E-Challan Online Bhugtan Kaise Kare – ई-चालान का पेमेंट यहाँ

E-Challan Online Bhugtan Kaise Kare : दोस्तों अब वह समय नहीं रहा, जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपकी गाड़ी का चालान काट दिया जाता था और आपको चालान भरने के लिए आरटीओ, पुलिस या कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है,अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपना ई-चालान आप चुटकियों में चेक कर सकते हैं और उसका भुगतान कर सकते हैं। आप अपना चालान घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं? और किस तरह से उसका भुगतान कर सकते हैं? आज हम इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसी संबंध में जानकारी E-Challan Online Bhugtan Kaise Kare देंगे।

ई-चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे जमा करें
ई-चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे जमा करें

ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें और भुगतान करें?

ई-चालान क्या है? What is e-challan? : इससे पहले कि हम आपको चालान चेक करने या फिर उसके online भुगतान का तरीका बताएं, आइए जान लेते हैं कि आखिर यह e-challan क्या है। दोस्तों, आपको बता दें कि e-challan मूल रूप से एक software application है, जो एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप और वेब इंटरफेस पर काम करता है। दोस्तों , आपको बता दें कि इस एप को VAHAN और SARATHI एप्लिकेशन के साथ जोड़ा गया है। इन दोनों एप्प का इस्तेमाल करके आप अपना चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है .

ऑनलाइन चालान कटा है या नहीं कैसे पता करें? 

How to check E Challan Status online? : दोस्तों गाड़ी का चालान कटा है या नहीं यह जानकारी आप अपने मोबाइल से ही जान सकते है आइये जानते है पूरा प्रोसेस .

  • सबसे पहले आप https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाएं। यहाँ क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं।
  • इसके बाद सबसे पहले दिए गए Check Challan Status के option पर click करें।
  • इसके पश्चात आपको तीन options, पहला challan number, दूसरा vehicle number और तीसरा DL number दिखाई देगा।
  • इन options में से आपको कोई एक option पर click करना है।
  • जिसके बाद सामने दिखाई दे रहे box में आपको अपने वाहन का number या चालान नम्बर या डीएल नम्बर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको captcha code डाल कर Get Detail के option पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने सारी details आ जाएंगी। आपको पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का कोई चालान कटा है या नहीं।
  • प्रिंट आप्शन पर क्लीक करके आप अपना चालान प्रिंट कर सकतें हैं या डिटेल्स में चालान का विवरण देख सकतें हैं।

डीएल नंबर से ई-चालान कैसे चेक करें?

How to check challan with DL number : दोस्तों, आपको बता दें कि जिस तरह हमने गाड़ी नम्बर डालकर चालान हुआ है कि नहीं चेक किया। इसी हम DL number डालकर भी चालान संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद आसान है।‌ आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर इसे पूरा कर सकते हैं। या फिर जन सेवा केंद्र की मदद इसे जमा कर सकते हैं। यहां पर कुछ सुविधा शुल्क लेकर आपका काम कर दिया जाएगा।

ई-चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें ?

ई-चालान ऑनलाइन कैसे भरें : दोस्तों, हमने ऊपर में आपको बताया कि आप गाड़ी नम्याबर या ड्राइविंग लाइसेंस DL number डालकर अपने वाहन के ई-चालान की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने गाड़ी का चालान online भुगतान कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे।

  • दोस्तों  ऊपर बताई गये जानकारी के अनुसार अपना चालान check करें कि आपका चालान कटा है या नहीं .
  • यदि आपका चालान कटा है तो online चालान के payment के लिए आपको इसके आगे pay now के option पर click करना होगा।
  • इसके बाद  OTP यानी one time password के जरिए आपको अपने मोबाइल नंबर को verify करना होगा।
  • मोबाइल नंबर verify कराने के बाद अब आप संबंधित राज्य के echallan payment window पर जाएं और Next के option पर click करें।
  • इसके बाद payment confirmation का पेज open हो जाएगा। अब आपको Proceed के option पर click करना है।
  • अब आप अपने हिसाब से payment gateway चुनकर भुगतान कर सकते हैं। जैसे – credit card, debit card, net banking ,UPI या अन्य किसी online payment mode को अपना सकते हैं।
  • एक बार पेमेंट हो जाने के बाद आपको payment successful होने का मैसेज आएगा।
  • इस तरह से आपका  भुगतान हो जायेगा .
नए मोटर वाहन संशोधन विधेयक, 2022 में कितना जुर्माना शुल्क लगता है ?

दोस्तों भारत सरकार ने नए नियम लागू किया है इसके अनुसार सभी नागरिक को अपनी चार पहिया या दो पहिया वाहन का चालान शुल्क इस प्रकार सरकार निधारित किया गया है नीचे देखें .

ई-चालान ऑनलाइन कैसे भरें
ई-चालान ऑनलाइन कैसे भरें

इसलिए आप से अनुरोध है आप यतायात नियम का पालन करे और अधिक चलन से बचे रहे ,और साथ में दुर्घटना ग्रस्त से दूर रही अन्यथा आप इसका भारी नुक्सान भरना पड़ सकता है .

ई-चालान के क्या क्या फायदे हैं? What are the benefits of E-Challan?

दोस्तों, आपको बता दें कि इस e-challan से बहुत फायदे हुए हैं, जो कि इस तरह से हैं-

  • e-challan की वजह से सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।
  • e-challan की वजह से आपको चालान भरने के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आपके समय की बचत होगी। वरना, पहले लोगों को चालान जमा कराने के लिए विभागों के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ता था।
  • इसका एक और फायदा यह है कि बचे हुए वक्त का इस्तेमाल आप किसी अन्य आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।

तो दोस्तों, यह थी हमारी आज की जानकारी ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें और भुगतान करें? E Challan का  Status कैसे चेक करें के संबंध में जानकारी। यदि आप इसी तरह की कोई अन्य जानकारी हम से लेना चाहते हैं तो उसके लिए साफ-साफ नीचे दिए गए comment box में अपना comment हमें लिखकर भेज सकते हैं। आपके सभी सवालों का जबाब तुरंत देंगे .आप का अपना साथी WWW.PLEASEINDIA.COM /////

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!