PM Kisan Samman Nidhi – PM Kisan New Registration Kaise Kare

PM Kisan Samman Nidhi : हेल्लो दोस्तों स्वागत है हमारे आज के नए पोस्ट की जानकारी PM Kisan Samman Nidhi में , दोस्तों जैसा की आप सभी किसान भाई बहुत दिनों से बेसब्री से pm kisan की अगली क़िस्त यानि 13 वीं क़िस्त का इंतज़ार कर रहे है दोस्तों अब आपको इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रधान मंत्री ने सभी राज्यों के लिए आज 27 फ़रवरी 2023 को केरल में एक मीटिंग के दैरान सभी किसान भाइयों को उनका दो हज़ार की क़िस्त उनके खाते में आज भेज दिया गया है , अपना pm kisan installment या pm kisan payment को चेक करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए प्रोसेस को फालो करके अपना pm kisan samman nidhi का पैसा देख सकते है .

PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 क्या है ?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : दोस्तों आगे बढ़ने से पहले कुछ जानकारी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की दे डेता हूँ उसके बाद समस्त जानकारी एक एक करके समझेंगे , बाद करते है PM Kisan Samman Nidhi Yojana की तो यह 2014 में प्रधाम मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया है अब तक भारत के सभी किसानो को इसका लाभ मिल रहा है , एक साल में छः हज़ार रुपया या फिर हर चौथे माह में दो हज़ार की क़िस्त सभी रजिस्टर्ड किसान के खाते में पैसा पहुँच जाता है , अगर बात करें क़िस्तों की तो अब तक कुल 13 किस्तें पहुँच चुकी है , आगे 14 वीं क़िस्त जल्द ही किसान के खाते में डाल दिया जायेगा , अगर आपने अभी तक अपना pmkisan में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप जल्द से जल्द इसका आवेदन कर दें .

PM Kisan New Registration Kaise Kare ?

PM Kisan New Registration : दोस्तों अगर अभी तक आपने PM Kisan में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लीजिये अन्यथा आप आने वाली अगली क़िस्त 2000 से वंचित रह जायेंगे , PM Kisan New Registration करने के लिए नीचे में कुछ प्रोसेस दिया गया है जिसको फोलो करके PM Kisan New Registration कर सकते है .

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको PM Kisan New Registration करने के लिए “PM Kisan” की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
  2. उसके बाद “PM Kisan” की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज या डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे .
PM Kisan की 14 वीं क़िस्त आज आ गयी
PM Kisan की 14 वीं क़िस्त आज आ गयी
  1. “PM Kisan” की अधिकारिक वेबसाइट पर थोडा नीचे “FARMERS CORNER” लिखा मिल जायेगा , और उसमें कई सारे सेक्शन मिल जायेंगे .
  2. दिए गए सेक्शन में सिर्फ आपको “NEW FARMER REGISTRATION” पर क्लिक कर देना है .
  3. आगे “NEW FARMER REGISTRATION FORM” खुल जायेगा , इसमें आपको अपना आधार नम्बर , मोबाइल नबर और अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है .
  4. अंत में “PM Kisan New Registration” की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने आधार नबर को मोबाइल नम्बर से OTP के माध्यम से वेरीफाई कर लेना है .
  5. साथ में आपकी कुछ जानकारी जैसे – नाम , पता , जन्मतिथि आदि को अच्छे से भर कर Submit पर क्लिक कर देना है .

इस तरह से आपका PM Kisan New Registration की प्रक्रिया पूरी हो जायगी . और आने वाले अगली क़िस्त की तारीख को आपका पैसा सीधे बैंक खाते में पहुँच जायेगा .

PM Kisan Status Beneficiary Status Check Kaise Kare ?

PM Kisan Beneficiary Status Check 2023 : दोस्तों जब भी हम अपना PM Kisan New Registration की प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो उसके बाद समय समय पर अपने pm kisan payment status की जाँच करनी होती है , ऐसा इसलिए होता है अगर आवेदन करते समय कोई दिक्कत कोगा उसका भी पता चल जायेगा , बाकि पेमेंट का प्रोसेस कहाँ तक पहुँच गया है उसका भी पता चल जाता है , इस समय पुराने आवेदन फॉर्म में कुछ दिक्कत हो रहा है क्योंकि कुछ लोग अपने PM Kisan New Registration करते समय आधार नम्बर लिंक नहीं हो पाने के कारन उनका पैसा नहीं आया है इसके लिए आपको जल्द से जल्द pm ekyc की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है .

Online PM Kisan eKyc Kaise Kare ?

pm kisan ekyc : दोस्तों PM Kisan में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यह काम करना होता , जो लोग नया PM Kisan Samman Nidhi में आवेदन कर रहे है उनके आवेदन में कोई दिक्क्कत नहीं हो रहा है लेकिन जो पहले से PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ ले रहे थे उनके में यह दिक्कत आ रही है , इसके लिए आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार नम्बर ले PM Kisan Samman Nidhi Yojana में लिंक करा लेना है , या फिर आप इसको PM Kisan Samman Nidhi Yojana की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद ही pm kisan ekyc की प्रक्रिया पूरी कर सकते है , जिससे जब भी अगली क़िस्त आएगी आपको तुरंत मिल जाये .

Mobile Se PM Kisan Payment Status Check Kaise Kare ?

pm kisan payment status : दोस्तों आज कल हर काम मोबाइल से हो जाता है इसी में आपका pm kisan payment status भी है आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप किस तरफ पीम किसान सम्मान निधि का पैसा देखा जाता है .

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको PM Kisan Payment Status चेक करने के लिए “PM Kisan” की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
  2. उसके बाद “PM Kisan” की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज या डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे .
  3. “PM Kisan” की अधिकारिक वेबसाइट पर थोडा नीचे “FARMERS CORNER” लिखा मिल जायेगा , और उसमें कई सारे सेक्शन मिल जायेंगे .
  4. दिए गए सेक्शन में सिर्फ आपको “BENEFICIARY STATUS” पर क्लिक कर देना है .
  5. आगे इसमें आपको दो आप्शन दिखाई दे रहा होगा – मोबाइल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नबर
  6. पहले वाले सेक्शन में अपना मोबाइल नम्बर डाल देना है जो आवेदन करते समय दिए थे .
  7. उसके बाद नीचे में दिया गया कैप्चा कोड भर Submit बटन पर क्लिक कर देना है .

इस तरह से आपका PM Kisan Payment Status की जाँच पूरी हो जाएगी , अगर कोई क़िस्त आयी होगी या नहीं आयी होगी सब कुछ पता चल जायेगा .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!