National Scholarship Portal Par Aavedan Kaise Kare – NSP

National Scholarship Portal Par Aavedan Kaise Kare : हेल्लो दोस्तों स्वागत है आज के इस नए पोस्ट के जानकारी में , आज हम सभी राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करते है , राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर अपना आवेदन कैसे करते है , राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर अपना फार्म रिन्यूअल कैसे करते है और यह राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल क्या होता है  , और राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर कौन कौन इसका लाभ ले सकता है इसके विषय में नीचे विस्तार से समझेंगे , आप से निवेदन है आप इस पोस्ट की जानकारी National Scholarship Portal Par Aavedan Kaise Kare को पूरा पढ़ें तभी आपको सभी चीज़ की जानकारी प्राप्त होगी .

राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल (NSP) पर आवेदन कैसे करें
राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल (NSP) पर आवेदन कैसे करें

राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal) क्या है ?

National Scholarship Portal क्या होता है : दोस्तों NSP (National Scholarship Portal) एक ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल है, जो भारत के सभी छात्रों के लिए कई छात्रवृत्ति प्रदान करता है ताकि उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने में कोई परेशानी न हो और उनको योग्य बनाया जा सके , यह केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य सरकारी संस्थानों जैसे – AICTE, UGC, इत्यादि द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का मंच है , यह उन सभी सरकारी छात्रवृत्ति के लिए एक-स्टॉप पोर्टल है जो ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन से लेकर परेशानी-मुक्त करने के लिए विविध सेवाएँ/ छात्रवृत्ति का वितरण प्रदान करते हैं।NSP PORTEL पर सूचीबद्ध छात्रवृत्ति को आमतौर पर NSP Scholarship कहा जाता है , इन छात्रवृत्ति को केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति, राज्य सरकार की छात्रवृत्ति, और यूजीसी छात्रवृत्ति के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल से लाभ और फ़ायदे क्या है ?

दोस्तों अगर NSP Portel से इसके लाभ और फायदा की बाद करें तो आप सोंच नहीं सकते इसका कितना सभी विधार्थी को  इसका लाभ मिलता है , इस राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल से कुछ महत्वपूर्ण फायदा है जो सभी छात्रों को जानना चाहिए नीचे मै आपको एक एक करके बता रहा हूँ –

  • दोस्तों यहाँ पर राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर सभी राज्य और केंद्र के छात्रों का एक साथ छात्रवृति देख सकते है .
  • इस पोर्टल की मदद से सभी जरूरत मंद छात्र को एक ही प्लेट फॉर्म पर ले जायेगा .
  • इस पोर्टल के खास बाद यह है की इसका आवेदन बिलकुल सरल और कोई भी आसानी से राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकता है .
  • इस राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल से योजना और छात्रवृति में पारदर्शिता आएगी .
  • आप इस एकल मंच पर अखिल भारतीय स्तर पर सभी पाठ्यक्रमों और संस्थानों के लिए मास्टर डेटा पा सकते हैं।
  • यह DSS (Decision Support System) निर्णय समर्थन प्रणाली के रूप में विभागों और मंत्रालयों के लिए एक महान उपकरण के रूप में भी काम करता है।
  • राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसका जितना भी लाभ होगा पूरी तरह से ऑनलाइन होगा .
  • राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर आप को इससे सम्बंधित जानकारी इसके पोर्टल पर मिल जाएगी .

राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ती है , नीचे आपको एक लिस्ट में बता रहा हूँ आप इसको देख कर बनवा लें , तभी आप राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते है .

  • दोस्तों राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन के लिए आवेदक का आधार कार्ड .
  • राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन के लिए बैंक पास बुक जिसमे  साफ़ साफ़ बैंक खाता दीखता हो .
  • आवेदक का पासपोर्ट आकर का 4 रंगीन फोटो .
  • आवेदक का मोबाइल नम्बर .
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र.
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र .
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र .
  • गत वर्ष का अंक प्रमाण पत्र साथ में इसकी डिग्री भी .
  • आवेदक द्वारा लिख गया स्वप्रमाण पत्र या घोषणा पत्र .
राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल (NSP) पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा , राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसका रिन्यूअल करना होगा , तब आपका सम्पूर्ण आवेदन होगा , आइये सबसे पहले राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है जानते है

  • दोस्तों सबसे पहले आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको इसके होम पेज पर New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, यहां आपको सभी दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा। और अंत में “Continue” पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने NSP रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहां आपको सभी पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा , जैसे – नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, लिंग, ईमेल आईडी, बैंक आदि।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करें और “Register” विकल्प पर क्लिक करें।
  • दोस्तों इतना करने पर आपका राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा . अब आपको लॉग इन करके बचा हुआ पार्ट भरना होगा , आगे कैसे करना है नीचे में देखिये .
राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल (NSP) पर लॉग इन कैसे करें ?

दोस्तों अभी हमने ऊपर में आपको NSP पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है , उसके बाद का पूरा प्रोसेस कैसे करना है आइये जानते है , यह प्रोसेस रजिस्ट्रेशन के बाद का है यदि आपका सफलता पूर्वक पंजीकरण हो गया है, तो आप निम्न चरणों की सहायता से आसानी से National Scholarship Portal पर लॉगिन कर सकते हैं –

  • दोस्तों लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको National Scholarship Portal पर जाना होगा।
  • अब यहां आपको होम पेज पर Login के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको अपनी आईडी व पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन कर लेना है ।
  • उसके बाद आपको “आवेदन फॉर्म “ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पूछे गए विवरण अर्थात राज्य का अधिवास, छात्र का नाम, जन्म तिथि, समुदाय / श्रेणी, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, छात्रवृत्ति श्रेणी, लिंग, धर्म, माता का नाम, वार्षिक परिवार की आय, ईमेल आईडी आदि भरें।
  • अगला पेज पर जाने के लिए “Save & Continue” पर क्लिक करें।
  • दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
  • और अंत में “Final Submission” पर क्लिक करें।
  • आपका सफता पूर्वक National Scholarship Portal पर आवेदन हो जायेगा .
राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल (NSP) पर रिन्यूअल कैसे करें ?

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप National Scholarship Portal पर अच्छे से आवेदन कर लिए होंगे , अब बारी है इसपर आपना आवेदन फार्म रिन्यूअल करने का , दोस्तों यह रिन्यूअल तब करना है जब आप फस्ट इयर से पास होकर अगले कक्षा में पहुँच जायेंगे , आइये जानते है National Scholarship Portal पर Renewal कैसे करते है –

  • दोस्तों National Scholarship Portal पर आवेदन फार्म को रिन्यूअल करने के लिए आपको National Scholarship Portal पर जाना होगा .
  • आप चाहे तो यहाँ से National Scholarship Portal पर क्लिक करके जा सकते है .
  • दोस्तों National Scholarship Portal के होम पेज पर पहुँचने के बाद आपको Apply For Renewal पर क्लिक करना है .
  • इसके बाद नए पेज में आपको दो तरह के आप्शन दिखाई देंगे
  • आप अपने अनुसार आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे – उदाहरण के लिए कोई छात्र अगर अनुसूचित जाति है तो पहले लिंक पर क्लिक करके अपना रिन्यूअल का फार्म भर सकते है .
  • अन्यथा आप दुसरे वाले लिंक पर क्लिक करके अपना रिन्यूअल का फार्म भर सकते है .
  • इसके बाद आप लॉग इन डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा
  • अपना मोबाइल नम्बर और नीचे के कैप्चा कोड भर कर Login बटन पर क्लिक कर देना है .
  • Login होने के बाद आप अपनी सभी जानकारी को भर कर Submit बटन पर क्लिक कर दे आपका फॉर्म रिन्यूअल हो जायेगा .

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ?

दोस्तों यदि आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपने आवेदन फार्म का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीक नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन की जाँच कर सकते है।

  • सबसे पहले,आप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP)की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा , यहां होम पेज पर, आपको LOGIN जहाँ लिख है उस पर क्लिक करना है और अपना वर्ष चुनना होगा, जिस वर्ष आपने रजिस्ट्रेशन या रिन्यूअल किया था .
  • उदाहरण के लिए जैसे – Fresh 2021-22 / Renewal 2021-22 पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड डालना है और साथ में दिया गया कैप्चा कोड डालकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है .
  • उसके बाद, आपको अपने आवेदन की स्थिति का पेज ओपन हो जायेगा।
  • आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर होगी।

दोस्तों इस तरह से आज की जानकारी राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल (NSP) पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें , हमने आपको बताया उम्मीद करता हूँ आप सभी को अच्छी लगी होगी , इस पोस्ट की जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर कमेंट करें हम आपकी तुरंत हेल्प करेंगे आज हमने जाना National Scholarship Portal Par Aavedan Kaise Kare ,नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ?, राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल (NSP) पर रिन्यूअल कैसे करें ? आपका अपना साथी www.pleaseindia.com ///

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!