check balance , आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें , श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें up , श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें mp , श्रमिक कार्ड लिस्ट , श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें bihar ,e-Shram Card Payment Status कैसे चेक करें? , E Shram Card Wala Paisa Kaise Check Kare , ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से, जानें पूरी प्रक्रिया , ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें , ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें? , ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल नंबर से कैसे देखें , ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!