Online Passport Apply New Process 2024 – न्यू पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें

Online Passport Apply New Process 2024 : दोस्तों आपको बता दें बिना पासपोर्ट के आप किसी दुसरे देश में नहीं दाखिल हो सकते है और बिना वीजा के आप कहीं पर भी 1 दिन के लिए भी नहीं रुक सकते है यह दोनों दस्तावेज बहुत ही जरूरी है किसी दुसरे देश में जाने और वहां पर रहने के लिए , आपने में अपने आसपास देखा होगा ज्यादा तार लोग बाहर दुसरे देश में घुमने के उद्देश्य से या फिर काम करने के लिए जाते है .

Online Passport Apply New Process 2024
Online Passport Apply New Process 2024

अगर आपका मन भी अपने देश से किसी दुसरे देश में घुमने या वहां पर नौकरी करना चाहते है तो आपको पासपोर्ट और वीजा बनवाना पड़ेगा , आज के पोस्ट Online Passport Apply New Process 2024 के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से नया पासपोर्ट कैसे बनवा सकते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है .

How To Apply For New Passport Online 2024

पासपोर्ट क्या है और इसकी जरूरत क्यों है : दोस्तों पासपोर्ट को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आप बनवा सकते है , लेकिन बहुत सरे भाई , बहन को नहीं मालूम है की यह पासपोर्ट होता क्या है और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है . आपको बता दें पासपोर्ट को हम अपने पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल करते है .

यही पासपोर्ट अगर न हो तो हम कभी भी अपने भारत देश के बाहर किसी अन्य दुसरे देश में नहीं जा सकते है , यह सबसे सर्वोच्च पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है . इसमें आपकी सभी जरूरी जानकारी जैसे – नाम , पिता का नाम , फोटो , पूरा पता , स्त्री या पुरुष आदि जानकारी लिखी होती है .

Documents Required For New Passport Apply Online 2024

पासपोर्ट के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स लगेगा : दोस्तों अगर आप इस वर्ष 2024 में अपना नया पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले जो  डाक्यूमेंट्स लगेगा नया पासपोर्ट बनवाने में लगता है उसको इकठ्ठा करना होगा , तभी आप नए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है .नया पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगता है नीचे लिस्ट में देखें –

Proof of Date of Birth (DOB)

  1. हाई स्कूल मार्कशीट
  2. पैन कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. वोटर आईडी
  5. जन्म प्रमाणपत्र

Proof of Address 

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. फोटो पहचान पत्र
  4. बिजली बिल
  5. टेलीफ़ोन बिल
  6. पानी का बिल
  7. गैस कनेक्शन
  8. रूम अग्ग्रेमेंट

New Passport Apply Online 2024 Process

नया पासपोर्ट बनाने का तरीका क्या है : दोस्तों ऊपर में बताये गये लिस्ट में अगर आपके पास सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स है तो आप नया पासपोर्ट 2024 में बनवाने के लिए तैयार है . नया पासपोर्ट बनवाने के लिए आप खुद अपने मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है .

इसे भी पढ़ें : – Vote Dalne Wala Card Kaise Banwaye – मतदाता कार्ड कैसे बनवाएं

या फिर आप किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से नए पासपोर्ट का आवेदन करवा सकते है , आज मै आपको मोबाइल से ऑनलाइन तरीके से कैसे नया पासपोर्ट का आवेदन करते है स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस नीचे में बताया हूँ आप उन सभी स्टेप को फोलो करके अपना पासपोर्ट बना सकते है .

New Passport Apply Online 2024 Step By Step Full Process

ऑनलाइन स्टेप बाई स्टेप कैसे REGISTRATION करें पासपोर्ट : दोस्तों नया पासपोर्ट बनवाना बहुत ही आसान है , अगर आपके पास मोबाइल है तो आप मेरे बताये गए तरीकों से अपना खुद घर बैठे पासपोर्ट बना सकते है , आइये जानते है पूरा प्रोसेस –

  • सबसे पहले आपको पासपोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट – https://portal2.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/ पर जाना होगा .
Online Passport Apply New Process 2024
Online Passport Apply New Process 2024
  • चाहे तो आप सीधे यहाँ पर क्लिक करके पासपोर्ट की वेबसाइट पर जा सकते है .
  • पासपोर्ट की वेबसाइट पर आपको New User Registrarion पर क्लिक करना होगा .
  • अब यहाँ पर एक Registrarion Form ओपन हुआ होगा जिसमे आपको अपना पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करना होगा .
  • उसके नीचे नाम , जन्मतिथि , ईमेल आईडी , लॉग इन आईडी , पासवर्ड और दिया गया कैप्चा कोड भर देना होगा .
  • अंत में नीचे Register बटन पर क्लिक कर देना होगा .

इस तरह से आपका Registrarion सफलता पूर्वक हो जायेगा , अब आप बनाये गए यूजर आईडी और पासवर्ड से के माध्यम से पूरा फॉर्म को भरना होगा .

New Passport Online Apply 2024 Step By Step Full Process

Passport Existing User Login Process : दोस्तों जब आप पासपोर्ट की वेबसाइट पर अपना सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेंगे उसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से पूरा फॉर्म भरने के लिए एक बार लॉग इन करना होता है . कैसे Existing User Login करते है नीचे के स्टेप में बताया हूँ –

  1. सबसे पहले एक बार फिर से पासपोर्ट के वेबसाइट पर आना है .
  2. चाहे तो आप सीधे यहाँ पर क्लिक करके पासपोर्ट की वेबसाइट पर जा सकते है .
  3. अब आपको Existing User Login वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  4. आगे के पेज में अपना यूजर आईडी डालना होगा उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना होगा .
  5. आगे के पेज में आपको पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक कर देना होगा .
  6. Apply for Fres Passport/Re-Issue of Passport पर क्लिक करें .
  7. पासपोर्ट के सभी इंस्ट्रक्शन को पढ़कर Click Here To Fill The Application Form पर क्लिक करें .
  8. अपने राज्य तथा जनपद का नाम चुने , आप कैसा पासपोर्ट बनाना चाहते है उसका प्रकार चुने Fresh .
  9. किस प्रकार का पासपोर्ट बनवाना चाहते है , Normal या Tatkal और बुकलेट का प्रकार चुने 36 पेज या पेज 60 वाला .
  10. आगे में आप अपनी पूरी जानकारी , अपने परिवार की जानकारी , डाक्यूमेंट्स की जानकारी , जिला जनपद , और पूरा पता को भर देना होगा .
  11. अंत में आपको पासपोर्ट का फीस 1500 रू और वेरिफिकेशन के लिए अप्पोइंट बुक कर लेना है .
New Applyed Passport Status Check 2024 Online

पासपोर्ट अप्लाई के बाद एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें : दोस्तों जब भी हम अपना नया पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो उसके बाद हमें अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिती की जाँच करनी होती है , इससे हमें पता चलता है कि हमारे नए पासपोर्ट में कोई दिक्कत तो नहीं है और साथ में ये भी पता चलता है की हमारा पासपोर्ट कहाँ तक बन चूका है .

नया पासपोर्ट का आवेदन करने के बाद पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति जानने के लिए आपको पासपोर्ट की वेबसाइट पर जाना होगा .

  1. चाहे तो आप सीधे यहाँ पर क्लिक करके पासपोर्ट की वेबसाइट पर जा सकते है .
  2. अब आपको नीचे में Track Application Status लिखा मिल जायेगा .
  3. आपको Track Application Status पर क्लिक कर देना होगा .
  4. यहं पर सबसे पहले आपको Select Application Type में Passport/PCC/IC/GEP को सेलेक्ट करना है .
  5. उसके नाचे आपको File Number वाले सेक्शन में फाइल संख्या भर देना होगा .
  6. उसके नीचे आपको अपना जन्मतिथि को भर देना है .

अंत में नीचे Track Status वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा , इस तरह से आपका नए आवेदन किये गए पासपोर्ट की स्थिति की जाँच हो जाएगी .

apply for passport, apply for passport india, Diplomatic passport kaise banaye, how to apply indian passport, how to apply passport, indian passport kaise banaye, new apply passport, Passport Apply Kaise Kare, passport apply kaise karen, passport apply process, passport india ka kaise banaye, passport ko kaise banayen, passport naya awedan kaise karen, passport new apply kaise karen, passport new registration kaise karen, passport renewal kaise karen, tatkal passport kaise apply karen, tatkal passport kaise banayen,न्यू पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!