Chingari App Se Earning Kaise Kare – Chingari Subscription Kaise Le

Chingari App Se Earning Kaise Kare
Chingari App Se Earning Kaise Kare

Chingari App Se Earning Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है आज कल चिंगारी आप की चर्चा बहुत ही ज्यादा जोर शोर से हो रही है , लोग इससे पैसे कमा रहें है , यह चिंगारी एप्प भारत की अपनी एप्प है लॉक डाउन के दौरान जब टिक टोक बंद हो गया है था तब यह एप्प लांच किया गया था , इस चिंगारी आपके ब्रांड अम्बेड्सटर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जी हैं , दोस्तों अगर आप भी चिंगारी आप से लाखो रुपया कमाना चाहते है तो नीचे में दिए गये जानकारी को पड़ कर इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है और अपनी कमाई आरम्भ कर सकते है , चिंगारी एप्प को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यह Youtube Shorts , Instagram , Facebook , Snapchat , Tiktok जैसा इंटरफ़ेस है .

Chingari App (चिंगारी एप्प) क्या है इससे पैसे कैसे कमाए ?

Chingari App क्या है : दोस्तों सबसे पहले Chingari App क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते है फिर Chingari App से पैसे कैसे कमाए जाते है उसके बारे में बिस्तार से जानेंगे , इस एप्लीकेशन में आप विडियो देखने के साथ – साथ पैसे भी कमा सकते हैं अन्य Short Video Application की तरह इसमें आपको पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है , Chingari App एक Short Video Application Platform है जहां आप Comedy, Education, Entertainment, Motivation आदि प्रकार की Short Video देख सकते हैं और साथ में अपने टैलेंट के मुताबिक 15Sec , 60Sec का शॉर्ट्स विडियो अपलोड कर सकते है . साथ में पैसा कमाना शुरू कर सकते है .

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye ?

Chingari App से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों अगर इस चिंगारी एप्प से पैसा कमाना है तो सबसे पहली बात आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से इस चिन्गारी एप्प को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है ,  गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्प फ्री में मिल जायेगा जो की 90MB का होगा , इसके बाद आपको इसपर अपना खुद का अकाउंट बनाना पड़ेगा जो की बहुत आसान है सिर्फ आपका मोबाइल नम्बर लगेगा उसपर OTP भेज कर अपने अकाउंट को जल्दी से वेरीफाई कर लेना है उसके उपरांत किसी के विडियो पर Like , Share , Comment , Follow कर सकते है ये सब करने के लिए चिंगारी आप आपको पैसे डेता है जो दुसरे एप्प से चिंगारी एप्प को अलग करता है .

Chingari App में अकाउंट कैसे बनायें ?

चिंगारी एप्प में अकाउंट कैसे बनाये : दोस्तों एक Smartphone यूजर के लिए Chingari App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. लेकिन फिर भी आपको Chingari App में अकाउंट बनाने में कोई समस्या  ना आये उसके लिए नीचे बताये गए स्टेप को Follow करें –

  • Chingari App को डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे Open करेंगे तो सबसे पहले आपको Language Select करने के लिए कहा जाएगा, आप अपनी Language Select कर लीजिये.
  • अब आप Chingari App के Homepage पर पहुँच जायेंगे, यहाँ Profile वाले Option पर क्लिक करें और Login/Register With Phone वाले Option पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें Login/Register Now पर क्लिक करें.
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP को Verify कर लीजिये.
  • इसके बाद अपना Gender Select करें और अपना Name Enter करके Save And Proceed वाले Option पर क्लिक करें.
  • इस आसान सी Process को Follow करने से आपका अकाउंट आसानी से Chingari App में बन जाएगा .
  • अब आप अपने विडियो को अपलोड करने के लिए तैयार है और किसी के विडियो पर Like , Share , Comment , Follow कर सकते और इसका चिंगारी आप आपको पैसा भी देगा .
Chingari App से पैसे कैसे कमाए तथा इससे Earning कैसे करें ?

Chingari App का इस्तेमाल कैसे करें : दोस्तों जब भी आप Chingari App को ओपन करेंगे तो नीचे में सबसे पहले Homepage , Award , Camara , Wallet और तीन लाइन देखनो को मिल जाता है , इन सभी के बारे में एक-एक कर बिस्तार से समझते है .

HomePage (होम पेज) – यहाँ पर सभी विडियो को देख सकते हो जो दुसरे लोगों ने अपलोड किया है और यहाँ से आप किसी को Like , Comment , Share , और फ़ॉलो कर सकते है .

Award (अवार्ड ) : यहाँ पर आप अपनी पोजीशन देख सकते है कि आप  कौन से नम्बर पर है .और सभो टॉप क्रिएटर की लिस्ट भी देख सकते है , साथ में कमाए गए GARI Token , Watchtime, Engaging , GARI Mining LeaderBoard को भी देख सकते है .

Camara : यहाँ पर आप खुद की विडियो रिकॉर्ड करके चिंगारी एप्प पर डाल सकते है .

Wallet : यहाँ पर आप अपनी पूरी कमाई को विस्तार से देख सकते है  , Gari Mining Reward और Subscription , Diamonds , Cash आदि यहाँ से कर सकते है .

तीन लाइन : यहाँ पर आपकी सभी जरूरी जानकारी जैसे – प्रोफाइल अपडेट करना , चिंगारी अकाउंट डिलीट करना , डायमंड खरीदना , जरूरी सेटिंग्स , नोतिफीकेसन , इनबॉक्स , चिनगारी टीवी , चिंगारी मल्टीप्लेक्स आदि सभी चीजों को मैनेज कर सकते है .

Chingari Subscription Kya Hai और इसको कैसे लें ? 

Chingari Subscription Kaise Le : दोस्तों इस चिंगारी एप्लीकेशन में एक नया चीज जोड़ा गया है जो आजकल बहुत चर्चा में है , जो की Chingari Subscription को लेकर , आपको बता दें चिंगारी का दावा है अगर आप इनका Chingari Subscription ले लेते है तो आपको कमाई डबल हो जाएगी जैसे – एक रुपया का दो रुपया मिलेगा , दस रुपया का बीस रुपया मिलेगा और एक हज़ार का दो हज़ार रुपया मिलगा और भी ज्यादा हो सकता है , आइये जानते है Chingari Subscription कैसे लिया जाता है .

  • दोस्तों Chingari Subscription को लेने के लिए सबसे पहले आपको चिंगारी एप्प को डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा .
  • Chingari Subscription लेने के लिए आपको चिंगारी एप्प में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपने मोबाइल नम्बर से वेरीफाई करना पड़ेगा .
  • उसके बाद Chingari Subscription लेने के लिए आपको अपनी KYC करवानी पड़ेगी जिसमे आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड लगेगा .
  • KYC की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप इसका लाभ उठा सकते है . 
  • Chingari Subscription के तीन प्लान है जैसे – एक दिन का 0.49$ , एक सप्ताह का 1.99$ और एक महीने का 5.49$ है .
  • इस Chingari Subscription प्लान को लेने के बाद आपकी कमाई दो गुना हो जाएगी .
  • इसको Chingari Subscription प्लान को लेनी के लिए आपको वॉलेट बटन पर क्लिक कर देना है .
  • वहां पर आपको Subscription लिखा मिल जायेगा उसपर क्लिक करने पर तीनो प्लान दिखाई देंगे और किसी एक को सेलेक्ट करके उसका पेमेंट कर देना है /
  • पेमेंट आप दो तरीकों से कर सकते है पहले आप अपने बैंक खाते से पैसा कटवा कर और दूसरा आपके द्वारा चिंगारी आप से कमाए गए पैसे से भी इसको ख़रीदा जा सकता है .

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “Chingari App Se Paise Kaise Kamaye , Chingari Subscription Kaise Le , चिंगारी एप्प में अकाउंट कैसे बनाये ” उम्मीद करता हूँ आपको चिंगारी एप्प से पैसे कमाने के सारे तरीके पता चल गए होंगे , अगर इस पोस्ट “Chingari App Se Earning Kaise Kare” से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है , आपका अपना साथी “www.pleaseindia.com” / धन्यवाद !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!