Paytm Se Online Bijli Bill Kaise Jama Kare

Paytm Se Online Bijli Bill Kaise Jama Kare

Paytm सेOnline Electricity Bill Payment कैसे करे : घर बैठे मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे” .अगर आपने इस पोस्ट को नही पढ़ा है तो आप पोस्ट पर जाकर पढ़ सकते है .तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Online Bijli Bill Kaise Jama kare  के बारे में जैसे कि Paytm Se Bijli Bill Kaise Jama karte hai .या मोबाइल फ़ोन से Online Electricity Bill Payment कैसे करे .इस पोस्ट में  मोबाइल से बिजली बिल  कैसे जमा करे  के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी.

बिजली का बिल ऑनलाइन Paytm से कैसे जमा करे-

आज भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नही है की वह बिजली बिल जमा करने के लिए लाइन में घंटो खड़ा रहे और आप सभी जानते है की आजकल  लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे .अब चाहे Paytm सेOnline Electricity Bill Check करना हो .या जमा करना हो दोनों काम घर बैठे मोबाइल से आसानी से हो जाते है ,आपको बिजली घर जाने की ज़रूरत नही है .आप अपने फ़ोन से ही 5 मिनट में बिजली बिल जमा कर सकते है .वो भी बड़ी आसानी से.

PayTm Se Bijali Bill Kaise Payment Kare
                            PayTm Se Bijali Bill Kaise Payment Kare

आप चाहे तो Online Electricity Bill Payment करने के लिए आपको बिजली प्रदाता की Offcial site पर जाकर Payment के आप्शन को choose करके आप Online Electricity Bill Payment कर सकते है .है लेकिन ऐसा करने पर आपको थोडा मुश्किलो का सामना कर पड़ा सकता है .इसलिए आज आपको बहुत ही Online Electricity Bill Payment करने का बहुत ही सीधा व सरल तरीका बताने वाला हु.जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है .

PayTm Se Bijali Bill Kaise Payment Kare

आप चाहे किसी भी राज्य से हो आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके का इश्तेमाल कर अपनी Online Electricity Bill Check व Online Electricity Bill Payment दोनों कर सकते है .
Online Electricity Bill Payment करने के लिए हम सभी Paytm App का use करेंगे अगर आप नही जानते कि  Paytm क्या है और paytm पर अकाउंट कैसे बनाये ? तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके use जान सकते है .

Paytm Se Online Electricity Bill  कैसे करे ?

  • PAYTM क्या है PAYTM पर अकाउंट कैसे बनाये ?
  • मुझे उम्मीद है कि आप PAYTM के बारे में थोडा बहुत जानते होंगे फिर भी जानकारी के लिए मै थोडा जानकारी दे देता हु .Paytm एक Android App है जिसकी सहायता से हम Online Electricity Bill Payment ,मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन Shoping Movie Ticket और भी बहुत कुछ का Payment करते है .
PayTm से Online Bijli Bill  कैसे करे

  तो चलिए जानते है की मोबाइल से Online Electricity Bill Payment कैसे करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm app को ओपन करे.
  • अगर आपके मोबाइल में Paytm app नही है तो आप इस पर क्लिक करके इंस्टाल कर सकते है या Playstore पर जाकर इंस्टाल कर सकते है
  • अगर आप पहली बार paytm का use कर रहे तो पहले Mobile Number  से  Paytm पर Sign Up कर ले .
  • Paytm App को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा जहा पर आपको Electricity के आप्शन को सेलेक्ट करना है .(स्क्रीनशॉट देखे )-
Paytm Se Online Electricity Bill Payment
    Paytm Se Online Electricity Bill Payment

 

  • Electricity सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको अपना स्टेट (राज्य ) चुनना है (उदाहरण के तौर पर मै उत्तर प्रदेश choose कर रहा हु.)
  • अब राज्य चुनने के बाद आपको Electricity Board चुनना है जैसे मैंने Uttar pradesh Power Corporation Ltd(UPPCL) को चुना है .
        • अब आपको अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना है जहा पर अगर आप ग्रामीण से है तो Rural अगर शहरी से है Urban चुनेंगे
        • अब अपना Account id/Consumer Number लिखे और Procced पर क्लिक करेPaytm Se Online Electricity Bill Payment

Related Posts

6 thoughts on “Paytm Se Online Bijli Bill Kaise Jama Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!