UP Matdata Suchi Kaise Download Kare – ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट

UP Matdata Suchi Kaise Download Kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट UP Matdata Suchi Kaise Download Kare की जानकारी में आज हम सभी लोग जानेंगे अपने ग्राम पंचायत का मतदाता सूची डाउनलोड करने के बारे में और साथ में हम ये भी जानेंगे कि कैसे मतदाता कार्ड बनवा सकते है और अगर किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो हम कैसे उसका नाम मतदाता सूची में सामिल करवा सकते है , तो आइये जानते है कि UP Matdata Suchi Kaise Download Kare pdf में .

यूपी मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करें
यूपी मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करें

यूपी मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करे पीडीऍफ़ में ?

यूपी मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करें : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे इस समय उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का चुनाव होने वाला है और यह चुनाव सात चरणों में दस फ़रवरी से सात मार्च के बीच में हो जायेगा और उसका परिणाम दस मार्च २०२२ को आ जायेगा कुल 403 सीटों पर चुनाव होना है , दोस्तों अगर आप को अपना मतदान करना है तो सबसे पहले अपना नाम मतदाता सूची में जरूर से चेक कर ले ,अन्यथा की दशा में आप वोट नहीं दे पाएंगे .

यूपी वोटर लिस्ट २०२२ को कैसे डाउनलोड करते है पीडीएफ में ?

वोटर लिस्ट २०२२ को कैसे डाउनलोड करें : मतदाता सूची में अपना नाम देखेने के लिए आपको मतदाता सूची २०२२ की लिस्ट डाउनलोड कर लेना है . दोस्तों मतदाता सूची को अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड करने के लिए मैंने कुछ आसन सा तरीका बताया है कृपया उसे फालो करके आप डाउनलोड जार सकते हैं .

  • दोस्तों सबसे पहले आपके पास स्मार्ट एंड्राइड मोबाइल और साथ में इन्टरनेट होना जरूरी है
  • इसके बाद आप अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र या गूगल सर्च इंजन में “electoral roll pdf ” लिख कर सर्च कर लेना है .जा और दिए गए लिंक http://ceouttarpradesh.nic.in/ पर क्लिक कर देना है .इससे आप मतदाता सूची के वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे .
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
  • दोस्तों मतदाता सूची के अधिकारिक वेबसाइट पर सीधे जाने के लिए यहाँ पर क्लिक मतदाता सूची २०२२  करके जा सकते है .
  • मतदाता सूची के अधिकारिक वेबसाइट पर पहुचने के बाद नीचे आप को Electoral Roll PDF लिखा दिख रहा होगा इस पर क्लिक कर देना है . या आप यहाँ से सीधे Electoral Roll PDF पर जा सकते है .
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
  • अब यहाँ पर आप अपना District/जिला और अपने AC/ब्लाक को सेलेक्ट कर लेना है और SHOW बटन पर क्लिक कर देना है .
  • अब आपके सामने AC Number ,Part Number ,Polling Station Name ,Elector Roll Pdf की जानकारी खुल जाएगी .
  • आप अपने भाग संख्या तथा बूथ संख्या के नाम को देख कर डाउनलोड करने के लिए VIEW बटन पर क्लिक कर देना है .
  • जैसे ही आप VIEW बटन पर क्लिक करेंगे आप से एक कैप्चा कोड भरना है इसके बाद VIWE/DOWNLOAD बटन पर क्लिक कर कर देना है .
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
  • आप का मतदाता सूची आपके मोबाइल या लैपटॉप में आटोमेटिक डाउन लोड हो जायेगा , इस तरह से आप किसी भी जिले/गाँव का मतदाता सूची /वोटर लिस्ट का pdf डाउनलोड कर सकते है .

UP वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें : दोस्तों आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं आप इसकी जानकारी आसानी से पता लगा सकते है ऊपर में हमने बताया मतदाता सूची /वोटर लिस्ट की सूची कैसे डाउनलोड कर सकते है उम्मीद करता हूँ आपका नाम वोट डालने वाले लिस्ट में जरूर होगा अगर नहीं है तो नीचे मै आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपना नाम यहाँ पे जान सकते है .यह काम आप अपनी मोबाइल से आसानी कर सकते है कैसे करना है आइये जानते है विस्तार से .

मोबाइल से वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें : दोस्तों अगर किसी वजह से आपका वोटर आईडी कार्ड मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो आप इसे शामिल करा सकते हैं. सबसे पहले आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा. यह काम मुश्किल नहीं है. आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

नोट :- अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है तो ऑनलाइन ‘मतदाता सूचना पर्ची’ का प्रिंट निकालकर किसी अन्य फोटो पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के साथ आप वोट देने जा सकते हैं.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए इसके वेबसाइट पर जाना होगा या आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर यहाँ से जा सकते है .
  • मतदाता पहचान पत्र /मतदाता कार्ड /वोटर आईडी का अधिकारिक वेबसाइट ये – https://electoralsearch.in/ है जहा से आप अपना मतदाता पहचान पत्र की जाँच कर सकते है .
  • ECI वेबसाइट पर पहुँचने के बाद यहाँ पे आप दो तरीको से अपना नाम की जाँच कर सकते है .
  1. विवरण द्वारा खोज/Search by Details
  2. पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.

विवरण  के द्वारा खोज/Search by Details मतदाता सूची में अपना नाम देखना ?

मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर विवरण द्वारा खोज/Search by Details के माध्यम से आप अपना कुछ विवरण को डाल कर मतदाता सूची में अपना नाम को देख सकते है .

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
  • सबसे पहले आप अपना नाम को दर्ज करे ,
  • अपने पिता/पति का नाम
  • आप की आयु /जन्म तिथि डाल कर
  • लिंग
  • राज्य
  • जिला
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
  • और एक कोड दिया गया है उसको डाल कर खोजें/search बटन पर क्लिक कर देना है
  • आपका अगर वोटर आईडी में नाम दर्ज होगा तो तुरंत खुल जायेगा , तो इस तरह से मतदाता सूची में किसी का भी और अपना नाम को चेक कर सकते है .

पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No मतदाता सूची में अपना नाम देखना ?

दोस्तों जिसके पास पहले से मतदाता पहचान पत्र है उसके लिए मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र क्रमांक से अपना नाम देख सकता है कैसे देखना है आइये जानते है .

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें
  • मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा आप यहाँ से सीधे जा सकते है ECI .
  • दोस्तों यहाँ पे सबसे पहले आप अपना पुराना या नया जो आप के पास हो उसका मतदाता पहचान-पत्र क्र./EPIC No. डालना है .
  • उसके बाद आपको अपना राज्य /state को सेलेक्ट करना है .
  • फिर दिया हुआ कोड को डाल देना है
  • अंत में खोजें /search बटन पर क्लिक कर देना ,आपका मतदाता पहचान पत्र आ जायेगा .

इस तरह से आप अपना और किसी का भी मतदाता पहचान पत्र /वोटर आईडी /वोटर कार्ड /वोट डालने वाला मतदाता कार्ड को खोज सकते है .

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज की जानकारी ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले 2022 आप को बेहद लाभप्रद लगी होगी आज हमने जाना मतदाता सूची में अपना नाम कैसे खोजें , वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें,मतदाता सूची को pdf में कैसे डाउनलोड करें ,यूपी मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करे.की जानकारी ,दोस्तों अगर इससे सम्बंधित आप का कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ सकते है हम जल्द से जल्द उसका उत्तर आप तक पहुचने की कोशिष करेंगे आपका अपना साथी www.pleaseindia.com//

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!